Snake Farming: इस गांव में किया जाता है सांप पालन, एक लीटर जहर से करोंड़ो कमाते हैं लोग - News Summed Up

Snake Farming: इस गांव में किया जाता है सांप पालन, एक लीटर जहर से करोंड़ो कमाते हैं लोग


Snake Farming: आज हम आपको एक ऐसी ही जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां सांपों का पालन किया जाता है और उन्हें बेचा जाता है. सांपों की खेती हमारे पड़ोसी देश चीन में की जाती है, यहां के लोग अजीबोगरीब जानवर और कीड़े-मकोड़ों को खाते हैं, इनमें से एक सांप भी है. इस गांव के लगभग सभी घरों में सांपों को पाला जाता है और इन्हें अधिकतर लोग घरों में ही रखते हैं. यहां के बच्चों को पैदा होने के बाद से ही सांपों के साथ खेलना सिखाया जाता है. वहीं कुछ सांपों की प्रजातियों की खाल का उपयोग चमड़े के प्रोडक्ट्स बनाने के लिए किया जाता है, इनसे बैग, जूते और बेल्ट बनाई जाती है.


Source: Dainik Jagran June 20, 2024 06:23 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...