सदर तहसील में भ्रष्टाचार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार तहसील के कर्मचारियों के रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो रहे हैं। तहसीलदार कोर्ट के एक बाबू का वीडियो खर्चा वर्चा की डिमांड करते हुए वायरल हुआ। बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार व्याप्त होने के. सोशल मीडिया पर एक बार सदर तहसील सुर्खियों में है। पिछले दिनों में तहसील के कई कर्मचारियों के साथ तहसीलदार कोर्ट के बाबू का 19 सेकेंड का खर्चा मांगते हुए वीडियो वायरल हुआ। जिसमें सामने वाला व्यक्ति कुछ फाइलों को कराने की बात कह रहा है तो बाबू कुछ खर्चा वर्चा देव यार की बात कहते हुए दिख रहा है।हैरत की बात तो यह है इतनी सुर्खियां बटोरने के बाद भी आखिर इस बाबू पर अफसर इतना मेहरबान क्यों है? वीडियो में बैठा बाबू टोपी व गर्म कपड़े पहने हुए है जिससे वीडियो के काफी पुराने होने की भी चर्चा है। तहसीलदार अविनाश चौधरी ने बताया कि यह अभी का वीडियो नहीं है। काफी पुराना वीडियो है। मैं मामले की जांच करके संबंधित पर सख्त कार्रवाई करूंगा।तहसीलदार का पेशकार खर्च दिलाने की बात कह रहा है।एसडीएम ने कही जांच की बातएसडीएम सदर प्रज्ञा पांडेय ने बताया कि अभी मुझे ऐसे किसी वीडियो के बारे में जानकारी नहीं है। मैं पता करके मामले को दिखवाती हूं। फिर आगे की कार्रवाई के लिए निर्णय लिया जाएगा।्कभी लेखपाल तो कभी कोर्ट के बाबू के आ चुके हैं वीडियोसदर तहसील ही नहीं जनपद की अन्य तहसीलों में भी रिश्वतखोरी का काम तेजी से चल रहा है इसके पहले भी लेखपालों को द्वारा पैसा लेने के प्रकरण सामने आ चुके हैं जिनमें अधिकारियों के द्वारा कार्यवाही भी की गई है इसके बावजूद भी राजस्व के कर्मचारी सुधारने का नाम नहीं ले रहे हैं।
Source: Dainik Bhaskar June 20, 2024 05:03 UTC