Hindi NewsBusinessBusiness News Update, Share Market, You Can Use Wi Fi In Flightपरमिशन मिलने पर फ्लाइट में इस्तेमाल कर सकेंगे Wifi: सोने में तेजी और चांदी के दाम में गिरावट, रॉयल एनफील्ड की पहली इलेक्ट्रिक बाइक रिवीलनई दिल्ली 18 घंटे पहलेकॉपी लिंककल की बड़ी खबर विमानन सर्विस से जुड़ी रही। फ्लाइट में पैसेंजर्स वाई-फाई के माध्यम से इंटरनेट सर्विस का इस्तेमाल तभी कर पाएंगे, जब विमान इंडियन एयर स्पेस में 3,000 मीटर की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद उसमें इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस इस्तेमाल की अनुमति दी जाएगी।वहीं, सोने की कीमत में तेजी और चांदी के दाम में गिरावट देखने को मिली है। मंगलवार (5 नवंबर) को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 48 रुपए बढ़कर 78,566 रुपए हो गई है। एक दिन पहले सोने की कीमत 78,518 रुपए थी।कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर...शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिल सकती है।स्कोडा कायलाक कॉम्पैक्ट SUV लॉन्च होगी।टाटा स्टील के दूसरी तिमाही के नतीजे आएंगे।पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें...1. परमिशन मिलने पर फ्लाइट में इस्तेमाल कर सकेंगे Wifi : इंडियन एयर स्पेस में 3,000 मीटर की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद मिलेगी यह सुविधासरकार ने सोमवार को कहा कि फ्लाइट में पैसेंजर्स वाई-फाई के माध्यम से इंटरनेट सर्विस का इस्तेमाल तभी कर पाएंगे, जब विमान इंडियन एयर स्पेस में 3,000 मीटर की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद उसमें इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस इस्तेमाल की अनुमति दी जाएगी।सरकार की ओर से यह स्पष्टीकरण नए फ्लाइट एंड मेरीटाइम कनेक्टिविटी (अमेंडमेंट) रूल्स, 2024 के तहत आया है। इससे पहले 2018 में यह अनिवार्य किया गया था कि विमान में मोबाइल कम्युनिकेशन सर्विस तभी शुरू की जा सकती है।पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...2. सोने में तेजी और चांदी के दाम में गिरावट : सोना ₹48 बढ़कर ₹78,566 का हुआ, चांदी ₹221 सस्ती होकर ₹94,261 प्रति किलो बिक रहीसोने की कीमत में तेजी और चांदी के दाम में गिरावट देखने को मिली है। मंगलवार (5 नवंबर) को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 48 रुपए बढ़कर 78,566 रुपए हो गई है। एक दिन पहले सोने की कीमत 78,518 रुपए थी।वहीं, चांदी के भाव में 221 रुपए की गिरावट रही और यह 94,261 रुपए प्रति किलो के दाम पर आ गई है। इससे पहले चांदी 94,482 रुपए पर थी। इसी महीने 23 अक्टूबर को चांदी ने 99,151 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था।पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...3. थाईलैंड ने अनिश्चितकाल के लिए बढ़ाई वीजा-फ्री एंट्री : इंडियन ट्रैवलर्स बिना वीजा थाईलैंड घूम सकेंगे, 30 दिनों के लिए एंट्री मिलेगीथाईलैंड ने भारतीय नागरिकों के लिए अपनी वीजा-फ्री एंट्री पॉलिसी के अनिश्चितकालीन विस्तार की घोषणा की है। ये योजना 11 नवंबर, 2024 को खत्म होने वाली थी। इस पॉलिसी के तहत इंडियन विजिटर्स थाईलैंड में 30 दिनों तक वीजा-फ्री रह सकते हैं।वीजा-फ्री एंट्री से ट्रैवलर्स के लिए एंट्री प्रोसेस सरल बनती है जिससे उस देश में ट्रैवलर्स बढ़ते हैं। ट्रैवलर्स के बढ़ने से डाइनिंग, टूर्स और लोकल ट्रांसपोर्टेशन जैसी टूरिज्म रिलेटेड सर्विसेज की डिमांड बढ़ती है। इससे जॉल जनरेट होते हैं और इकोनॉमी को मजबूती मिलती है।पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...5. दिन के निचले स्तर से 1,180 अंक संभला बाजार : सेंसेक्स 694 अंक की तेजी के साथ 79,476 पर बंद, निफ्टी में भी 371 अंक की रिकवरीसेंसेक्स मंगलवार 5 नवंबर को दिन के निचले स्तर 78,296 से 1,180 अंक संभला। दिनभर के कारोबार के बाद यह 694 अंक की तेजी के साथ 79,476 के स्तर पर बंद हुआ।निफ्टी भी दिन के निचले स्तर 23,842 से 371 अंक संभला। यह 217 अंक की तेजी के साथ 24,213 के स्तर पर बंद हुआ।पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...6.
Source:NDTV
November 06, 2024 07:02 UTC
यूपी के हरदोई में पुलिस चौकी का एक वीडियो वायरल हुआ जिसने महकमे में हड़कंप मचा दिया। दरअसल ये वीडियो पुलिस चौकी के बाथरूम में रंगरेलियां मनाते एक युवक का था। युवक पुलिस चौकी के बाथरूम में महिला के साथ अश्लील हरकत कर रहा था। मामले में पुलिस की छवि धूमिल होने और लापरवाही मानते हुए एसपी नीरज कुमार जादौन ने कोतवाल और चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया है।संवाद सूत्र, मल्लावां। हरदोई के मल्लावां में राघौपुर चौकी के बाथरूम में रंगरेलियां मनाते युवक का वीडियो वायरल होने के मामले में पुलिस की छवि धूमिल होने और लापरवाही मानते हुए एसपी नीरज कुमार जादौन ने कोतवाल और चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच एएसपी पश्चिमी को सौंप कर सात दिन में आख्या मांगी है।मल्लावां कोतवाली की राघौपुर चौकी परिसर के खुले बाथरूम के अंदर महिला के साथ रंगरेलियां मनाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इससे पुलिस की छवि धूमिल हो रही थी। एएसपी पूर्वी नृपेंद्र ने मामले की जांच कराई। जांच में वीडियो राघौपुर चौकी के बाथरूम का निकला। एएसपी ने मामले की आख्या एसपी को भेजी, जिसमें पुलिस की लापरवाही सामने आई थी। आख्या के आधार पर एसपी ने मल्लावां के कोतवाल अनिल सैनी, राघौपुर चौकी प्रभारी संजय राय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इस संबंध में एएसपी पश्चिम मार्तंड प्रकाश सिंह को जांच कर सात दिन में आख्या प्रेषित करने के निर्देश दिए। वहीं, मल्लावां कोतवाल के स्थान पर कासिमपुर के प्रभारी अनिल कुमार सिंह को मल्लावां की जिम्मेदारी सौंपी है। पिहानी के अतिरिक्त निरीक्षक लाइन हाजिर,मल्लावां से दो निरीक्षक हटाए
Source:Dainik Jagran
November 06, 2024 06:06 UTC
watchA ’90s cult classic returns with ‘Cruel Intentions’ web seriesNostalgic, dark, and set to be even more twisted, the new series on Prime Video pays homage to the 1999 drama flickImage courtesy: IMDbReese Witherspoon, Ryan Phillippe and Sarah Michelle Gellar and a small-budget indie film that became a 1990s cult flick. In the decade of high-school dramas and romcoms, Cruel Intentions gave audiences both, but in a twisty surprise package. If you are a ’90s nerd, you are sure to be excited by Prime Video’s latest trailer release — a web series inspired by the movie! The OTT platform announced Cruel Intentions, the web series, starring Sarah Catherine Hook, Zac Burgess and Savannah Lee Smith as the leading trio. Cruel Intentions will release on November 21, so get that popcorn, and check out the trailer now.
Source:The Telegraph
November 06, 2024 05:52 UTC
कानपुर (ब्यूरो)। जीएसवीएसएस पीजीआई के गैस्ट्रोएंटरोलाजी डिपार्टमेंट में चार अत्याधुनिक इंडोस्कोप की मदद से एक वर्ष तक के बच्चों में पेट की जटिलताओं का इलाज किया जा रहा है। इंडोस्कोपिक अल्ट्रासाउंड की मदद से पैंक्रियाज के कैंसर के साथ भीतरी अंगों का अध्ययन करना आसान हो गया है। इसके साथ ही पीडियाट्रिक इंडोस्कोप से एक वर्ष तक के बच्चों की इंडोस्कोपी भी की जा रही है। इससे बच्चों में होने वाली जन्मजात समस्या का निजात, अल्सर, एसिड रिफ्लक्स, खाद्य एलर्जी, संक्रमण और सीलिएक रोग का पता लगाना आसान हो जाएगा।लखनऊ, दिल्ली नहीं जाना होगाजीएसवीएसएस पीजीआई के गैस्ट्रो डिपार्टमेंट के डॉ। विनय ने बताया कि विभाग को चार इंडोस्कोप मिले हैं, जिसकी मदद से इंडोस्कोपिक अल्ट्रासाउंड से जठरांत्र पथ और अग्न्याशय तथा यकृत सहित आस-पास के अंगों की गंभीरता को देखा जा सकेगा। इसके साथ ही पैंक्रियाज के कैंसर की जांच के साथ बायोप्सी लेने की सुविधा आसान हो गई है। उन्होंने बताया कि जीएसवीएसएस पीजीआई में पीडियाट्रिक इंडोस्कोप से एक वर्ष से कम आयु के बच्चों में पेट संबंधी विकार का इलाज अब आसान हो गया है। अभी तक इस प्रकार के इलाज लोगों को लखनऊ और दिल्ली जाना पड़ता था।लाखों खर्च करने पड़ते थेडॉ। विनय ने बताया कि प्राइवेट हॉस्पिटल में इसके लिए लाखों रुपए खर्च करने पड़ते थे। अब सिटी में ही अत्याधुनिक सुविधाएं आसानी से मिलेंगी। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो। संजय काला ने बताया कि जीएसवीएसएस पीजीआई इलाज के साथ रिसर्च के क्षेत्र में भी तेजी से बढ़ रहा है। यहां के हर विभाग में विशेषज्ञ इलाज को नया आयाम देने में जुटे हुए हैं। गैस्ट्रो डिपार्टमेंट में तेजी से बढ़ रही पेशेंट की संख्या इसका प्रमाण पेश कर रही है।
Source:Dainik Jagran
November 06, 2024 05:20 UTC
कानपुर (ब्यूरो)। Kanpur Crime News: चकेरी में बेरोजगार युवक से रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर पिता ने अपनी दोनों बेटियों के साथ मिलकर 2.50 लाख रुपये ठग लिये। नौकरी न लगने पर पीडि़त ने अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपी उन्हें टरकाते रहे। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने पिता और उनकी दो बेटियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।नहीं हुआ एग्जाम तो दी तहरीरबिधनू गोपाल नगर निवासी शिवनाथ गोस्वामी ने बताया कि शिवकटरा के अनिल वर्मा उनके पूर्व परिचित हैं। जिसके चलते उनका घर पर आना-जाना था। अनिल वर्मा ने उनसे कहा कि उनकी बेटी सौम्या और तान्या की रेलवे में अधिकारियों से अच्छी जान पहचान है जिसके चलते वह उसकी नौकरी लगवा देगी। पिछले साल नौकरी के नाम पर शिवनाथ ने उन्हें 2.50 लाख रुपये दिये थे। काफी समय बाद भी न तो कोई परीक्षा हुई और न ही नियुक्त पत्र मिला तो शिवनाथ ने अपने रुपये वापस मांगे। इस पर आरोपी उन्हें टरकाते रहे।ये है आरोपशिवनाथ का आरोप है कि आरोपी पिता-पुत्री नौकरी लगवाने के नाम पर कई लोगों से पैसा ले चुके हैं। चकेरी थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने बताया कि आरोपी पिता-पुत्री पर धोखाधड़ी और अमानत में खयानत की रिपोर्ट दर्ज की गई है। वहीं आरोपी अनिल वर्मा का कहना है कि उन्होंने शिवनाथ से ब्याज पर 1.75 लाख रुपये लिये थे जिसमें वह 65 हजार रुपये वापस कर चुके हैं नौकरी के नाम पर रुपये लेने का आरोप गलत है।
Source:Dainik Jagran
November 06, 2024 05:15 UTC
नईदुनिया, ग्वालियर। रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन इमारत से सरियों पर गिरा युवक छोटू जाटव आखिर जिंदगी की जंग हार गया। मंगलवार की दोपहर छोटू की इलाज के दौरान मौत हो गई। पिछले तीन दिन से छोटू वेटिंलेटर पर था।डॉक्टरों ने बताया कि छाती और पेट में घुसे तीन सरिये भले ही ऑपरेशन कर निकाल दिए गए थे, लेकिन फेंफड़ों में फैला इंफेक्शन छोटू की मौत का कारण बन गया। जटिल आपरेशन के सात दिन बाद छोटू जिंदगी की जंग हार गया।यह था पूरा मामला29 अक्टूबर को रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन इमारत पर काम करते समय छोटू जाटव (35) नीचे गिर गया था। उसके पेट और छाती में तीन सरिये घुस गए थे। गंभीर हालात में उसे जेएएच के ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए ले जाया गया था। यहां सीटी स्कैन जांच के लिए पहले ग्राइंडर से उसके सरियों को काटा गया।डॉक्टरों ने सवा घंटे ऑपरेशन कर छाती और पेट में घुसे सरियों को निकाला। इस जटिल ऑपरेशन के बाद न केवल डॉक्टर, बल्कि स्वजन आश्वस्त थे कि अब छोटू की जिंदगी बच जाएगी, लेकिन मंगलवार की दोपहर उसने दम तोड़ दिया।ऊर्जा मंत्री भी पहुंचे थे जानकारी लेनेमध्य प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर छोटू जाटव के सफल ऑपरेशन के बाद उसके स्वास्थ्य की जानकारी लेने एक हजार बिस्तर अस्पताल पहुंचे थे। उन्होंने आपरेशन करने वाले चिकित्सकों का सम्मान भी किया था। साथ ही परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया था।
Source:Dainik Jagran
November 06, 2024 04:42 UTC
Over 186 million Americans have voted to elect the country’s next president in the US presidential election 2024. As the final results is awaited, Republican Donald Trump has claimed his victory after he clinched the crucial Pennsylvania electoral votes. Democratic candidate Kamala Harris and Republican candidate Donald Trump are vying for the presidency of the United States this year. In the final hours, tens of millions of Americans cast their votes either to elevate Vice President Kamala Harris to the Oval Office or give former President Donald Trump, a second term. The early trends show Donald Trump winning the Red States like Texas, Florida, and South Carolina; while Kamala Harris has been projected to win New York, New Jersey, and Massachusetts.
Source:dna
November 06, 2024 03:39 UTC
Trump is leading with 90 electoral votes, while Harris has 27 electoral votes at 7 am (IST).A candidate needs at least 270 out of 538 electoral votes to win the election. Less than 3 in 10 Georgia voters say the state of democracy is their top issue, about 14 per cent say abortion and about 10 per cent say immigration, with fewer than 5 per cent saying foreign policy. About 7 in 10 North Carolina voters say they're dissatisfied or angry with the way things are going in the country. Eight in 10 voters say they made their decision about the presidential race sometime before September. Roughly 9 in 10 voters supporting Harris say they're confident, compared with just about half of those supporting former President Donald Trump.
Source:dna
November 06, 2024 03:36 UTC
Passport Service Update News In Hindi क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय देहरादून की मोबाइल वैन 22 और 23 नवंबर को नई टिहरी में अपनी सेवा देगी। इस दो दिवसीय शिविर में पासपोर्ट के नए और नवीनीकरण (री इश्यू) के लिए आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन भरकर और निर्धारित शुल्क जमा कर पासपोर्ट मोबाइल वैन के लिए अप्वाइंटमेंट लेना होगा।जागरण संवाददाता, देहरादून। दूर दराज के क्षेत्रों में नागरिकों के घर के पास पासपोर्ट सेवा उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई मोबाइल सेवा ने काम करना शुरू कर दिया है। इस क्रम में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय देहरादून की मोबाइल वैन 22 और 23 नवंबर को नई टिहरी में अपनी सेवा देगी।दो दिवसीय शिविर के तहत नागरिक विकास भवन में पासपोर्ट के आवेदन की प्रक्रिया को संपन्न करा सकते हैं। दो दिन में प्रत्येक दिवस पर 50 अप्वाइंटमेंट स्वीकार किए जाएंगे। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडे के मुताबिक नई टिहरी में लगने वाले दो दिवसीय शिविर में पासपोर्ट के नए और नवीनीकरण (री इश्यू) के ऑनलाइन भरे गए आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। शिविर का लाभ लेने के लिए नागरिक ऑनलाइन अपॉइंटमेंट प्राप्त कर सकते हैं।मोबाइल वैन सेवा का इस तरह मिलेगा लाभ क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडे ने बताया कि आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन भरकर और निर्धारित शुल्क जमा कर पासपोर्ट मोबाइल वैन के लिए विकास भवन, न्यू टिहरी पिन 249001 उत्तराखंड के लिए अप्वाइंटमेंट लेना होगा।इसके बाद नियत दिन, समय एवं स्थान पर आवश्यक कागजातों की मूलप्रति एवं इन सभी की स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति लेकर जांच हेतु तथा फोटो, अंगलियों के निशान देने के लिए उपस्थित होना होगा।जरूरी कागजात संबंधी जानकारी के लिए आवेदकों की सलाह दी जाती है कि वेबसाइट www.passportindia.gov.in के होम पेज पर जाकर आवेदन करने से पहले (बिफोर अप्लाई) के भाग तथा उसके अंतर्गत लिखित दस्तावेज सलाहकार (डॉक्यूमेंट एडवाइजर) और अन्य विभिन्न लिंक का अवलोकन कर सकते हैं। 28 सितंबर को शुरू की गई मोबाइल सेवा क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडे ने 28 सितंबर 2024 को मोबाइल वैन सेवा का औपचारिक उद्घाटन किया था। पासपोर्ट वैन को बायोमेट्रिक्स कैप्चरिंग डिवाइस से सुसज्जित किया गया है। आरंभ में ट्रायल फेज में प्रतिदिन 05 अप्वॉइंटमेंट जारी किए गए। महीनेभर में मिल पा रहा सामान्य अपॉइंटमेंट इस शिविर में तत्काल श्रेणी और पीसीसी संबंधी आवेदन या किसी कारण होल्ड पर डाले गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए अधिक जानकारी www.passportindia.gov.in के होम पेज पर प्राप्त की जा सकती है।क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडे ने 28 सितंबर 2024 को मोबाइल वैन सेवा का औपचारिक उद्घाटन किया था। पासपोर्ट वैन को बायोमेट्रिक्स कैप्चरिंग डिवाइस से सुसज्जित किया गया है। आरंभ में ट्रायल फेज में प्रतिदिन 05 अप्वॉइंटमेंट जारी किए गए।देहरदून स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र में पासपोर्ट बनाने के लिए अपॉइंटमेंट मिलने में 30 दिन का समय लग जा रहा है। ऐसे में मोबाइल वैन आवेदकों को बड़ी राहत दे सकती है। यदि किसी संस्थान या प्रतिष्ठान में अच्छी खासी संख्या में पासपोर्ट के लिए आवेदन किया जाना है तो उनके वैन की सेवा अधिक कारगर साबित हो सकती है। इस तरह के आवेदनों पर मोबाइल वैन संबंधित प्रतिष्ठानों पर जाकर पासपोर्ट बनाने का काम करेगी और आवेदक पासपोर्ट सेवा केंद्र में उपस्थित होने के झंझट से भी बच सकेंगे।
Source:NDTV
November 06, 2024 03:29 UTC
In January-September, scrap supplies increased by 6.3% y/yIn September 2024, Turkish steel enterprises reduced imports of steel scrap by 26.8% compared to the previous month – to 1.44 million tons. In September, the key suppliers of raw materials were the United States – 474.38 thousand tons (+58.1% y/y), the Netherlands – 217.4 thousand tons (+84.8%), the United Kingdom – 152.67 thousand tons (+62.2%), Belgium – 79.42 thousand tons, and Venezuela – 66.13 thousand tons (+215%). Over 9 months, the US shipped 3.41 million tons of raw materials to Turkey (+5.1% yoy), the Netherlands – 2.03 million tons (+33.9%), and the UK – 1.61 million tons (+44.5%). As GMK Center reported earlier, in 2023, Turkey reduced scrap imports by 10% compared to 2022, to 18.83 million tons. The decrease in scrap imports to the country was due to low utilization of local steel mills.
Source:Economic Times
November 06, 2024 00:14 UTC
12:30 AM, 06-Nov-2024 Baghpat News: किसान को गाली देते हुए बैंक मैनेजर की ऑडियो वायरल Audio of bank manager abusing a farmer goes viral Audio of bank manager abusing a farmer goes viral और पढ़ें12:29 AM, 06-Nov-2024 Pilibhit News: हाथ और पैर लगते ही उखड़ रही सड़क, गुणवत्ता पर उठे सवाल घुंघचाई। लोक निर्माण विभाग की ओर से लाखों रुपये की लागत से बनाई गई सड़क में गुणवत्ता की अनदेखी की गई। हालत यह है कि हाथ-पैर मारते ही सड़क उखड़ रही है। इसको लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया है। उखड़ रही सड़क का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घुंघचाई। लोक निर्माण विभाग की ओर से लाखों रुपये की लागत से बनाई गई सड़क में गुणवत्ता की अनदेखी की गई। हालत यह है कि हाथ-पैर मारते ही सड़क उखड़ रही है। इसको लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया है। उखड़ रही सड़क का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। और पढ़ें12:29 AM, 06-Nov-2024 Kaithal News: महोत्सव में युवाओं की प्रतिभा को मिलेगा मंच कैथल। नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी दीक्षा मिश्रा और राजकीय आईटीआई कैथल के प्रधानाचार्य सतीश मच्छाल ने जिला युवा महोत्सव 2024 की तैयारियों को लेकर आईटीआई के अधिकारियों और कर्मचारियों से बैठक की। कैथल। नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी दीक्षा मिश्रा और राजकीय आईटीआई कैथल के प्रधानाचार्य सतीश मच्छाल ने जिला युवा महोत्सव 2024 की तैयारियों को लेकर आईटीआई के अधिकारियों और कर्मचारियों से बैठक की। और पढ़ें12:29 AM, 06-Nov-2024 Jind News: भूसे व पानी सप्लाई की फिटिंग जलाने का उलाहना देने पर हमला Attack for criticizing burning of straw and water supply fittings Attack for criticizing burning of straw and water supply fittings और पढ़ें12:29 AM, 06-Nov-2024 Sambhal News: चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान गिरी महिला, घायल रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने समय पैर फिसलने से महिला प्लेटफार्म और बोगी के बीच फंसकर घायल हो गई। रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने समय पैर फिसलने से महिला प्लेटफार्म और बोगी के बीच फंसकर घायल हो गई। और पढ़ेंविज्ञापनविज्ञापन12:29 AM, 06-Nov-2024 Pilibhit News: तालाब में समा रही सड़क, जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध पीलीभीत। टनकपुर हाईवे से अवध नगर तक जाने वाली सड़क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है। सड़क धीरे-धीरे तालाब में समा रही है तो इस पर गड्ढे भी हो गए हैं। यहां से निकलना भी दूभर है। शासन के निर्देश के बाद भी गड्ढों को नहीं भरा गया है। और पढ़ें12:29 AM, 06-Nov-2024 Amethi News: पांच घंटे देरी से गौरीगंज पहुंची जनसाधारण एक्सप्रेस train late train late और पढ़ें12:29 AM, 06-Nov-2024 Basti News: फंदे से लटक कर हुई थी विवाहिता की मौत फंदे से लटक कर हुई थी विवाहिता की मौत फंदे से लटक कर हुई थी विवाहिता की मौत और पढ़ें
Source:NDTV
November 05, 2024 23:01 UTC
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है...कुछ देर बाद वोटिंग शुरू हो जाएगी और अमेरिका में चुनाव की बड़ी बातें जानिए.. - रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट कमला हैरिस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है - जीत के लिए 538 इलेक्टोरल वोट में से 270 वोट चाहिए - कैलिफोर्निया में सबसे ज्यादा 54 इलेक्टोरल वोट - अमेरिका के 19 करोड़ मतदाता नए राष्ट्रपति का चुनाव करेंगे - वोटिंग की प्रक्रिया कई दिन पहले ही शुरू हो चुकी है - 7.5 करोड़ से ज्यादा वोटर अर्ली वोटिंग के जरिये मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके हैं - 7 स्विंग स्टेट के नतीजे तय करेंगे अमेरिका का अगला राष्ट्रपति - 7 स्विंग स्टेट में कुल मिलाकर 93 इलेक्टोरल वोट - प्री-पोल सर्वे से चुनाव की तस्वीर पूरी तरह साफ नहीं - चुनाव जीती तो पहली महिला राष्ट्रपति बन जाएंगी कमला हैरिस - डोनाल्ड ट्रंप लगातार तीसरी बार राष्ट्रपति चुनाव लड़ रहे
Source:NDTV
November 05, 2024 22:23 UTC
दुनिया की सबसे शक्तिशाली कुर्सी पर कौन बैठेगा, इसका फैसला हो रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों के नतीजे आने लगे हैं और रुझान अभी डॉनल्ड ट्रंप की तरफ झुके हुए हैं. अगर सुबह साढ़े आठ बजे तक के रुझान-नतीजों का गुणा-गणित समझे तो ट्रंप के जीतने के चांस 69% और कमला के 35% बन रहे हैं. इसके साथ ही कुछ निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में हैं. अमेरिका में मंगलवार को ही क्यों होता है राष्ट्रपति चुनाव?
Source:NDTV
November 05, 2024 21:46 UTC
Many in Gaza share that anger over the United States’ willingness to keep shipping weapons to Israel to carry out its campaign against Hamas despite the death and devastation in Gaza. The war has pushed the remaining population to the brink of famine and left much of the territory in ruins. Many people interviewed in Gaza said they were more focused on keeping themselves and their loved ones alive after more than a year of war. Israelis generally believe that whoever wins, there won’t be a serious change in relations with the United States, their most important ally. And many in Gaza agreed, saying it was unlikely that the United States would waver in its support for Israel.
Source:The Telegraph
November 05, 2024 21:19 UTC
While general election results in different US states start pouring in, all eyes are set on the seven key states, which will decide the next US President. Track Kamala Harris US Election Results 2024 LIVE hereTrack Donald Trump US Election Results 2024 LIVE hereBut one of the major questions that persists is about the timing of the US Presidential Election Results. When will US Election Results 2024 be declared? Arizona could take daysAlso Read | US Election Results: Full list of states won by Donald Trump and Kamala HarrisWhat happened in past US elections? The states use these general election results (also known as the popular vote) to appoint their electors.
Source:Mint
November 05, 2024 20:34 UTC