Neeraj Chopra: Olympic Gold Medalist Pulls Out Of Ostrava Golden Spike Ahead Of Paris Olympics 2024Neeraj Chopra: Olympic Gold Medalist Pulls Out Of Ostrava Golden Spike Ahead Of Paris Olympics 2024
Source:dna
May 26, 2024 20:48 UTC
KKR Vs SRH Highlights 1st Innings: Kolkata Knight Riders Need 114 Runs In IPL 2024 Final Against SRHKKR Vs SRH Highlights 1st Innings: Kolkata Knight Riders Need 114 Runs In IPL 2024 Final Against SRH IPL 2024 Final Highlights: Andre Russell finishes with 3/19, as Pat Cummins falls after a fighting 19-ball 24. SRH are done and dusted for 113 in 18.3 overs.
Source:dna
May 26, 2024 20:42 UTC
IPL 2024 Final: Clash Between Kolkata Knight Riders And Sunrisers Hyderabad, Fans React I KKR Vs SRHKKR Vs SRH: The much-anticipated final between Kolkata Knight Riders (KKR) and SunRisers Hyderabad (SRH) is set to take place at the M.A. Chidambaram Stadium. As excitement builds, team captains Shreyas Iyer and Pat Cummins added to the pre-match buzz with a visit to a Chennai beach, creating memorable moments with the IPL trophy. Orange Army And Purple Army Reacts outside Chepauk Stadium in Chennai.
Source:dna
May 26, 2024 20:22 UTC
A few days after the Parliament election results will be out on June 4, the Telangana government is expected to shake up the administration with large-scale transfers from senior official to the lower level in all the departments. Sources said that the Chief Minister wants to leave his mark on the administration and would prefer those who catch up with his pace and style. Bid to disrupt power supplyIn fact, he was quite open about his disenchantment and displeasure over the functioning of some officials in the power sector. Apart from the power sector, a reshuffle is likely to happen in the Municipal Administration, Revenue and Police departments, assumed as the face of the government, given people’s constant interaction with them. There have been large-scale Anti-Corruption Bureau (ACB) raids in the recent past targeting corrupt officers, and this will continue.
Source:The Hindu
May 26, 2024 20:01 UTC
Delhi Hospital Fire: Delhi Children's Hospital Owner Arrested After 7 Newborns Killed In FireDr. Naveen Khichi, the owner of New Born Baby Care Hospital, has been on the run since a fire claimed the lives of seven newborns. He operates several other hospitals in Delhi, according to police statements. The fire department reported damage to nearby structures caused by exploding oxygen cylinders. Firefighters faced difficulties during the rescue operation due to narrow lanes and overhead wires. A fire department official highlighted challenges, including water scarcity and low-hanging electrical wires.
Source:dna
May 26, 2024 19:52 UTC
Rajkot Game Zone Fire: Rajkot Gaming Zone Had Only Single Exit and No Fire License, Raises ConcernsThe Rajkot Gaming Zone, lacking a fire license and with just one exit, witnessed a devastating fire. The intensity of the blaze was such that smoke billowed for kilometers, leaving bodies unrecognizably charred. This tragic incident, claiming 28 lives, including 9 children, has raised serious questions about safety protocols at the venue. Authorities revealed that the amusement center operated without a fire clearance certificate and had only a single exit, further exacerbating concerns. In response, the owner and manager of the TRP game zone have been detained for questioning.
Source:dna
May 26, 2024 19:24 UTC
बिजनौर के मंडावली इलाके में शराब से भरी एक कैंटर अनियंत्रित होकर पहले तो एक डंपर से टकराई और बाद में एक पेड़ से जाकर टकरा गई। हादसे में कैंटर का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। गाड़ी में भरी शराब की बोतल सड़क पर बिखर गई। वहां से गुजर रहे स्थानीय लोगों. घायल चालक सुनील का कहना है कि वह काशीपुर से टिहरी चंबा शराब लेकर जा रहा था। जटपुरा के पास एक डंपर ने उसे टक्कर मार दी। इसके बाद गाड़ी साइड में जाकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में लगभग 15 लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मंडावली पुलिस ने बताया कि रात लगभग 1:00 बजे सूचना को प्राप्त हुई कि एक गाय को बचाने के चक्कर में वाहन से पेड़ से जा टकराया।सड़क पर बिखरी शराब की बोतल को उठाते ग्रामीण।कैंटरमें शराब की बोतल भरी हुई थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। हादसे में गाड़ी में भरी अधिकांश शराब की बोतल टूट कर सड़क पर गिर गई। सड़क पर गिरी बोतलों को गांव वालों की मदद से इकट्ठा कराया गया। कैंटर गाड़ी की सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई। तहरीर प्रात्प हो गई है। आबकारी विभाग को सूचना दे दी गई है। कार्रवाई की जा रही है।
Source:Dainik Bhaskar
May 26, 2024 18:40 UTC
शिवपुरी जिले के बदरवास तहसील के एक बाबू का रिश्वत लेते हुए शुक्रवार (26 अप्रैल) से एक वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में बाबू किसान से खाते की नकल के नाम रिश्वत लेते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद तहसीलदार ने बाबू को कारण बताओ नोटिस. जानकारी के मुताबिक वीडियो बदरवास तहसील का बताया गया है। वीडियो में तहसील में पदस्थ ग्रेड-3 बाबू जीतेंद्र शर्मा जमीन की नकल को लेकर किसान को सही रास्ता बताते हुए सही पैसे देने की बात कर रहे हैं। वीडियो में किसान बाबू जीतेंद्र शर्मा को जमीन की नकल के एवज में 1 हजार रूपए देने को हाथ में लिए खड़ा है। लेकिन बाबू जीतेंद्र शर्मा उससे अधिक पैसे बढ़ाकर देने की बात कर रहे हैं।इसके बाद किसान ने कुछ पैसे अपने बटुआ से निकालकर बाबू को देने का प्रयास करता है। जहां बाबू किसान के पैसे घी खाकर की बात कहे हुए जेब में रख लेता है और कमरे से बाहर निकल जाता है। रिश्वत के पैसे के वीडियो किसी व्यक्ति ने बनाकर वायरल कर दिया।किसान से तहसील के बाबू ने रिश्वत ली।तहसीलदार ने कारण बताओ नोटिस जारी कियाइस मामले में तहसीलदार प्रदीप भार्गव ने कहा है कि वीडियो कब का है। इसका पता फिलहाल नहीं लग सका है। इस मामले को लेकर किसी ने शिकायत भी दर्ज नहीं कराई थी। ग्रेड-3 बाबू जीतेंद्र शर्मा का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो को आधार मानकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कल यानी सोमवार को बाबू की ओर से अपना जबाब पेश किया जाएगा। जबाब संतुष्टि पूर्वक न मिलने पर आगे की कार्रवाई के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा।
Source:Dainik Bhaskar
May 26, 2024 18:12 UTC
Twelve people were injured during turbulence on a Qatar Airways flight from Doha to Ireland that landed safely on May 26, Dublin airport authorities said. The incident comes a week after a passenger died and dozens were injured when a Singapore Airlines flight from London hit severe turbulence and was diverted to Bangkok. Six passengers and six crew members suffered injuries in the latest incident, when Qatar Airways flight QR017 endured turbulence over Turkey, Dublin airport said in a statement. "The Dublin Airport team continues to provide full assistance on the ground to passengers and airline staff," the statement said. Passengers and crew suffered skull, brain and spine injuries when they were thrown violently around the cabin during the terrifying high-altitude ordeal.
Source:The Hindu
May 26, 2024 17:52 UTC
Hybrid cars are gaining on EVs in India because they represent a gradual pathway to energy transition . Besides, EVs are still more expensive to manufacture, with research costs yet to be priced in and relatively immature supply chains. This situation will not change as we move up the hybrid technology tree. Additionally, its accelerated depreciation as energy generation and storage tech won't level out against internal combustion engines (ICE) on all three parameters. Tax breaks for hybrids could risk slowing the energy transition.
Source:Economic Times
May 26, 2024 17:42 UTC
Welcome to today's election wrap. Six phases of Lok Sabha elections are over and we are less than 10 days away from the results. Phase-6, which concluded yesterday, saw the lowest voter turnout among all phases. Meanwhile, a BJP candidate in Odisha was arrested for allegedly vandalising an EVM as he had to wait in queue to cast his vote. This, and more, in today's election wrap.
Source:India Today
May 26, 2024 15:45 UTC
UK Admits Army Too Weak For Russia? Amid Putin Threat, Sunak's 'Mandatory Military Service Or…' IdeaUK Prime Minister Rishi Sunak announced that if his Conservative party wins the July 4 general elections, mandatory national service for British citizens would be reinstated. Watch INTERNATIONAL NEWS #rishisunak #russia #militaryservice #mandatorynationalservice #militaryservice #armyservice #conscription #conservativeparty #tories #uk #britain #putin #threat #hostilities #ukrussiaties Hindustan Times Videos brings all the News for the Global Indian under one umbrella. Follow the Hindustan Times Channel on WhatsApp for News Alerts, Top Stories and Editor picks. Join Us Today - https://www.bit.ly/3PQ4kSv Subscribe to the Hindustan Times YT channel and press the bell icon to get notified when we go live.
Source:Hindustan Times
May 26, 2024 15:37 UTC
CCTV में कैद तस्वीरों में कैद मिनी बस और ट्राले की भिड़ंत।हरियाणा के अंबाला में बीते गुरुवार की रात को हुए एक भीषण सड़क हादसे का अब एक CCTV फुटेज सामने आया है। 18 सेकेंड के फुटेज में दिख रहा है कि एक ट्रॉला सड़क पर खड़ा है। उसके नजदीक से दूसरा ट्रॉला निकल जाता है, लेकिन 10वें सेकेंड पर एक मिनी बस ट्रॉले को प. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रॉला भी आगे खिसक जाता है। हादसे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिस तरह से मिनी बस ट्रॉले से टकराई है, उससे प्रतीत हो रहा था कि बस में सवार कोई भी व्यक्ति जिंदा नहीं बचा होगा। हालांकि, जब राहगीर मिनी बस के पास पहुंचे तो उसमें 26 लोग थे। उनमें से 19 लोग जिंदा थे, जबकि एक बच्ची सहित 7 लोग दम तोड़ चुके थे।घायलों में 7 वर्षीय रिया और 15 वर्षीय उपासना अब भी अंबाला के आदेश अस्पताल में उपचाराधीन है और जिंदगी व मौत से जूझ रही हैं। इस हादसे पर PM नरेंद्र मोदी और CM नायब सैनी ने भी दुख जता चुके हैं। जबकि, पूर्व गृह मंत्री अनिल विज अस्पताल में घायलों से मुलाकात भी कर चुके हैं।टक्कर लगने के बाद ट्रॉला भी आगे खिसक गया।विस्तार से समझिए कब और कैसे हादसा हुआयह घटना अंबाला में गुरुवार देर रात करीब 2 बजे हुई थी। दुर्घटना में घायल हुए लोगों ने बताया था कि ये लोग उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के रहने वाले हैं। सभी एक ट्रेवलर में सवार होकर जम्मू में माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जा रहे थे। इसी दौरान अंबाला-दिल्ली के मोहड़ा में हाईवे पर इनका वाहन एक ट्रॉले से टकरा गया। ट्रेवलर में बच्चे और महिलाएं भी सवार थीं।इनकी हो चुकी मौतइस हादसे में 7 लोगों की मौत हुई है। इनमें 6 माह की एक बच्ची भी शामिल है। मरने वालों में सोनीपत के जखोली निवासी विनोद (52) भी हैं। इनके अलावा यूपी के बुलंदशहर ककौड़ निवासी मनोज (42), गुड्डी, यूपी हसनपुर निवासी मेहर चंद, यूपी के ककौड़ निवासी सतबीर (46), 6 माह की दीप्ति की मौत हो गई है। एक अन्य व्यक्ति भी मृत मिला है।ये 19 लोग हुए घायलबुलंदशहर के टकोर निवासी शिवानी (23), इनका 4 वर्षीय बेटा आदर्श, UP में धनकौर के पास जमालपुर निवासी राधिका, धीरज, बुलंदशहर निवासी राजेंद्र (50), कविता (37), वंश (15), सुमित (20), सोनीपत के जखोली निवासी सरोज (50), दिल्ली के मंगोलपुरी निवासी नवीन (15), लालता प्रसाद (50) और अनुराधा (42) व अन्य घायल थे।हादसे के बाद के PHOTOS...पुलिस को दी गई शिकायतट्रॉले को बुक करने वाले राजेंद्र ने पुलिस को बताया कि ट्रेवलर उस ट्रक को क्रॉस करने लगा तो ट्रक ड्राइवर ने बिना इंडिकेटर दिए अपने ट्रक को एक दम दाहिनी तरफ मोड़कर ट्रेवलर में बाईं साइड में मार दिया। हादसे में ट्रेवलर हाईवे पर ही पलट गया और सवारियां नीचे दब गई। पड़ाव थाना पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को इस मामले में हिरासत में भी लिया।हालांकि, CCTV फुटेज के सामने आने पर पता चलता है कि ट्रक तो पहले से खड़ा है। ट्रेवलर आकर पीछे से टकराया है। बुलंदशहर की राजेश्वरी ट्रेवल एजेंसी के दीपक कुमार ने बताया था कि राजेंद्र कुमार ने उनके यहां से ट्रेवलर बुक किया था। इसे उनका ड्राइवर सागर सिंह निवासी बुलंदशहर चला रहा था। दीपक का कहना था कि एक्सीडेंट की उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन उनका ड्राइवर फरार है। अब पुलिस इस एंगल से जांच कर रही है।ये खबर भी पढ़ें...हरियाणा में श्रद्धालुओं से भरा ट्रेवलर ट्राले से टकराया:6 महीने की बच्ची समेत 7 की मौत; वैष्णो देवी जा रहे थे, PM ने शोक जतायाहरियाणा के अंबाला में गुरुवार देर रात करीब 2 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं, करीब 19 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।पूरी खबर पढ़ें...
Source:Dainik Bhaskar
May 26, 2024 11:06 UTC
6 babies killed after massive fire broke out at hospital in Delhi's Vivek ViharAs per a Fire Officer, the fire was extinguished completely, 11 newborns were rescued and taken to another hospital. At least six newborns died in a massive fire broke out at a New Born Baby Care Hospital in Vivek Vihar in the national capital on Saturday night, said police. As per a Fire Officer, the fire was extinguished completely, 11 newborns were rescued and taken to another hospital. The rescued newborns have been shifted to East Delhi Advance NICU hospital. The incident comes on a day when 27 persons were killed in Gujarat's Rajkot city when a massive fire swept through a game zone.
Source:dna
May 26, 2024 10:51 UTC
Bhopal News: सकल जैन समाज ने की मुनि विनम्र सागर की अगवानी, शोभा यात्रा निकलीशोभायात्रा अयोध्यानगर बायपास से निकलकर अहिंसा विहार जिनालय पहुंची। जिनालय में आज से कल्प द्रुम महामंडल विधान शुरू।नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। आचार्यश्री विद्यासागर महाराज, आचार्य समय सागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनिश्री विनम्र सागर महाराज एवं मुनि निश्वार्थ सागर, मुनि निसर्ग सागर, छुल्लक हीरक सागर का शनिवार को शहर में आगमन हुआ। इस मौके पर सकल जैन समाज के श्रद्धालुओं ने उनकी भव्य अगवानी की। साथ ही अयोध्या नगर बायपास से शोभायात्रा निकली जो विभिन्न मार्गों से होते हुए अहिंसा विहार जिनालय पहुंची। यहां रविवार यानी आज से कल्प द्रुम महामंडल विधान शुरू हुआ, जिसमें भव्य 24 समवशरण की रचना होगी।आयोजन समिति के प्रवक्ता अंशुल जैन ने बताया जिनालय में शोभायात्रा के पहुंचने के बाद अनुष्ठान के प्रमुख पात्रों का चयन हुआ। इस अवसर पर मुनि विनम्र सागर महाराज ने कहा कि राजधानी में भव्य सहस्त्रापुर जिनालय बनने वाला है। इसके लिए संपूर्ण जैन समाज तन-मन-धन से समर्पित होकर योगदान दे। उन्होंने कहा जिनालय भारतीय संस्कृति और संस्कारों की बुनियाद हैं, जो आने वाली पीढ़ी तक हमारी संस्कृति को अक्षुण्ण रखते हुए देश के भविष्य का निर्माण करते हैं।इस अवसर पर पंचायत कमेटी ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज जैन बांगा, अहिंसा विहार जैन मंदिर के अध्यक्ष प्रमोद चंदेरी, संदीप जैन, नीलेश जैन, विनीत जैन, भेल जैन समाज से मनोज जैन, नरेंद्र पिंडरई, अरविंद पंत, नरेंद्र टोंग्या, राकेश जैन मिनाल, सुरेन्द्र जैन लेक सिटी आदि मौजूद थे।
Source:Dainik Jagran
May 26, 2024 10:03 UTC