MFOI Samridh Kisan Utsav: 21 जून, 2024 यानी की आज कृषि जागरण और कृषि विज्ञान केंद्र दंतेवाडा, छत्तीसगढ़ के द्वारा एमएफओआई-समृद्ध किसान उत्सव का आयोजन किया गया. MFOI Samridh Kisan Utsav: कृषि जागरण और कृषि विज्ञान केंद्र दंतेवाडा, छत्तीसगढ़ के द्वारा आज (21 जून, 2024) एमएफओआई-समृद्ध किसान उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के कई प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया गया. महिंद्रा ट्रैक्टर्स द्वारा प्रायोजित, यह कार्यक्रम समृद्ध भारत के लिए किसानों की आय को अधिकतम करना के लिए आयोजित किया गया है. प्रगतिशील किसानों को किया गया सम्मानितदंतेवाडा में आयोजित एमएफओआई-समृद्ध किसान उत्सव में जिले के कई किसानों को खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी मिली और साथ ही कार्यक्रम के अतिथियों के द्वारा जिले के प्रगतिशील किसान को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. कृषि जागरण की यह पहल देशभर के किसानों में से कुछ अग्रणी किसानों को चुनकर राष्ट्रीय के अलावा, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान दिलाने का काम करेगी.
Source: Dainik Jagran June 21, 2024 11:08 UTC