सैटेलाइट इंटरनेट की रेस में मुकेश अंबानी ने मारी बाजी, पीछे छूट गए एलन मस्क और जेफ बेजोस

कौन-कौन हैं रेस मेंभारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने सैटेलाइट इंटरनेट की रेस में बाजी मार ली है। रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के जियो प्लेटफॉर्म्स (Jio Platforms) और लक्जमबर्ग की कंपनी एसईएस के जॉइंट वेंचर को देश में गीगाबिट फाइबर इंटरनेट प्रदान करने के लिए सैटेलाइट ऑपरेट करने की मंजूरी मिल गई है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि स्पेस रेगुलेटर ने इन कंपनियों के जॉइंट वेंचर ऑर्बिट कनेक्ट इंडिया को भारत के आकाश में सैटेलाइट ऑपरेट करने की मंजूरी दे दी है। ऑर्बिट कनेक्ट इंडिया को तीन तरह की मंजूरियां दी गई हैं। कंपनी को ये मंजूरियां ऐसे समय मिली हैं जब जेफ बेजोस की ऐमजॉन डॉट कॉम से लेकर एलन मस्क की स्टारलिंक जैसी कंपनियां भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सेवा शुरू करने के लिए हरी झंडी का इंतजार कर रही हैं।अधिकारी ने बताया कि ऑर्बिट कनेक्ट इंडिया को सैटेलाइट आधारित हाई-स्पीड इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अप्रैल और जून में जरूरी मंजूरी दी गई। Indian National Space Promotion and Authorisation Centre (IN-SPACe) ने कंपनी को यह अनुमति दी है। इससे कंपनी भारत के आकाश में सैटेलाइट्स को ऑपरेट कर सकती है लेकिन परिचालन शुरू करने के लिए उसे देश के दूरसंचार विभाग से और अधिक मंजूरियों की जरूरत है। जियो की मूल कंपनी रिलायंस ने इस बारे में और जानकारी के लिए भेजे गए ईमेल का जवाब नहीं दिया।IN-SPACe के चेयरमैन पवन गोयनका ने रॉयटर्स को बताया कि एक और कंपनी Inmarsat को भी भारत में सैटेलाइट ऑपरेट करने की मंजूरी मिल गई है। दो अन्य कंपनियों एलन मस्क की स्टारलिंक और ऐमजॉन की Kuiper ने भी इसके लिए आवेदन किया है। यूटेलसैट की भारती एंटरप्राइजेज के निवेश वाली कंपनी वनवेब को पिछले साल के अंत में सभी तरह की मंजूरियां दे दी गई थीं। डेलॉइट के अनुसार भारत का सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस मार्केट अगले पांच वर्षों में सालाना 36% की दर से बढ़ने और 2030 तक 1.9 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है। वैश्विक स्तर पर स्पेस-बेस्ड इंटरनेट के जरिए ग्रामीण इलाकों को जोड़ने की दौड़ तेज हो रही है। ऐमजॉन के Kuiper ने 10 अरब डॉलर के निवेश करने की योजना बनाई है। इसकी घोषणा 2019 में की गई थी। उसी साल स्पेसएक्स ने अपने पहले ऑपरेशनल स्टारलिंक सैटेलाइट्स को तैनात करना शुरू किया था।पिछले हफ्ते श्रीलंका ने स्टारलिंक को इंटरनेट सेवाएं प्रदान करने के लिए शुरुआती मंजूरी दे दी थी। गोयनका ने कहा कि भारत में इस क्षेत्र में जितनी अधिक कंपनियां शामिल होंगी, उपभोक्ताओं के लिए उतना ही बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि भारत में कम्युनिकेशंस सर्विसेज दूसरे देशों से सस्ती हैं। इसलिए वैश्विक कंपनियों को अपनी कीमतें कम करने के लिए इनोवेशन का सहारा लेना होगा। उन्होंने कहा कि IN-SPACe जल्द ही निजी कंपनियों को ग्राउंड स्टेशन ऑपरेट करने के लिए अधिकृत करेगा, जिससे सैटेलाइट ऑपरेटर भारत से गुजरते समय डेटा डाउनलोड कर सकेंगे।

June 13, 2024 14:57 UTC


Farmtrac 6055 PowerMaxx Tractor: 60 एचपी पावर में 5 साल की वांरटी के साथ, जानिए फीचर्स और कीमत

कंपनी के ट्रैक्टर, हार्वेस्टर और अन्य कृषि उपकरण किसानों के खेताबाड़ी के कामों को आसान बनाते हैं. फार्मट्रैक कंपनी अपने ट्रैक्टरों लेटेस्ट और एडवांस फीचर्स के साथ आते हैं, जो खेती के काम को सुरक्षा के साथ पूरा करते हैं. कंपनी के इस ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 51 एचपी है और इसके इंजन से 2000 RPM उत्पन्न होता है. फार्मट्रैक 6055 पावरमैक्स के फीचर्स (Farmtrac 6055 PowerMaxx Features)फार्मट्रैक 6055 पावरमैक्स ट्रैक्टर में Power स्टीयरिंग दिया गया है, जो स्मूथ ड्राइव प्रदान करता है. फार्मट्रैक 6055 पावरमैक्स की कीमत (Farmtrac 6055 PowerMaxx Price)भारत में फार्मट्रैक 6055 पावरमैक्स ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 9.30 लाख से 9.60 लाख रुपये रखी गई है.

June 13, 2024 13:06 UTC


लुधियाना में सीवरेज ढक्कन चोर सक्रिय,VIDEO: चौड़ा बाजार में ऑटो में सवार हो आए चोर, इलाके में कई जगह खाली पड़े मेन हाल - Ludhiana News

चौड़ा बाजार के डा. काली चरण चौक पर सीवरेज के ढक्कन चुराते आटो सवार चोर।लुधियाना के चौड़ा बाजार में सीवरेज के ढक्कन चोरी का मामला सामने आया है। ढक्कन चोरी करते युवकों की वीडियो भी सामने आई है। इलाके में बढ़ रही चोरी की घटनाएं कही न कही पुलिस की गश्त पर भी सवाल खड़े कर रही है।. मंदिर जाते समय महिला ने देखे चोरजानकारी देते हुए इलाका निवासी मोहित ने बताया कि उसकी माता संतोष कपिला सुबह मंदिर जाने के लिए उठी तो उन्होंने बालकनी से कुछ युवकों को सीवरेज के ढक्कन चुराते देखा। उन लोगों ने जब शोर मचाना चाहा तो बदमाश ऑटो लेकर भाग गए। मोहित ने बताया कि बदमाश ऑटो में सवार होकर आए थे। करीब 10 मिनट में उन लोगों ने इलाके के कई सीवरेज के ढक्कन चुरा लिए।सीसीटीवी में कैद हुए चोरघटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों को जब चैक किया तो पता चला कि चोरी की वारदात करने वाले 2 से 3 लोग है। ये बदमाश शहर के की इलाकों में सीवरेज के ढक्कन चोरी का ही काम करते है। सुबह जब लोगों ने इलाके में देखा तो कई सीवरेज के ढक्कन गायब थे। फिलहाल इस मामले संबंधी लोगों ने पुलिस को भी सूचित कर दिया। वहीं नगर निगम अधिकारियों को भी घटना की जानकारी दे दी है।

June 13, 2024 11:34 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...