परिवार में शोक की लहर।लुधियाना में जनकपुरी गली के नजदीक बीती रात एक बुटीक चलाने वाले व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसकी बिगड़ती हालत देख तुरंत प्राइवेट अस्पताल दाखिल कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। बुटिक संचालक ने मरने से पहले खुद की वीडियो बनाई और सोशल मीडिया. लवली ने वीडियो में कहा कि- मैं आज सुसाइड कर रहा हूं, मरने का कारण दो से तीन लोग हैं जिनके पैसे देने थे। पैसे इनके दे भी चुका हूं, फिर भी वह लोग मुझे तंग-परेशान कर रहे है। इस कारण सहा नहीं जा रहा। बाबा सुखविंदर फाइनेंस वाले और उनके बेटे राहुल और बब्बा। वहीं एक दीपक वेस्टर्न यूनियन पेट्रोल पंप के सामने वाला ने मेरा बुरा हाल कर दिया है। 1 लाख 36 हजार उसने दे दिए। सिर्फ चार हजार बाकी थे।मरने से पहले गगनदीप लवली।दफ्तर में बुलाकर अपमानित कियामेरी मौत कारण कारण यही लोग है। बाबा ने बहुत दुखी किया है। वहीं A फाइनेंस वाला शू मार्केट में सहज ने मुझे अपने दफ्तर में बुलाकर बहुत जलील किया है। कानून से मांग है कि इन आरोपियों को सजा दी जाए। मम्मी-पापा, मेरे बच्चों और दीदी मुझे माफ करना।इलाका निवासी सोनू तलवार ने कहा कि गगनदीप को लोग बहुत परेशान करते थे। वह अक्सर पैसे मांगता रहता था कि लोगों को जुर्माना देना है। इलाके में ये लोग उसे परेशान करते थे। इन्हीं लोगों से परेशान होकर उसने आत्महत्या की है। कुछ लोगों से गगनदीप ने पैसे लिए थे लेकिन वापस कर दिए थे। बीते रात भी गगनदीप से कुछ लोग झगड़ा करके गए हैं। गगनदीप के तीन लड़कियां है। गगनदीप का बाकी परिवार विदेश में रहता है।उधर, इस मामले में थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया जा रहा है।
Source: Dainik Bhaskar May 27, 2024 15:26 UTC