लुधियाना के रेलवे स्टेशन पर हंगामा,VIDEO: प्लेटफॉर्म 6 पर कूदने के लिए चढ़ी नाबालिग लड़की, हाईटेंशन तार कटवा कर नीचे उतारा - Ludhiana News - News Summed Up

लुधियाना के रेलवे स्टेशन पर हंगामा,VIDEO: प्लेटफॉर्म 6 पर कूदने के लिए चढ़ी नाबालिग लड़की, हाईटेंशन तार कटवा कर नीचे उतारा - Ludhiana News


किशोरी का रेस्क्यू करती टीम।पंजाब के लुधियाना में रेलवे स्टेशन से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। 15 साल की एक लड़की प्लेटफॉर्म नंबर 6 के फुटओवर ब्रिज पर चढ़ गई। लड़की को हाईटेंशन तार के पास लटकता देख लोगों ने शोर मचाया। लोगों की भीड़ जुटती देख जीआरपी और आरपीएफ की पुलिस. बेसुध हालत में सिविल अस्पताल में पड़ी किशोरी।1 घंटे की मशक्कत के बाद नीचे उताराकरीब 1 घंटे की कड़ी में मुशक्कत के बाद किशोरी को समझा बुझा कर नीचे उतारा। फिलहाल किशोरी अभी बासूडी है और उसे सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जानकारी देते हुए किशोरी की मां सुनीता ने कहा वह करीब एक महीने पहले गांव से आई है। मूल रूप से वह उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं। लुधियाना में वह गांव सुनेत में परिवार सहित रहती हैं। उसके चार बच्चे है। 3 बेटे और एक बेटी।बेटी करती लोगों के घरों में सफाई का कामउनकी बेटी पिंकी और वह खुद लोगों के घरों में साफ सफाई का काम करती हैं। आज उनकी बेटी पिंकी घर से काम करने के लिए गई थी। लेकिन अचानक से उसकी सहेली राधा का उन्हें फोन आया जिसने उन्हें बताया कि पिंकी रेलवे स्टेशन पर चली गई है। वह तुरंत रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो उसने देखा पिंकी 6 नंबर प्लेटफार्म के पुल पर चली हुई थी और छलांग करने की कोशिश में थी।घटनास्थल पर पहुंच पुलिस कर्मचारियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। जैसे ही पुलिस कर्मचारी पिंकी को बचाने के लिए हाथ आगे बढ़ते तो वह अपनी जगह से खिसक कर दूसरी जगह पर चली जाती। काफी लोगों ने जब उसे समझाया तब कहीं जाकर वह नीचे उतरी।रेलवे स्टेशन पर डॉक्टरों की टीम को बुलाया गया। फिलहाल पुलिस रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी चैक करवा रही है ताकि पता चल सके कि किशोरी किस तरह ओवरब्रिज पर चढ़ी। बता दें आरपीएफ की भी बड़ी लापरवाही है कि जिन्हें युवती ओवरब्रिज पर कूदने के लिए चढ़ती दिखाई नहीं दी।


Source: Dainik Bhaskar June 20, 2024 15:59 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...