बेंगलुरु में अमेजन पार्सल में जिंदा कोबरा निकला, VIDEO: महिला ने गेमिंग कंट्रोलर मंगवाया था; कंपनी ने माफी मांगी, पूरा पैसा रिफंड किया

Hindi NewsNationalBengaluru Amazon Parcel Cobra Snake Controversy | Amazon Packageबेंगलुरु में अमेजन पार्सल में जिंदा कोबरा निकला, VIDEO: महिला ने गेमिंग कंट्रोलर मंगवाया था; कंपनी ने माफी मांगी, पूरा पैसा रिफंड कियाबेंगलुरु 2 दिन पहलेकॉपी लिंकतन्वी नाम की महिला ने अमेजन से सामान मंगवाया था। पैकेज के अंदर से निकल रहे सांप का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया।कर्नाटक के बेंगलुरु में एक ऑनलाइन पार्सल से जिंदा कोबरा निकला। तन्वी नाम की महिला ने अमेजन से गेमिंग कंट्रोलर मंगवाया था। 17 जून को जब वह पैकेज खोल रही थीं तो उसके अंदर से जहरीला सांप निकला। सांप पैकेजिंग टेप से चिपक गया था, जिसके कारण किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।महिला ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में बाल्टी के अंदर रखा आधा खुला अमेजन पैकेज दिखाया गया। पैकेजिंग टेप में फंसा कोबरा भागने की कोशिश करता नजर आ रहा है।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला और उसके पति ने दावा किया कि अमेजन के कस्टमर केयर ने उन्हें दो घंटे से ज्यादा समय तक होल्ड पर रखा। इसके कारण उन्हें 16 जून की आधी रात में जानलेवा स्थिति को संभालने के लिए मजबूर होना पड़ा।महिला ने पैकेज के अंदर से निकले सांप का वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा- अमेजन से एक Xbox कंट्रोलर ऑर्डर किया था। इसके साथ एक सांप फ्री में मिला।कंपनी ने पैसे रिफंड किएमहिला ने बताया कि उसे पूरा रिफंड मिल गया, लेकिन वह इस बात से हैरान है कि उसे अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ी। महिला ने आरोप लगाया कि यह घटना पूरी तरह से अमेजन के खराब ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम, वेयरहाउस में गंदगी और देखरेख में लापरवाही के कारण हुई।बाद में लोगों ने सांप को पकड़कर दूर एक सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। पार्सल के अंदर से निकला सांप स्पेक्टैकल्ड कोबरा (चश्मे वाला नाग) है, जो मूल रूप से कर्नाटक में पाया जाता है>अमेजन ने माफी मांगी, कहा- जांच कराएंगेघटना के बाद अमेजन ने भी महिला कस्टमर से माफी मांगी। अमेजन इंडिया के प्रवक्ता ने बुधवार (19 जून) को कहा कि कंपनी घटना की जांच कर रही है। हमारे ग्राहकों, कर्मचारियों और सहयोगियों की सेफ्टी हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। हम ग्राहकों को भरोसेमंद शॉपिंग एक्सपीरिएंस देने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। उनके लिए चीजों को सही बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।ये खबरें भी पढ़ें...महाराष्ट्र में कार चला रही महिला खाई में गिरी, VIDEO: रील्स बनवा रही थी; रिवर्स करते वक्त पहाड़ से 300 फीट नीचे गिरकर मौतमहाराष्ट्र के औरंगाबाद में रील्स बनाने के चक्कर में एक महिला की 300 फीट नीचे खाई में गिरकर मौत हो गई। वह अपने दोस्त के साथ औरंगाबाद से सुलीभंजन हिल्स गई थी। वहां पहाड़ पर डाइविंग सीखते हुए रील्स बना रही थी। इसी दौरान गाड़ी रिवर्स करते समय यह हादसा हुआ। खाई में गिरने से कुछ सेकेंड पहले का वीडियो भी सामने आया है। पूरी खबर पढ़ें...पुणे के प्लांट में बनी उंगली वाली आइसक्रीम: रैपर पर छपा था गाजियाबाद का एड्रेस, खाद्य सुरक्षा टीम ने सैंपल लिएमुंबई में 13 जून को YUMMO कंपनी की आइसक्रीम में कथित तौर पर इंसानी उंगली निकली। आइसक्रीम के रैपर पर मैन्युफैक्चरिंग एड्रेस यूपी के गाजियाबाद की लक्ष्मी आइसक्रीम प्राइवेट लिमिटेड का लिखा हुआ था। पता चला कि ये कंपनी गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी क्षेत्र इंडस्ट्रियल एरिया में है। पूरी खबर पढ़ें...

June 20, 2024 08:04 UTC


Snake Farming: इस गांव में किया जाता है सांप पालन, एक लीटर जहर से करोंड़ो कमाते हैं लोग

Snake Farming: आज हम आपको एक ऐसी ही जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां सांपों का पालन किया जाता है और उन्हें बेचा जाता है. सांपों की खेती हमारे पड़ोसी देश चीन में की जाती है, यहां के लोग अजीबोगरीब जानवर और कीड़े-मकोड़ों को खाते हैं, इनमें से एक सांप भी है. इस गांव के लगभग सभी घरों में सांपों को पाला जाता है और इन्हें अधिकतर लोग घरों में ही रखते हैं. यहां के बच्चों को पैदा होने के बाद से ही सांपों के साथ खेलना सिखाया जाता है. वहीं कुछ सांपों की प्रजातियों की खाल का उपयोग चमड़े के प्रोडक्ट्स बनाने के लिए किया जाता है, इनसे बैग, जूते और बेल्ट बनाई जाती है.

June 20, 2024 06:23 UTC


उन्नाव में तहसीलदार के पेशकार का VIDEO: खर्च दिलाने की कर रहा डिमांड, एसडीएम बोलीं- मामले की जानकारी नहीं - Unnao News

सदर तहसील में भ्रष्टाचार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार तहसील के कर्मचारियों के रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो रहे हैं। तहसीलदार कोर्ट के एक बाबू का वीडियो खर्चा वर्चा की डिमांड करते हुए वायरल हुआ। बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार व्याप्त होने के. सोशल मीडिया पर एक बार सदर तहसील सुर्खियों में है। पिछले दिनों में तहसील के कई कर्मचारियों के साथ तहसीलदार कोर्ट के बाबू का 19 सेकेंड का खर्चा मांगते हुए वीडियो वायरल हुआ। जिसमें सामने वाला व्यक्ति कुछ फाइलों को कराने की बात कह रहा है तो बाबू कुछ खर्चा वर्चा देव यार की बात कहते हुए दिख रहा है।हैरत की बात तो यह है इतनी सुर्खियां बटोरने के बाद भी आखिर इस बाबू पर अफसर इतना मेहरबान क्यों है? वीडियो में बैठा बाबू टोपी व गर्म कपड़े पहने हुए है जिससे वीडियो के काफी पुराने होने की भी चर्चा है। तहसीलदार अविनाश चौधरी ने बताया कि यह अभी का वीडियो नहीं है। काफी पुराना वीडियो है। मैं मामले की जांच करके संबंधित पर सख्त कार्रवाई करूंगा।तहसीलदार का पेशकार खर्च दिलाने की बात कह रहा है।एसडीएम ने कही जांच की बातएसडीएम सदर प्रज्ञा पांडेय ने बताया कि अभी मुझे ऐसे किसी वीडियो के बारे में जानकारी नहीं है। मैं पता करके मामले को दिखवाती हूं। फिर आगे की कार्रवाई के लिए निर्णय लिया जाएगा।्कभी लेखपाल तो कभी कोर्ट के बाबू के आ चुके हैं वीडियोसदर तहसील ही नहीं जनपद की अन्य तहसीलों में भी रिश्वतखोरी का काम तेजी से चल रहा है इसके पहले भी लेखपालों को द्वारा पैसा लेने के प्रकरण सामने आ चुके हैं जिनमें अधिकारियों के द्वारा कार्यवाही भी की गई है इसके बावजूद भी राजस्व के कर्मचारी सुधारने का नाम नहीं ले रहे हैं।

June 20, 2024 05:03 UTC


मेरठ के सदर थाने में देर रात लगी आग: एसी में ब्लास्ट बताया जा रहा आग लगने का कारण - Meerut News

मेरठ के सदर थाने में बुधवार देर रात एसी में ब्लास्ट होने से आग लग गई। घटना के बाद थाने में अफरा-तफरी मच गई। वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने भाग कर जान बचाई। आग की चपेट में आकर कई वाहन भी जलकर खाक हो गए। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। करीब 1. आग थाने के मेन गेट की तरफ बने कमरे के पिछले हिस्से में लगी थी। धीरे-धीरे पूरे थाने मे ंफैलती चली गई। पुलिसकर्मियों ने जब आग देखी तो फौरन फायरब्रिगेड को जानकारी दी। मौके पर फायर ब्रिगेड की तीन बड़ी और दो छोटी गाड़ी पहुंची और थाने की आग बुझाने का काम शुरू किया। तब तक थाने में खड़े वाहनों ने भी आग पकड़ ली थी।गाड़ियों ने भी पकड़ ली आगएसओ सदर बाजार शशांक द्विवेदी और सीओ कैंट प्रकाश चंद्र अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे। एक घंटे के अंदर आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक वहां परिसर में खड़े कई माल वाहनों में आग फैल गई। दुपहिया और चार पहिया वाहनों में आग फैलती चली गई। वाहन पार्ट्स भी आग की चपेट में आ गए। आग से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। आग लगने का सही कारण और नुकसान का सही आंकलन अब जांच के बाद ही पता चलेगा।

June 20, 2024 03:35 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...