उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में तीन-तीन लघु सेतुओं का निर्माण करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को शहरी क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त और संकरे सेतुओं को नए सेतुओं से बदलने और सभी धर्मों के धार्मिक स्थलों को बेहतर संपर्क मार्गों से जोड़ने के निर्देश भी दिए हैं।राज्य ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में तीन-तीन लघु सेतुओं का निर्माण कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा है कि शहरी क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त व संकरे सेतुओं के स्थान पर नए सेतु बनाए जाएं। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी धर्मों व संप्रदाय व पंथों के धार्मिक व पौराणिक पर्यटन स्थलों को बेहतर संपर्क मार्गों से जोड़ा जाए।मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि परियोजनाओं में गड़बड़ी होने पर जेई से लेकर चीफ इंजीनियर तक की जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने सोमवार को अपने सरकारी निवास पर लोक निर्माण विभाग की परियोजनाओं की समीक्षा की। विकास का लाभ सभी जिलों को मिले विभागीय मंत्री होने के नाते उन्होंने कहा कि समझौते का पालन न करने वाली कंपनियों को ब्लैक लिस्ट किया जाए। विकास कार्यों का लाभ सभी 75 जिलों को मिलना चाहिए। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय व अंतरराज्यीय सीमा पर बन रहे मैत्री द्वारों का निर्माण जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रमुख जिला मार्गों को कम से कम दो लेन व अन्य जिला मार्गों को डेढ़ लेन तक चौड़ा करने के निर्देश दिए हैं।मुख्यमंत्री योगी ने क्षतिग्रस्त सेतुओं को तत्काल सही कराने व दीर्घ सेतुओं के निर्माण के लिए सभी जिलों से प्रस्ताव मंगवाने के निर्देश दिए हैं। कहा कि ठेका लेने वाली कंपनी को ही निर्माण की मंजूरी दी जाए। उन्होंने सभी पूरे हो चुके कार्यों की थर्ड पार्टी ऑडिट भी कराने के निर्देश भी दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी ने क्षतिग्रस्त सेतुओं को तत्काल सही कराने व दीर्घ सेतुओं के निर्माण के लिए सभी जिलों से प्रस्ताव मंगवाने के निर्देश दिए हैं। कहा कि ठेका लेने वाली कंपनी को ही निर्माण की मंजूरी दी जाए। उन्होंने सभी पूरे हो चुके कार्यों की थर्ड पार्टी ऑडिट भी कराने के निर्देश भी दिए हैं।
Source:Dainik Jagran
November 05, 2024 03:11 UTC
जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा। Almora Bus Accident: सोमवार की सुबह उत्तराखंड के लिए बुरी खबर लेकर आई। उत्तराखंड के अल्मोड़ा में भीषण सड़क हादसा हो गया। जिससे पूरे राज्य में शोक व्याप्त हो गया।रात को खाई में गिरा स्कूटी सवार, बाल-बाल बची जानसोमवार सुबह करीब आठ बजे रामनगर की ओर को जा रही थी। मारचूला के पास पहुंचने पर अनियंत्रित होकर करीब सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने बताया कि अल्मोड़ा व रामनगर से एंबुलेंस भेजी गई। राहत बचाव का तेजी से किया गया। रामनगर व हल्द्वानी के अस्पतालों में घायलों के उपचार के लिए व्यवस्था की गई।जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह गौलीखाल (गढ़वाल)से रामनगर के लिए एक गढ़वाल मोटर्स की यह बस रवाना हुई थी। सल्ट व रामनगर की सीमा से लगे मरचूला क्षेत्र के कृपी गांव के पास यात्रियों से भरी बस बदनगढ़ नाले की ओर पलट गई। रेस्क्यू कार्य किया गया।हल्द्वानी : काठगोदाम थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक स्कूटी सवार खाई में गिर गया। घटना के बाद वह खुद ही खाई से बाहर निकल आया और सुबह क्रेन लेकर स्कूटी निकालने पहुंच गया। काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि गुलाबघाटी के पास यह हादसा हुआ था।स्कूटी अनियंत्रित होने से सवार वाहन समेत खाई में गिर गया था। गनीमत रही कि उसे चोट नहीं आई। रात में खाई से निकलने के बाद वह घर चला गया। रविवार को वह स्कूटी निकालने के लिए खुद क्रेन लेकर पहुंचा। जिसके बाद सूचना पुलिस को दी। हालांकि इससे पहले कुछ लोगों ने खाई में स्कूटी गिरी देखी थी।
Source:Dainik Jagran
November 05, 2024 03:10 UTC
The coronagraph was designed and built by the IIA in collaboration with the ISRO to help researchers understand the solar corona and provide data for space weather studies. “Presently, there are no coronagraphs in operation other than VELC to routinely observe the near-Sun corona and the eruptions there. We were trying to observe a CME during its onset phase and could successfully do it for the event on July 16. “With the Sun approaching the maximum phase of the current solar cycle 25, the CMEs are expected to occur frequently everyday. Hence, continuous monitoring of the Sun with VELC is expected to provide valuable scientific data,” said the principal investigator.
Source:Indian Express
November 05, 2024 02:31 UTC
TIRUPPUR: The price of cotton yarn for knitwear production has come down by Rs 10 per kg on Monday. Ahead of New Year and Christmas, orders have started coming in and knitwear exporters said that this is positive for domestic production and exports. On Monday, spinning mills reduced the price of cotton yarn used in knitwear production by Rs 10 per kg for all counts. For example, 20s kh (18.5 count) yarn’s price has been reduced from Rs 220 to Rs 210 per kg. KM Subramanian, president of Tiruppur Exporter’s Association, said, “The price of cotton yarn used in knitwear production has come down by Rs 10 per kg.
Source:Indian Express
November 05, 2024 02:31 UTC
WHY IT'S IMPORTANTCONTEXTKEY QUOTE(You can now subscribe to our(You can now subscribe to our ETMarkets WhatsApp channelA consortium of financial technology and cryptocurrency companies including Robinhood , Kraken and Galaxy Digital on Monday introduced a joint stablecoin pegged to the U.S. dollar.The aim of the newly formed Global Dollar Network is to accelerate usage of stablecoins worldwide and promote an asset that provides proportionate economic benefits to its partners, the companies said.Stablecoins are digital tokens designed to keep a constant value. They are backed by traditional currencies such as the U.S. dollar or euro.As cryptocurrencies like bitcoin have rocketed in value this year thanks to forecasts for lower U.S. interest rates and the introduction of new crypto exchange-traded products, more companies have devoted resources to promoting stablecoins.Stablecoins are often used for converting crypto tokens into traditional currencies because they are shielded from the wild price fluctuations seen in other cryptocurrencies.The Global Dollar Network is based around a new stablecoin called USDG , which will be issued out of Singapore by crypto platform Paxos . The token will be governed by a committee made of representatives from the network's partners, which also include Anchorage Digital, Bullish and Nuvei.USDG will face the uphill task of elbowing into a concentrated market where the two biggest players - Tether and USD Coin - account for nearly 90% of the total market capitalization, according to data from CoinGecko.The move from the firms involved comes as crypto players largely anticipate U.S. officials warming to digital assets, regardless of who wins the presidential election on Tuesday. "Global Dollar Network will return virtually all rewards to participants and is open for anyone to join. It is designed to incentivize global stablecoin usage and accelerate societal wide adoption of this technology," Paxos CEO Charles Cascarilla said.
Source:Economic Times
November 05, 2024 02:22 UTC
झारखंड विधानसभा चुनाव की जंग गली-मोहल्लों के साथ ही इंटरनेट की दुनिया तक भी पहुंच गई है। नेताओं ने पैसे देकर सोशल मीडिया पर लोगों को प्रचार के लिए लगा रखा है। ये अलग-अलग तरह के पोस्ट करके उम्मीदवारों का प्रचार कर रहे हैं। वहीं विपक्षी उम्मीदवारों को जमकर कोस रहे हैं । यही नहीं लोग भी जमकर इन्हें शेयर कर रहे हैं।जागरण संवाददाता, रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव गांव और शहर की गलियों के साथ ही अब इंटरनेट की दुनिया तक पहुंच गया है । एक ओर जहां विभिन्न दलों के प्रत्याशी शहर से गांव तक खाक छान रहे हैं। लोगों से अपने लिए वोट मांग रहे हैं।इस बीच इंटरनेट मीडिया पर भी चुनावी संग्राम देखने को मिल रहा है। प्रत्याशी इंटरनेट मीडिया पर नारेबाजी करते हुए खुद को अच्छा बता रहे हैं और प्रतिद्वंद्वियों को कोस रहे हैं। उन्हें गलत ठहराने की कोशिश कर रहे हैं। प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच भी पोस्ट को साझा करके आगे बढ़ाया जा रहा है. उनके बीच भी होड़ सी मची है कि कौन कितना शेयर करता है।यह समय इंटरनेट मीडिया का है, इसलिए युवा भी इनके पोस्ट पर खूब कमेंट कर रहे हैं। कई प्रत्याशियों ने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट साझा करने के लिए बकायदा टीम बना रखी है।कुछ ने तो विशेषज्ञों को पैसा देकर इस काम में लगा रखा है। ये विशेषज्ञ रांची या झारखंड के भी हैं, और अन्य राज्यों के भी। इनका काम प्रत्याशी के पोस्ट को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना है।
Source:Dainik Jagran
November 05, 2024 02:09 UTC
MP News: चोरी के शक में दो किशोरों को उल्टा लटकाकर सुंघाया मिर्ची का धुआं, 3 गिरफ्तारपांढुर्णा जिले में कुछ युवकों ने चोरी के शक में दो लड़कों को बांधकर उल्टा लटका दिया और उनको पीटा। आरोपी यहीं नहीं रुके, उन्होंने लड़कों को मिर्ची का धुंआं भी सुंघाया। फिलहाल शिकायत के बाद 3 आरोपित गिरफ्तार हो गए हैं।चेहरे पर मिर्ची का धुआं छोड़कर भी प्रताड़ित कियाHighLights पांढुर्णा में चोरी के शक में दो किशोरों के साथ अमानवीयता गुरुवार को हुई घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल FIR के बाद पुलिस ने तीनों आरोपी गिरफ्तार कर भेजे जेलनईदुनिया प्रतिनिधि, पांढुर्णा : मध्य प्रदेश के पांढुर्णा जिले में चोरी के शक में दो किशोरों को उल्टा लटकाकर पीटने और मिर्ची का धुआं छोड़कर प्रताड़ित करने की अमानवीय घटना सामने आई है। मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गुरुवार की अंजाम दी गई इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। पीड़ितों ने स्वजन के साथ थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।पैर में रस्सी बांधकर उल्टा लटका एक पीड़ित ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ साइकल से गुजरी चौक निवासी ओमकार ब्रह्मे को दही के पैसे देने गया था। इस दौरान ओमकार व मोहगांव के रहने वाले दो लोगों ने रोककर कहा कि तुम लोग घूमकर चोरी करते हो और अपनी मोटरसाइकिल पर जबरदस्ती बैठा लिया। पीड़ित के दोस्त को अन्य व्यक्ति ने स्कूटी पर जबरदस्ती बैठा लिया और दोनों को बड़ी पुलिया के पास ले जाकर उनके साथ मारपीट की। पैर में रस्सी बांधकर उल्टा लटका दिया।मिर्ची का धुआं छोड़ा पीड़ित ने बताया कि इस दौरान उनके चेहरे पर मिर्ची का धुआं छोड़कर भी प्रताड़ित किया गया। दोनों के हाथों पर रस्सी की रगड़ है एवं गाल व हाथ में मारपीट करने के चोट के निशान हैं। पुलिस ने आरोपित ओमकार ब्रह्मे, निखिल कलम्बे और सुरेंद्र बनवाकरप के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बालक ने माता-पिता एवं स्वजनों के साथ थाने में की शिकायत प्रार्थी नाबालिग बालक ने अपने माता-पिता एवं स्वजनों के साथ थाना में उपस्थित होकर शिकायत में बताया गया कि पीड़ित नाबालिग और उसके दोस्त का अपहरण कर मारपीट की गई।घटना 31 अक्टूबर की है, जिसका वीडियो रविवार शाम को बहुप्रासिरत होना शुरू हुआ।
Source:Dainik Jagran
November 05, 2024 02:07 UTC
Modi Condemns Violence Against Hindus Amid Rising Tensions Escalation of pro-Khalistani violence leads to diplomatic strain and community outcryRecent events surrounding the attacks on Hindus and Hindu temples in Canada have escalated diplomatic tensions between India and Canada, drawing strong reactions from leaders and communities on both sides. He emphasized through social media, stating, "I strongly condemn the deliberate attack on the Hindu temple. This call for justice emphasizes India's insistence on maintaining its citizens' safety abroad, particularly amid rising anti-Indian sentiment on foreign soils. The situation turned extremely hostile as these protestors reportedly assaulted temple members, leaving the local Hindu community both shaken and demanding government action. Reacting to the violence, the Canadian National Council of Hindus (CNCH) and other Hindu advocacy groups have begun to take more assertive measures.
Source:The Hindu
November 05, 2024 00:47 UTC
(This article is part of the View From India newsletter curated by The Hindu’s foreign affairs experts. As the race for the White House goes down to the wire, Democratic candidate and U.S. She also presented herself as the unifying candidate, as opposed to Mr. Trump, whom she linked to conflict and drama. WATCH: Battle for the White House | Sriram Lakshman shares key takeaways from the closing arguments of Ms. Harris and Mr. Trump. A new survey of Indian American political attitudes finds that while members of this group strongly support the Democratic Party, as they have historically, their attachment to the party has declined, Sriram Lakshman writes.
Source:The Hindu
November 05, 2024 00:42 UTC
गोरखपुर। उपासना जायसवाल बताती हैं उनकी बच्ची को टिफिन में कुछ ऐसा चाहिए होता है जो स्वादिष्ट हो और खाने में भी आसान हो, ताकि जल्दी से अपना टिफिन फिनिश कर सके। सैंडविच इन सभी चीजों पर खरा उतरता है। यही कारण है कि अब ज्यादातर मदर्स बच्चों के लिए सैंडविच को हेल्दी विकल्प मानती है। ताकि बच्चों को उनकी पसंद का भोजन मिले और उनका पोषण भी बना रहे।कैसे बनाएं पौष्टिक सैंडविचडाइटिशियन सुधा शर्मा बताती हैं कि बाजार में मिलने वाले साधारण सैंडविच की बजाय, महिलाओं को घर में सैंडविच बनाने के लिए रिफाइंड ब्रेड की जगह ब्राउन ब्रेड या मल्टीग्रेन ब्रेड का इस्तेमाल करना चाहिए, जो अधिक फाइबर और पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। इसके साथ ही, सैंडविच के भीतर की सामग्री को भी पौष्टिक बनाने के लिए ताजी सब्जियां जैसे शिमला मिर्च, खीरा, टमाटर, और सलाद पत्ते डालकर सैंडविच को और हेल्दी बनाया जा सकता है।डाइटिशियन सुधा शर्मा के अनुसार, प्रोटीन बढ़ाने के लिए पनीर, टोफू या अंडे का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। अंडे के सैंडविच में बच्चों को प्रोटीन मिलता है जो उनकी मांसपेशियों के विकास के लिए जरूरी होता है। साथ ही, स्वाद बढ़ाने के लिए हरी चटनी, दही या हल्के मसाले मिलाए जा सकते हैं, ताकि सैंडविच अधिक स्वादिष्ट बने।क्यों मनाया जाता है सैंडविच डेसैंडविच डे हर साल 3 नवंबर को मनाया जाता है। यह दिन मशहूर ब्रिटिश अर्ल ऑफ सैंडविच, जॉन मोंटेग्यू के सम्मान में मनाया जाता है, जिन्होंने 18वीं सदी में पहली बार सैंडविच बनाया। कहा जाता है कि मोंटेग्यू ने अपने व्यस्त समय के दौरान जल्दी खाने के लिए ब्रेड के स्लाइस के बीच मीट रखकर खाने का विचार किया, जो उसके बिजी शेड्यूल में भूख मिटाने में काफी कारगर साबित हुआ।सैंडविच को पौष्टिक बनाकर बच्चों को टिफिन में देना एक बेहतर विकल्प है। ब्राउन ब्रेड या मल्टीग्रेन ब्रेड के साथ सैलेड और अंडे का इस्तेमाल बच्चों को फायदा पहुंचा सकता है।सुधा शर्मा, डाइटिशियनमेरी बच्ची को सैैंडविच ज्यादा पसंद है। वो अक्सर टिफिन में सैैंडविच मांगती हैै। इसलिए मैं सैैंडविच को पोष्टिक बनाने के लिए सलाद का ज्यादा इस्तेमाल करती हूं।उपासना जायसवाल
Source:Dainik Jagran
November 05, 2024 00:38 UTC
गोरखपुर। लाइफ कोच की मांग तेजी से बढ़ी है। लोग अपनी व्यक्तिगत और व्यावसायिक जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए लाइफ कोच की मदद ले रहे हैं। इस नए ट्रेंड के बढऩे के पीछे कई कारण देखे जा रहे हैं जैसे अधिकतर लोग अपने करियर को लेकर असमंजस में रहते हैं, निर्णय क्षमता कमजोर होती है, जल्दी से आत्मविश्वास खो बैठते हैं, पारिवारिक या प्रोफेशनल लाइफ में समस्याओं का सामना करते हैं आदि। ऐसे में लाइफ कोच के टिप्स उनके लिए कारगर साबित हो रहे हैं। वे उनके आत्मविश्वास को फिर से मजबूत कर देते हैं।चल रहे हैं कोर्सलाइफ कोच की लोकप्रियता देखते हुए कई एकेडमी स्टूडेंट्स को लाइफ कोच बनाने के लिए सर्टिफाइड कोर्सेज भी करवा रही हैं। ऑनलाइन एवं ऑफलाइन इस तरह के कोर्सेज में स्टूडेंट्स काफी दिलचस्पी रख रहे हैं और इस नए क्षेत्र में अपना कॅरियर बनाने में च्च्छुक नजर आ रहे हैं।इस तरह हो रहे मददगारआज के समय में अधिकतर लोग करियर गाइडेंस, मेंटल प्रॉब्लम्स से निपटने के लिए लाइफ कोच की मदद ले रहे हैं। कई ऐसी चीजें, बातें जो लोग दूसरों से साझा नहीं कर पाते हैं उसे वे लाइफ कोच से शेयर करते हैं। कोच उनका मार्गदर्शन करने में मददगार साबित हो रहे हैं। वे व्यक्ति को उसके लक्ष्य को पहचानने में, योजना बनाने में मदद करते हैं। यह प्रक्रिया व्यक्ति को उनके सपनों को समझने और उन्हें वास्तविकता में बदलने की दिशा में प्रेरित करती है। लाइफ कोचिंग व्यक्ति को अपने अंदर की संवेदनाओं और भावनाओं को समझने का अवसर देती है।मानसिक स्थिति होती बेहतरमनोवैज्ञानिक सीमा श्रीवास्तव ने बताया कि आज की युवा पीढ़ी जल्दी से नकारात्मकता की कैद में आ जाती है। थोड़ा सा मानसिक दबाव होते ही वे डिप्रेशन-एंग्जायटी की शिकार हो जाती है और कामकाज भी नहीं कर पाती है। ऐसे में युवाओं की मानसिक स्थिति को बेहतर करने में लाइफ कोच उनकी सहायता करते हैं। उनकी काबिलियत को समझते हुए उन्हें सुझाव देते हैं, जिसे वे असल जिंदगी में लागू कर सकें। उन्हें बेहतर जॉब विकल्पों के बारे में समझाते हैं।
Source:Dainik Jagran
November 05, 2024 00:25 UTC
Former Union minister Prakash Javadekar claimed on Monday that the Congress wants to scrap reservations and asked the people of Maharashtra not to believe any assurances it might provide ahead of the November 20 state assembly elections. “There is no point believing any of the assurances the Congress leaders provide. They control three states and have not kept their promises to people there,” he told reporters in Mumbai. Javadekar said the Congress wants to scrap reservations, adding that the grand old party was against the Constitution, which became evident during the Emergency, which was imposed in 1975. Asked about the Mahayuti alliance’s chief ministerial candidate in Maharashtra, Javadekar said, “This is not a question for today.
Source:The Hindu
November 05, 2024 00:16 UTC
Still others are more circumspect about these benefits[7] and highlight the potential costs of public attribution, including misattribution and escalation. While all states refer to the applicability of the existing international law on cyber attribution to cyberspace, some underscore the relevance of the political aspects of cyber attribution. 3 (2023), https://www.tandfonline.com/doi/full/10.1080/01402390.2021.1895117; Ariel (Eli) Levite and June Lee, “Attribution and Characterization of Cyber Attacks,” in Managing U.S.-China Tensions Over Public Cyber Attribution, ed. [24] Ministry of Foreign Affairs, “Finland Published its Positions on Public International Law in Cyberspace,” Finnish Government, October 15, 2020, https://valtioneuvosto.fi/en/-/finland-published-its-positions-on-public-international-law-in-cyberspace. [28] Lu Chuanying, “A Chinese Perspective on Cyber Attribution,” in U.S.-China Tensions over Public Cyber Attribution, ed.
Source:Economic Times
November 05, 2024 00:09 UTC
The founder and former CEO of Amazon, Jeff Bezos, recently sold almost $3 billion worth of Amazon stock during a notable rise in the company’s value. Amazon’s strong third-quarter performance has caused its shares to rise significantly, and Bezos’ stock sale is part of a pattern where top executives take advantage of market gains. Because his mother lives in Miami, Bezos has family links to the area. Bezos is able to support Blue Origin’s developmental stages and upcoming space flights thanks to these Amazon stock transactions, which also help the company grow. His recent stock sale confirms his ability to raise substantial sums for his ongoing and upcoming undertakings, but his move to Miami may signal a change in lifestyle.
Source:Hindustan Times
November 04, 2024 23:45 UTC
12:58 PM, 05-Nov-2024 Punjab: कनाडा में हिंसा की घटनाओं पर सीएम भगवंत मान का बयान, भारत सरकार से हस्तक्षेप की मांग कनाडा में हाल के दिनों में हो रही हिंसा की घटनाओं पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बयान दिया है। उन्होंने भारतीयों की सुरक्षा को लेकर सरकार से ठोस कदम उठाने की अपील की है। और पढ़ें10:31 AM, 05-Nov-2024 Punjab: हिंदु नेताओं के घर पैट्रोल बम फेंकने वाले चार गिरफ्तार, बाइक की नंबर प्लेट से आरोपियों तक पहुंची पुलिस पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल ने बताया कि दोनों शिवसेना नेताओं के घर पर सेम तरीके से हमला किया गया था। जिससे साफ था कि इन्हें डराने और शिवसेना नेताओं पर दबाव बनाने के लिए किया जा रहा है। और पढ़ें08:52 AM, 05-Nov-2024 हरियाणा में कागजों पर नियम सख्त:प्रदेश की हवा में घुटने लगा दम, देश का तीसरा सबसे प्रदूषित हिसार; स्थिति गंभीर हरियाणा में में पहले जलाने पर कुल 276 एफआईआर दर्ज हो चुकी है। जबकि 661 किसानों की मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर रेड एंट्री हो चुकी है, जो अब दो सीजन तक अपनी फसल एमएसपी पर नहीं बेच सकेंगे। और पढ़ें08:33 AM, 05-Nov-2024 पंजाब उपचुनाव: डेरा बाबा नानक में कांग्रेस की बादशाहत बड़ी चुनौती, आप व भाजपा बना रहे अपनी-अपनी रणनीति पंजाब में चार सीटों पर उपचुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीख की बदल दी है। भारत निर्वाचन आयोग के नए आदेश के मुताबिक डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल, गिद्दड़बाहा और बरनाला सीट पर उप चुनाव को लेकर मतदान की तारीख 20 नवंबर तय हो गई है, पहले 13 नवंबर को चुनाव होने थे। और पढ़ें08:09 AM, 05-Nov-2024 हरियाणा में DAP का संकट: हर जिले में मांग 2 गुना, आपूर्ति हो रही आधी; केंद्र से मिलेगी 1.10 लाख मीट्रिक टन खाद केंद्र से हरियाणा को नवंबर के लिए 1.10 लाख एमटी डीएपी खाद आवंटित हुई है। पहले सप्ताह में 41600 एमटी, दूसरे सप्ताह में 40 हजार एमटी और तीसरे सप्ताह में 24 हजार एमटी है। और पढ़ेंविज्ञापनविज्ञापन04:10 AM, 05-Nov-2024 Chandigarh News: एक साथ जलीं तीन चिताएं... आखिरी बार पति और बेटियों का चेहरा तक नहीं देख पाईं लक्ष्मी एक साथ जलीं तीन चिताएं... आखिरी बार पति और बेटियों का चेहरा तक नहीं देख पाईं लक्ष्मी एक साथ जलीं तीन चिताएं... आखिरी बार पति और बेटियों का चेहरा तक नहीं देख पाईं लक्ष्मी और पढ़ें04:09 AM, 05-Nov-2024 Chandigarh News: हफ्ते में ही सेंसरी पार्क से उपकरण होने लगे गायब हफ्ते में ही सेंसरी पार्क से उपकरण होने लगे गायब हफ्ते में ही सेंसरी पार्क से उपकरण होने लगे गायब और पढ़ें04:09 AM, 05-Nov-2024 Chandigarh News: पिस्टल के बल पर युवक का अपहरण, लूटपाट कर मोहाली में फेंका, तीन गिरफ्तार पिस्टल के बल पर युवक का अपहरण, लूटपाट कर मोहाली में फेंका, तीन गिरफ्तार पिस्टल के बल पर युवक का अपहरण, लूटपाट कर मोहाली में फेंका, तीन गिरफ्तार और पढ़ें
Source:NDTV
November 04, 2024 22:30 UTC