Republican Donald Trump was elected as the 47th President of the United States after defeating Democrat Kamala Harris in the U.S. presidential election early on Wednesday (November 6, 2024). Trump clinched the 270 Electoral College votes needed to win the presidency. There are 538 Electoral College votes allotted to the 50 states and the District of Columbia. Also read: U.S. Elections 2024 results LIVEStates won by TrumpAlabamaArkansasAlaskaFloridaGeorgiaIdahoIndianaIowaKansasKentuckyLouisianaMississippiMissouriMichiganMontanaNebraskaNorth CarolinaNorth DakotaOhioOklahomaPennsylvaniaSouth CarolinaSouth DakotaTennesseeTexasUtahWisconsinWest VirginiaWyomingStates won by HarrisCaliforniaColoradoConnecticutDelawareDistrict of ColumbiaHawaiiIllinoisMarylandMassachusettsMinnesotaMaineNew HampshireNew JerseyNew MexicoNew YorkOregonRhode IslandVermontVirginiaWashingtonHere’s a list of states where each candidate is leading:Arizona- TrumpNevada- Trump
Source:The Hindu
November 07, 2024 02:43 UTC
{"_id":"672ba166d0eb214dd10442d5","slug":"today-women-will-offer-prayers-to-the-setting-sun-rewari-news-c-198-1-rew1001-211343-2024-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: आज अस्ताचलगामी सूर्य को महिलाएं देंगी अर्घ्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}विज्ञापनविज्ञापनविज्ञापन------रेवाड़ी। जिले में छठ पर्व को लेकर बुधवार को बाजारों में भीड़ देखने को मिली। वीरवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगी। लोगों ने पूजन सामग्री की खरीदारी जमकर की।धारूहेड़ा में ग्राहकों की भीड़ बाजार में इतनी थी कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था। हर कोई सूप, दउरा, अदरक, मूली, ईख, नारियल, नारंगी, केला सहित अन्य सामान की खरीदारी करते नजर आ रहा था। वहीं, साड़ी सहित अन्य कपड़ों की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ दिन भर दिखा। कोसी भरने के लिए गमछे का भी मांग बढ़ गई थी। छठ पूजा को लेकर काफी संख्या मे मिट्टी के बर्तन कलश, घैला, दीया, ढकना, कोसी एवं दौरा, डागरा, छैटा, सूप, सुपली, चंगेली आदि अत्यधिक मात्रा में बिका। बाजारों में कहीं गन्ना तो कहीं कोसी भरे जाने वाले मिट्टी के पात्र बिक रहे थे।घरों में ठेकुआ, खस्ता अन्य सामान किया तैयारधारूहेड़ा। छठ व्रत की तैयारियों में जुटीं महिलाओं ने बुधवार को व्रत रहने के बाद शाम को परंपरागत ढंग से खरना किया। साथ ही वीरवार को होने वाले पूजन व अर्घ्य की तैयारियों में भी जुटी रहीं। चार दिवसीय पर्व के दूसरे दिन प्रमुख बाजारों में प्रसाद सामग्रियों की खरीदारी करने के लिए अन्य दिनों की अपेक्षा ज्यादा लोग आए। कृत्रिम घाटों पर छठ वेदियों की रंगाई-पुताई एवं आस पास की जगहों की घास की सफाई कार्य पूरे दिन चलता रहा। संवादगुड़ की खीर का प्रसाद ग्रहण कियासूर्योपासना पर आधारित चार दिवसीय छठ महापर्व के दूसरे दिन बुधवार को व्रतियों ने खरना किया और प्रसाद के रूप में शाम को गुड़ की खीर का प्रसाद ग्रहण किया। घरों में ठेकुआ, खस्ता और चावल के आटे का लडूवा बनाने की प्रक्रिया के तहत सामान को तैयार किया गया।
Source:NDTV
November 07, 2024 00:34 UTC
12:54 PM, 07-Nov-2024 Shahjahanpur News: मारपीट में घायल ग्रामीण की मौत, परिजनों ने शव रखकर हाईवे पर लगाया जाम शाहजहांपुर के अल्हागंज थाना क्षेत्र में दिवाली की शाम जमीन विवाद पर हुई मारपीट में घायल ग्रामीण की मौत हो गई। इसके बाद गुस्साए परिजनों ने बृहस्पतिवार सुबह हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया। और पढ़ें12:46 PM, 07-Nov-2024 Hamirpur: नशे में सूखे कुएं में गिरा युवक, चारपाई में बिठाकर निकाला बाहर, लोग बोले- हमेशा उल्टी हरकतें करता है Hamirpur News: मुस्करा थाना क्षेत्र में शराब के नशे में एक युवक सूखे कुएं में गिर गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला। मुस्करा थाना क्षेत्र में शराब के नशे में एक युवक सूखे कुएं में गिर गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला। और पढ़ें12:46 PM, 07-Nov-2024 VIDEO : हमीरपुर में नशेड़ी युवक सूखे कुएं में गिरा, पुलिस और फायर ब्रिगेड ने किया रेस्क्यू, चारपाई में बिठाकर निकाला बाहर हमीरपुर में नशेड़ी युवक सूखे कुएं में गिरा, पुलिस और फायर ब्रिगेड ने किया रेस्क्यू, चारपाई में बिठाकर निकाला बाहर हमीरपुर में नशेड़ी युवक सूखे कुएं में गिरा, पुलिस और फायर ब्रिगेड ने किया रेस्क्यू, चारपाई में बिठाकर निकाला बाहर और पढ़ें12:45 PM, 07-Nov-2024 विवाहिता ने किया सुसाइड: दवा लेने बाजार गया था पति, घर लौटा तो कमरे का दरवाजा खोलते ही निकली चीख वाराणसी जिले में एक विवाहिता ने अपने कमरे में फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। घटना उस समय हुई जब पति घर से बाहर गया था। उधर, घटना की सूचना पर पहुंचे विवाहिता के पिता ने हत्या का आरोप लगाया। और पढ़ें12:45 PM, 07-Nov-2024 एक क्लिक में वाराणसी की खास खबरें : VDA ने चार निर्माण किए सील, दो बालिकाओं से छेड़छाड़ मामले में बुजुर्ग अरेस्ट Varanasi News : वाराणसी में छोटी-बड़ी खबरों के साथ एक मामला वीडीए का है। अधिकारियों ने जिले के विभिन्न स्थानों पर अवैध चार निर्माण को सील कर दिया है। वहीं, दो बालिकाओं से छेड़छाड़ मामले में चोलापुर पुलिस ने बुजुर्ग को गिरफ्तार किया है। आइए जानते हैं अन्य खबरें... और पढ़ेंविज्ञापनविज्ञापन12:44 PM, 07-Nov-2024 डाला छठ महापर्व : अस्ताचलगामी सूर्य को प्रथम अर्घ्य आज, कल उगते सूर्य को दिया जाएगा आखिरी अर्घ्य त्रिवेणी तट के अलावा गंगा-यमुना के घाटों पर वेदियां सजाकर व्रतियों ने भगवान सूर्य का आह्वान किया। दीपदान के बाद खरना कर 36 घंटे का निर्जला व्रत धारण किया गया। बृहस्पतिवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य देने के लिए आस्था का जनसैलाब उमड़ेगा। और पढ़ें12:44 PM, 07-Nov-2024 Aligarh News: फर्जी फर्म की सूचना पर जीएसटी की टीम ने की जांच, स्थानीय लोगों से की पूछताछ गाजियाबाद में निर्माण निगम के अधिकारी रहे खैर निवासी राजवीर सिंह की फर्जी फर्मों के जरिए काली कमाई का मामला उजागर होने के बाद से जिले में फर्जी फर्मों को लेकर प्रशासन सतर्क है। इसी तरह की एक शिकायत शासन से की गई, जिसके बाद जीएसटी एसआईबी की टीम सतर्क हुई और जांच शुरू हुई। और पढ़ें12:43 PM, 07-Nov-2024 Deoria News: प्रापर्टी डीलर की दिनदहाड़े हत्या, बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली- तनाव निहाल पुत्र राजू सिंह देवरिया के ग्राम समोगर का रहने वाला था। गांव की जगह देवरिया वन विभाग के पास रहता था। बृहस्पतिवार की सुबह नेहाल को अचानक अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। गोली चलने की सूचना पर स्थानीय लोगों ने पुलिस के साथ नेहाल सिंह को एंबुलेंस से देवरिया मेडिकल कॉल़ेज लेकर पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। और पढ़ें
Source:NDTV
November 07, 2024 00:32 UTC
This brief assesses the presence of India’s private sector in Russia and evaluates the potential for enhanced relations. [9]Still, there is significant scope for increased engagement by the Indian private sector in Russia. As both countries increasingly prioritised partnering with the West, the Indian private sector managed to establish only a limited presence in Russia. [57] Given that the private sector is risk-averse and operates in a price-sensitive market, it will be a challenge to incentivise private sector companies to shoulder such a huge risk. [57] Given that the private sector is risk-averse and operates in a price-sensitive market, it will be a challenge to incentivise private sector companies to shoulder such a huge risk.
Source:Economic Times
November 06, 2024 23:43 UTC
Mr. Modi’s statement reflected the bonhomie that the two leaders shared throughout Mr. Trump’s first tenure. But when we go beyond personal ties to bilateral ties, ‘Trump 1.0’ was a mixed bag for India. Where the road will be smoothThere are several reasons for the Modi government to be delighted with Mr. Trump’s victory. In 2020, after China transgressed the Line of Actual Control and began a military stand-off with India, Mr. Trump posted that Mr. Modi was “not in a good mood” over the developments; India denied that the two leaders had spoken at all. India’s neighbours may be more concerned about the impact of Mr. Trump’s victory.
Source:The Hindu
November 06, 2024 21:03 UTC
Prof. Chilukuri Santhamma, Usha Vance's grandaunt, expressed pride in Usha's election as Vice President and emphasized retaining talent in India. www.thehindu.comOn November 6, 2024, Usha Chilukuri Vance’s grandaunt, Prof. Chilukuri Santhamma, captured media attention after J.D. Usha Chilukuri Vance, his wife, has roots in Visakhapatnam, India, where her grandaunt, Prof. Santhamma, still teaches. Prof. Chilukuri Santhamma: A Beacon of KnowledgeAt 96, Prof. Santhamma continues to inspire students at Centurion University. In conclusion, Usha Chilukuri Vance’s journey underscores the importance of cultural identity and the potential of the Indian diaspora.
Source:The Hindu
November 06, 2024 20:37 UTC
Burhanpur News: छेड़छाड़ और अभद्र टिप्पणी के दो आरोपितों को दो-दो साल कैद की सजाविशेष न्यायालय ने दोनों प्रकरणों में आरोपितों को दोषी पाते हुए दो-दो साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। रिहान तड़वी पर दो हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है। इस प्रकरण की पैरवी भी विशेष लोक अभियोजक दीपक उमाले ने की थी।आरोपित सोहेल और रिहान तड़वी।HighLights विशेष न्यायाधीश एससी एसटी एक्ट ने एक साल के अंदर सुनाया फैसला। आरोपितों को दोषी पाते हुए दो-दो साल के सश्रम कारावास की सजा दी। दोनों ने पिछले साल एक युवती से छेड़छाड़ और अभद्र टिप्पणी की थी।नईदुनिया प्रतिनिधि, बुरहानपुर। अजाक और शिकारपुरा थाने में वर्ष 2023 में दर्ज किए गए छेड़छाड़ और लैंगिक उत्पीड़न के दो प्रकरणों में विशेष न्यायाधीश एससी एसटी एक्ट ने दो-दो साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है।अजाक थाने में पांच अगस्त 2023 को बस स्टैंड निवासी सोहेल 26 वर्ष के खिलाफ युवती से छेड़छाड़ और अभद्र टिप्पणी करने पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया था।पुलिस ने जांच के बाद छह अक्टूबर को न्यायालय में अभियोग पत्र प्रस्तुत किया था। प्रकरण की विवेचना तत्कालीन थाना प्रभारी महेश दुबे द्वारा की गई थी और शासन की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक दीपक उमाले ने की थी। इसी तरह दूसरा प्रकरण नौ अक्टूबर 2023 को शिकारपुरा थाने में बाड़ा जैनाबाद निवासी रिहान तड़वी 20 वर्ष के खिलाफ लैंगिक उत्पीड़न का दर्ज किया गया था।
Source:Dainik Jagran
November 06, 2024 20:22 UTC
अमेरिकी चुनाव 2024 के नतीजे आ गए हैं और डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर राष्ट्रपति बनने जा रहे है। उन्होंने अपनी डेमोक्रेट प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस को हराया है। ट्रंप ने फ्लोरिडा के पाम बीच काउंटी कन्वेंशन सेंटर में समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि अमेरिका ने हमें अभूतपूर्व और शक्तिशाली जनादेश दिया है। उन्होंने अपने साथी जेडी वेंस और उनकी भारतीय-अमेरिकी पत्नी उषा चिलुकुरी वेंस की भी प्रशंसा की।डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। US Election Result 2024 अमेरिका के लिए आज यानी बुधवार का दिन बहुत बड़ा है। अमेरिका के लोगों को आज अपना नया राष्ट्रपति मिल गया है। अब डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर से अमेरिका के राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं।बता दें कि बुधवार को चुनाव के नतीजे आने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने पूरे देश की जनता को धन्यवाद कहा है। साथ ही उन्होंने अमेरिका के उप-राष्ट्रपति बनने जा रहे जेडी वेंस और उनकी उषा को भी बधाई दी है। अमेरिकी मीडिया हाउस ने अनुमान लगाया कि डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी डेमोक्रेट प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस को हरा दिया है। डोनाल्ड ट्रंप ने जनता को किया संबोधित वहीं, डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा के पाम बीच काउंटी कन्वेंशन सेंटर में समर्थकों की भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि अमेरिका ने हमें अभूतपूर्व और शक्तिशाली जनादेश दिया है। ट्रंप ने जेडी वेंस और उनकी पत्नी उषा की प्रशंसा की
Source:Dainik Jagran
November 06, 2024 20:21 UTC
आ गया सपना चौधरी का नया गाना 'बालूशाही', झूमकर किया है डांस, पिया से बोली- दिल में बसाए रखूं, छाती से लगाए रखूंEdited by जैसमिन | नवभारतटाइम्स.कॉम 6 Nov 2024, 6:26 pmEmbed Press CTRL+C to copy X <iframe src="//tvid.in/YTqW8TzBsQTHQ/lang?autoplay=false" style="height: 100%; width: 100%; max-height: 100%; max-width: 100%; visibility: visible;" border="0" frameBorder="0" seamless="" scrolling="no" allowfullscreen="true" mozallowfullscreen="true" allowtransparency="true"></iframe>
Source:Navbharat Times
November 06, 2024 19:06 UTC
"Gold prices have fallen following the strengthening of the dollar after Donald Trump gave a speech following his victory in the US elections," said Surendra Mehta , national secretary of India Bullion & Jewellers Association (IBJA). "Gold price is falling as an initial reaction to Trump's speech. "Mehta expects the trend of falling prices to be temporary. "However, it is the right time to buy gold for those who have marriages lined up in their families. "The gold price fall will be a permanent one if Trump takes measures to improve the economy of the US, which, however, will take some time," he added.
Source:Economic Times
November 06, 2024 19:04 UTC
इन 6 राशियों के लिए अनुकूल रहेगा आज का दिन, वृषभ-सिंह-मकर समेत ये राशियां रहे सतर्क07 नवम्बर 2024 को गुरूवार का दिन है जो भगवान श्रीहरि को समर्पित है। कुछ राशियों के लिये यह दिन खास रह सकता है जबकि कुछ राशियों को आज विशेष सावधानी रखने से लाभ मिल सकता है।(फाइल फोटो)Follow UsFollow Us :आज का भविष्य – गुरूवार 07 नवम्बर 2024 : ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों और 9 ग्रहों का वर्णन मिलता है। सभी 12 राशियां इन 9 ग्रहों द्वारा संचालित होती है। प्रत्येक राशि किसी न किसी ग्रह के अधीन होती है। ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आंकलन किया जाता है। 07 नवम्बर 2024 को गुरूवार का दिन है जो भगवान श्रीहरि और बृहस्पति ग्रह को समर्पित है।गुरूवार के दिन भगवान श्रीहरि की आराधना करने से सुख, समृद्धि और सफलता मिलती है। साथ ही जीवन से सारी बाधाएं दूर होती है। आइये जानते हैं गुरूवार, 07 नवम्बर का दिन किन-किन राशियों के लिए रहेगा खास और कौन-सी होंगी वो राशियां, जिनको आज रखनी चाहिये विशेष सावधानी-मेष-समय पर मदद न मिलने से आज आपको निराशा होगी। भावुकता में लिये गए फैसले बदलने पड़ सकते हैं, समय के अनुरूप कार्य करे। पुराना कोई कार्य बनने की पूरी संभावना है।वृषभ-आज मित्रों से आपकी कहासुनी हो सकती है और सहकर्मी भी नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर सकते हैं, इसलिए सावधानी रखें। श्रम करने से अभीष्ट की प्राप्ति होगी। नौकर चाकरों का सहयोग मिलेगा।मिथुन-आज आर्थिक मामलों के लिए आपका दिन अच्छा रहेगा। किसी पारिवारिक योजना में परिवर्तन हो सकता है। आकस्मिक धनलाभ होगा, नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी। निजी कार्यों में खर्च करेंगे।कर्क-आज प्रतियोगी परीक्षा में आप बेहतर प्रदर्शन करेंगे। जीवनसाथी की भावनाओं का ध्यान रखें। कोई भाग्यवर्धक समाचार मिलेगा। आत्म विश्वास मनोबल बना रहेगा।सिंह-लेनदेन को लेकर आज आप पर आरोप-प्रत्यारोप लग सकते हैं, सावधान रहें। वाहन चलाने में भी सावधानी रखें। प्रियजनों से विवाद को टालना हितकर होगा। व्यर्थ व्यय भी होगा।कन्या-दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। आज व्यापार में नये लोग आपके साथ आ सकते हैं, कार्यक्षेत्र में बदलाव भी लाभकारी रहेगा। पारिवारिक सुख मिलेगा। कोई पुराना कार्य बनेगा जिससे सन्तोष मिलेगा।तुला-आज लेनदेन का कोई मामला सुलझ सकता है जिससे चैन की सांस लेंगे। भौतिक सुख सुविधाओं पर भी खर्च होगा। जोखिम के कार्यों में रूचि रहेगी, किसी मनोकांक्षा की पूर्ति होगी।वृश्चिक-आज अनुभव की कमी से लाभ की कोई योजना हाथ से निकल सकती है। आज अपने खर्च पर कटौती कर परिवार पर खर्च करेंगे। किये गये प्रयासों में लाभ होगा।धनु-आप साझेदारी में कोई कार्य शुरू कर सकते हैं। आपसी बातचीत से मामले सुलझेंगे। भौतिक सुख साधनों की पूर्ति होगी। संपत्ति विवाद का समाधान होगा।मकर-युवाओं को कैरियर में बेहतर सफलता मिलेगी। कार्यों में जल्दबाजी में कोई गलती हो सकती है, इसलिए सावधान रहें। धार्मिक यात्रा का योग है। आज अनावश्यक परिश्रम होगा।कुम्भ-दिन आपके लिए शुभ रहेगा लेकिन अनुशासन की कमी से आपके कार्यस्थल की व्यवस्था बिगड़ सकती है। आज अच्छे अवसर सामने आयेंगे। पारिवारिक वातावरण सुखद रहेगा तथा मनोनुकूल काम भी बनेगा।मीन-आज कोई पुराना विवाद हल होगा जिससे मानसिक प्रसन्नता रहेगी। लाभ भी होगा लेकिन कम। आपकी तीखी बातों से करीबी नाराज हो सकते हैं, इसलिए वाणी पर कंट्रोल रखें। यात्रा करना सुखद रहेगा।आज जन्म लिये जातक का फल-आज जन्म लिया जातक बुद्धिमान और मिलनसार होगा। इनके स्वाभाव में क्रोध का भाव रहेगा। निर्णय लेने में सक्षम रहेंगे। ये किसी के अधिनस्थ काम करना पसंद नहीं करेंगे, इनका भाग्योदय जन्म स्थान से दूर होगा।व्यापार भविष्य-ज्येष्ठ शुक्ल दशमीं को हस्त नक्षत्र के प्रभाव से सोना, चांदी, कपास, मोती, पुखराज, अलसी, उड़द, घी, तिल, गुड़, खांड़, रूई और कपास में तेजी होगी। वायदा विचार आज 1 बजकर 18 मिनिट से 25 मिनिट के रूख पर व्यापार कर लाभ उठायें। भाग्यांक 3725 है।
Source:NDTV
November 06, 2024 18:38 UTC
You might also like You might also like
Source:The Hindu
November 06, 2024 18:31 UTC
सास ने बहू पर फेंकी गर्म सब्जी, गंभीर रूप से झुलसीउज्जैन में एक पारिवारिक विवाद के चलते एक सास ने अपनी बहू पर गर्म सब्जी फेंक दी। इससे बहू बुरी तरह झुलस गई है। उसे प्राथमिक इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि दोनों के बीच पैसों को लेकर अनबन हुई थी। इसके बाद विवाद बढ़ गया था।उज्जैन में सास और बहू के बीच विवाद। - प्रतीकात्मक तस्वीर।HighLights झुलसी बहू को चरक भवन में करवाया भर्ती दोनों महिलाओं के बीच बढ़ गया था विवाद ग्राम भोरखेड़ी की रहने वाली है आरोपी सासनईदुनिया प्रतिनिधि, उज्जैन। पारिवारिक विवाद को लेकर एक सास ने अपनी बहू पर गर्म सब्जी फेंक दी। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। उपचार के लिए उसे चरक भवन में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि महिला की ननद ने अपनी मां को भाभी के लिए कुछ कह दिया था। इससे नाराज होकर उसने सब्जी फेंक दी।सुंदरबाई पत्नी मुकेश उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम भोरखेड़ी की सास प्रेमबाई ने पारिवारिक विवाद में गर्म सब्जी फेंक दी। गंभीर रूप से झुलसने पर सुंदरबाई को उपचार के लिए उज्जैन के चरक भवन में भर्ती करवाया गया।महिला ने बताया कि दो दिन पूर्व उसकी ननद बतुलबाई निवासी बांसखेड़ी से हाटखेड़ी में लगने वाले हाट बाजार में मुलाकात हुई थी। शाम को बतुलबाई ने अपनी मां प्रेमबाई को फोन लगाया और कहा कि भाभी हाट बाजार में मिली थी। उन्होंने मिलनी में रुपये नहीं दिए थे। इससे मेरा अपमान हो गया। इस बात को लेकर सास प्रेमबाई ने बहू पर गर्म सब्जी फेंक दी।दो महिला यात्रियों के बैग से जेवरात व नकदी से भरे पर्स चोरी नईदुनिया प्रतिनिधि, उज्जैन। दो अलग-अलग ट्रेनों से महिला यात्रियों के बैग से लेडीज पर्स चाेरी हो गए। दोनों के पर्स में सोने-चांदी के जेवरात, नकदी व मोबाइल रखे हुए थे। इसके अलावा पुलिस ने जयपुर-मैसूर ट्रेन से दो मोबाइल चोरी करने वाले रतलाम के बदमाश को गिरफ्तार किया है। जीआरपी ने बताया कि राखी पुत्री हरिओम कुशवाह उम्र 24 साल निवासी शक्तिपुरम कालोनी खुड़ा जिला शिवपुरी मंगलवार को ग्वालियर-रतलाम इंटरसिटी एक्सप्रेस के जनरल कोच में शिवपुरी से इंदौर की यात्रा कर रही थी। यात्रा के दौरान राखी ने अपना लेडिज पर्स पिठ्ठू बैग में रख दिया था। बैग को सीट के ऊपर की रैक पर रखा था। ट्रेन में राखी की नींद लग गई थी। अज्ञात बदमाश ने उसके बैग से पर्स निकाल लिया। पर्स में एक जोड़ कान की बालियां, एक चांदी की रिंग, दो हजार रुपये नकद व दस्तावेज रखे हुए थे। मामले में जीआरपी ने केस दर्ज किया है।
Source:Dainik Jagran
November 06, 2024 17:41 UTC
The S&P 500 rose 1.2% to pull closer to its record set last month. In 2000, the S&P 500 dropped 5% in about five weeks after Election Day before Al Gore conceded to George W. Bush. Four years ago, the S&P 500 rose the day after polls closed, even though a winner wasn’t yet clear. The S&P 500 ended up rising 69.6% from Election Day 2020 through Monday (November 5, 2024), following President Joe Biden’s win. In the four years before that, the S&P 500 rose 57.5% from Election Day 2016 through Election Day 2020, in part because of cuts to tax rates signed by Mr. Trump.
Source:The Hindu
November 06, 2024 17:37 UTC
अनुमान है कि अगले 1 सप्ताह के दौरान देशभर के तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 1 सप्ताह के दौरान देश भर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव होने की संभावना नहीं है. वही, IMD का यह भी कहना है कि अगले 24 घंटे के दौरान भारत के कई राज्यों में बारिश होने की संभावना है. साथ ही 08-12 नवंबर के दौरान केरल, आंध्र प्रदेश,रायलसीमा और यनम में भारी वर्षा होने की चेतावनी जारी की गई है. दिल्ली में अधिकतम तापमानमौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में इन दिनों अधिकतम तापमान 29-32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14-19 डिग्री सेल्सियस के बीच है.
Source:Dainik Jagran
November 06, 2024 17:25 UTC