महिला को मारने कुल्हाड़ी लेकर दौड़ा युवक, VIDEO: जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े, 4 पर केस दर्ज - Shahdol News - News Summed Up

महिला को मारने कुल्हाड़ी लेकर दौड़ा युवक, VIDEO: जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े, 4 पर केस दर्ज - Shahdol News


घायल उमा चतुर्वेदीशहडोल में जमीन को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। घटना में एक युवक ने दूसरे पक्ष की महिला पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे घायल कर दिया। मंगलवार को कुल्हाड़ी लेकर दौड़ रहे युवक का वीडियो भी सामने आया है। घटना शनिवार ब्यौहारी थाना क्षेत्र के भोलहरी गांव क. घायल महिला ने बताई घटनाघायल उमा चतुर्वेदी ने थाने में की शिकायत में बताया कि मैं अपनी जमीन पर दीवाल के पास चबूतरा बनबाने के लिए नींव खुदवा रही थी। पति घर में पूजा कर रहे थे। मेरे घर के पास आकर मेरी जेठानी रामकली चतुर्वेदी गाली-गलौज करते हुए बोली की हमारी जमीन है। यहां चबूतरा मत बनाओ मना की। तभी मेरा भतीजा प्रदीप चतुर्वेदी गाली देते कुल्हाड़ी लेकर मारने को दौड़ा तो मैंने हाथ ऊपर कर लिए जिसे मेरे दाहिने हाथ में चोट लग गई।मेरी आवाज सुनकर मेरे पति और बच्चे भी बीच-बचाव करने पहुंचे, तो इतने मै कैलाश चतुर्वेदी और रूपिन चतुर्वेदी भी लाठी लेकर आ गए। लाठी से मेरे पति रमेश चतुर्वेदी को प्रदीप चतुर्वेदी और कैलाश चतुर्वेदी ने मारा। रूपिन चतुर्वेदी ने लाठी से मेरे लड़के को मारी है। मारपीट होते देख गांव का गौरव चतुर्वेदी ने आकर बीच-बचाव किया है। तब हम लोग किसी तरह जान बचाकर अपने घर तरफ भागे। हम पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है।इन पर दर्ज हुआ केसथाना प्रभारी मोहन पडवार ने बताया कि दोनों पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था। दोनों पक्षों में मारपीट हुई है। महिला पर कुल्हाड़ी से हमला होने का वीडियो सामने आया है। मेडिकल रिपोर्ट के बाद धाराएं बढ़ाई जाएंगी। महिला की शिकायत पर प्रदीप चतुर्वेदी, कैलाश चतुर्वेदी, रुपिन चतुर्वेदी और रामकली चतुर्वेदी पर 294, 332, 524 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है।दूसरे पक्ष ने भी दर्ज कराया मामलाप्रदीप चतुर्वेदी के परिवार की ओर से भी घायल महिला उमा चतुर्वेदी और उसके पति, बेटे पर केस दर्ज कराया है। पुलिस ने उमा चतुर्वेदी और उसके पति, बेटे पर 294, 332, 524 और 34 के तहत मामला दर्ज कराया है।


Source: Dainik Bhaskar May 28, 2024 20:13 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */