Bilaspur Railway News: नीलामी में बिक गए रेलवे पार्सल में रखे पानी बाटल, साइकिल व एसी का उपकरणरेल प्रशासन को मिला 12 हजार 350 रुपये राजस्व, रेलवे इन सामानों की बिक्री तभी करती है, जब बुकिंग में पहुंचे इन सामान को ले जाने के लिए कोई नहीं आता। इन्हें पार्सल कार्यालय में रखने की एक अवधि है।नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर । जोनल स्टेशन के पार्सल कार्यालय में रखे सामान की बोली लगी। इसमें स्प्लीट एसी का इनर, साइकिल व पानी बाटल बिक गए। इस नीलामी से रेलवे को 12 हजार 350 रुपये राजस्व मिला। राशि भले कम हो, लेकिन इससे पार्सल कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है। दरअसल इन सामान की वजह से पार्सल में जगह नहीं रहती। इसके चलते अन्य सामान को रखने में दिक्कत होती है।जिन सामानों की बोली लगाई गई, वह उपभोक्ताओं के हैं। रेलवे इन सामानों की बिक्री तभी करती है, जब बुकिंग में पहुंचे इन सामान को ले जाने के लिए कोई नहीं आता। इन्हें पार्सल कार्यालय में रखने की एक अवधि है। इस अवधि के भीतर बुक सामान को ले जाना होता है। इसके बाद रेलवे इन्हें नीलाम कर देती है। यह प्रक्रिया समय-समय पूरी की जाती है। इस पर नीलामी में स्प्लीट एसी का इनर पोर्शन, साइकल एवं पानी बाटल रखे गए थे।इसकी सूचना पहले ही दे दी गई थी। यहीं कारण रहा कि बोली लगाने वालों की पार्सल कार्यालय में अच्छी भीड़ रही। इस नीलामी में खरीदार इसलिए अधिक संख्या में पहुंचते हैं क्योंकि, उन्हें कम कीमत भी बढ़िया सामान मिल जाता है। रेलवे इसलिए रुचि लेती है, क्योंकि इससे राजस्व में भी वृद्धि हुई। बोली लगाने पहुंचे लोगों को रेलवे ने यह जानकारी भी दी कि जल्द ही और सामान को नीलाम किया जाएगा। इसकी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
Source: Dainik Jagran May 29, 2024 03:19 UTC