Pithoragarh News: बॉक्सिंग कोच भास्कर चंद्र भट्ट को मिला हरियाणा खेल गौरव सम्मान

{"_id":"665768b61b01059ec4037b10","slug":"boxing-coach-bhaskar-chandra-bhatt-received-haryana-khel-gaurav-samman-pithoragarh-news-c-230-1-pth1001-113834-2024-05-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: बॉक्सिंग कोच भास्कर चंद्र भट्ट को मिला हरियाणा खेल गौरव सम्मान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}यह वीडियो/विज्ञापन हटाएंविज्ञापनविज्ञापनपिथौरागढ़। पिथौरागढ़ निवासी बॉक्सिंग कोच भास्कर चंद्र भट्ट को हरियाणा सरकार ने खेल गौरव सम्मान से सम्मानित किया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उन्हें 21 मई को रोहतक में सम्मानित किया।सीनियर महिला मुक्केबाजी टीम के मुख्य प्रशिक्षक रहने के दौरान बॉक्सर स्वीटी बोरा को हरियाणा सरकार की ओर से खिलाड़ी को दिए जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार राज्य भीम अवार्ड दिया गया। स्वीटी की उपलब्धियों को देखते हुए उनके प्रशिक्षक भट्ट को सम्मानित किया गया है। स्वीटी वर्तमान में 81 किलो भार वर्ग में विश्व की नंबर एक महिला मुक्केबाज हैं।उन्होंने विश्व बाक्सिंग प्रतियोगिता 2023 में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। उन्होंने इसके अलावा भी कई स्वर्ण पदक प्राप्त किए हैं। भट्ट वर्तमान में हाई परफार्मेंस डायरेक्टर, भारतीय खेल प्राधिकरण में कार्यरत हैं। वह अपनी जिम्मेदारियां निभाने के लिए हाई एल्टीट्यूड ट्रेनिंग सेंटर शिलारू (हिमाचल प्रदेश) में भारत के सभी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के मुक्केबाजों का एक संयुक्त कैंप चला रहे हैं। इस कारण वह व्यक्तिगत रूप से सम्मान समारोह में मौजूद नहीं हो सके। उनके स्थान पर स्वीटी बोरा ने उनका यह सम्मान हरियाणा के मुख्यमंत्री से ग्रहण किया।भट्ट के इस सम्मान पर भारतीय बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष अजय सिंह, महासचिव हेमंत कलिता, कोषाध्यक्ष दिग्विजय सिंह, ओलंपिक संघ के पूर्व महासचिव राजीव मेहता, उत्तराखंड बॉक्सिंग संघ के आजीवन अध्यक्ष मुखर्जी निर्माण, सचिव गोपाल सिंह खोलिया, सहायक निदेशक संजीव पौड़ी समेत खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों ने खुशी जताते हुए उन्हें बधाई दी है।

May 29, 2024 19:16 UTC


Royal Enfield Bobber 350 ने मारी एंट्री, KTM और Suzuki की उडी नीदें

Royal Enfield Bobber 350 launch: मार्केट के रॉयल इंजन की 350 सीसी सेगमेंट इंजन के साथ जबरदस्त फीचर्स वाली बाइक को लॉच कर दिया गया है,जो यह बाइक Royal Enfield Bobber 350 के नाम से जानी जाती है,वही इस बाइक का मार्केट में काफी दबदबा देखने को नजर आ जाता है, जो तगड़े इंजन पावर के साथ काफी जबरदस्त फीचर्स के साथ यह बाइक मार्केट में देखने को नजर आ जाती है।Royal Enfield Bobber 350 फीचर्सRoyal Enfield Bobber 350 बाइक के फीचर्स के बारे में बात की जाए तो इस बाइक में काफी शानदार फीचर्स देखने को नजर आ सकते है,जो इस बाइक में ड्यूल डिस्क ब्रेक,बड़ा साइज हिलबेस, फ्लैट हैंडलॉवर एलईडी लाइट,टर्न लाइट पास लाइट और अन्य फीचर्स के साथ यह Royal Enfield Bobber 350 बाइक मार्केट में नजर आ सकेगी।Royal Enfield Bobber 350 इंजन पॉवरRoyal Enfield Bobber 350 बाइक के इंजन पावर के बारे में बात की जाए तो इस बाइक में काफी पावर फुल इंजन देखने को नजर आ सकता है,जो इस बाइक में 350सीसी तक का इंजन नजर आ सकता है. तो वही इस बाइक में 20.2 बीएचपी तक की पावर और 27एनएम तक का टर्क जनरेट करने में यह बाइक का इंजन सक्षम हो सकता है,और इस बाइक में 5 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ यह बाइक Royal Enfield Bobber 350 मार्केट में नजर आ सकती है।Royal Enfield Bobber 350 कीमतRoyal Enfield Bobber 350 बाइक के कीमत के बारे में बात की जाए तो इस बाइक की मार्केट में कीमत 2.35 से 2.70 के आस पास बताई जाती है।Read More-Honer 200 5G smartphone हुआ लॉन्च, 100W का फास्ट चार्जर और 5200mAh की बैटरीPorsche 911 GTS Hybrid Details: जर्मनी की लग्जरी कार अब भारत में करेंगी एंट्री, जानिए फीचर्सVivo T4 Phone Specifications: 5000mAh की बैटरी 80w का फास्ट चार्जर, जानिए वीवो के नए स्मार्टफोन के सभी फीचर्स

May 29, 2024 17:10 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...