Find this comment offensive? Choose your reason below and click on the Report button. This will alert our moderators to take actionNameReason for reporting:Foul languageSlanderousInciting hatred against a certain community
Source:Economic Times
June 20, 2024 08:46 UTC
Hindi NewsNationalBengaluru Amazon Parcel Cobra Snake Controversy | Amazon Packageबेंगलुरु में अमेजन पार्सल में जिंदा कोबरा निकला, VIDEO: महिला ने गेमिंग कंट्रोलर मंगवाया था; कंपनी ने माफी मांगी, पूरा पैसा रिफंड कियाबेंगलुरु 2 दिन पहलेकॉपी लिंकतन्वी नाम की महिला ने अमेजन से सामान मंगवाया था। पैकेज के अंदर से निकल रहे सांप का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया।कर्नाटक के बेंगलुरु में एक ऑनलाइन पार्सल से जिंदा कोबरा निकला। तन्वी नाम की महिला ने अमेजन से गेमिंग कंट्रोलर मंगवाया था। 17 जून को जब वह पैकेज खोल रही थीं तो उसके अंदर से जहरीला सांप निकला। सांप पैकेजिंग टेप से चिपक गया था, जिसके कारण किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।महिला ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में बाल्टी के अंदर रखा आधा खुला अमेजन पैकेज दिखाया गया। पैकेजिंग टेप में फंसा कोबरा भागने की कोशिश करता नजर आ रहा है।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला और उसके पति ने दावा किया कि अमेजन के कस्टमर केयर ने उन्हें दो घंटे से ज्यादा समय तक होल्ड पर रखा। इसके कारण उन्हें 16 जून की आधी रात में जानलेवा स्थिति को संभालने के लिए मजबूर होना पड़ा।महिला ने पैकेज के अंदर से निकले सांप का वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा- अमेजन से एक Xbox कंट्रोलर ऑर्डर किया था। इसके साथ एक सांप फ्री में मिला।कंपनी ने पैसे रिफंड किएमहिला ने बताया कि उसे पूरा रिफंड मिल गया, लेकिन वह इस बात से हैरान है कि उसे अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ी। महिला ने आरोप लगाया कि यह घटना पूरी तरह से अमेजन के खराब ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम, वेयरहाउस में गंदगी और देखरेख में लापरवाही के कारण हुई।बाद में लोगों ने सांप को पकड़कर दूर एक सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। पार्सल के अंदर से निकला सांप स्पेक्टैकल्ड कोबरा (चश्मे वाला नाग) है, जो मूल रूप से कर्नाटक में पाया जाता है>अमेजन ने माफी मांगी, कहा- जांच कराएंगेघटना के बाद अमेजन ने भी महिला कस्टमर से माफी मांगी। अमेजन इंडिया के प्रवक्ता ने बुधवार (19 जून) को कहा कि कंपनी घटना की जांच कर रही है। हमारे ग्राहकों, कर्मचारियों और सहयोगियों की सेफ्टी हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। हम ग्राहकों को भरोसेमंद शॉपिंग एक्सपीरिएंस देने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। उनके लिए चीजों को सही बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।ये खबरें भी पढ़ें...महाराष्ट्र में कार चला रही महिला खाई में गिरी, VIDEO: रील्स बनवा रही थी; रिवर्स करते वक्त पहाड़ से 300 फीट नीचे गिरकर मौतमहाराष्ट्र के औरंगाबाद में रील्स बनाने के चक्कर में एक महिला की 300 फीट नीचे खाई में गिरकर मौत हो गई। वह अपने दोस्त के साथ औरंगाबाद से सुलीभंजन हिल्स गई थी। वहां पहाड़ पर डाइविंग सीखते हुए रील्स बना रही थी। इसी दौरान गाड़ी रिवर्स करते समय यह हादसा हुआ। खाई में गिरने से कुछ सेकेंड पहले का वीडियो भी सामने आया है। पूरी खबर पढ़ें...पुणे के प्लांट में बनी उंगली वाली आइसक्रीम: रैपर पर छपा था गाजियाबाद का एड्रेस, खाद्य सुरक्षा टीम ने सैंपल लिएमुंबई में 13 जून को YUMMO कंपनी की आइसक्रीम में कथित तौर पर इंसानी उंगली निकली। आइसक्रीम के रैपर पर मैन्युफैक्चरिंग एड्रेस यूपी के गाजियाबाद की लक्ष्मी आइसक्रीम प्राइवेट लिमिटेड का लिखा हुआ था। पता चला कि ये कंपनी गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी क्षेत्र इंडस्ट्रियल एरिया में है। पूरी खबर पढ़ें...
Source:Dainik Bhaskar
June 20, 2024 08:04 UTC
In an interview with indianexpress.com, ahead of his film 'Rautu Ka Raaz's release, he explained about why he doesn't have an entourage, "I don’t like it. Talking about doing small films, Nawazuddin said, "I do ‘small films’ because I have come here to do that only. If I have done one big film, budget wise, then I make sure I do a couple of small films. There is not very good money in small films, so one needs to balance it out. 'Rautu Ka Raaz' releases on June 28 on Zee5.
Source:Indian Express
June 20, 2024 07:53 UTC
Prime Minister Narendra Modi met a Congressional delegation from the US in New Delhi on June 20. In a social media post, Mr Modi said strong bipartisan support from the US Congress is instrumental in further elevating the India-US Comprehensive Global Strategic Partnership.
Source:Economic Times
June 20, 2024 07:52 UTC
Is it climate change? Climate change causes a lot more problems than just hot, sweaty weather. All of these impacts mean that climate change threatens the global economy. Continuing to burn coal, oil and gas could cut global incomes by about 25% by the end of the century, according to one estimate. Good news and bad newsThere’s both bad news and good news about climate change in the future.
Source:Indian Express
June 20, 2024 07:47 UTC
After Hezbollah, Israel Risking War With Russia & Iran's Close Ally? IDF Kills Syria Officer: ReportA Syrian officer was killed in an alleged IDF strike on June 18, as per Syrian news agency SANA. The agency claimed that two Syrian military sites in Quneitra and Daraa were attacked with drones. Some reports also claimed that the slain officer was "close to Lebanon's Hezbollah group". Watch for more.
Source:Hindustan Times
June 20, 2024 07:08 UTC
Severe heatwave gripping Delhi has led to an increase in deaths linked to heat-related illnesses in city hospitals. Delhi Health Minister Saurabh Bharadwaj, on June 19, chaired an emergency meeting with heads of all major hospitals. "The temperature has reached 52°C in the past few days, the highest in the last 60 years. of people suffering from heatwave has increased in North India. 118 are still admitted and 14 lost their lives," Health Minister said.
Source:Economic Times
June 20, 2024 06:40 UTC
Snake Farming: आज हम आपको एक ऐसी ही जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां सांपों का पालन किया जाता है और उन्हें बेचा जाता है. सांपों की खेती हमारे पड़ोसी देश चीन में की जाती है, यहां के लोग अजीबोगरीब जानवर और कीड़े-मकोड़ों को खाते हैं, इनमें से एक सांप भी है. इस गांव के लगभग सभी घरों में सांपों को पाला जाता है और इन्हें अधिकतर लोग घरों में ही रखते हैं. यहां के बच्चों को पैदा होने के बाद से ही सांपों के साथ खेलना सिखाया जाता है. वहीं कुछ सांपों की प्रजातियों की खाल का उपयोग चमड़े के प्रोडक्ट्स बनाने के लिए किया जाता है, इनसे बैग, जूते और बेल्ट बनाई जाती है.
Source:Dainik Jagran
June 20, 2024 06:23 UTC
Russian President Vladimir Putin has arrived in Vietnam to talk with the country’s Communist leaders after concluding a defence pact with North Korea. Putin’s aircraft touched down in Hanoi early on Thursday and Vietnam is the final stop on his two-nation tour of Asia.
Source:Economic Times
June 20, 2024 06:09 UTC
BENGALURU: Nearly 34% of organisations struggle to find the right talent, and almost one in three grapples with retaining existing employees. For employers, one of the top 10 hiring challenges is matching salary expectations, said Michael Page, which provides recruitment services for professionals at middle management to leadership levels. In its Talent Trends 2024 report, it said matching salary expectations proves difficult, while the scarcity of required skills in the talent pool adds complexity. Its data revealed that 94% of respondents are open to exploring different roles in 2024, a decrease of 4% y-o-y. It’s already affecting people’s daily working lives and career decisions, adding another layer of complexity to the talent market, he said.
Source:Indian Express
June 20, 2024 05:23 UTC
सदर तहसील में भ्रष्टाचार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार तहसील के कर्मचारियों के रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो रहे हैं। तहसीलदार कोर्ट के एक बाबू का वीडियो खर्चा वर्चा की डिमांड करते हुए वायरल हुआ। बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार व्याप्त होने के. सोशल मीडिया पर एक बार सदर तहसील सुर्खियों में है। पिछले दिनों में तहसील के कई कर्मचारियों के साथ तहसीलदार कोर्ट के बाबू का 19 सेकेंड का खर्चा मांगते हुए वीडियो वायरल हुआ। जिसमें सामने वाला व्यक्ति कुछ फाइलों को कराने की बात कह रहा है तो बाबू कुछ खर्चा वर्चा देव यार की बात कहते हुए दिख रहा है।हैरत की बात तो यह है इतनी सुर्खियां बटोरने के बाद भी आखिर इस बाबू पर अफसर इतना मेहरबान क्यों है? वीडियो में बैठा बाबू टोपी व गर्म कपड़े पहने हुए है जिससे वीडियो के काफी पुराने होने की भी चर्चा है। तहसीलदार अविनाश चौधरी ने बताया कि यह अभी का वीडियो नहीं है। काफी पुराना वीडियो है। मैं मामले की जांच करके संबंधित पर सख्त कार्रवाई करूंगा।तहसीलदार का पेशकार खर्च दिलाने की बात कह रहा है।एसडीएम ने कही जांच की बातएसडीएम सदर प्रज्ञा पांडेय ने बताया कि अभी मुझे ऐसे किसी वीडियो के बारे में जानकारी नहीं है। मैं पता करके मामले को दिखवाती हूं। फिर आगे की कार्रवाई के लिए निर्णय लिया जाएगा।्कभी लेखपाल तो कभी कोर्ट के बाबू के आ चुके हैं वीडियोसदर तहसील ही नहीं जनपद की अन्य तहसीलों में भी रिश्वतखोरी का काम तेजी से चल रहा है इसके पहले भी लेखपालों को द्वारा पैसा लेने के प्रकरण सामने आ चुके हैं जिनमें अधिकारियों के द्वारा कार्यवाही भी की गई है इसके बावजूद भी राजस्व के कर्मचारी सुधारने का नाम नहीं ले रहे हैं।
Source:Dainik Bhaskar
June 20, 2024 05:03 UTC
watchHead over to The Lalit Kolkata for a free screening of ‘Sheer Qorma’The screening will be followed by an interactive session with director Faraz Arif AnsariImage courtesy: @sheerqorma.thefilm/InstagramThe Lalit Great Eastern Kolkata is known to be a vehement supporter of the city’s queer community, providing a safe space to party with their Kitty Su events. With Pride Month in full swing, the hotel is now preparing to host the Kolkata Premiere of Sheer Qorma, a critically acclaimed queer romance film, on June 23, from 6pm. The film examines the complexities of queer romance through the added lens of race, religion and generational divide, The Keshav Suri Foundation will also be bringing director Faraz Arif Ansari for an interactive session after the screening. This event is completely free to attend for all, and those interested can RSVP by scanning the QR code on the poster. — Vedant KariaWant to get featured in the Try This Today section of My Kolkata?
Source:The Telegraph
June 20, 2024 03:53 UTC
Justice G.K. Ilanthiraiyan agreed with advocate Naveen Kumar Murthi that all ties with the biological family would get severed on the day when a person gets adopted by another family and therefore, his/her biological relatives could not seek legal heirship certificate after his/her death. The orders were passed while allowing a writ petition filed by V. Sakthivel, of Modakurichi, in Erode district. The petitioner had stated that his paternal grandfather Sengota Gounder had two sons S. Ramasamy and S. Varanavasi and one daughter named S. Lakshmi. Therefore, the writ petitioner, his brother and their two nieces born to Lakshmi became his class II legal heirs and accordingly a legal heirship certificate was issued to four of them by the Modakurichi Tahsildar on November 19, 2020. Hence, the litigant had approached the High Court with the present petition in 2021.
Source:The Hindu
June 20, 2024 03:48 UTC
India is getting closer to developing a gene therapy for sickle cell disease, a genetic blood disorder with a high prevalence rate among the Scheduled Tribes, officials of the Union Tribal Affairs Ministry said on June 19. He was speaking at the National Conclave on Generating Awareness on Sickle Cell Disease, organised by the Tribal Affairs Ministry in collaboration with the Birsa Munda Centre at the AIIMS. This comes months after the U.S. Food and Drug Administration approved the CRISPR-Cas9 technology for a cell-based gene therapy to treat sickle cell disease in December 2023. Developing a gene therapy using CRISPR has been part of India’s mission to eradicate sickle cell disease by 2047. Following the addresses by senior officials and the Minister, a series of technical panel discussions were also held on recognising and screening for sickle cell disease, managing the disease, and other issues.
Source:The Hindu
June 20, 2024 03:39 UTC
मेरठ के सदर थाने में बुधवार देर रात एसी में ब्लास्ट होने से आग लग गई। घटना के बाद थाने में अफरा-तफरी मच गई। वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने भाग कर जान बचाई। आग की चपेट में आकर कई वाहन भी जलकर खाक हो गए। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। करीब 1. आग थाने के मेन गेट की तरफ बने कमरे के पिछले हिस्से में लगी थी। धीरे-धीरे पूरे थाने मे ंफैलती चली गई। पुलिसकर्मियों ने जब आग देखी तो फौरन फायरब्रिगेड को जानकारी दी। मौके पर फायर ब्रिगेड की तीन बड़ी और दो छोटी गाड़ी पहुंची और थाने की आग बुझाने का काम शुरू किया। तब तक थाने में खड़े वाहनों ने भी आग पकड़ ली थी।गाड़ियों ने भी पकड़ ली आगएसओ सदर बाजार शशांक द्विवेदी और सीओ कैंट प्रकाश चंद्र अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे। एक घंटे के अंदर आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक वहां परिसर में खड़े कई माल वाहनों में आग फैल गई। दुपहिया और चार पहिया वाहनों में आग फैलती चली गई। वाहन पार्ट्स भी आग की चपेट में आ गए। आग से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। आग लगने का सही कारण और नुकसान का सही आंकलन अब जांच के बाद ही पता चलेगा।
Source:Dainik Bhaskar
June 20, 2024 03:35 UTC