जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत जेके सीमेंट कंपनी के बाउंसरों की गुंडागर्दी का एक वीडियो गुरुवार को वायरल हो रहा है। जिसमें डीजल चोरी के शक में अनुसूचित जाति के ड्राइवर को कंपनी के बाउंसरों लाठी-डंडे से पीट रहे हैं। मारपीट में ड्राइवर बेहोश हो ग. पीड़ित ने बताया पूरा घटनाक्रमपीड़ित बृजेश प्रजापति ने पुलिस में शिकायत कर बताया कि लंच टाईम होने पर वह खाना खाने के लिए केन में पानी लेकर डंपर की तरफ जा रहा था। तभी कंपनी के बाउन्सर अंकित सिंह, अभिषेक सिंह, हीरा पटेल, आनन्द मिश्रा और लवकुश तिवारी आए और मेरे साथ गाली-गलौज करने लगे। इसके बाद सभी ने मेरे साथ मारपीट शुरु कर दी।बेहोश होने पर सिर में पानी डाल कर होस में लाने के बाद फिर पिटाई की। जिसकी शिकायत लेकर मैं सिमरिया थाना और अमानगंज थाना गया। जहां मेरी रिपोर्ट नहीं लिखी गई। इसके बाद मैं अनुसूचित जाती-जनजाति थाना पन्ना पहुंचा। तब मेरी शिकायत दर्ज की गई। पीड़ित ने बताया कि शिकायत दर्ज करवाने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई है।एएसपी बोलीं- केस दर्ज कर जांच की जा रहीएएसपी आरती सिंह ने बताया कि 19 जून को फरियादी बृजेश कुमार पिता लखपत प्रजापति ( 28) निवासी ग्राम, पोस्ट कुचवाही थाना सीधी जिला ने अनुसूचित जाति-जनजाति थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह ग्राम पुरैना थाना सिमरिया में जेके सीमेंट अंतर्गत एसबीएल कंपनी का डोजर चलाता है।17 जून को दोपहर करीब 1 बजे मुझे प्यास लगी तो मैं 5 लीटर की पिकिया में पानी भरकर ला रहा था। तभी कंपनी के बाउन्सर अंकित सिंह, अभिषेक सिंह, हीरा पटेल, आनन्द मिश्रा और लवकुश तिवारी ने मारपीट की। फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध मारपीट और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Source: Dainik Bhaskar June 20, 2024 16:19 UTC