Bilaspur Railway News: नीलामी में बिक गए रेलवे पार्सल में रखे पानी बाटल, साइकिल व एसी का उपकरण

Bilaspur Railway News: नीलामी में बिक गए रेलवे पार्सल में रखे पानी बाटल, साइकिल व एसी का उपकरणरेल प्रशासन को मिला 12 हजार 350 रुपये राजस्व, रेलवे इन सामानों की बिक्री तभी करती है, जब बुकिंग में पहुंचे इन सामान को ले जाने के लिए कोई नहीं आता। इन्हें पार्सल कार्यालय में रखने की एक अवधि है।नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर । जोनल स्टेशन के पार्सल कार्यालय में रखे सामान की बोली लगी। इसमें स्प्लीट एसी का इनर, साइकिल व पानी बाटल बिक गए। इस नीलामी से रेलवे को 12 हजार 350 रुपये राजस्व मिला। राशि भले कम हो, लेकिन इससे पार्सल कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है। दरअसल इन सामान की वजह से पार्सल में जगह नहीं रहती। इसके चलते अन्य सामान को रखने में दिक्कत होती है।जिन सामानों की बोली लगाई गई, वह उपभोक्ताओं के हैं। रेलवे इन सामानों की बिक्री तभी करती है, जब बुकिंग में पहुंचे इन सामान को ले जाने के लिए कोई नहीं आता। इन्हें पार्सल कार्यालय में रखने की एक अवधि है। इस अवधि के भीतर बुक सामान को ले जाना होता है। इसके बाद रेलवे इन्हें नीलाम कर देती है। यह प्रक्रिया समय-समय पूरी की जाती है। इस पर नीलामी में स्प्लीट एसी का इनर पोर्शन, साइकल एवं पानी बाटल रखे गए थे।इसकी सूचना पहले ही दे दी गई थी। यहीं कारण रहा कि बोली लगाने वालों की पार्सल कार्यालय में अच्छी भीड़ रही। इस नीलामी में खरीदार इसलिए अधिक संख्या में पहुंचते हैं क्योंकि, उन्हें कम कीमत भी बढ़िया सामान मिल जाता है। रेलवे इसलिए रुचि लेती है, क्योंकि इससे राजस्व में भी वृद्धि हुई। बोली लगाने पहुंचे लोगों को रेलवे ने यह जानकारी भी दी कि जल्द ही और सामान को नीलाम किया जाएगा। इसकी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

May 29, 2024 03:19 UTC


Heatwave Alert: देश में हीटवेव का टॉर्चर, 50 डिग्री पहुंचा तापमान! अभी और सताएगा मौसम

Heatwave Alert: दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत गर्मी की चपेट में है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि प्रचंड गर्मी की लहर अभी कम से कम दो दिनों तक और जारी रहेगी. इसमें सभी उम्र के लोगों में गर्मी की बीमारी और हीटस्ट्रोक की "बहुत अधिक संभावना" पर जोर दिया गया है. इसमें कहा गया है कि रात में भी अगले तीन दिनों में उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में गर्मी संबंधित तनाव को और बढ़ा सकती है. शहरीकरण के कारण शहरों में रात के समय गर्मी बढ़ना अधिक आम है, जिसमें मेट्रो क्षेत्र अपने आसपास के इलाकों की तुलना में काफी गर्म होते हैं.

May 28, 2024 23:48 UTC


Mahindra XUV 5OO का नया मॉडल बना लोगों की पहली पसंद, Tata और Maruti भी फेल

Mahindra XUV 500 New model: मार्केट में जबरदस्त परफॉमेंस वाली एसयूवी के रूप में जानी वाली महिंद्रा ऑटोमोबाइल कम्पनी 500 सीसी सेगमेंट के साथ नई एसयूवी को लॉच किया है,जो यह एसयूवी में काफी पावर फुल तगड़े इंजन के साथ नई टेक्नोलॉजी फीचर्स के साथ यह Mahindra XUV 500 New model देखने को नज़र आ जाती है,जाने Mahindra XUV 500 New model के फीचर्स और अन्य जानकारी के बारे में।Mahindra XUV 500 New model फीचर्सMahindra XUV 500 New model सेफ्टी फीचर्स के लिए एंटी लुक ब्रेकिंग सिस्टम,पावर विंडो लॉक,चाइल्ड सेफ्टी लॉक,सीट बेल्ट वार्निंग के साथ एयरबैग, वेंटीलेटेड डिस्क ब्रेक,और अन्य फीचर्स यह Mahindra XUV 500 New model में देखने को नज़र आ सकते है।Mahindra XUV 500 New model इंजन पॉवरMahindra XUV 500 New model इंजन पावर के बारे में बात की जाए तो इसमें 2179 सीसी का बेहद ही पावर फुल फोर सिलेंडर इंजन नजर आ सकता है,जो इसमें 152.87 हॉर्स पावर और 360 एनएम तक का टर्क जनरेट करने के साथ इस एक्सयूवी में 15kmpL तक का माइलेज देखने को नजर आ सकता है।Mahindra XUV 500 New model कीमतMahindra XUV 500 New model के कीमत के बारे में बात की जाए तो इस एक्सयूवी की मार्केट में कीमत 12 लाख रुपए शुरुआती जो 20.07 लाख रुपए बताई जाती है।

May 28, 2024 20:29 UTC


Vivo V31 Pro 5G Details: 200 मेगापिक्सल कैमरा 100 Watt चार्जर, 3X का जूम भी

Vivo V31 pro 5G: Vivo स्मार्ट फोन निर्माता कम्पनी ने जबरदस्त फीचर्स वाला 5G स्मार्ट फोन को मार्केट में लॉच कर दिया है,जो यह फोन काफी दमदार परफॉमेंस के साथ कई बेहतरीन और अन्य फीचर्स नजर आ सकेगे,वही फोन में काफी जबरदस्त कैमरा क्वालिटी के साथ इस फोन को काफी आकर्षक लुक के साथ पेश किया है,जो लोगो को काफी पसंद आ सकता है।Vivo V31 pro 5G phone specificationsVivo V31 pro 5G फोन में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ इस फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट और फोन में परफॉमेंस के लिए काफी तगड़ा दमदार प्रोसेसर देखने को नजर आ सकता है।Vivo V31 pro 5G फोन कैमरा क्वालिटीVivo V31 pro 5G फोन में 200एमपी का OIS सपोर्ट के साथ 3X ऑप्टिकल जूम इस फोन में नजर आ सकता है,वही इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप ऑप्शन नजर आ जाता है,और फोन में एलईडी फ्लैश हासिल के साथ फ्रंट में सेल्फी कैमरा देखने को नज़र आ सकता है।Vivo V31 pro 5G फोन पॉवरVivo V31 pro 5G फोन में पावर के लिए 5000mAh की बैटरी और फोन को चार्ज करने के लिए 100w तक का फास्ट चार्जर देखने को नजर आ सकता है।Vivo V31 pro 5G फोन कीमतVivo V31 pro 5G फोन के कीमत के बारे में बात की जाए तो इस फोन की कीमत मार्केट में 30,000 रुपए के आस पास बताई जाती है।

May 28, 2024 20:27 UTC


महिला को मारने कुल्हाड़ी लेकर दौड़ा युवक, VIDEO: जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े, 4 पर केस दर्ज - Shahdol News

घायल उमा चतुर्वेदीशहडोल में जमीन को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। घटना में एक युवक ने दूसरे पक्ष की महिला पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे घायल कर दिया। मंगलवार को कुल्हाड़ी लेकर दौड़ रहे युवक का वीडियो भी सामने आया है। घटना शनिवार ब्यौहारी थाना क्षेत्र के भोलहरी गांव क. घायल महिला ने बताई घटनाघायल उमा चतुर्वेदी ने थाने में की शिकायत में बताया कि मैं अपनी जमीन पर दीवाल के पास चबूतरा बनबाने के लिए नींव खुदवा रही थी। पति घर में पूजा कर रहे थे। मेरे घर के पास आकर मेरी जेठानी रामकली चतुर्वेदी गाली-गलौज करते हुए बोली की हमारी जमीन है। यहां चबूतरा मत बनाओ मना की। तभी मेरा भतीजा प्रदीप चतुर्वेदी गाली देते कुल्हाड़ी लेकर मारने को दौड़ा तो मैंने हाथ ऊपर कर लिए जिसे मेरे दाहिने हाथ में चोट लग गई।मेरी आवाज सुनकर मेरे पति और बच्चे भी बीच-बचाव करने पहुंचे, तो इतने मै कैलाश चतुर्वेदी और रूपिन चतुर्वेदी भी लाठी लेकर आ गए। लाठी से मेरे पति रमेश चतुर्वेदी को प्रदीप चतुर्वेदी और कैलाश चतुर्वेदी ने मारा। रूपिन चतुर्वेदी ने लाठी से मेरे लड़के को मारी है। मारपीट होते देख गांव का गौरव चतुर्वेदी ने आकर बीच-बचाव किया है। तब हम लोग किसी तरह जान बचाकर अपने घर तरफ भागे। हम पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है।इन पर दर्ज हुआ केसथाना प्रभारी मोहन पडवार ने बताया कि दोनों पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था। दोनों पक्षों में मारपीट हुई है। महिला पर कुल्हाड़ी से हमला होने का वीडियो सामने आया है। मेडिकल रिपोर्ट के बाद धाराएं बढ़ाई जाएंगी। महिला की शिकायत पर प्रदीप चतुर्वेदी, कैलाश चतुर्वेदी, रुपिन चतुर्वेदी और रामकली चतुर्वेदी पर 294, 332, 524 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है।दूसरे पक्ष ने भी दर्ज कराया मामलाप्रदीप चतुर्वेदी के परिवार की ओर से भी घायल महिला उमा चतुर्वेदी और उसके पति, बेटे पर केस दर्ज कराया है। पुलिस ने उमा चतुर्वेदी और उसके पति, बेटे पर 294, 332, 524 और 34 के तहत मामला दर्ज कराया है।

May 28, 2024 20:13 UTC


जबलपुर में 'द बर्निंग कार' VIDEO: कुछ ही देर में कार जलकर हुई खाक, डूडी गांव की घटना - Jabalpur News

रिश्तेदारों को छोड़कर वापस अपने गांव आ रहें कृष्ण कुमार शर्मा की कार में अचानक ही भीषण आग लग गई। कुछ ही देर में आग पूरी तरह से जलकर कृष्ण कुमार के सामने ही राख हो गई। हालांकि कार को जलते देख मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की पर नाकाम हु. जानकारी के मुताबिक पाटन थाना गुरु मोहल्ला में रहने वाले कृष्ण कुमार शर्मा के घर पर मंगलवार को सुहागले का कार्यक्रम था। जिसमें शामिल होने रिश्तेदार की महिलाएं जो कि मनकेडी गांव के पास रहती हैं। कृष्ण कुमार महिलाओं को अपनी ईको कार से छोड़ने के लिए गए थे। वापस लौटकर जब अकेले आ रहें थे, उसी दौरान ग्राम डूडी के पास जैसे ही उनकी कार पहुंची तो इंजन के पास से धुँआ निकलने लगा। कृष्ण कुमार ने कार रोकी और बाहर उतर आए, तभी अचानक ही कार ने भीषण आग पकड़ ली और धू-धूकर जलने लगी।जिस समय कार में आग लगी थी, उस दौरान गांव में बिजली गुल थी। चारों तरफ अंधेरा था, सिर्फ आग में जल रहीं कार ही दिख रहीं थी। ग्रामीणों ने अपने स्तर से आग बुझाने की कोशिश की। थोड़ी देर बाद जब लाइट आई तो ग्रामीणों ने पाइप से कार तक पानी पहुंचाया पर तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। अच्छी बात यह हैं कि कार में उस समय आग नहीं लगी जब कृष्ण कुमार महिलाओं को छोड़ने जा रहें थे, नहीं तो बढ़ी घटना घट सकती थी। माना जा रहा हैं गैस किट से लीकेज के कारण यह हादसा हुआ हैं।

May 28, 2024 19:55 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...