Boeing has started issuing layoff notices starting this week for 17,000 employees or 10 percent of its global workforce, according to Reuters. Boeing said on Wednesday it is issuing layoff notices starting this week to workers impacted by a broader plan by the heavily indebted planemaker to cut 17,000 jobs, or 10% of its global workforce, the report said. “As previously announced, we are adjusting our workforce levels to align with our financial reality and a more focused set of priorities," Boeing said in a statement. Boeing has lurched from crisis to crisis this year, kicking off on Jan. 5 when a door panel blew off a 737 MAX jet in mid-air. The strike's end on November 5 and return of Boeing's workers this week to the company's Seattle-area assembly lines now support a slow revival of MAX production, the report noted.
Source:Indian Express
November 15, 2024 10:31 UTC
UTTAR PRADESH, INDIA, November 13, 2024 (Indian Express): The Maha Kumbh Mela 2025 is scheduled to commence on January 13, 2025, with the Paush Purnima Snan, and will conclude on February 26, 2025, coinciding with Maha Shivratri. These dates include Makar Sankranti on January 14, Mauni Amavasya on January 29, and Basant Panchami on February 3, and are set to take place at the Triveni Sangam in Prayagraj, Uttar Pradesh, India. Key Bathing Dates:Paush Purnima: January 13, 2025Makar Sankranti (First Shahi Snan): January 14, 2025Mauni Amavasya (Second Shahi Snan): January 29, 2025Basant Panchami (Third Shahi Shan): February 3, 2025Maghi Purnima: February 12, 2025Maha Shivratri: February 26, 2025https://indianexpress.com/article/when-is/mahakumbh-2025-mela-when-will-it-start-9666170/
Source:Indian Express
November 15, 2024 09:45 UTC
ETV Bharat / state / Uttar Pradesh News > UP News Live Updates: Uttar Pradesh Latest News in Hindi - 15 November 2024UP News Live - Latest Updates from Uttar Pradesh उत्तर प्रदेश न्यूज़ : Fri Nov 15 2024 ताजा समाचार- UPPSC दफ्तर के बाहर पिछले 5 दिनों से चल रहा अंदोलन समाप्त, RO-ARO भर्ती परीक्षा के लिए समिति के गठन के बाद माने छात्रEtv Bharat ( Etv Bharat )By Uttar Pradesh Live News DeskETV Bharat Live Updates - ALIGARH ROAD JAMDangerous E Rickshaw Ride: नगर निगम की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर, बच्ची मां की गोद से उछलकर नाले में गिरी. भक्तों को बाबा विश्वनाथ के सिर्फ झांकी दर्शन का लाभ मिलेगा. इस बार 10 लाख भक्तों के आने की संभावना. भक्तों को बाबा विश्वनाथ के सिर्फ झांकी दर्शन का लाभ मिलेगा. | Read More ETV Bharat Live Updates - LUCKNOW WEATHER FORECAST
Source:NDTV
November 15, 2024 09:22 UTC
Stock market holiday: गुरु नानक जयंती के उपलक्ष्य में आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल एक्सचेंज (NSE) में ट्रेडिंग एक्टिविटी बंद रहेंगी। इसलिए, आज इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और SLB सेगमेंट में कोई एक्टिविटी नहीं होगी। आज भारतीय शेयर मार्केट में करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट में भी ट्रेडिंग बंद रहेगी।कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट्स (EGR) सेगमेंट में सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक ट्रेडिंग बंद रहेगी और शाम 5:00 बजे फिर से शुरू होगी। इसका मतलब है कि शुक्रवार को MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) और NCDEX (नेशनल कमोडिटी एक्सचेंज) पर सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कोई एक्टिविटी नहीं होगी।2024 में शेयर मार्केट हॉलिडे यह सप्ताह शेयर मार्केट के नज़रिये से छोटा रहेगा। 2024 की शेयर मार्केट हॉलिडे लिस्ट के अनुसार, नवंबर में भारतीय शेयर मार्केट तीन वर्किंग डेज़ में बंद रहेगा: 1 नवंबर 2024 (दिवाली), 15 नवंबर 2024 (गुरु नानक जयंती) और 20 नवंबर 2024 (महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव)। दिसंबर 2024 में, मार्केट 25 दिसंबर 2024 को क्रिसमस के मौके पर बंद रहेगा।इसलिए, गुरु नानक जयंती 2024 के बाद, इस साल शेयर मार्केट में सिर्फ दो छुट्टियां बचेंगी - 20 नवंबर 2024 को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और 25 दिसंबर 2024 को क्रिसमस।Photo: Courtesy BSE websiteकमजोर ग्लोबल मार्केट सेंटीमेंट के बाद, भारतीय शेयर मार्केट में गुरुवार को लगातार छठे सेशन में गिरावट दर्ज की गई। रियल्टी, ऑटो (अपेक्षित नतीजों से बेहतर), टेलीकॉम और कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी आई। वहीं, ऑइल एंड गैस और FMCG में सबसे ज्यादा गिरावट आई।
Source:NDTV
November 15, 2024 09:00 UTC
Follow us on Image Source : REUTERS Tulsi GabbardIn the kaleidoscope of American politics, few figures are as fascinating and unexpected as Tulsi Gabbard. Tulsi Gabbard, born in American Samoa and raised in Hawaii, is often mistaken for an Indian-American due to her Hindu faith and first name. She would go on to explain how her mother’s conversion to the Hindu faith, along with their family’s practices on reincarnation, dramatically affected the family. The faith that defines herTulsi’s Hindu identity is central to her narrative, yet it is not confined to the "Indian-American" label. So next time you hear Tulsi Gabbard’s name, remember this: She’s not just an Indian-American politician with a Hindu identity.
Source:The Hindu
November 15, 2024 07:46 UTC
ABP News TV | दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है...आज भी दिल्ली के कई इलाकों में AQI 400 के पार पहुंच गया है। हालात को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में आज से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान यानी ग्रैप का तीसरा चरण लागू हो गया है...ग्रैप-3 तब लागू किया जाता है जब हवा का प्रदूषण यानी AQI चार सौ के पार चला जाता है...ग्रैप-3 के तहत कई पाबंदियां लागू की गई हैं...दिल्ली से सभी स्कूलों में पांचवी तक की क्लास बंद कर ऑनलाइन मोड में चलाने का आदेश दिया गया है...इसी के साथ कई और पाबंदिया लागू करने के साथ खास इंतजाम भी किया गया है...
Source:NDTV
November 15, 2024 07:19 UTC
New Delhi: Maharashtra is all set for the state assembly elections on November 20. The Hindi film industry in Mumbai hopes the new government will bring critical reforms for daily wage workers and policies to reduce financial burdens on the sector. In five days, the state will witness an electoral battle between the ruling Mahayuti, comprising BJP, Shiv Sena and the NCP, and the opposition Maha Vikas Aghadi led by the Congress, Shiv Sena and NCP. Actor Suresh Oberoi emphasised the importance of voting, referring to it as a “national festival,” PTI reported. “Voting is a national festival, and it is your duty to exercise your voting rights and strengthen the foundation of democracy,” the veteran actor told PTI.
Source:dna
November 15, 2024 06:59 UTC
बुलंदशहर में जागरण में पहुंची हास्य कलाकार सोमा राठौर:कलाकारों का मंच पर किया गया स्वागत।'भाभी जी घर पर हैं" सीरियल की अम्मा और अंगूरी की सास बुलंदशहर की रामघाट गंगा तट पर देवी मां के जागरण में पहुंची तो भक्ति रस में डूब कर जमकर नाचीं। हास्य सीरियलों के डायलॉग सुना लोगों को जमकर हंसाया। देर रात जागरण में पहुंची टीवी कलाकार रोमा राठौर ने. रामघाट गंगा तीर्थ पर हर वर्ष टीवी सीरियल भाभी जी घर पर है के लेखक मनोज संतोषी देवी मां का जागरण कराते हैं। मॉ भगवती महामायी के नौवें वार्षिकोत्सव पर आयोजित जागरण में लोकप्रिय हास्य टीवी सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं, जीजा जी छत पर हैं की हास्य कलाकार सोमा राठौर देवी जागरण में पहुंची और सीरियलों के हास्य डायलॉग सुना कर लोगों को बेहद हंसाया।देखें 3 तस्वीरें...मंच से कलाकारों ने लगवाए ठहाके।हास्य कलाकार सोमा राठौर।जागरण में उमड़ी भीड़।हास्य कलाकार को देखने पहुंचे सैकड़ों ग्रामीण'भाभी जी घर पर है' और 'जीजा जी छत पर हैं' हास्य टीवी सीरियल के लेखक मनोज संतोषी, हास्य सीरियल में मनमोहन तिवारी की अम्मा और अंगूरी की सास का यानी सोमा राठौर को देखने ग्रामीण अंचल के सैंकड़ों लोग जागरण में उमड़ पड़े। टीवी सीरियल के डायलॉग और भक्ति रस गीतों पर नृत्य कर सोमा राठौर ने सभी का दिल जीता। पूजा अर्चना की और गंगा तीर्थ रामघाट में आना अपना सौभाग्य बताया।रामघाट को नहीं भूले लेखक मनोज संतोषीभाभी जी घर पर हैं और जीजा जी छत पर है जैसे हास्य सीरियलों के लेखक मनोज संतोषी रामघाट से ताल्लुक रखते हैं। उनका बचपन गंगा तीर्थ रामघाट में बीता है। ’भाभीजी घर पर है’ सीरियल से प्रसिद्धि पाने के बाद भी वे रामघाट को नहीं भूले। यहां पिछले आठ वर्ष से देवी जागरण कराते आए हैं। गुरुवार रात्रि गंगा रामघाट के पैठ बाजार में मनोज संतोषी ने देवी मॉ का रात्रि जागरण कराया तो रामघाट सहित क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण कार्यक्रम में शामिल हुए और देवी मॉं के जागरण में रात्रिभर भजनों का आनंद उठाया। कार्यक्रम में अतिथि संजय माहेश्वरी,अलीगढ, अशोक संतोषी, प्रबंधक रामकेश करौतिया आदि मौजूद रहे।
Source:Dainik Jagran
November 15, 2024 06:39 UTC
बिहार के गया जिले में एक दर्दनाक बस दुर्घटना में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 28 घायल हो गए। यह हादसा गया-डोभी NH-22 पर तारेगना मठ के पास हुआ। श्रद्धालु पटना में गंगा स्नान करने जा रहे थे। बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।संवाद सहयोगी, मसौढ़ी (पटना)। गया जिले के बेलागंज के वाजिदपुर से पटना गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस गुरुवार की शाम पटना-गया-डोभी एनएच-22 के किनारे तारेगना मठ के समीप डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिससे दो की मौके पर ही मौत हो गई और 28 घायल हो गए।दो को गंभीर स्थिति में प्राथमिक उपचार के बाद पटना के पीएमसीएच व गया के एनएमसीएच भेज दिया गया। मामूली रूप से घायल अन्य लोगों का उपचार अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया। कई लोगों ने आसपास के निजी अस्पतालों में मरहमपट्टी कराई। इनके बारे में पुलिस को जानकारी नहीं है। मृत श्रद्धालुओं की पहचान बेलागंज बाजिदपुर निवासी स्वर्गीय लालधारी यादव के पुत्र हृदय कुमार (23) और स्वर्गीय रामभजन यादव के पुत्र तुलसी यादव (53) के रूप में हुई।बुरी तरह घायल बाजिदपुर निवासी कमलेश कुमार को पीएमसीएच एवं जर्नादन प्रसाद के पुत्र निरंजन कुमार को गया के एनएमसीएच भेजा गया। एसडीओ अमित कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस में 32 यात्री सवार थे। दुर्घटना के बाद फरार चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बस जब्त कर ली है।
Source:Dainik Jagran
November 15, 2024 06:28 UTC
वहीं, कुछ राज्यों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसके अलावा, कुछ राज्यों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. 15 नवंबर को पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली के कुछ इलाकों में बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. आईएमडी के अनुसार, आज तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे के अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है. उत्तर प्रदेश में 15 नवंबर की सुबह तक और उसके बाद दो दिनों के लिए घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
Source:Dainik Jagran
November 15, 2024 05:15 UTC
दरअसल इस पूरे घटनाक्रम को लेकर अब तक चार एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। नगर फोर्ट समेत अन्य थानों में ये मुकदमें दर्ज किए गए हैं। थप्पड़ कांड के बाद हुई आगजनी और तोड़फोड़ में करीब एक करोड़ से भी ज्यादा का नुकसान बताया जा रहा है, हांलाकि उसका पूरा आंकलन होना अभी बाकि है। इस मामले में अब तक करीब साठ लोगों को हिरासत में लिया गया है। मारपीट और चोट लगने के कारण समरावता गांव के लोगों के अलावा करीब दस पुलिसकर्मी भी अस्पताल में भर्ती किए गए हैं।नरेश के अरेस्ट होने के बाद भी अब तक आरएएस अधिकारियों समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने पेन डाउन हडताल जारी कर रखी है। कल वे लोग सीएम से मिलने वाले थे, लेकिन मुलाकात संभव नहीं हो सकी। उधर उपद्रवियों ने कल रात तक टोंक-सवाई माधोपुर हाईवे को अलीगढ़ कस्बे के पास से जाम कर रखा था, आज सवेरे तक पुलिस ने अधिकांश हिस्से को खुलवाया है। उधर नरेश मीणा को पीपलू थाने की हवालात में रखा है। वहीं थाने के अंदर और बाहर करीब पांच सौ पुलिसवाले तैनात हैं।
Source:NDTV
November 15, 2024 03:49 UTC
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़) LIVE: खबरों के लिहाज से आज का दिन अहम क्योंकि आज से दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण की भयावह स्थिति के चलते Grap3 के तहत नई पाबंदियां लागू कर दी गई हैं। इसके अलावा निर्माण कार्यों पर रोक से लेकर स्कूलों की प्राइमरी लेवल की क्लासेज को ऑनलाइन संचालित करने का फैसला लिया गया है। एक तरफ जहां दिल्ली में धीरे-धीरे ठंड बढ़ रही है, तो दूसरी ओर धुएं और कोहरे का गुबार लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है, जिसने प्रशासन की टेंशन भी बढ़ा दी है। हवा की लगातार खराब होती गुणवत्ता के चलते प्रशासन ने पुराने वाहनों के उपयोग पर रोक लगा दी गई हैं और यह कहा गया है कि इन आदेशों का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है।वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के जमुई दौरे पर हैं। पीएम जनजातीय गौरव दिवस पर प्रधानमंत्री 15 नवंबर को जमुई से धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती वर्ष के उत्सव की शुरुआत की है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने बिहार को 6640 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट की सौगात भी दी है।आज कैसा रहेगा मौसममहाराष्ट्र और झारखंड में तेज होगा चुनाव प्रचारमहाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। झारखंड में पहले चरण की वोटिंग हो चुकी है और दूसरे चरण का चुनाव 20 नवंबर को होना है। दूसरी ओर महाराष्ट्र में भी 20 नवंबर को चुनाव होना है। ऐसे में महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव प्रचार काफी तेज हो गया है। पीएम मोदी आज मुंबई में एक बड़ी रैली को संबोधित करने वाले हैं। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बात करें तो वो झारखंड में चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे। देश-विदेश की अन्य अहम खबरों के लिए जुड़े रहे जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…Live Updates
Source:NDTV
November 15, 2024 03:46 UTC
Jalore News: मिट्टी से सना मिला 2 दिन का नवजात, रोने की आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीण; पहुंचाया अस्पताल2 दिन का नवजात मिट्टी से सना हुआ मिला। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे और नवजात को नजदीकी अस्पताल ले गए।जालोर•Nov 14, 2024 / 09:30 pm• Suman SaurabhDemo Imageजालोर। गांव के एक खेत में 2 दिन का नवजात मिट्टी से सना हुआ मिला। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे और नवजात को नजदीकी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों की देखरेख में बच्चे का उपचार चल रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि बच्चा सुरक्षित है। आशंका है कि बच्चे को जन्म के बाद जिंदा खेत में फेंक दिया गया था। किसानों ने बताया कि रोने की आवाज सुनकर जब वे वहां पहुंचे तो बच्चा मिट्टी में सना हुआ था।नवजात के बालों और आंखों पर मिट्टी की परत जमी थी। उन्होंने तुरंत उसे संभाला और नजदीकी अस्पताल ले गए। इलाज के बाद डॉक्टरों ने बताया कि बच्चा सुरक्षित है और उन्होंने राहत की सांस ली। मामला जालोर जिले के भाद्राजून थाना इलाके के वलदरा गांव का है। डॉक्टर बोले- आंख, नाक और कान में धूल के कण थे डॉ. बाबूलाल चौधरी ने कहा- हमें यह बच्चा दोपहर 2.30 बजे मिला। बच्चे के शरीर का तापमान कम था। उसे कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थीं। उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। आंख, नाक और कान में धूल के कण थे। ऑक्सीजन का स्तर भी कम था। बच्चे को ऑक्सीजन लगाया गया और इलाज शुरू किया गया। हालांकि, बच्चे की हालत गंभीर नहीं है। इलाज लगातार चल रहा है। बच्चे की उम्र 24 से 48 घंटे के बीच है। हम हाइपोथर्मिया की जांच कर रहे हैं। इलाज के बाद बच्चे को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया जाएगा। डॉ. बाबूलाल चौधरी ने कहा- हमें यह बच्चा दोपहर 2.30 बजे मिला। बच्चे के शरीर का तापमान कम था। उसे कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थीं। उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। आंख, नाक और कान में धूल के कण थे। ऑक्सीजन का स्तर भी कम था। बच्चे को ऑक्सीजन लगाया गया और इलाज शुरू किया गया। हालांकि, बच्चे की हालत गंभीर नहीं है। इलाज लगातार चल रहा है। बच्चे की उम्र 24 से 48 घंटे के बीच है। हम हाइपोथर्मिया की जांच कर रहे हैं। इलाज के बाद बच्चे को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया जाएगा। यह भी पढ़ें गांव से उठा कर ले गए युवक को, पीट-पीटकर कर दी हत्या, सड़क किनारे मिला शव
Source:NDTV
November 15, 2024 03:46 UTC
गुरुवार को ही सरकार ने छात्रों की कुछ मांगे मान ली थी लेकिन छात्र चाहते हैं कि सभी मांगें पूरी हो. हालात इतने खराब हो गए हैं कि सरकार को ग्रैप-3 के तहत प्रतिबंध लागू करने पड़ रहे हैं. तस्वीर में दिख रहा है कि नरेश मीणा जेल की सलाखों के पीछे बंद है और जमीन पर लेटा हुआ गहरी नींद ले रहा है. रॉबर्ट कैनेडी जूनियर को ट्रंप ने हेल्थ मंत्रालय का दिया जिम्मा, वैक्सीन के हैं कट्टर विरोधीअमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ. उनका कहना है कि वैक्सीन से ऑटिज्म और अन्य बीमारियां होने का खतरा हो सकता है.
Source:NDTV
November 15, 2024 03:34 UTC
Oil & Gas2 min readOil dips on oversupply concerns, heads for weekly lossBrent crude futures were down 30 cents, or 0.41 Percent , at $72.26 a barrel by 0105 GMT. U.S. West Texas Intermediate crude futures were down 25 cents, or 0.36 Percent , at $68.45.
Source:Economic Times
November 15, 2024 03:26 UTC