The counsels for Deputy Chief Minister D K Shivakumar on Monday made their submissions with regard to appeals against consent for the CBI investigation against him. The counsels for Yatnal and CBI had earlier made arguments against Shivakumar prior to the court vacation. The arguments were opened by Kapil Sibal appearing on behalf of Shivakumar, arguing that the original September 25 order granting CBI sanction in the matter “reeks of malafide”, thus giving a justification to a withdrawal of consent. ..it reeks of politics….this consent is not in accordance with law, it is void as a matter of law. After further arguments from Singhvi, the case is set to continue on May 31.
Source:Indian Express
May 28, 2024 20:53 UTC
Mahindra XUV 500 New model: मार्केट में जबरदस्त परफॉमेंस वाली एसयूवी के रूप में जानी वाली महिंद्रा ऑटोमोबाइल कम्पनी 500 सीसी सेगमेंट के साथ नई एसयूवी को लॉच किया है,जो यह एसयूवी में काफी पावर फुल तगड़े इंजन के साथ नई टेक्नोलॉजी फीचर्स के साथ यह Mahindra XUV 500 New model देखने को नज़र आ जाती है,जाने Mahindra XUV 500 New model के फीचर्स और अन्य जानकारी के बारे में।Mahindra XUV 500 New model फीचर्सMahindra XUV 500 New model सेफ्टी फीचर्स के लिए एंटी लुक ब्रेकिंग सिस्टम,पावर विंडो लॉक,चाइल्ड सेफ्टी लॉक,सीट बेल्ट वार्निंग के साथ एयरबैग, वेंटीलेटेड डिस्क ब्रेक,और अन्य फीचर्स यह Mahindra XUV 500 New model में देखने को नज़र आ सकते है।Mahindra XUV 500 New model इंजन पॉवरMahindra XUV 500 New model इंजन पावर के बारे में बात की जाए तो इसमें 2179 सीसी का बेहद ही पावर फुल फोर सिलेंडर इंजन नजर आ सकता है,जो इसमें 152.87 हॉर्स पावर और 360 एनएम तक का टर्क जनरेट करने के साथ इस एक्सयूवी में 15kmpL तक का माइलेज देखने को नजर आ सकता है।Mahindra XUV 500 New model कीमतMahindra XUV 500 New model के कीमत के बारे में बात की जाए तो इस एक्सयूवी की मार्केट में कीमत 12 लाख रुपए शुरुआती जो 20.07 लाख रुपए बताई जाती है।
Source:Dainik Bhaskar
May 28, 2024 20:29 UTC
Vivo V31 pro 5G: Vivo स्मार्ट फोन निर्माता कम्पनी ने जबरदस्त फीचर्स वाला 5G स्मार्ट फोन को मार्केट में लॉच कर दिया है,जो यह फोन काफी दमदार परफॉमेंस के साथ कई बेहतरीन और अन्य फीचर्स नजर आ सकेगे,वही फोन में काफी जबरदस्त कैमरा क्वालिटी के साथ इस फोन को काफी आकर्षक लुक के साथ पेश किया है,जो लोगो को काफी पसंद आ सकता है।Vivo V31 pro 5G phone specificationsVivo V31 pro 5G फोन में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ इस फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट और फोन में परफॉमेंस के लिए काफी तगड़ा दमदार प्रोसेसर देखने को नजर आ सकता है।Vivo V31 pro 5G फोन कैमरा क्वालिटीVivo V31 pro 5G फोन में 200एमपी का OIS सपोर्ट के साथ 3X ऑप्टिकल जूम इस फोन में नजर आ सकता है,वही इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप ऑप्शन नजर आ जाता है,और फोन में एलईडी फ्लैश हासिल के साथ फ्रंट में सेल्फी कैमरा देखने को नज़र आ सकता है।Vivo V31 pro 5G फोन पॉवरVivo V31 pro 5G फोन में पावर के लिए 5000mAh की बैटरी और फोन को चार्ज करने के लिए 100w तक का फास्ट चार्जर देखने को नजर आ सकता है।Vivo V31 pro 5G फोन कीमतVivo V31 pro 5G फोन के कीमत के बारे में बात की जाए तो इस फोन की कीमत मार्केट में 30,000 रुपए के आस पास बताई जाती है।
Source:Dainik Bhaskar
May 28, 2024 20:27 UTC
घायल उमा चतुर्वेदीशहडोल में जमीन को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। घटना में एक युवक ने दूसरे पक्ष की महिला पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे घायल कर दिया। मंगलवार को कुल्हाड़ी लेकर दौड़ रहे युवक का वीडियो भी सामने आया है। घटना शनिवार ब्यौहारी थाना क्षेत्र के भोलहरी गांव क. घायल महिला ने बताई घटनाघायल उमा चतुर्वेदी ने थाने में की शिकायत में बताया कि मैं अपनी जमीन पर दीवाल के पास चबूतरा बनबाने के लिए नींव खुदवा रही थी। पति घर में पूजा कर रहे थे। मेरे घर के पास आकर मेरी जेठानी रामकली चतुर्वेदी गाली-गलौज करते हुए बोली की हमारी जमीन है। यहां चबूतरा मत बनाओ मना की। तभी मेरा भतीजा प्रदीप चतुर्वेदी गाली देते कुल्हाड़ी लेकर मारने को दौड़ा तो मैंने हाथ ऊपर कर लिए जिसे मेरे दाहिने हाथ में चोट लग गई।मेरी आवाज सुनकर मेरे पति और बच्चे भी बीच-बचाव करने पहुंचे, तो इतने मै कैलाश चतुर्वेदी और रूपिन चतुर्वेदी भी लाठी लेकर आ गए। लाठी से मेरे पति रमेश चतुर्वेदी को प्रदीप चतुर्वेदी और कैलाश चतुर्वेदी ने मारा। रूपिन चतुर्वेदी ने लाठी से मेरे लड़के को मारी है। मारपीट होते देख गांव का गौरव चतुर्वेदी ने आकर बीच-बचाव किया है। तब हम लोग किसी तरह जान बचाकर अपने घर तरफ भागे। हम पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है।इन पर दर्ज हुआ केसथाना प्रभारी मोहन पडवार ने बताया कि दोनों पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था। दोनों पक्षों में मारपीट हुई है। महिला पर कुल्हाड़ी से हमला होने का वीडियो सामने आया है। मेडिकल रिपोर्ट के बाद धाराएं बढ़ाई जाएंगी। महिला की शिकायत पर प्रदीप चतुर्वेदी, कैलाश चतुर्वेदी, रुपिन चतुर्वेदी और रामकली चतुर्वेदी पर 294, 332, 524 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है।दूसरे पक्ष ने भी दर्ज कराया मामलाप्रदीप चतुर्वेदी के परिवार की ओर से भी घायल महिला उमा चतुर्वेदी और उसके पति, बेटे पर केस दर्ज कराया है। पुलिस ने उमा चतुर्वेदी और उसके पति, बेटे पर 294, 332, 524 और 34 के तहत मामला दर्ज कराया है।
Source:Dainik Bhaskar
May 28, 2024 20:13 UTC
पुरानी रंजिश के चलते दो गुटों में झड़प।कपूरथला के गांव बहुई में मंगलवार को पुरानी रंजिश के चलते दो गुटों में झड़प हो गई। जिसमें दोनों गुटों के लोगों ने एक दूसरे पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। और इस घटना में दोनों गुटों के 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को आसपास के लोगों ने. घटना की सूचना मिलने के बाद थाना कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। एसएचओ पलविंदर सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। जिसके बाद बनती कार्रवाई की जाएगी। घायलों की पहचान पहले गुट में गांव बहुआई निवासी महिंदरपाल, उसकी पत्नी जोसवीन, बेटे दीपक, कमल और अभि के रूप में हुई है। जबकि दूसरे गुट में मोहल्ला तोता शेखूपुर निवासी विशाल और गगन घायल हुए हैं। इनमें से गगन को जालंधर रेफर कर दिया गया है।शोभायात्रा में बेटे से हुई थी कहासुनीघायल महिंदरपाल ने बताया कि सोमवार रात निकाली गई विशाल शोभायात्रा दौरान उसके बेटे कमल की कुछ युवकों के साथ कहा सुनी हो गई। मगर लोगों ने बीच बचाव करते हुए सभी को अपने-अपने घर भेज दिया। मंगलवार सुबह वह परिवार सहित घर में मौजूद थे। तभी घर के बाहर कुछ लोग शोर शराबा करते हुए आए। जिनकी संख्या 20 से 30 के करीब थी। सभी के हाथों में तेजधार हथियार थे। सभी उनके घर का दरवाजा खटखटाने लगे। मगर उन्होंने दरवाजा नहीं खोला। जिसके बाद हमलावर उनके दरवाजे पर हथियारों से वार करने लगे और कुछ हमलावर दीवार फांद कर घर के अंदर दाखिल हो गए और परिवार के सभी सदस्यों पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। जिस कारण मैं, मेरी पत्नी व तीनों बेटे बुरी तरह से घायल हो गए। जिसके बाद सभी हमलावर मौके से फरार हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पता में दाखिल करवाया गया।घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है।धारदार हथियारों से हमला करके घायल कियावहीं दूसरे गुट के घायल युवक विशाल के पिता गुरदेव सिंह ने बताया कि सोमवार सायं शोभायात्रा दौरान उनके बेटे का कुछ लोगों के साथ तकरार हुए था। मगर लोगों ने सभी को समझा बुझा कर घर भेज दिया। मंगलवार सुबह उनका बेटा चचेरे भाई गगन के साथ सैर करने के लिए गया। तभी रास्ते में कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया और तेजधार हथियारों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। तभी किसी ने उन्हें सूचना दी कि उनके बेटे को कुछ लोग मार रहे है।हमलावर मौके से भाग निकलेजब वह मौके पर पहुंचे तो सभी हमलावर मौके से भाग निकले। उन्होंने घायल विशाल व गगन को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां पर ड्यूटी डॉक्टर ने घायल युवक गगन की हालत गंभीर बताई और प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया। ड्यूटी डॉक्टर ने बताया कि सभी घायलों का इलाज इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर किया जा रहा है। दोनों पक्षों की MLR संबधित पुलिस थाने को भेज दी गई है।
Source:Dainik Bhaskar
May 28, 2024 19:55 UTC
रिश्तेदारों को छोड़कर वापस अपने गांव आ रहें कृष्ण कुमार शर्मा की कार में अचानक ही भीषण आग लग गई। कुछ ही देर में आग पूरी तरह से जलकर कृष्ण कुमार के सामने ही राख हो गई। हालांकि कार को जलते देख मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की पर नाकाम हु. जानकारी के मुताबिक पाटन थाना गुरु मोहल्ला में रहने वाले कृष्ण कुमार शर्मा के घर पर मंगलवार को सुहागले का कार्यक्रम था। जिसमें शामिल होने रिश्तेदार की महिलाएं जो कि मनकेडी गांव के पास रहती हैं। कृष्ण कुमार महिलाओं को अपनी ईको कार से छोड़ने के लिए गए थे। वापस लौटकर जब अकेले आ रहें थे, उसी दौरान ग्राम डूडी के पास जैसे ही उनकी कार पहुंची तो इंजन के पास से धुँआ निकलने लगा। कृष्ण कुमार ने कार रोकी और बाहर उतर आए, तभी अचानक ही कार ने भीषण आग पकड़ ली और धू-धूकर जलने लगी।जिस समय कार में आग लगी थी, उस दौरान गांव में बिजली गुल थी। चारों तरफ अंधेरा था, सिर्फ आग में जल रहीं कार ही दिख रहीं थी। ग्रामीणों ने अपने स्तर से आग बुझाने की कोशिश की। थोड़ी देर बाद जब लाइट आई तो ग्रामीणों ने पाइप से कार तक पानी पहुंचाया पर तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। अच्छी बात यह हैं कि कार में उस समय आग नहीं लगी जब कृष्ण कुमार महिलाओं को छोड़ने जा रहें थे, नहीं तो बढ़ी घटना घट सकती थी। माना जा रहा हैं गैस किट से लीकेज के कारण यह हादसा हुआ हैं।
Source:Dainik Bhaskar
May 28, 2024 19:55 UTC
A trade settlement occurs when the buyer receives the security and the seller is paid. Regulators hope a faster settlement process will reduce risk and improve efficiency in the world’s largest markets, as investors will get their money and securities sooner. Now India has set its sights on same-day settlement, joining China where stock settlement is T+0 and T+1 for cash settlement. As market participants adjust to faster settlements, they expect a temporary increase in trade fails. This happened in September 2017 when the settlement period was reduced from three to two days, according to Sifma.
Source:Indian Express
May 28, 2024 19:45 UTC
इस हत्याकांड के मामले में राम रहीम को उम्रकैद की सजा मिली थी, जिसके खिलाफ राम रहीम ने अपील दाखिल की थी. Advertisementहत्या के मामले की टाइमलाइनअप्रैल 2002: पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को दो महिला शिष्यों (साध्वियों) द्वारा लिखे गए गुमनाम पत्र मिले. जुलाई 2017: पंचकुला की सीबीआई अदालत ने गुरमीत राम रहीम सिंह के खिलाफ मामले की दैनिक सुनवाई का आदेश दिया. 28 अगस्त, 2017: गुरमीत राम रहीम सिंह को सीबीआई की विशेष अदालत के न्यायाधीश जगदीप सिंह ने प्रत्येक मामले के लिए 10 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई. साथ ही गुरमीत राम रहीम को शक था कि चिट्ठी को रणजीत सिंह ने अपनी बहन से लिखवाई है.
Source:NDTV
May 28, 2024 18:30 UTC
Chinese social media sites such as Weibo, Xiaohongshu, and Douyin; China's loose versions of Twitter, Instagram, and TikTok cracked down on influencers known for flaunting wealth due to China’s income inequality. This goes back to China's President Xi Jinping promoting "common prosperity," or the ideal of providing wealth more equally to all Chinese citizens, Business Insider reported. Chinese President Xi Jinping(Reuters)The average household income of the richest 20% in urban China was 6.3 times that of the poorest 20%, per data from Nikkei Asia. The Cyberspace Administration of China announced in April that celebrities could no longer "show off wealth" or "extravagant pleasure" on social media. A WWD article states that Wang Hongquanxing, dubbed "China's Kim Kardashian" with 4.3 million followers on Douyin had his account removed.
Source:Hindustan Times
May 28, 2024 18:04 UTC
कृषि जागरण के संस्थापक और प्रधान संपादक एमसी डोमिनिक व्यक्तिगत रूप से इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं. डोमिनिक के साथ बातचीत में, आईएसएफ के उपाध्यक्ष आर्थर संतोष अत्तावर, जो इस सम्मान को प्राप्त करने वाले पहले भारतीय है. यह लगातार खुद को बेहतर बनाने का प्रयास करता है, चाहे वह बीजों की आवाजाही हो, नियामक मुद्दे हों." भारतीयों के लिए इसका लाभ यह है कि उन्हें अत्याधुनिक तकनीकों का ज्ञान मिल रहा है और वे अधिक टिकाऊ प्रथाओं को अपना रहे हैं. हम इस साल नीदरलैंड के राजा द्वारा इस कार्यक्रम का उद्घाटन किए जाने से रोमांचित हैं.
Source:Dainik Jagran
May 28, 2024 17:29 UTC
It’s been twenty years since Saif Ali Khan and Rani Mukerji starred in the fun rom-com, Hum Tum. Hum Tum, inspired by the 1998 film When Harry Met Sally, started the trend of modern romantic comedies in Bollywood, which continued throughout the decade. Initially considered by Aamir Khan, Hrithik Roshan and Vivek Oberoi, the film ultimately landed on Saif Ali Khan, who surprised everyone by winning the National Award for his performance. Then we left that chapter.”Kunal recalled that after Mujhse Dosti Karoge, he narrated the script to Hrithik Roshan. Because even Hrithik wasn’t sure if he will do it, he was very honest that he is not sure if he is right for this space,” said Kunal.
Source:Indian Express
May 28, 2024 17:10 UTC
British Prime Minister Rishi Sunak’s decision to go to polls on July 4, well before they were due, has been widely viewed as a gamble with little chance of success. After 14 fractious years in power, the Tories have become unpopular and the British mood may be tilting in favour of change. Sunak’s efforts to salvage his party’s reputation over the last year and a half have not come to much. Going for a surprise poll was one last card Sunak had and he has now played it. But India has reasons to remember this round of Tory rule as a positive phase in bilateral relations.
Source:Indian Express
May 28, 2024 15:04 UTC
As the world is just getting over Covid-19 after four years, a top British scientist warned that another pandemic is “absolutely inevitable”. He also recommended some measures to prevent drastic steps during the Covid-19 pandemic, such as diagnostic tests, vaccines, and treatments. The British scientist, during the panel event, mentioned the World Health Organization's (WHO) pandemic accord, calling it a “positive step”. ‘Covid cut global life expectancy by 2 years’: WHOLast week, the WHO said that Covid-19 has cut global life expectancy by almost two years, wiping out a decade of progress. The Covid-19 pandemic raged between 2019 to 2021, following which small waves of the virus were witnessed across the world.
Source:Hindustan Times
May 28, 2024 14:34 UTC
They attribute this counterintuitive behaviour to new “strengthening mechanisms” that are activated in the material by the higher strain rate. In the new study, the researchers breached new ground by imparting an even greater strain rate using cutting-edge material-testing technologies. Strain rate measures the rate at which strain changes. The new study throws a spanner in this thinking by revealing a change in the material’s strength response above a strain rate of around 1 million /s. Even at room temperature (20 degrees C), for example, the study found that the copper substrate had four-times more dynamic strength under a strain rate of 1 million /s than without any strain.
Source:The Hindu
May 28, 2024 14:06 UTC
झुंझुनूं शहर से करीब 45 किलोमीटर दूर सूरजगढ़ थाने का बलोदा गांव। गांव में सन्नाटा पसरा है। गांव का हर कोई शराब माफियाओं की दरिंदगी से खौफ में हैं। यह वही गांव है जहां 27 साल के दलित युवक रामेश्वर वाल्मीकि को घर से किडनैप किया गया, फिर लाठियों से इतना. गांव के लोग बताते हैं पिटाई का वीडियो देखा तो रूह कांप गई। कोई किसी को बिना कसूर इतना भी मारता है क्या? गांव के मुख्य चौक से थोड़ा आगे बढ़ने पर रामेश्वर का दो कमरों का घर है। घर के चौक में पांच-छह लोग बैठे मिले।रामेश्वर का घर। पीली ओढ़नी में मां राधा देवी। जमीन पर लाल शर्ट में बैठा बड़ा भाई कालूराम।एक पेड़ के नीचे 65 साल की बुजुर्ग महिला बैठी थी। यह रामेश्वर की मां राधा देवी थीं। मां से जब हमने पूछा कि बेटे रामेश्वर के क्या हुआ था? कब घर से निकला था? वह अपने काम से काम रखता था।बल्लू ने बताया- रामेश्वर गोशाला में काम करने के साथ ही डफली बजाता था। गांव में किसी शादी या खुशी के मौके पर लोग उसे डफली बजाने के लिए बुलाते थे। वह खुशमिजाज और नाचने गाने का शौकीन था।बलोदा गांव में यह रामेश्वर का मकान है। इसमें वह अपनी मां राधा देवी के साथ रहता था।प्रशासन कर रहा है खानापूर्ति, आरोपियों के पूरे मकान नहीं तोड़ेरामेश्वर के भाई कालू ने आरोप लगाया- प्रशासन कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति कर रहा है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कह रहे हैं। जिसने आरोपियों को रामेश्वर की सूचना दी, अपहरण में मदद की, उसको अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। सुभाष बावरिया ने ही बदमाशों को सूचना दी थी। एफआईआर में उसका नाम है। फिर भी उसको गिरफ्तार नहीं किया। मकान तोड़ने की कार्रवाई भी महज खानापूर्ति है। आरोपियों के पशु बांधने, चारा डालने के कमरों को ही तोड़ा गया है। आरोपियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए।सूरजमलजी की हवेली है बदमाशों का अड्डारामेश्वर के घर से कुछ ही दूरी पर सूरजमलजी की वीरान पड़ी एक हवेली है। इस हवेली को शराब माफिया ने अपना अड्डा बना रखा है। बदमाश रामेश्वर को किडनैप कर इसी हवेली में लेकर गए थे। इसी हवेली में रामेश्वर की करीब छह घंटे तक लाठियों से बेरहमी से पिटाई की गई थी। इससे उसकी हालत खराब हो गई। वह अचेत हो गया। घबरा कर आरोपी उसे हरियाणा के किसी निजी अस्पताल में भी लेकर गए, वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया तो शाम 7 बजे के पास उसको घर के पास पटक गए।ग्रामीणों ने बताया- आरोपियों का आसपास के गांवों में आतंक है। वे कई युवाओं को पीट चुके हैं। वे चाहते हैं कि उनके कहने पर उनके बताए ठेकों से मुंह मांगे दाम पर शराब खरीदी जाए। किसी भी व्यक्ति में इनकी शिकायत करने की हिम्मत नहीं है। इन आरोपियों ने गैंग बना रखी है। इनके पास बड़ी बड़ी गाड़ियां हैं। ये चाहें जिसको उठा ले जाते हैं। युवाओं को डरा-धमकाकर अवैध काम भी करवाते हैं। शराब की तस्करी भी करवाते हैं।बदमाश रामेश्वर को किडनैप कर इस हवेली में लाए थे। यहीं 6 घंटे टॉर्चर किया।ठेके से शराब खरीदने का दबावसूरजगढ़ (झुंझुनूं) से बलोदा गांव जाने वाले मुख्य मार्ग पर ही शराब का यह ठेका है। प्रशासन ने अब ठेकेदार का लाइसेंस रद्द कर दिया है। इसमें रखी शराब को जब्त कर लिया है। आबकारी विभाग ने शराब का ठेका बलोदा गांव के सुशील कुमार को दिया था। सुशील कुमार ने इसे अवैध रूप से आरोपी चिंटू को दे दिया था। चिंटू अपराधी है। उस पर सूरजगढ़ थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं। चिंटू ग्रामीणों को ठेके से शराब खरीदने के लिए धमकाता था और पिटाई भी करता था।यह वीडियो 14 मई वारदात के दिन का है। रामेश्वर को इस तरह बांधकर पिटाई की गई थी।पीड़ित परिवार को सरकार से नहीं मिली राहतरामेश्वर के घर के हालात काफी दयनीय है। घर में मां-बेटे रहते थे। रामेश्वर की नौकरी से मां-बेटे का पेट पल रहा था। उसकी हत्या के बाद घर में आमदनी का जरिया खत्म हो गया। बूढ़ी मां के सामने खाने-पीने की भी समस्या खड़ी हो गई।परिजनों व अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सरकार से पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की है।परिजनों ने बताया कि उनकी हालत जानने अभी तक सरकार का कोई प्रतिनिधि या बड़ा अधिकारी नहीं आया। एसडीएम दयानंद रुयल व तहसीलदार चंद्रशेखर यादव आए थे। इन्होंने जन सहयोग से तीन बोरी गेहूं, पांच किलो चीनी, एक किलो चाय दिलवाई। सरकार से मिलने वाली मदद शीघ्र ही जारी करवाने का आश्वासन दिया। साथ आए डॉक्टर ने राधा देवी का मेडिकल चेकअप कर दवा दी थी।पुलिस और प्रशासन ने तीन आरोपियों के मकान पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की। पीड़ित परिवार ने इसे नाकाफी बताया है।रामेश्वर के दो बड़े भाई हैं। इनमें कालूराम कोटपूतली और सुल्तान सीकर रहता है। बदमाशों ने 14 मई को रामेश्वर के अलावा गांव के ही जेटूराम नायक का भी अपहरण किया था। दोनों को हवेली में लेकर गए थे। घटना के सात दिन बाद मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर हुआ था। इस मामले में सूरजगढ़ पुलिस ने अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार किया और एक नाबालिग को निरुद्ध कर चुकी है।यह भी पढ़ें...
Source:Dainik Bhaskar
May 28, 2024 13:59 UTC