लुधियाना में बुटिक संचालक ने किया सुसाइड: फाइनेंसरों से था परेशान, वीडियो बनाकर बोला- मम्मी-पापा माफ करना, 4 हजार के लिए करते थे बेइज्जत - Ludhiana News

परिवार में शोक की लहर।लुधियाना में जनकपुरी गली के नजदीक बीती रात एक बुटीक चलाने वाले व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसकी बिगड़ती हालत देख तुरंत प्राइवेट अस्पताल दाखिल कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। बुटिक संचालक ने मरने से पहले खुद की वीडियो बनाई और सोशल मीडिया. लवली ने वीडियो में कहा कि- मैं आज सुसाइड कर रहा हूं, मरने का कारण दो से तीन लोग हैं जिनके पैसे देने थे। पैसे इनके दे भी चुका हूं, फिर भी वह लोग मुझे तंग-परेशान कर रहे है। इस कारण सहा नहीं जा रहा। बाबा सुखविंदर फाइनेंस वाले और उनके बेटे राहुल और बब्बा। वहीं एक दीपक वेस्टर्न यूनियन पेट्रोल पंप के सामने वाला ने मेरा बुरा हाल कर दिया है। 1 लाख 36 हजार उसने दे दिए। सिर्फ चार हजार बाकी थे।मरने से पहले गगनदीप लवली।दफ्तर में बुलाकर अपमानित कियामेरी मौत कारण कारण यही लोग है। बाबा ने बहुत दुखी किया है। वहीं A फाइनेंस वाला शू मार्केट में सहज ने मुझे अपने दफ्तर में बुलाकर बहुत जलील किया है। कानून से मांग है कि इन आरोपियों को सजा दी जाए। मम्मी-पापा, मेरे बच्चों और दीदी मुझे माफ करना।इलाका निवासी सोनू तलवार ने कहा कि गगनदीप को लोग बहुत परेशान करते थे। वह अक्सर पैसे मांगता रहता था कि लोगों को जुर्माना देना है। इलाके में ये लोग उसे परेशान करते थे। इन्हीं लोगों से परेशान होकर उसने आत्महत्या की है। कुछ लोगों से गगनदीप ने पैसे लिए थे लेकिन वापस कर दिए थे। बीते रात भी गगनदीप से कुछ लोग झगड़ा करके गए हैं। गगनदीप के तीन लड़कियां है। गगनदीप का बाकी परिवार विदेश में रहता है।उधर, इस मामले में थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया जा रहा है।

May 27, 2024 15:26 UTC


अमेरिका में तूफान ने मचाई तबाही, 18 लोगों की गई जान, कई घरों में बिजली गुल

हाल ही में रविवार को 109 मिलियन से भी ज्यादा लोग विनाशकारी हवा का शिकार हुए थे। लिनोइस, केंटुकी,मिसौरी और टेनेसी के कुछ हिस्सों में तूफान का प्रकोप ज्यादा देखा गया। साथ ही कई इमारतें भी इस तूफान से तबाह हो गई हैं।एनएनआई,वॉशिंगटन। सेंट्रल अमेरिका में आए घातक तूफान ने कोहराम मचा दिया है। हाल ही में आए तूफान से बच्चों सहित 18 लोगों की जान चली गई। सीएनएन ने ये जानकारी दी है। वहीं लाखों लोग इस तूफान की चपेट में आ गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, पूर्व की ओर आते ही तूफान ने ओलावृष्टि होने की भी संभावना जताई है।13 राज्यों में गुल हुई बिजलीवहीं बता दें कि इस तूफान के कारण 13 राज्यों में हजारों लोगों के घर बिजली की कटौती हो गई। सबसे अधिक बिजली कटौती केंटुकी में की गई, जहां लगभग 135,000 ग्राहक बिना बिजली के हैं। फिलहाल 642,000 से ज्यादा लोग अंधेरे में हैं। बताया जा रहा है, फिलहाल न्यू इंग्लैंड के दक्षिण में पूर्वी तट पर कम से कम 120 मिलियन लोगों को तूफान का खतरा है।सुपरसेल तूफान की आशंकाराष्ट्रीय मौसम विभाग के अनुसार,ऐसे तूफान के बीच एक विशेष प्रकार की घड़ी जारी की जाती है। ये केवल तभी जारी की जाती है जब क्षेत्र में कम से कम EF2-शक्ति वाले और लंबे समय तक रहने वाले कई तूफान आने की संभावना है।मौसम विभाग के मुताबिक, कई क्षेत्रों में आज शाम तक सुपरसेल तूफान आने की संभावना है। इनमें से कुछ तूफान के तेज होने की संभावना है। साथ-साथ ओलावृष्टि होने की भी संभावना जताई जा रही है।इसके साथ ही तूफान पूर्वानुमान केंद्र ने कई संभावित बवंडरों की चेतावनी जारी की रहै, जिसमें बेसबॉल से भी बड़े ओले गिरने और 85 मील प्रति घंटे की रफ्तार से व्यापक हवा चलने की संभावना जताई जा रही है। जानकारी के लिए बता दें इससे पहले 25 मई को आए तूफान की वजह से करीब 100 लोग घायल हो गए थे।यह भी पढ़ें: Bomb Cyclone: US पहुंचा बर्फीला तूफान, 18 की मौत; 5,200 उड़ानों को किया गया रद्दयह भी पढ़ें:Bomb Cyclone US: क्या होता है बॉम्ब साइक्लोन, किस तरह से बरपा रहा अमेरिका पर कहर

May 27, 2024 12:45 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */