(बड़ी खबर) उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सेवानिवृत कार्मिकों को संविदा पर नियुक्त किए जाने को लेकर आवेदन पत्र किए आमंत्रित।।

Uttarakhand city news.com उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार में समन्वयक के रिक्त 01 पद एवं सहायक समन्वयक के रिक्त 01 पद पर सेवानिवृत्त कार्मिकों को संविदा पर नियुक्त किये जाने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। पद से संबंधित अनिवार्य अर्हता एवं आवेदन पत्र इत्यादि केसंबंध में विस्तृत विवरण संबंधी विज्ञप्ति संख्या: 499/20/संविदा-नियुक्ति/अधि०/2022-23 दिनांक 22 अक्टूबर, 2024 आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर उपलब्ध है। आवेदन से पूर्व उक्त विज्ञप्ति का अध्ययन अवश्य कर लें। आवेदन से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां निम्नवत हैं-

Source:NDTV

October 22, 2024 15:41 UTC


बसें सिर्फ कागज में बंद, लग रहा है जाम

बसें सिर्फ कागज में बंद, लग रहा है जामचेतकपुरी से एजीपुल के बीच में स्‍टार्म वाटर ड्रेनेज सिस्‍टम का काम चल रहा है। इस वजह से यहां पर जाम लग रहा है। जाम को देखते हुए पुलिस ने यहां से बसों के गुजरने पर प्रतिबंध लगाया था। लेकिन यह आदेश केवल कागजी ही रहा। क्‍योंकि प्रतिबंध के बाद भी यहां से बसें गुजर रही हैं और जाम की समस्‍या बढ रही है।चेतकपुरी से एजी पुल के बीच रोक के बाद भी दो बसें सड़क से गुजरीं और जाम में फंस गईं।HighLights एसपी ने दिया था यात्री बसों को आउटर से डायवर्ट करने का आदेश, नहीं हो रहा पालन चेतकपुरी से एजी पुल के बीच स्टार्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम कार्य की वजह से प्रभावित है ट्रैफिक प्रतिबंध होने के बाद भी लगातार गुजर रही हैं बसें, जिससे लग रहा है ट्रैफिकनईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। चेतकपुरी से एजी पुल के बीच स्टार्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम कार्य के चलते खोदी गई सड़क से ट्रैफिक बदहाल है। दो दिन पहले पुलिस अधिकारियों ने यहां पहुंचकर ट्रैफिक व्यवस्थित करने के लिए प्लानिंग की थी। यात्री बसों को आउटर से ही डायवर्ट करने के आदेश एसपी धर्मवीर सिंह ने जारी भी किए, लेकिन यह आदेश सिर्फ कागज तक ही सीमित रहा।हकीकत में यहां से यात्री बसें अब भी गुजर रही हैं। इसके चलते जाम लग रहा है। सोमवार को यात्री बसों के कारण जाम लगना शुरू हुआ, इसके बाद ट्रैफिक अव्यवस्थित ही रहा। नईदुनिया टीम ने यहां पहुंचकर हकीकत जानी। चेतकपुरी की ओर से एक ही मार्ग से ट्रैफिक गुजर रहा था। यहां सड़क के बीच में डिवाइडर लगाकर वाहनों को डायवर्ट किया गया। झांसी रोड बस स्टैंड और कंपू से आने वाली बसों को इस रूट पर प्रतिबंधित किया गया था।इसके बाद भी यात्री बसें यहां से गुजर रही थीं। इस वजह से यहां जाम लगना शुरू हुआ। ट्रैफिक पुलिस का जवान यहां मौजूद था, लेकिन बस चालकों को रोका नहीं। बसें यहां से निकलती रही और जाम लगता रहा। स्कूल बसों को लेकर भी कोई प्लानिंग नहीं की गई। दोपहर में जब स्कूलों की छुट्टी हुई तो स्थिति और बिगड़ी। इस स्थिति पर रोजाना परेशानी आती है और व्यवस्था को लेकर उदासीनता है। एक जवान के भरोसे उलझता ट्रैफिक यहां पिछले करीब 15 दिनों से ट्रैफिक उलझ रहा है। अब एक ही तरफ की सड़क चालू है। इस पर तीन ओर से ट्रैफिक आ रहा है। हरिशंकरपुरम से भी वाहन यहां आकर मिल रहे हैं, जबकि इसे लेकर प्लानिंग की गई थी। बसें भी आ रही हैं। इससे ट्रैफिक व्यवस्था अब भी बदहाल है। यहां ट्रैफिक व्यवस्थित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस का एक जवान तैनात है। जबकि यहां कम से कम तीन ट्रैफिक प्वाइंट लगाए जाने की जरूरत है। विवेकानंद तिराहे से ही अगर बसों को रोक दिया जाएगा तो बसें यहां से आगे नहीं बढ़ेंगी।

October 22, 2024 12:09 UTC


Panna News- खाने को लेकर हुए विवाद के बाद घर के अंदर घुसकर की मारपीट

Panna News: शाहनगर थाना क्षेत्र की ग्राम पडेरी में गांव में एक व्यक्ति द्वारा नई फसल की पूजा के बाद चल रहे खाने के दौरान एक ३२ वर्षीय युवक के साथ गांव के ही दो लोगों द्वारा खाने की बात को लेकर विवाद किया और बाद में घर पहुंचकर युवक तथा उसकी पत्नी व बच्ची के साथ मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। घटना को लेकर फरियादी बैजनाथ पिता बद्री प्रसाद यादव निवासी पडेरी थाना शाहनगर द्वारा आरोपीगणों दिलीप यादव पिता राजू यादव तथा योगेश यादव पिता उमा यादव दोनों निवासी ग्राम पडेरी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमें दोनों आरोपियों के विरूद्ध बीएनएस एक्ट की धारा 333, 296, 115(२) 351(3), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।यह भी पढ़े -वन भूमि की जुताई करने से मना करने पर वन रक्षक के साथ हुई अभद्रता

October 22, 2024 12:05 UTC


Stubble Burning: पराली जलाने पर सरकार की कठोर नीति और इसके परिणाम

यह विचार स्पष्ट करता है कि किसानों को दोषी ठहराने के बजाय उन्हें टिकाऊ समाधान प्रदान करना आवश्यक है. समस्या के समाधान के लिए सरकार को किसानों के साथ मिलकर विचार-विमर्श करना चाहिए. देश भर के किसानों में यह संदेश जा रहा है कि सरकार के खिलाफ आंदोलन करने के कारण सरकार किसानों से बदला ले रही है. सरकार को किसानों के साथ मिलकर एक समाधान ढूंढना चाहिए, जिसमें किसानों की आवश्यकताओं को प्राथमिकता दी जाए. अंत में....किसान संगठनों का स्पष्ट मत है कि किसानों के खिलाफ कठोर नीतियां अपनाने के बजाय सरकार को उनके साथ संवाद कर समाधान निकालना चाहिए.

October 22, 2024 09:44 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...