Swiggy IPO sees slow start amid US election buzzSwiggy’s $1.3 billion IPO evoked a tepid first-day response, with timing playing a part. The launch happened alongside the US election results, which drew investors’ attention toward stocks that would benefit from Donald Trump’s return to the White House. Trump’s win sparks surprise rally in ITTechnology shares were the surprise winners, defying the popular belief that a Trump win would hurt the sector due to his stance on immigration and outsourcing. In India, infrastructure stocks have underperformed since the general elections in June, with investors shifting toward defensive sectors. But if the US economy continues to thrive, investors might once again flock back to cyclical stocks.
Source:The Hindu
November 07, 2024 09:27 UTC
After Grover Cleveland, he has become the second president in the US history to hold office for non-consecutive terms. January will mark the start of the 78-year-old president-elect’s second term, but is a third term conceivable? Here’s why:What does US Constitution’s 22nd Amendment sayThe US Constitution’s 22nd Amendment forbids a president from holding office for more than two terms or eight years. Source: https://www.hindustantimes.com/world-news/us-news/is-donald-trump-eligible-to-run-for-president-again-in-2028-after-his-massive-us-win-heres-what-22nd-amendment-say-101730909000465.htmlWhat does US Constitution’s 22nd Amendment sayThe US Constitution’s 22nd Amendment forbids a president from holding office for more than two terms or eight years. The 22nd Amendment was passed and ratified by Congress on March 21, 1947, and on February 27, 1951, respectively.
Source:Hindustan Times
November 07, 2024 09:22 UTC
Market Today : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में 7 नवंबर को सपाट खुले हैं। गिफ्टी निफ्टी लाल निशान में कारोबार करते हुए कुछ ऐसे ही संकेत दे रहा था। उधर कल भारतीय इक्विटी बाजार अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत का जश्न मनाता दिखा। 6 नवंबर को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा। निफ्टी कल 24,500 से ऊपर चढ़ गया। आईटी, रियल्टी, तेल- गैस और पावर कंपनियों में सबसे ज्यादा खरीदारी रही। निवेशक 7 नवंबर को होने वाली फेडरल रिजर्व की बैठक में एक और ब्याज दर कटौती की उम्मीद कर रहे हैं। कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 901.50 अंक या 1.13 प्रतिशत बढ़कर 80,378.13 पर और निफ्टी 270.75 अंक या 1.12 प्रतिशत बढ़कर 24,484 पर पहुंच गया।करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।गिफ्ट निफ्टीगिफ्ट निफ्टी कमजोर कारोबार कर रहा है। ये दिन की नकारात्मक शुरुआत का संकेत है। निफ्टी फ्यूचर्स सुबह 24,446 पर कारोबार कर रहा है। गिफ्टी निफ्टी 8.45 बजे के आसपास 74.50 अंक यानी 0.30 फीसदी गिरावट के साथ 24,499 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।एशियाई बाजारएशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल लहा है। निवेशक ट्रम्प के दूसरे बार राष्ट्रपति बनने के बाद बाजार पर पड़ने वाले प्रभावों को लेकर चिंतित दिख रहे हैं। फिलहाल निक्केई 158.80 अंक यानी 0.40 फीसदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 2.05 फीसदी की बढ़त है। हैंगसेंग में भी 0.67 फीसदी की तेजी है। ताइवान का बाजार 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी में हैं। वहीं, कोस्पी में 0.40 फीसदी की तेजी है।अमेरिकी बाजाररिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा व्हाइट हाउस में शानदार वापसी करते हुए 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद बुधवार को अमेरिकी शेयरों में तेजी दर्ज की गई और वे रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1,508.05 अंक या 3.57% बढ़कर 43,729.93 पर पहुंच गया, एसएंडपी 500 146.28 अंक या 2.53% बढ़कर 5,929.04 पर पहुंच गया और नैस्डैक कंपोजिट 544.29 अंक या 2.95% बढ़कर 18,983.47 पर पहुंच गया।US बॉन्ड यील्डगुरुवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी 10-ईयर ट्रेजरी 18 बेसिस प्वाइंट गिरकर 4.42 फीसदी पर आ गया, जबकि अमेरिकी 2-वर्षीय ट्रेजरी 20 बेसिस प्वाइंट गिरकर 4.25 फीसदी पर आ गया।डॉलर इंडेक्सगुरुवार को डॉलर चार महीने के उच्चतम स्तर से नीचे चला गया। बाजार में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रम्प की जीत को लेकर उत्साह बना हुआ था। अब निवेशकों की निगाहें केंद्रीय बैंक के कई निर्णयों पर टिकी हैं। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 105.16 के स्तर पर दिख रहा है।FIIs एक्शनविदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 6 नवंबर को 4,445 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 4,889.33 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।MSCI इंडेक्स में बड़े बदलाव, HDFC बैंक का वेट बढ़ाMSCI इंडेक्स में बड़े बदलाव हुए हैं। इसमें इंडिया का वेट 19.3% से बढ़कर 19.8% हो गया है। HDFC बैंक का भी वेट दूसरी बार बढ़ा है। कल्याण ज्वेलर्स, वोल्टास, BSE, ओबरॉय, एल्केम लैब की MSCI इमर्जिंग मार्केट इंडेक्स में एंट्री हुई है। 26 नवंबर से ये बदलाव लागू होंगे।टाटा स्टील: घाटे से मुनाफे में, मार्जिन भी सुधरेटाटा स्टील के नतीजे दूसरी तिमाही में अनुमान से अच्छे रहे हैं। कंपनी साढ़े 6 हजार करोड़ के घाटे से करीब 760 करोड़ के मुनाफे में आई है। हालांकि आय 3 परसेंट गिरी है। लेकिन मार्जिन में पौने 4 परसेंट का सुधार आया है।अपोलो हॉस्पिटल्स का मुनाफा 59% बढ़ा, पावर ग्रिड के सुस्त Q2 नतीजेअपोलो हॉस्पिटल्स ने दूसरी तिमाही में अच्छे नतीजे पेश किए हैं। कंपनी के मुनाफे में करीब 60 परसेंट तो आय में 15 परसेंट का उछाल आया है। इन दोनों आंकड़े के साथ मार्जिन भी उम्मीद से बेहतर रही है। वही पावर ग्रिड के नतीजे सुस्त रहे हैं। आय और मुनाफे में फ्लैट ग्रोथ देखने को मिली है।M&M और ट्रेंट के नतीजे आज, वायदा की 9 कंपनियों के रिजल्ट आज
Source:NDTV
November 07, 2024 09:19 UTC
Donald Trump won a second term as President of the United States, defeating his opponent Vice-President Kamala Harris when the votes were counted on November 6, 2024. Data suggest that voters wanted a break with current circumstances, driven primarily by their concerns around inflation and the economy, as well as illegal migration — the focus of Mr. Trump’s campaign. Mr. Trump’s victory is set to have global impacts, from the Middle East and Russia-Ukraine conflicts to global trade, economic policies, climate change initiatives, and diplomatic relations with Asian countries, particularly India. Read analytical pieces from The Hindu following Mr. Trump’s historic win.
Source:The Hindu
November 07, 2024 09:04 UTC
NEW DELHI: The Delhi High Court on Wednesday issued a notice to the Competition Commission of India (CCI) and online food delivery company Swiggy, following a petition from the National Restaurant Association of India (NRAI) challenging its exclusion from a confidentiality ring set up by the CCI. This ring was created to allow scrutiny of alleged anti-competitive practices involving Swiggy and Zomato while protecting sensitive commercial information. “The DG report has been filed and without access to the confidential documents, we can’t effectively raise our objections,” Roy stated. However, Swiggy and CCI countered NRAI’s plea, maintaining that it conflicts with confidentiality regulations. Earlier Swiggy had filed a petition with the Karnataka High Court, objecting to CCI’s directive that required Swiggy to provide NRAI representatives with access to confidential information.
Source:Indian Express
November 07, 2024 08:54 UTC
सड़क चौड़ीकरण के लिए अवैध निर्माण ढहाने के मनमाने रवैये पर सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को फटकार लगाई है। कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को 25 लाख रुपये अंतरिम मुआवजा देने का आदेश दिया है। कोर्ट ने अधिकारियों की कार्रवाई पर गंभीर असंतोष जताते हुए कहा कि कोर्ट के समक्ष जो हलफनामा है उसके मुताबिक कार्रवाई से पहले कोई नोटिस नहीं दिया गया था।जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने सड़क चौड़ीकरण के लिए अवैध निर्माण ढहाने के मनमाने रवैये पर बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार को कड़ी फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा कि आप बुलडोजर लेकर रातोंरात घर नहीं तोड़ सकते। कार्रवाई के लिए उचित प्रक्रिया का पालन किया जाना चाहिए।अवैध रूप से तोड़फोड़ पर नाराजगी जताते हुए कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को 25 लाख रुपये अंतरिम मुआवजा देने का आदेश दिया है। यह आदेश प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, जेबी पार्डीवाला और मनोज मिश्रा की पीठ ने उत्तर प्रदेश के महाराजगंज से मनोज टिबरेवाल आकाश द्वारा भेजी गई शिकायत पर स्वत: संज्ञान लेकर की गई सुनवाई में दिए। अथॉरिटी ने क्या दी दलील? टिबरेवाल का घर 2019 में महाराजगंज में सड़क चौड़ी करने के लिए ढहा दिया गया था। अधिकारियों का मानना था कि यह अतिक्रमण है। कोर्ट ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा, अथॉरिटी का कहना है कि मकान में 3.7 वर्गमीटर का अवैध निर्माण था। कोर्ट अगर यह बात मान भी ले तो तय प्रक्रिया का पालन क्यों नहीं किया गया। पहले नोटिस क्यों नहीं दिया गया। इस तरह मनमानी कार्रवाई कैसे की जा सकती है। लोगों का घर कैसे धवस्त कर सकते हैं। किसी के घर में घुसकर बिना नोटिस उसे ध्वस्त करना अराजकता है।कोर्ट ने अधिकारियों की कार्रवाई पर गंभीर असंतोष जताते हुए कहा कि कोर्ट के समक्ष जो हलफनामा है, उसके मुताबिक कार्रवाई से पहले कोई नोटिस नहीं दिया गया था। आप केवल साइट पर गए और मुनादी करके लोगों को सूचित किया। उचित प्रक्रिया का पालन किया जाना चाहिए: कोर्ट कोर्ट को बताया गया कि इसी तरह के 123 अन्य निर्माण भी वहां थे। जस्टिस पार्डीवाला ने टिप्पणी की कि यह बहुत मनमानी है। आप बुलडोजर लेकर रातों-रात घर नहीं तोड़ सकते। आप परिवार को घर खाली करने का समय नहीं देते। घर के सामान का क्या। उचित प्रक्रिया का पालन किया जाना चाहिए। आप सिर्फ ढोल बजाकर मुनादी करके लोगों को घर खाली करने और उसे ध्वस्त करने के लिए नहीं कह सकते। उचित नोटिस दिया जाना चाहिए।
Source:Dainik Jagran
November 07, 2024 08:49 UTC
जेएनएन, नई दिल्ली। अमेरिका में राष्ट्रपति बनने के लिए 270 सीटों पर जीतना जरूरी है। इतनी सीटें हासिल करने के लिए सात स्विंग स्टेट्स में विजय आवश्यक है। ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी ने इस बार सातों स्विंग राज्यों यानी पेनसिल्वेनिया, मिशिगन, विस्कान्सिन, नेवाडा, जार्जिया, एरिजोना और नार्थ कैरोलिना में जीत हासिल की। इन राज्यों में उनकी जीत व्हाइट हाउस में उनकी वापसी सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण साबित हुई।ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रंप को मिली बढ़तबाइडन का प्रदर्शन नहीं दोहरा सकीं हैरिसट्रंप ने इन मतदाताओं का भी मिला साथइस दक्षिण पूर्वी राज्य में भी राष्ट्रपति ट्रंप और कमला हैरिस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। रिपब्लिकन ने 16 इलेक्टोरल कालेज वोट जीते और यहां 51.1% वोट हासिल किए। हैरिस 47.7त्न वोटों के साथ पिछड़ गईं। यहां युवा पेशेवरों की ज्यादा तादाद है।इस पारंपरिक रिपब्लिकन गढ़ में ट्रंप ने 50.8% वोट हासिल करके डेमोक्रेट को पछाड़ दिया। हैरिस को यहां 48.5% वोट मिले। यह राज्य विकसित और विविधतापूर्ण जनसांख्यिकी के लिए जाना जाता है।ट्रंप ने इस पश्चिमी अमेरिकी राज्य में कमला हैरिस के 46.8% वोटों की तुलना में 51.5% वोट किए। नवाडा के मतदाताओं ने वर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से पहले डेमोक्रेट ओबामा और क्लिंटन का समर्थन किया था। इस राज्य में बड़ी हिस्पैनिक आबादी है, एक बढ़ता हुआ एशियाई अमेरिकी समुदाय है। यहां श्रमिक संघों की एक दमदार मौजूदगी है और ये अक्सर डेमोक्रेट की ओर झुकते हैं।अप्रवासी संकट से जूझ रहे मेक्सिको के सीमावर्ती राज्य में ट्रंप ने करीब 51% वोट हासिल किए। हैरिस को यहां 48.3% वोट मिले।ट्रंप को यहां 51% वोट मिले जबकि हैरिस 47.6% वोट हासिल कर पिछड़ गईं। यहां 2016 में ट्रंप और 2020 में बाइडन ने जीत हासिल की थी।ट्रंप ने इस पारंपरिक डेमोक्रेटिक गढ़ में 51.1% वोट प्राप्त किए। हैरिस को 47.2% वोट मिले।ग्रमीण क्षेत्रों में डोनाल्ड ट्रंप को पिछले चुनाव की अपेक्षा अधिक मत मिले। विश्लेषकों का मानना है कि उपनगरी और शहरी क्षेत्रों में अल्पसंख्यक समुदाय ने कमला हैरिस के समर्थन में उस तरह से मेहनत नहीं की जैसा उसने 2020 में जो बाइडन के समर्थन में किया था। यही वजह है कि हैरिस को जॉर्जिया, उत्तरी कैरोलिना, पेंसिल्वेनिया और विस्कॉन्सिन जैसे स्विंग राज्यों में हार का मुंह देखना पड़ा।2020 में जो बाइडन ने न्यू जर्सी में 16 अंकों की जीत दर्ज की। मगर हैरिस सिर्फ पांच अंकों तक सिमट गईं। वर्जीनिया में बाइडन ने 10 अंकों से जीता दर्ज की थी। मगर यहां भी हैरिस पांच अंक से आगे रहीं। ट्रंप को करीब 71 मिलियन से अधिक वोट मिले हैं। 2020 में बाइडन को 80 मिलियन से अधिक वोट मिले थे। तब डोनाल्ड ट्रंप ने मतदान में धोखाधड़ी का आरोप लगाया था।फिलाडेल्फिया और पिट्सबर्ग जैसे उपनगरीय और शहरी क्षेत्रों में हैरिस को 80 प्रतिशत से कम वोट मिले। यह आंकड़ा जो बिडेन को मिले वोटों से भी कम है। खास बात यह है कि ये इलाका डेमोक्रेटिक पार्टी का गढ़ है। कहा जा रहा है कि आर्थिक, सांस्कृतिक और लैंगिक कारणों से बड़ी संख्या में अश्वेत और हिस्पैनिक पुरुष मतदाताओं ने ट्रंप का साथ दिया।
Source:Dainik Jagran
November 07, 2024 08:42 UTC
UP road accident उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें एक मौरंग लदे ट्रक और एक ट्रेलर की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में ट्रेलर में आग लग गई और चालक व खलासी जिंदा जल गए। पुलिस ने दमकल की मदद से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।जागरण संवाददाता, फतेहपुर। लखनऊ राजमार्ग पर हुसेनगंज थाने असनी चौकी के समीप बुधवार मध्यरात्रि बाद मौरंग लदे ट्रक की भिड़ंत से ट्रेलर में आग लग गई। जिससे ट्रेलर चालक व खलासी जिंदा जल गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने दमकल टीम की मदद से आग पर काबू पाया। तब तक चालक व खलासी की मौत हो गई थी और ट्रेलर व ट्रक जलकर कंडम हो चुके थे। मृतकों की शिनाख्त गुरुवार सुबह अमेठी जिले शिवरतनगंज थाने के खरेवा गांव के 36 वर्षीय चालक विनय शुक्ला व शिवरतनगंज थाने के ही सहबापुर निवासी 28 वर्षीय खलासी रामराज यादव के के रूप में हो सकी।
Source:Dainik Jagran
November 07, 2024 08:36 UTC
The Indian Olympic Association (IOA) submitted their official Letter of Intent to host the 2036 Summer Olympic Games this week. Most recently, New Delhi served as the host of the 2010 Commonwealth Games, which was riddled with criticism and controversies. Despite controversies of India’s Commonwealth Games, India’s 2036 plan has been backed by current IOC president Thomas Bach. The IOC reports that dozens of other locations have expressed interest in hosting the 2036 games. The host of the 2036 Games will not be decided until after next year’s IOC elections.
Source:Indian Express
November 07, 2024 07:26 UTC
“This acquisition solidifies our position as a top tier semiconductor engineering firm globally,” said Srini Chinamilli, Co-founder & CEO of Tessolve. “Dream Chip’s capabilities strengthen our ability to take on leading edge ASIC design projects and greatly enhance our European footprint,” he added. Dream Chip Technologies, headquartered in Germany is recognised as one of the leading semiconductor design service companies in the region. The acquisition is a 100% cash transaction. “By combining our design capabilities and IP with Tessolve’s established semiconductor services and embedded solutions, we can offer our customers a solution from chip architecture to post-silicon test and supply chain management for their most complex designs,” said Jens Benndorf, CEO of Dream Chip Technologies.
Source:Indian Express
November 07, 2024 07:03 UTC
गुना में 10 साल की बालिका से दुष्कर्म, जंगल में बेसुध मिली, भोपाल रेफरबालिका अपनी मां के साथ बाजार गई थी। वहां से लौटते वक्त एक अज्ञात व्यक्ति ने उसकी मां को दुकान से कम पैसे वापस मिलने का कहकर बातों में लगाया और पैसे दिलवाने का भरोसे देकर बच्ची को अपने साथ मोटरसाइकिल पर बिठाकर ले गया। पुलिस अज्ञात आरोपित की तलाश में जुटी।बच्ची से दुष्कर्म (प्रतीकात्मक चित्र)HighLights म्याना थाना क्षेत्र में हुई सनसनीखेज वारदात। जंगल में निर्वस्त्र, बेसुध मिली बालिका। आरोपित पर 10000 रुपये इनाम घोषित।नवदुनिया प्रतिनिधि, गुना। जिले के म्याना थाना क्षेत्र में एक 10 वर्ष की बालिका के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बालिका बुधवार रात तकरीबन साढ़े नौ बजे जंगल में निर्वस्त्र बेसुध अवस्था में मिली थी। जिला अस्पताल में उपचार के बाद बालिका को भोपाल रेफर कर दिया गया है।बालिका के माता-पिता और अन्य ग्रामीण उसे तलाशते हुए जंगल में पहुंचे थे। उसके निजी अंगों में रक्तस्राव हो रहा था। सबसे पहले सिरसी पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस की डायल हंड्रेड गाड़ी से बालिका को जिला अस्पताल उपचार के लिए लाया गया। थाना क्षेत्र म्याना का होने से अब मयाना पुलिस कार्रवाई कर रही है।मामले में 15 घंटे बाद भी अज्ञात आरोपित की पहचान नहीं हो सकी है। जिले की म्याना, सिरसी, उमरी और बमोरी यानी चार थानों की पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी है। एसडीओपी गुना विवेक अस्थाना का कहना है कि जल्द ही आरोपित की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए 10000 रुपये का इनाम घोषित किया है। मां के साथ बाजार गई थी बालिका एसडीओपी विवेक अस्थाना ने बताया बालिका अपनी मां के साथ बाजार में मक्का बेचने गई हुई थी। इस दौरान घर लौटते समय एक अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार आया और बालिका की मां से कहा दुकानदार से तुम पूरे रुपए लेकर नहीं आई हो। मेरे साथ चलो या अपनी बेटी को भेज दो मैं पूरे रुपए दिला दूंगा। इसके बाद अज्ञात व्यक्ति बालिका को मोटरसाइकिल पर अपने साथ ले गया।
Source:Dainik Jagran
November 07, 2024 06:42 UTC
मेरठ (ब्यूरो)। परिवहन विभाग ने आवेदकों को घर बैठे लर्निंग लाइसेंस बनवाने की जो सुविधा दे रखी है, अब उसमें सेंधमारी होने लगी है। सूत्रों की मानें तो इस सेंधमारी के जरिए दलाल बड़ी संख्या में फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस जारी करवा रहे हैैं। डीएल में फर्जीवाड़ेे के सामने आते मामलों को देखते हुए परिवहन विभाग अब फेसलेस व्यवस्था में बायोमैट्रिक प्रोसेस को जोडऩे की तैयारी में जुट गया है।फेसलेस में ओटीपी का दुरुपयोगगौरतलब है कि फेसलेस प्रक्रिया के दौरान कुछ जनपदों में फर्जी लाइसेंस जारी होने के मामले सामने आए थे। इनकी जांच में सामने आया कि फेसलेस व्यवस्था के तहत आधार कार्ड से ओटीपी आने की व्यवस्था है और दलाल फर्जी लाइसेंस बनाने के लिए अपने ही नंबर पर ओटीपी जनरेट कर लेते हैं। वही ओटीपी डालकर ऑनलाइन परीक्षा दे देते हैं और किसी का भी लाइसेंस चुटकियों में बन जाता है। ऐसे कुछ मामले सामने आने के बाद अब मुख्यालय स्तर पर प्रक्रिया में बदलाव किया जा रहा है।अब बायोमेट्रिक होगा अनिवार्यडीएन के नए प्रोसेस में आवेदक को फेसलेस प्रक्रिया के दौरान अपनी बायोमेट्रिक दर्ज करानी होगी। घर बैठे लर्निंग लाइसेंस बनवाने वाले आवेदकों के लिए यह व्यवस्था जारी होगी। उन्हें अपने घर में एक बायोमेट्रिक मशीन लेनी होगी, जिससे वह बायोमेट्रिक की प्रक्रिया पूरी कर सकें। बायोमेट्रिक होने पर यह तो तय है कि कम से कम वह इंसान वहां पर मौजूद होगा। अभी तक सभी लाइसेंस के लिए फेसलेस में ओटीपी की व्यवस्था थी। अब इसके साथ ही बायोमेट्रिक की व्यवस्था लागू की जाएगी, जिससे हर तरह की धोखाधड़ी को रोका जा सके। पायलट प्रोजेक्ट के तहत इसकी शुरुआत लखनऊ से होगी। सफल होने पर इस पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा।फैक्ट्स पर एक नजर500 से 600 लर्निंग लाइसेंस प्रतिदिन बनते हैं।200 से 240 परमानेंट लाइसेंस प्रतिदिन बनते हैं।फेसलेस के माध्यम से लर्निंग लाइसेंस की प्रक्रिया।परमानेंट लाइसेंस के लिए विभाग में होता है ड्राइविंग टेस्ट, बायोमेट्रिक प्रोसेस।घर बैठे लर्निंग लाइसेंस बनवाने में बायोमेट्रिक मशीन अनिवार्य।आवेदक आरटीओ कार्यालय आकर भी अपना लर्निंग डीएल बनवा सकेंगे।आरटीओ कार्यालय में बढ़ाए जाएंगे लर्निंग लाइसेंस के स्लॉट।साइबर कैफे संचालकों के पास भी बायोमेट्रिक मशीन अनिवार्य तौर पर होनी चाहिए।परिवहन विभाग की तरफ से एनआईसी को सॉफ्टवेयर से जुड़ेगी बायोमेट्रिक की व्यवस्था।इस व्यवस्था के तहत फॉर्म भरते समय आधार ओटीपी के साथ ही बायोमेट्रिक होगा अनिवार्य।मुख्यालय स्तर पर इस योजना पर काम चल रहा है। अब आधार ओटीपी के साथ ही बायोमेट्रिक व्यवस्था भी लागू हो सकती है। अगर यह व्यवस्था लागू हुई तो फर्जीवाड़ा करना आसान नहीं होगा।राहुल शर्मा, आरआई
Source:Dainik Jagran
November 07, 2024 06:35 UTC
Mumbai, Nov 6 (IANS) Actor Vikrant Massey, who is awaiting the release of his upcoming movie ‘The Sabarmati Report’, has spoken up on the responsibility of the media as the fourth pillar of democracy. ‘The Sabarmati Report’ is based on the burning of the Sabarmati Express train. The tragic incident occurred on February 27, 2002, when a mob set fire to the S6 coach of the Sabarmati Express near the Godhra railway station in Gujarat. Vikrant told IANS, “All the news channels today are competing with each other, not with regards to their reportage, but for their ratings. He told IANS, “The honourable CBFC has already seen the film.
Source:dna
November 07, 2024 06:23 UTC
Mumbai, Nov 7 (IANS) Superstar Kamal Haasan turned 70 on Thursday and his actress daughter Shruti Haasan penned a heartfelt note for her “appa”, whom she said is a “rare diamond”. In the image, Kamal is seen dressed in athleisure while the actress could be seen all dolled up. You’re a rare diamond and walking by your sideIs one of my favourite things to do in life. Considered as one of the greatest and most respected actors in Indian cinema, Kamal Haasan has been feted with National Film Awards, nine Tamil Nadu State Film Awards, four Nandi Awards, one Rashtrapati Award. It is the second installment in the Indian film series and a sequel to the 1996 film “Indian”.
Source:dna
November 07, 2024 06:21 UTC
{"_id":"672bda852f31c27d1c0b72dc","slug":"accusation-of-negligence-in-operation-on-death-of-newborn-aligarh-news-c-114-1-sali1013-101326-2024-11-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: नवजात की मौत पर ऑपरेशन में लापरवाही बरतने का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}विज्ञापनविज्ञापनविज्ञापनकस्बे में बैरामगढ़ी गांव के पास स्थित एक निजी अस्पताल में सात माह की गर्भवती महिला का ऑपरेशन से प्रसव कराया गया। जिसके बाद नवजात की मौत हो गई। महिला के पति ने अस्पताल में जरूरी संसाधन न होने के बावजूद रुपयों के लालच में गलत तरीके से ऑपरेशन करने का आरोप लगाया है। उच्चाधिकारियों से शिकायत की है।गांव छिड़ावली गांव निवासी सनी चौहान के अनुसार उसकी पत्नी शिवानी सात माह की गर्भवती थी। दो नवंबर को शिवानी के पेट में दर्द होने पर वह उक्त निजी अस्पताल में पत्नी को ले गए थे। वहां डॉक्टर की सलाह पर अल्ट्रासाउंड कराया। इसके बाद महिला डॉक्टर ने तमाम कमियां बताकर तत्काल ऑपरेशन करने की बात कही। पत्नी को दर्द से कराहता देख उन्होंने 18 हजार रुपये जमा कर दिए। अस्पताल में बगैर किसी सुविधा के उनकी पत्नी का ऑपरेशन कर प्रसव करा दिया गया। इसके बाद उनके नवजात बच्चे की हालत बिगड़ गई और मंगलवार को मौत हो गई। उन्होंने सीएमओ समेत डीएम और एसएसपी से शिकायत की है।
Source:NDTV
November 07, 2024 06:09 UTC