"Gold prices have fallen following the strengthening of the dollar after Donald Trump gave a speech following his victory in the US elections," said Surendra Mehta , national secretary of India Bullion & Jewellers Association (IBJA). "Gold price is falling as an initial reaction to Trump's speech. "Mehta expects the trend of falling prices to be temporary. "However, it is the right time to buy gold for those who have marriages lined up in their families. "The gold price fall will be a permanent one if Trump takes measures to improve the economy of the US, which, however, will take some time," he added.
Source:Economic Times
November 06, 2024 19:04 UTC
इन 6 राशियों के लिए अनुकूल रहेगा आज का दिन, वृषभ-सिंह-मकर समेत ये राशियां रहे सतर्क07 नवम्बर 2024 को गुरूवार का दिन है जो भगवान श्रीहरि को समर्पित है। कुछ राशियों के लिये यह दिन खास रह सकता है जबकि कुछ राशियों को आज विशेष सावधानी रखने से लाभ मिल सकता है।(फाइल फोटो)Follow UsFollow Us :आज का भविष्य – गुरूवार 07 नवम्बर 2024 : ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों और 9 ग्रहों का वर्णन मिलता है। सभी 12 राशियां इन 9 ग्रहों द्वारा संचालित होती है। प्रत्येक राशि किसी न किसी ग्रह के अधीन होती है। ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आंकलन किया जाता है। 07 नवम्बर 2024 को गुरूवार का दिन है जो भगवान श्रीहरि और बृहस्पति ग्रह को समर्पित है।गुरूवार के दिन भगवान श्रीहरि की आराधना करने से सुख, समृद्धि और सफलता मिलती है। साथ ही जीवन से सारी बाधाएं दूर होती है। आइये जानते हैं गुरूवार, 07 नवम्बर का दिन किन-किन राशियों के लिए रहेगा खास और कौन-सी होंगी वो राशियां, जिनको आज रखनी चाहिये विशेष सावधानी-मेष-समय पर मदद न मिलने से आज आपको निराशा होगी। भावुकता में लिये गए फैसले बदलने पड़ सकते हैं, समय के अनुरूप कार्य करे। पुराना कोई कार्य बनने की पूरी संभावना है।वृषभ-आज मित्रों से आपकी कहासुनी हो सकती है और सहकर्मी भी नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर सकते हैं, इसलिए सावधानी रखें। श्रम करने से अभीष्ट की प्राप्ति होगी। नौकर चाकरों का सहयोग मिलेगा।मिथुन-आज आर्थिक मामलों के लिए आपका दिन अच्छा रहेगा। किसी पारिवारिक योजना में परिवर्तन हो सकता है। आकस्मिक धनलाभ होगा, नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी। निजी कार्यों में खर्च करेंगे।कर्क-आज प्रतियोगी परीक्षा में आप बेहतर प्रदर्शन करेंगे। जीवनसाथी की भावनाओं का ध्यान रखें। कोई भाग्यवर्धक समाचार मिलेगा। आत्म विश्वास मनोबल बना रहेगा।सिंह-लेनदेन को लेकर आज आप पर आरोप-प्रत्यारोप लग सकते हैं, सावधान रहें। वाहन चलाने में भी सावधानी रखें। प्रियजनों से विवाद को टालना हितकर होगा। व्यर्थ व्यय भी होगा।कन्या-दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। आज व्यापार में नये लोग आपके साथ आ सकते हैं, कार्यक्षेत्र में बदलाव भी लाभकारी रहेगा। पारिवारिक सुख मिलेगा। कोई पुराना कार्य बनेगा जिससे सन्तोष मिलेगा।तुला-आज लेनदेन का कोई मामला सुलझ सकता है जिससे चैन की सांस लेंगे। भौतिक सुख सुविधाओं पर भी खर्च होगा। जोखिम के कार्यों में रूचि रहेगी, किसी मनोकांक्षा की पूर्ति होगी।वृश्चिक-आज अनुभव की कमी से लाभ की कोई योजना हाथ से निकल सकती है। आज अपने खर्च पर कटौती कर परिवार पर खर्च करेंगे। किये गये प्रयासों में लाभ होगा।धनु-आप साझेदारी में कोई कार्य शुरू कर सकते हैं। आपसी बातचीत से मामले सुलझेंगे। भौतिक सुख साधनों की पूर्ति होगी। संपत्ति विवाद का समाधान होगा।मकर-युवाओं को कैरियर में बेहतर सफलता मिलेगी। कार्यों में जल्दबाजी में कोई गलती हो सकती है, इसलिए सावधान रहें। धार्मिक यात्रा का योग है। आज अनावश्यक परिश्रम होगा।कुम्भ-दिन आपके लिए शुभ रहेगा लेकिन अनुशासन की कमी से आपके कार्यस्थल की व्यवस्था बिगड़ सकती है। आज अच्छे अवसर सामने आयेंगे। पारिवारिक वातावरण सुखद रहेगा तथा मनोनुकूल काम भी बनेगा।मीन-आज कोई पुराना विवाद हल होगा जिससे मानसिक प्रसन्नता रहेगी। लाभ भी होगा लेकिन कम। आपकी तीखी बातों से करीबी नाराज हो सकते हैं, इसलिए वाणी पर कंट्रोल रखें। यात्रा करना सुखद रहेगा।आज जन्म लिये जातक का फल-आज जन्म लिया जातक बुद्धिमान और मिलनसार होगा। इनके स्वाभाव में क्रोध का भाव रहेगा। निर्णय लेने में सक्षम रहेंगे। ये किसी के अधिनस्थ काम करना पसंद नहीं करेंगे, इनका भाग्योदय जन्म स्थान से दूर होगा।व्यापार भविष्य-ज्येष्ठ शुक्ल दशमीं को हस्त नक्षत्र के प्रभाव से सोना, चांदी, कपास, मोती, पुखराज, अलसी, उड़द, घी, तिल, गुड़, खांड़, रूई और कपास में तेजी होगी। वायदा विचार आज 1 बजकर 18 मिनिट से 25 मिनिट के रूख पर व्यापार कर लाभ उठायें। भाग्यांक 3725 है।
Source:NDTV
November 06, 2024 18:38 UTC
You might also like You might also like
Source:The Hindu
November 06, 2024 18:31 UTC
सास ने बहू पर फेंकी गर्म सब्जी, गंभीर रूप से झुलसीउज्जैन में एक पारिवारिक विवाद के चलते एक सास ने अपनी बहू पर गर्म सब्जी फेंक दी। इससे बहू बुरी तरह झुलस गई है। उसे प्राथमिक इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि दोनों के बीच पैसों को लेकर अनबन हुई थी। इसके बाद विवाद बढ़ गया था।उज्जैन में सास और बहू के बीच विवाद। - प्रतीकात्मक तस्वीर।HighLights झुलसी बहू को चरक भवन में करवाया भर्ती दोनों महिलाओं के बीच बढ़ गया था विवाद ग्राम भोरखेड़ी की रहने वाली है आरोपी सासनईदुनिया प्रतिनिधि, उज्जैन। पारिवारिक विवाद को लेकर एक सास ने अपनी बहू पर गर्म सब्जी फेंक दी। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। उपचार के लिए उसे चरक भवन में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि महिला की ननद ने अपनी मां को भाभी के लिए कुछ कह दिया था। इससे नाराज होकर उसने सब्जी फेंक दी।सुंदरबाई पत्नी मुकेश उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम भोरखेड़ी की सास प्रेमबाई ने पारिवारिक विवाद में गर्म सब्जी फेंक दी। गंभीर रूप से झुलसने पर सुंदरबाई को उपचार के लिए उज्जैन के चरक भवन में भर्ती करवाया गया।महिला ने बताया कि दो दिन पूर्व उसकी ननद बतुलबाई निवासी बांसखेड़ी से हाटखेड़ी में लगने वाले हाट बाजार में मुलाकात हुई थी। शाम को बतुलबाई ने अपनी मां प्रेमबाई को फोन लगाया और कहा कि भाभी हाट बाजार में मिली थी। उन्होंने मिलनी में रुपये नहीं दिए थे। इससे मेरा अपमान हो गया। इस बात को लेकर सास प्रेमबाई ने बहू पर गर्म सब्जी फेंक दी।दो महिला यात्रियों के बैग से जेवरात व नकदी से भरे पर्स चोरी नईदुनिया प्रतिनिधि, उज्जैन। दो अलग-अलग ट्रेनों से महिला यात्रियों के बैग से लेडीज पर्स चाेरी हो गए। दोनों के पर्स में सोने-चांदी के जेवरात, नकदी व मोबाइल रखे हुए थे। इसके अलावा पुलिस ने जयपुर-मैसूर ट्रेन से दो मोबाइल चोरी करने वाले रतलाम के बदमाश को गिरफ्तार किया है। जीआरपी ने बताया कि राखी पुत्री हरिओम कुशवाह उम्र 24 साल निवासी शक्तिपुरम कालोनी खुड़ा जिला शिवपुरी मंगलवार को ग्वालियर-रतलाम इंटरसिटी एक्सप्रेस के जनरल कोच में शिवपुरी से इंदौर की यात्रा कर रही थी। यात्रा के दौरान राखी ने अपना लेडिज पर्स पिठ्ठू बैग में रख दिया था। बैग को सीट के ऊपर की रैक पर रखा था। ट्रेन में राखी की नींद लग गई थी। अज्ञात बदमाश ने उसके बैग से पर्स निकाल लिया। पर्स में एक जोड़ कान की बालियां, एक चांदी की रिंग, दो हजार रुपये नकद व दस्तावेज रखे हुए थे। मामले में जीआरपी ने केस दर्ज किया है।
Source:Dainik Jagran
November 06, 2024 17:41 UTC
The S&P 500 rose 1.2% to pull closer to its record set last month. In 2000, the S&P 500 dropped 5% in about five weeks after Election Day before Al Gore conceded to George W. Bush. Four years ago, the S&P 500 rose the day after polls closed, even though a winner wasn’t yet clear. The S&P 500 ended up rising 69.6% from Election Day 2020 through Monday (November 5, 2024), following President Joe Biden’s win. In the four years before that, the S&P 500 rose 57.5% from Election Day 2016 through Election Day 2020, in part because of cuts to tax rates signed by Mr. Trump.
Source:The Hindu
November 06, 2024 17:37 UTC
अनुमान है कि अगले 1 सप्ताह के दौरान देशभर के तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 1 सप्ताह के दौरान देश भर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव होने की संभावना नहीं है. वही, IMD का यह भी कहना है कि अगले 24 घंटे के दौरान भारत के कई राज्यों में बारिश होने की संभावना है. साथ ही 08-12 नवंबर के दौरान केरल, आंध्र प्रदेश,रायलसीमा और यनम में भारी वर्षा होने की चेतावनी जारी की गई है. दिल्ली में अधिकतम तापमानमौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में इन दिनों अधिकतम तापमान 29-32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14-19 डिग्री सेल्सियस के बीच है.
Source:Dainik Jagran
November 06, 2024 17:25 UTC
Our ProbeReverse-searching keyframes from the viral clip led us to the same video shared in an X post in 2023. The caption stated the video showed evidence of Maricopa officials tampering with the memory cards of voting machines. According to these reports, the viral video showed election workers in Maricopa installing new memory cards in the machines. Maricopa County also shared a screenshot of the viral clip on its official X account on May 31, 2023. It is thus clear a 2022 video was falsely shared to allege illegal voting in the 2024 US Presidential elections.
Source:India Today
November 06, 2024 17:13 UTC
As former President Donald Trump emerged victorious, UFC President Dana White gave a special shout-out, 'Nobody deserves this more than him.' White, a key ally of Trump, has long spoken of the resilience and strength the former president has shown in the face of relentless scrutiny. In a passionate statement, White applauded Trump’s indomitable spirit, adding, “This is what happens when the machine comes after you. He's the most resilient, hardworking man I've ever met in my life. For White, this endorsement goes beyond politics; it is about loyalty, resilience, and recognising the man who supported him when few others would.
Source:Economic Times
November 06, 2024 17:08 UTC
Donald Trump has a way of breaking all the rules—and getting away with it. From controversial statements to unpredictable behaviour, Trump’s bold style has made him both a favourite and a target in U.S. politics. In today’s episode of First Things Fast, Manish Adhikary unpacks what is it that really sets Trump apart. Join us as we break down the secrets behind Trump’s appeal and explore why other candidates just can’t pull it off the same way. Let us know in the comments: Do you think Trump’s style is a winning strategy?
Source:India Today
November 06, 2024 16:47 UTC
Uttarakhand city news अप्रेंटिस करने वाले युवा बेरोजगारों के लिए मतलब की खबर है हरिद्वार में विशिष्ट राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हरिद्वार के प्रधानाचार्य आशीष नौटियाल ने अवगत कराया कि विशिष्ट राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, रोशनाबाद, हरिद्वार में आयोजित होने वाले अप्रैन्टिस मेले का आयोजन दिनॉकः 08 नवम्बर, 2024 को प्रातः 10.00 बजे से किया जा रहा है। अप्रैन्टिस मेले में आई०टी०आई०/ डिप्लोमा / स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी भाग लेकर अप्रेन्टिस के लिये पंजीकरण करा सकते हैं।उन्होंने यह भी अवगत कराया कि अभ्यर्थी अपने साथ अपने समस्त शैक्षिक प्रमाण-पत्र, कलर साईज पासपोर्ट फोटो, नवीनतम रिज्यूम व आधार कार्ड के साथ प्रतिभाग करें। चयनित अभ्यर्थियों को अप्रेन्टिसशिप एक्ट-1961 के तहत निर्धारित योग्यतानुसार अधिष्ठानों द्वारा मासिक वृत्तिका/स्टाईपेन्ड दिया जायेगा।
Source:NDTV
November 06, 2024 14:53 UTC
The Telegraph Online looks at these Indian Americans who have made the community proud this year. “While the battles for control of the White House and Congress remain close, I am honoured that the people of Illinois’ 8th District have extended my contract to represent them in Congress,” Krishnamoorthi said. He has 132,712 votes as against his rival Christine Bish 128,606 votes when 63 per cent of the votes were counted. 7 7 Dr Amish Shah (Wikipedia)In Arizona, Shah from the Democratic Party was slightly ahead of his Republican Party’s incumbent David Schweikett from the first Congressional District of Arizona. He has 132,712 votes as against his rival’s 128,606 votes when 63 per cent of the votes were counted.
Source:The Telegraph
November 06, 2024 12:47 UTC
Indore Crime News: प्रेमिका की हत्या करने वाला हिस्ट्रीशीटर बदमाश गिरफ्तार, इंदौर क्राइम से जुड़ी खबरेंइंदौर में प्रेमिका की हत्या करने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक अन्य मामले में महिला से छेड़छाड़ करने पर केस दर्ज किया गया है। आगे पढ़ें इंदौर क्राइम की 5 बड़ी खबरें।इंदौर क्राइम की खबरें।HighLights इंदौर में जीजा-साले में विवाद, हत्या की कोशिश महिला से अश्लील हरकत करने पर युवक पर केस पति-सास से परेशान होकर महिला ने की खुदकुशीनईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर: महिला की हत्या करने वाले हिस्ट्रीशीटर बदमाश को गांधीनगर पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस आरोपित की पिछले छह माह से तलाश कर रही थी। आरोपित ने महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस के मुताबिक खजराना क्षेत्र निवासी रुखसाना की सुपर कोरिडोर क्षेत्र में आरोपित जावेद अब्बासी निवासी जूना रिसाला ने चाकू मार कर हत्या कर दी थी। आरोपित रुखसाना को बाइक पर बात करने के बहाने ले गया था।घटना के बाद जावेद फरार हो गया। पुलिस ने कईं जगह दबिश दी लेकिन वह हाथ नहीं आया। सोमवार को पुलिस ने जावेद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।महिला से अश्लील हरकत राऊ पुलिस ने विवाहिता महिला की शिकायत पर सुशील यादव के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपित महिला को देख कर सिटी बजाता था। पुलिस के मुताबिक महिला को 17 अक्टूबर से परेशान कर रहा था। वह अक्सर पीछा भी करता था। महिला ने पति को घटना बताई और पुलिस को शिकायत कर दी।सास और पति के कारण की खुदकुशी नवविवाहिता की मौत के मामले में पुलिस ने पति और सास के विरुद्ध केस दर्ज किया है। मामले की अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने एसीपी से जांच करवाई थी। खजराना पुलिस के अनुसार गौहर कालोनी निवासी 24 वर्षीय साहिना बी ने जहर खाकर जान दे दी थी। पुलिस ने मंगलवार को पति असलम और सास शहजाद के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया। असलम महिला पर शक करता था ।शहजाद दहेज के लिए परेशान करती थी। जीजा-साले में विवाद,हत्या की कोशिश कनाड़िया पुलिस ने अशरफी नगर के रहने वाले शहजाद की शिकायत पर उसके जीजा नौशाद और उसके भाई फारुख के खिलाफ केस दर्ज किया है। शहजाद के मुताबिक नौशाद रुपये और मकान मांग रहा था। नौटरी न करने पर उसक हमला कर दिया। उधर चंदन नगर पुलिस ने भी शादाब निवासी डायमंड पैलेस की शिकायत पर उसके जीजा सलमान और पत्नी नाजमीन के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
Source:Dainik Jagran
November 06, 2024 12:12 UTC
Sensex surged over 1,000 points as Donald Trump claimed victory in the U.S. Presidential election. The Indian stock market saw a strong rally on Wednesday as the Sensex jumped over 1,000 points after Republican candidate Donald Trump claimed victory in the U.S. Presidential elections. The Sensex rose by ,901.50 points to settle at 80,378.13 while the Nifty surged 270.75 points to 24,484.05. Investors were optimistic about the impact of Trump’s win on the technology sector, driving demand for these stocks. Indusind Bank, Titan Company, HUL, HDFC Bank, and Axis Bank were among the top losers on the Sensex.
Source:dna
November 06, 2024 12:08 UTC
Lokesh revealed that he plans to wrap up the sagas of spies and ruthless drug lords in the next three films. After he finishes filming Coolie, he will start working on Kaithi 2 and then develop a standalone film for the character Rolex, made popular by Suriya's performance in Vikram. Finally, Lokesh plans to bring it all together in Vikram 2, uniting major stars like Kamal Haasan, Suriya, and Karthi. He also noted that if Thalapathy Vijay hadn’t retired to focus on his political career, Leo 2 would have been in the pipeline. ALSO READ: Suriya reveals Rolex movie will be dark all the way: 'No compromises...'
Source:Hindustan Times
November 06, 2024 11:42 UTC
In 2025, a moderate recovery is expected – by 0.8% y/yProduction in the household appliances sector of the European Union will decrease by 2% in 2024 compared to 2023. In 2025, a moderate recovery is expected – by 0.8% y/y. The second quarter of 2024 was not an easy one for the household appliances sector in the EU: production remained at the level of the previous quarter, which was previously marked by a significant decline of 6.3%. As GMK Center reported earlier, EUROFER downgraded its expectations for apparent steel consumption in the EU in 2024 to -1.8% y/y. Expectations for growth in apparent steel consumption in the EU in 2025 have also been downgraded from +4.1% to +3.8%.
Source:Economic Times
November 06, 2024 11:34 UTC