Hindi NewsNationalBengaluru Amazon Parcel Cobra Snake Controversy | Amazon Packageबेंगलुरु में अमेजन पार्सल में जिंदा कोबरा निकला, VIDEO: महिला ने गेमिंग कंट्रोलर मंगवाया था; कंपनी ने माफी मांगी, पूरा पैसा रिफंड कियाबेंगलुरु 2 दिन पहलेकॉपी लिंकतन्वी नाम की महिला ने अमेजन से सामान मंगवाया था। पैकेज के अंदर से निकल रहे सांप का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया।कर्नाटक के बेंगलुरु में एक ऑनलाइन पार्सल से जिंदा कोबरा निकला। तन्वी नाम की महिला ने अमेजन से गेमिंग कंट्रोलर मंगवाया था। 17 जून को जब वह पैकेज खोल रही थीं तो उसके अंदर से जहरीला सांप निकला। सांप पैकेजिंग टेप से चिपक गया था, जिसके कारण किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।महिला ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में बाल्टी के अंदर रखा आधा खुला अमेजन पैकेज दिखाया गया। पैकेजिंग टेप में फंसा कोबरा भागने की कोशिश करता नजर आ रहा है।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला और उसके पति ने दावा किया कि अमेजन के कस्टमर केयर ने उन्हें दो घंटे से ज्यादा समय तक होल्ड पर रखा। इसके कारण उन्हें 16 जून की आधी रात में जानलेवा स्थिति को संभालने के लिए मजबूर होना पड़ा।महिला ने पैकेज के अंदर से निकले सांप का वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा- अमेजन से एक Xbox कंट्रोलर ऑर्डर किया था। इसके साथ एक सांप फ्री में मिला।कंपनी ने पैसे रिफंड किएमहिला ने बताया कि उसे पूरा रिफंड मिल गया, लेकिन वह इस बात से हैरान है कि उसे अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ी। महिला ने आरोप लगाया कि यह घटना पूरी तरह से अमेजन के खराब ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम, वेयरहाउस में गंदगी और देखरेख में लापरवाही के कारण हुई।बाद में लोगों ने सांप को पकड़कर दूर एक सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। पार्सल के अंदर से निकला सांप स्पेक्टैकल्ड कोबरा (चश्मे वाला नाग) है, जो मूल रूप से कर्नाटक में पाया जाता है>अमेजन ने माफी मांगी, कहा- जांच कराएंगेघटना के बाद अमेजन ने भी महिला कस्टमर से माफी मांगी। अमेजन इंडिया के प्रवक्ता ने बुधवार (19 जून) को कहा कि कंपनी घटना की जांच कर रही है। हमारे ग्राहकों, कर्मचारियों और सहयोगियों की सेफ्टी हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। हम ग्राहकों को भरोसेमंद शॉपिंग एक्सपीरिएंस देने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। उनके लिए चीजों को सही बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।ये खबरें भी पढ़ें...महाराष्ट्र में कार चला रही महिला खाई में गिरी, VIDEO: रील्स बनवा रही थी; रिवर्स करते वक्त पहाड़ से 300 फीट नीचे गिरकर मौतमहाराष्ट्र के औरंगाबाद में रील्स बनाने के चक्कर में एक महिला की 300 फीट नीचे खाई में गिरकर मौत हो गई। वह अपने दोस्त के साथ औरंगाबाद से सुलीभंजन हिल्स गई थी। वहां पहाड़ पर डाइविंग सीखते हुए रील्स बना रही थी। इसी दौरान गाड़ी रिवर्स करते समय यह हादसा हुआ। खाई में गिरने से कुछ सेकेंड पहले का वीडियो भी सामने आया है। पूरी खबर पढ़ें...पुणे के प्लांट में बनी उंगली वाली आइसक्रीम: रैपर पर छपा था गाजियाबाद का एड्रेस, खाद्य सुरक्षा टीम ने सैंपल लिएमुंबई में 13 जून को YUMMO कंपनी की आइसक्रीम में कथित तौर पर इंसानी उंगली निकली। आइसक्रीम के रैपर पर मैन्युफैक्चरिंग एड्रेस यूपी के गाजियाबाद की लक्ष्मी आइसक्रीम प्राइवेट लिमिटेड का लिखा हुआ था। पता चला कि ये कंपनी गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी क्षेत्र इंडस्ट्रियल एरिया में है। पूरी खबर पढ़ें...
Source: Dainik Bhaskar June 20, 2024 08:04 UTC