Paper Leak News: सिपाही भर्ती मामला फिर गरमाया, अखिलेश ने योगी सरकार से की ये मांग, कहा- BJP साबित करे...‘

डिजिटल डेस्क, इंदौर। उत्तर प्रदेश में सिपाही भर्ती मामले में फिर से राजनीति तेज हो गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा कराने वाली कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने का फरमान जारी कर दिया। यह कंपनी गुजरात की है।अखिलेश यादव ने मौके को भुनाते हुए भाजपा सरकार पर हमला बोल दिया। उन्होंने लिखा कि भाजपाइयों की यही पहचान। झूठों का काम, झूठों को सलाम।जनता के गुस्से से बचने के लिए उस कंपनी को ब्लैकलिस्ट कर दिया। उप्र सरकार उस कंपनी और उसके मालिक के खिलाफ एफआईआर की कॉपी सार्वजनिक करे। गुजरात भेजकर उसकी संपत्ति से खामियाजा वसूलने की हिम्मत दिखाए।उन्होंने लिखा कि ये आरोप बेहद गंभीर है कि पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर आयोजित करवाने वाली गुजरात की कंपनी का ही पेपर लीक करवाने में हाथ है। उसका मालिक सफलतापूर्वक विदेश भाग गया, तो उप्र सरकार ने उसके बारे में जनता को बताया।ऐसे आपराधिक लोग उप्र के 60 लाख युवाओं के भविष्य को बर्बाद करने के दोषी हैं। उप्र की भाजपा सरकार साबित करे कि वो इन अपराधियों के साथ है या प्रदेश की जनता के साथ है।ये भ्रष्टाचार की साझेदारीउन्होंने आगे लिखा कि उप्र में काम करने वाली हर कंपनी के इतिहास और उसकी सत्यनिष्ठा-गुणवत्ता की जांच की जाए। बेईमान और कलंकित कंपनियों को काम दिया जाए, तो जनता को समझ लेना चाहिए कि इसमें काम देने वाले उप्र सरकार के उस मंत्रालय और उसके विभाग के लोगों की भी हिस्सेदारी है। यह ‘ये भ्रष्टाचार की साझेदारी’ है।अखिलेश यादव की सरकार से मांग1- इस परीक्षा के आयोजन से संबंधित कंपनी ही नहीं बल्कि हर एक संलिप्त मंत्री या अधिकारी की भी जांच हो। जांच पूरी न होने तक उसे उसके काम से मुक्त रखा जाए। संलिप्तता पाए जाने परबर्खास्त कर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाए।2- हम मांग करते हैं कि उप्र में काम कर रही या काम करने की इच्छुक हर बाहरी कंपनी की गहन जांच हो और सब कुछ सही पाये जाने पर ही काम दिया जाए। ऐसा नहीं करने पर जब काम गलत होता है, तो उससे उप्र की छवि को ठेस पहुंचती है और प्रदेश के पैसों की बर्बादी भी होती है। इन सबका खामियाजा आम जनता को ही भुगतना पड़ता है।3- उप्र की कंपनियों को प्राथमिकता दी जाए। बाहरी कंपनियों को तभी काम दिया जाए, जब यूपी के सरकारी विभागों, निगमों, बोर्डों या स्थानीय कंपनियों के पास कार्य को समय की सीमा में गुणवत्तापूर्वक संपन्न कराने या उतने बड़े काम नहीं करने के अनुभव का अभाव हो।4- उप्र के आक्रोशित युवा पूछ रहे हैं कि यूपी के बुलडोजर के पास बाहर के राज्यों में जाने का लाइसेंस और साहस है क्या? ये भी कि जिस मंत्रालय के तहत पुलिस भर्ती परीक्षा हुई थी उसके मंत्री और अधिकारियों की तरफ बुलडोजर मुड़ता भी है या नहीं। यूपी की जनता ये भी याद रखे कि ये वो ही भाजपा सरकार है, जो कल तक ठेके पर पुलिस रखने का फरमान निकाल रही थी। घोर निंदनीय!

June 22, 2024 01:48 UTC


RBI Rule: कटे-फटे, जले या चिपके हुए नोटों को जुगाड़ से चलाना छोड़िए, ये है बदलने का आसान तरीका

Mutilated Note Exchange: हमारे पास से कभी न कभी फटे, जले हुए या चिपके हुए नोट निकल ही आते हैं. कटे-फटे या जले नोटों को बदलने के नियमरिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के नियमों के अनुसार, आप कटे-फटे नोटों को अपने नजदीकी बैंक में जमा कर सकते हैं. अगर आपके पास फटे, जले हुए या चिपके हुए नोट हैं तो यहां हम आपको बताएंगे कि फटे, जले हुए या चिपके हुए नोटों को कैसे आप बदल सकते हैं. कटे-फटे नोट नोटों को एक्सचेंज करवाने के लिए किसी भी फॉर्म की जरूरत नहीं होती. आपको बता दें कि, कटे-फटे नोटों का मूल्य RBI के नोट रिफंड नियमों के अनुसार ही मिलेगा.

Source:NDTV

June 21, 2024 17:43 UTC


इंडस्ट्री में मुझे काम नहीं देते- स्वरा भास्कर: बोलीं- उन्हें मेरे जैसी एक्ट्रेस चाहिए लेकिन मैं नहीं, मुझे 'अछूत' जैसा ट्रीट किया जा रहा है

Hindi NewsEntertainmentBollywood'The Industry Needs An Actress Like Swara, Not Swara Bhaskar'इंडस्ट्री में मुझे काम नहीं देते- स्वरा भास्कर: बोलीं- उन्हें मेरे जैसी एक्ट्रेस चाहिए लेकिन मैं नहीं, मुझे 'अछूत' जैसा ट्रीट किया जा रहा है1 दिन पहलेकॉपी लिंकस्वरा भास्कर ने ‘रांझणा’ और 'तनु वेड्स मनु' जैसी फिल्मों से इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई। स्वरा अपनी बात को खुलकर लोगों के सामने रखने के लिए जानी जाती हैं। अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान स्वरा ने बताया था कि कैसे उनकी कंट्रोवर्सीज की वजह से इंडस्ट्री में उनकी एक इमेज बन गई है, जिसके चलते फिल्ममेकर्स उनके साथ काम करने से बचते हैं। वहीं उनके पति ने उन्हें चुप होकर सिर्फ एक्टिंग पर फोकस करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि उनके लिए सबसे महंगी चीज उनका सोशल मीडिया अकाउंट है। क्योंकि इसकी वजह से उनका करियर खत्म हो रहा है। स्वरा ने यहां तक कहा कि अब इंडस्ट्री में उन्हें 'अछूत' की तरह ट्रीट किया जा रहा है।लोगों को स्वरा भास्कर जैसी एक्ट्रेस चाहिए स्वरा नहीं...कनेक्ट सिने के साथ एक बातचीत में स्वरा ने बताया कि विवादों से नाम जुड़ते रहने के कारण अब फिल्म इंडस्ट्री में कोई भी उन्हें कास्ट नहीं करना चाहता। स्वरा के जानने वाले कुछ कास्टिंग डायरेक्टर्स ने उन्हें बताया कि अक्सर उन्हें स्वरा भास्कर जैसी एक्ट्रेस के लिए ब्रीफ मिलती है। लेकिन यह पूछने पर की स्वरा को कास्ट क्यों नहीं कर रहे हैं। इस पर उनका कहना है कि वो किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहते हैं। उन्हें स्वरा जैसी एक्टर चाहिए लेकिन स्वरा भास्कर नहीं चाहिए।इंडस्ट्री में बहुत सारे प्रोड्यूसर्स के लिए मैं अछूत हो गई हूं। स्वरा ने कहा- ये मेरे शब्द नहीं हैं, ये शब्द मेरे शुभचिंतकों के और डायरेक्टर्स, प्रोड्यूसर्स दोस्तों के हैं। जिन्होंने कॉल करके मुझे ये सब बताया है। लोगों ने मुझे बताया कि वो मुझे कास्ट करना चाहते हैं, मगर स्टूडियो में मेरा नाम सुनकर रिजेक्ट कर दिया जाता है।पति ने कहा, 'अब चुप हो जाओ और एक्टिंग करो'स्वरा ने पति फहाद अहमद से जुड़ा एक किस्सा शेयर करते हुए कहा था- मेरी पिछली फिल्म 'जहां चार यार' की स्क्रीनिंग पर फहाद भी गए थे। वो फिल्म बहुत ज्यादा चली नहीं थी पर मैंने बहुत मेहनत की थी। स्क्रीनिंग के बाद फहाद मेरे पास आए और कहा- तुमने सच में बहुत बड़ा सैक्रिफाइज किया है मानना पड़ेगा। तुम इतनी अच्छी एक्ट्रेस हो। तुम्हें और काम करना चाहिए था। अब तुम चुप हो जाओ और फिल्में करो।2023 में हुई थी फहाद-स्वरा की शादीस्वरा ने 2023 में समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद से शादी की थी। 23 सितंबर 2023 को स्वरा ने एक बेटी को जन्म दिया था जिसका नाम राबिया है। शादी के बाद से ही स्वरा फिल्मों से दूर हैं और बेटी की परवरिश में बिजी हैं।

June 21, 2024 17:00 UTC


China Attack on Philippines: दक्षिण चीन सागर में तनाव, पड़ोसी फिलीपीन के सैनिकों पर हमला, व्यापारिक समूहों ने की ये अपील

रॉयटर्स, मनीला। फिलीपीन के व्यापारिक समूहों ने शुक्रवार को कहा कि वे देश की सेना के उत्पीड़न की निंदा करते हैं। यह टिप्पणी विवादित दक्षिण चीन सागर में नौसेना कर्मियों और चीनी तट रक्षक के बीच हाल ही में हुई झड़प के बाद आई है। व्यापारिक समूहों ने एक संयुक्त बयान में कहा, "हम एक अहिंसक समाधान की दिशा में एकता की अपील करते हैं, जो एक शांतिप्रिय राष्ट्र के रूप में हमारे अधिकारों का सम्मान करता है।" हालांकि, व्यापारिक समूहों ने अपने बयान में चीन का नाम नहीं लिया।

June 21, 2024 16:07 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */