Pithoragarh News: बॉक्सिंग कोच भास्कर चंद्र भट्ट को मिला हरियाणा खेल गौरव सम्मान - News Summed Up

Pithoragarh News: बॉक्सिंग कोच भास्कर चंद्र भट्ट को मिला हरियाणा खेल गौरव सम्मान


{"_id":"665768b61b01059ec4037b10","slug":"boxing-coach-bhaskar-chandra-bhatt-received-haryana-khel-gaurav-samman-pithoragarh-news-c-230-1-pth1001-113834-2024-05-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: बॉक्सिंग कोच भास्कर चंद्र भट्ट को मिला हरियाणा खेल गौरव सम्मान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}यह वीडियो/विज्ञापन हटाएंविज्ञापनविज्ञापनपिथौरागढ़। पिथौरागढ़ निवासी बॉक्सिंग कोच भास्कर चंद्र भट्ट को हरियाणा सरकार ने खेल गौरव सम्मान से सम्मानित किया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उन्हें 21 मई को रोहतक में सम्मानित किया।सीनियर महिला मुक्केबाजी टीम के मुख्य प्रशिक्षक रहने के दौरान बॉक्सर स्वीटी बोरा को हरियाणा सरकार की ओर से खिलाड़ी को दिए जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार राज्य भीम अवार्ड दिया गया। स्वीटी की उपलब्धियों को देखते हुए उनके प्रशिक्षक भट्ट को सम्मानित किया गया है। स्वीटी वर्तमान में 81 किलो भार वर्ग में विश्व की नंबर एक महिला मुक्केबाज हैं।उन्होंने विश्व बाक्सिंग प्रतियोगिता 2023 में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। उन्होंने इसके अलावा भी कई स्वर्ण पदक प्राप्त किए हैं। भट्ट वर्तमान में हाई परफार्मेंस डायरेक्टर, भारतीय खेल प्राधिकरण में कार्यरत हैं। वह अपनी जिम्मेदारियां निभाने के लिए हाई एल्टीट्यूड ट्रेनिंग सेंटर शिलारू (हिमाचल प्रदेश) में भारत के सभी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के मुक्केबाजों का एक संयुक्त कैंप चला रहे हैं। इस कारण वह व्यक्तिगत रूप से सम्मान समारोह में मौजूद नहीं हो सके। उनके स्थान पर स्वीटी बोरा ने उनका यह सम्मान हरियाणा के मुख्यमंत्री से ग्रहण किया।भट्ट के इस सम्मान पर भारतीय बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष अजय सिंह, महासचिव हेमंत कलिता, कोषाध्यक्ष दिग्विजय सिंह, ओलंपिक संघ के पूर्व महासचिव राजीव मेहता, उत्तराखंड बॉक्सिंग संघ के आजीवन अध्यक्ष मुखर्जी निर्माण, सचिव गोपाल सिंह खोलिया, सहायक निदेशक संजीव पौड़ी समेत खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों ने खुशी जताते हुए उन्हें बधाई दी है।


Source: Dainik Bhaskar May 29, 2024 19:16 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */