Haryana Punjab News Today Live:हरियाणा पंजाब ब्रेकिंग न्यूज़, पढ़ें 5 नवम्बर के मुख्य और ताजा समाचार

12:58 PM, 05-Nov-2024 Punjab: कनाडा में हिंसा की घटनाओं पर सीएम भगवंत मान का बयान, भारत सरकार से हस्तक्षेप की मांग कनाडा में हाल के दिनों में हो रही हिंसा की घटनाओं पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बयान दिया है। उन्होंने भारतीयों की सुरक्षा को लेकर सरकार से ठोस कदम उठाने की अपील की है। और पढ़ें10:31 AM, 05-Nov-2024 Punjab: हिंदु नेताओं के घर पैट्रोल बम फेंकने वाले चार गिरफ्तार, बाइक की नंबर प्लेट से आरोपियों तक पहुंची पुलिस पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल ने बताया कि दोनों शिवसेना नेताओं के घर पर सेम तरीके से हमला किया गया था। जिससे साफ था कि इन्हें डराने और शिवसेना नेताओं पर दबाव बनाने के लिए किया जा रहा है। और पढ़ें08:52 AM, 05-Nov-2024 हरियाणा में कागजों पर नियम सख्त:प्रदेश की हवा में घुटने लगा दम, देश का तीसरा सबसे प्रदूषित हिसार; स्थिति गंभीर हरियाणा में में पहले जलाने पर कुल 276 एफआईआर दर्ज हो चुकी है। जबकि 661 किसानों की मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर रेड एंट्री हो चुकी है, जो अब दो सीजन तक अपनी फसल एमएसपी पर नहीं बेच सकेंगे। और पढ़ें08:33 AM, 05-Nov-2024 पंजाब उपचुनाव: डेरा बाबा नानक में कांग्रेस की बादशाहत बड़ी चुनौती, आप व भाजपा बना रहे अपनी-अपनी रणनीति पंजाब में चार सीटों पर उपचुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीख की बदल दी है। भारत निर्वाचन आयोग के नए आदेश के मुताबिक डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल, गिद्दड़बाहा और बरनाला सीट पर उप चुनाव को लेकर मतदान की तारीख 20 नवंबर तय हो गई है, पहले 13 नवंबर को चुनाव होने थे। और पढ़ें08:09 AM, 05-Nov-2024 हरियाणा में DAP का संकट: हर जिले में मांग 2 गुना, आपूर्ति हो रही आधी; केंद्र से मिलेगी 1.10 लाख मीट्रिक टन खाद केंद्र से हरियाणा को नवंबर के लिए 1.10 लाख एमटी डीएपी खाद आवंटित हुई है। पहले सप्ताह में 41600 एमटी, दूसरे सप्ताह में 40 हजार एमटी और तीसरे सप्ताह में 24 हजार एमटी है। और पढ़ेंविज्ञापनविज्ञापन04:10 AM, 05-Nov-2024 Chandigarh News: एक साथ जलीं तीन चिताएं... आखिरी बार पति और बेटियों का चेहरा तक नहीं देख पाईं लक्ष्मी एक साथ जलीं तीन चिताएं... आखिरी बार पति और बेटियों का चेहरा तक नहीं देख पाईं लक्ष्मी एक साथ जलीं तीन चिताएं... आखिरी बार पति और बेटियों का चेहरा तक नहीं देख पाईं लक्ष्मी और पढ़ें04:09 AM, 05-Nov-2024 Chandigarh News: हफ्ते में ही सेंसरी पार्क से उपकरण होने लगे गायब हफ्ते में ही सेंसरी पार्क से उपकरण होने लगे गायब हफ्ते में ही सेंसरी पार्क से उपकरण होने लगे गायब और पढ़ें04:09 AM, 05-Nov-2024 Chandigarh News: पिस्टल के बल पर युवक का अपहरण, लूटपाट कर मोहाली में फेंका, तीन गिरफ्तार पिस्टल के बल पर युवक का अपहरण, लूटपाट कर मोहाली में फेंका, तीन गिरफ्तार पिस्टल के बल पर युवक का अपहरण, लूटपाट कर मोहाली में फेंका, तीन गिरफ्तार और पढ़ें

Source:NDTV

November 04, 2024 22:30 UTC


Up Breaking News Live Updates: Uttar Pradesh Latest News Today In Hindi 5 November 2024

02:28 PM, 05-Nov-2024 VIDEO : मंत्री संजय निषाद बोले- महाकुंभ में सब को छूट है, संतों ने की गैर हिंदुओं के आने पर रोक लगाने की मांग मंत्री संजय निषाद बोले- महाकुंभ में सब को छूट है, संतों ने की गैर हिंदुओं के आने पर रोक लगाने की मांग मंत्री संजय निषाद बोले- महाकुंभ में सब को छूट है, संतों ने की गैर हिंदुओं के आने पर रोक लगाने की मांग और पढ़ें02:28 PM, 05-Nov-2024 Mayawati: मायावती ने मदरसा शिक्षा बोर्ड के फैसला का किया स्वागत, कहा- इस पर सही से अमल करना जरूरी बसपा सुप्रीमो मायावती ने मदरसा शिक्षा बोर्ड पर सुप्रीम कोर्ट के आए फैसले का स्वागत किया है और कहा कि इस पर सही से अमल जरूरी है। और पढ़ें02:19 PM, 05-Nov-2024 Azamgarh News : लाठी व ईंट से पीट कर रिटायर्ड सिपाही की हत्या, नाली को लेकर हुआ था विवाद; पुलिस देख आरोपी फरार Azamgarh News : मारपीट की सूचना मिलते ही मौके पर जीयनपुर कोतवाली की पुलिस भी पहुंच गई। रिटायर्ड सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं, आसपास के लोगों से मामले के बाबत अन्य जानकारी ली जा रही है। खबर लिखे जानते तक आरोपी फरार बताए जा रहे थे। और पढ़ें02:19 PM, 05-Nov-2024 VIDEO : छठ पूजा को लेकर तैयारियां पूरी, सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण पर रहगी नजर छठ पूजा को लेकर तैयारियां पूरी, सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण पर रहगी नजर छठ पूजा को लेकर तैयारियां पूरी, सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण पर रहगी नजर और पढ़ें02:19 PM, 05-Nov-2024 VIDEO : लाठी व ईंट से पीट कर रिटायर्ड सिपाही की हत्या, नाली को लेकर हुआ था विवाद; पुलिस देख आरोपी फरार लाठी व ईंट से पीट कर रिटायर्ड सिपाही की हत्या, नाली को लेकर हुआ था विवाद; पुलिस देख आरोपी फरार लाठी व ईंट से पीट कर रिटायर्ड सिपाही की हत्या, नाली को लेकर हुआ था विवाद; पुलिस देख आरोपी फरार और पढ़ेंविज्ञापनविज्ञापन02:12 PM, 05-Nov-2024 VIDEO : मिग-29 क्रैश होने के बाद पायलेट की हो गई थी ऐसी हालत... मिग-29 क्रैश होने के बाद पायलेट की हो गई थी ऐसी हालत... मिग-29 क्रैश होने के बाद पायलेट की हो गई थी ऐसी हालत... और पढ़ें02:11 PM, 05-Nov-2024 खैर उपचुनाव: चुनाव संबंधी है कोई भी शिकायत या सुझाव, तो इनसे मिल सकते हैं या इन नंबरों पर कर सकते हैं फोन खैर उपचुनाव के लिए बनाए गए पुलिस प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक और सामान्य प्रेक्षक से शिकायत और सुझाव के लिए मिला जा सकता है। इनके मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं, जिन पर संपर्क किया जा सकता है। और पढ़ें

Source:NDTV

November 04, 2024 22:02 UTC


Jamshedpur News : आज से डाउनलोड होगा कैट परीक्षा का एडमिट कार्ड

Jamshedpur News :देश के आइआइएम संस्थानों में एडमिशन के लिए होने वाली कॉमन एडमिशन टेस्ट यानी कैट की परीक्षा के लिए आज से एडमिट कार्ड डाउनलोड हो सकेगा. इस बार कैट की परीक्षा का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कलकत्ता ( आइआइएम सी ) कर रहा है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (iimcat.ac.in) के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. छात्रों को अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की आवश्यकता होगी. पहली पाली सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक, दूसरी पाली दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक जबकि आखिरी पाली की परीक्षा शाम 4:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक होगी.

Source:NDTV

November 04, 2024 21:20 UTC


शारदा सिन्हा की हालत गंभीर, वेंटिलेटर पर रखा गया: बेटे अंशुमान ने कहा- दुआ कीजिए; दिल्ली AIIMS में 10 दिन से चल रहा इलाज - Patna News

दिल्ली AIIMS में भर्ती लोक गायिका शारदा सिन्हा को ICU में शिफ्ट किया गया था। जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमान ने सोशल मीडिया फेसबुक पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा है कि 'मेरी मां कुछ देर पहल. अंशुमान ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कहा है कि 'अब आप सभी लोग प्रार्थना जारी रखिए। एक बड़ी लड़ाई में मेरी मां जा चुकी है। इस लड़ाई से जीतना काफी मुश्किल है। यही प्रार्थना कीजिए कि वह लड़कर बाहर आ सके। अभी मैं उनसे मिलकर आया हूं। छठी मां कृपा करें। अभी हम लोग डॉक्टर से मिले हैं। डॉक्टर ने बताया कि अचानक उनकी स्थिति बिगड़ गई है। हम लोग उनको खतरे से बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं।'शारदा सिन्हा को 3 नवंबर को ही प्राइवेट वार्ड से ICU में शिफ्ट किया गया था। उनका ऑक्सीजन लेवल कम हो रहा है, जिसके कारण उन्हें CU में शिफ्ट किया गया था।दरअसल, पिछले 10 दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली एम्स में भर्ती हैं। तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें मेडिकल आंकोलॉजी वार्ड में भर्ती कराया गया था। उन्हें काफी समय से खाने-पीने में दिक्कत हो रही थी, जिसके लिए उनका इलाज भी चल रहा था। 26 अक्टूबर की सुबह उनकी तबीयत काफी ज्यादा खराब हो गई थी।छठ से पहले रिलीज हुआ नया गानादिल्ली AIIMS में भर्ती लोक गायिका शारदा सिन्हा का छठ पूजा से पहले नए गाने का वीडियो जारी हुआ है। उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से वीडियो को रिलीज किया गया है। गाने के बोल हैं...'दुखवा मिटाईं छठी मइया....रउए आसरा हमार...सबके पुरवेली मनसा...हमरो सुनलीं पुकार।' 5 दिन पहले इसका ऑडियो जारी हुआ था।मां के लिए दुआ कीजिए- अंशुमनउनके बेटे अंशुमन ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है, ‘मां की स्वास्थ्य संबंधी लड़ाई जारी है। मैं एक छोटा सा प्रयास कर मां के नए छठ गीत ‘दुखवा मिटाईं छठी मइया’ का एक वीडियो भी पोस्ट कर रहा हूं। ऑडियो रिलीज होने के बाद एम्स परिसर में ही अपने लैपटॉप और मोबाइल डाटा की मदद से मां की पुरानी सुंदर स्मृतियों के एक गुच्छे को छठ महापर्व की मनोरम छटा के साथ समागम कर इस वीडियो का निर्माण मैंने किया है।आशा करता हूं आप सब मुझे अपना आशीर्वाद जरूर देंगे। आग्रह यही है कि वीडियो देख कर अगर किसी की उंगली या हाथ उठे तो वो बस मां के लिए दुआ में उठे। उनके जीवंत होने की प्रार्थना में उठे। इस अचानक प्रोजक्ट के मेरे अनन्य बंधुओं का मैं हृदय से आभार प्रकट करता हूं। जिनकी बदौलत यह संभव हो पाया है।22 सितंबर को शारदा सिन्हा के पति का हुआ था निधनइसी साल 22 सितंबर को शारदा सिन्हा के पति ब्रजकिशोर सिन्हा का ब्रेन हेम्ब्रेज के कारण निधन हो गया था। शारदा सिन्हा छठ के गीतों के लिए जानी जाती हैं। उनके गाए छठ गीत आज भी लोगों को बेहद पसंद हैं। संगीत में उनके योगदान के लिए 2018 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया था। शारदा सिन्हा के गायिकी की शुरुआत उनके भाई की शादी में गाए एक गीत से हुई थी।1978 में छठ गीत गाने शुरू किएपहले छठ के गीतों की प्रचलन नहीं था। शारदा सिन्हा ने साल 1978 में पहली बार 'उगो हो सूरज देव भइल अरघ केर बेर' रिकॉर्ड किया था। इस गीत को लोगों ने काफी पसंद किया।इतना ही नहीं शारदा सिन्हा ने राजश्री प्रोडक्शन की सुपरहिट फिल्म 'हम आपके हैं कौन' का गाना 'बाबुल जो तुमने सिखाया...' ,'मैंने प्यार किया' का गाना 'कहे तोहसे सजना ये तोहरी सजानियां...' जैसे गानों को अपनी आवाज दी।

November 04, 2024 14:41 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...