Bilaspur Railway News: नीलामी में बिक गए रेलवे पार्सल में रखे पानी बाटल, साइकिल व एसी का उपकरण

Bilaspur Railway News: नीलामी में बिक गए रेलवे पार्सल में रखे पानी बाटल, साइकिल व एसी का उपकरणरेल प्रशासन को मिला 12 हजार 350 रुपये राजस्व, रेलवे इन सामानों की बिक्री तभी करती है, जब बुकिंग में पहुंचे इन सामान को ले जाने के लिए कोई नहीं आता। इन्हें पार्सल कार्यालय में रखने की एक अवधि है।नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर । जोनल स्टेशन के पार्सल कार्यालय में रखे सामान की बोली लगी। इसमें स्प्लीट एसी का इनर, साइकिल व पानी बाटल बिक गए। इस नीलामी से रेलवे को 12 हजार 350 रुपये राजस्व मिला। राशि भले कम हो, लेकिन इससे पार्सल कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है। दरअसल इन सामान की वजह से पार्सल में जगह नहीं रहती। इसके चलते अन्य सामान को रखने में दिक्कत होती है।जिन सामानों की बोली लगाई गई, वह उपभोक्ताओं के हैं। रेलवे इन सामानों की बिक्री तभी करती है, जब बुकिंग में पहुंचे इन सामान को ले जाने के लिए कोई नहीं आता। इन्हें पार्सल कार्यालय में रखने की एक अवधि है। इस अवधि के भीतर बुक सामान को ले जाना होता है। इसके बाद रेलवे इन्हें नीलाम कर देती है। यह प्रक्रिया समय-समय पूरी की जाती है। इस पर नीलामी में स्प्लीट एसी का इनर पोर्शन, साइकल एवं पानी बाटल रखे गए थे।इसकी सूचना पहले ही दे दी गई थी। यहीं कारण रहा कि बोली लगाने वालों की पार्सल कार्यालय में अच्छी भीड़ रही। इस नीलामी में खरीदार इसलिए अधिक संख्या में पहुंचते हैं क्योंकि, उन्हें कम कीमत भी बढ़िया सामान मिल जाता है। रेलवे इसलिए रुचि लेती है, क्योंकि इससे राजस्व में भी वृद्धि हुई। बोली लगाने पहुंचे लोगों को रेलवे ने यह जानकारी भी दी कि जल्द ही और सामान को नीलाम किया जाएगा। इसकी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

May 29, 2024 03:19 UTC


Heatwave Alert: देश में हीटवेव का टॉर्चर, 50 डिग्री पहुंचा तापमान! अभी और सताएगा मौसम

Heatwave Alert: दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत गर्मी की चपेट में है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि प्रचंड गर्मी की लहर अभी कम से कम दो दिनों तक और जारी रहेगी. इसमें सभी उम्र के लोगों में गर्मी की बीमारी और हीटस्ट्रोक की "बहुत अधिक संभावना" पर जोर दिया गया है. इसमें कहा गया है कि रात में भी अगले तीन दिनों में उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में गर्मी संबंधित तनाव को और बढ़ा सकती है. शहरीकरण के कारण शहरों में रात के समय गर्मी बढ़ना अधिक आम है, जिसमें मेट्रो क्षेत्र अपने आसपास के इलाकों की तुलना में काफी गर्म होते हैं.

May 28, 2024 23:48 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */