शराब से भरी कैंटर पलटी, बोतल लूटने लगे लोग, VIDEO: घायल को नहीं पहुंचाया अस्पताल, हादसे से करीब 15 लाख का हुआ नुकसान - Bijnor News

बिजनौर के मंडावली इलाके में शराब से भरी एक कैंटर अनियंत्रित होकर पहले तो एक डंपर से टकराई और बाद में एक पेड़ से जाकर टकरा गई। हादसे में कैंटर का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। गाड़ी में भरी शराब की बोतल सड़क पर बिखर गई। वहां से गुजर रहे स्थानीय लोगों. घायल चालक सुनील का कहना है कि वह काशीपुर से टिहरी चंबा शराब लेकर जा रहा था। जटपुरा के पास एक डंपर ने उसे टक्कर मार दी। इसके बाद गाड़ी साइड में जाकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में लगभग 15 लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मंडावली पुलिस ने बताया कि रात लगभग 1:00 बजे सूचना को प्राप्त हुई कि एक गाय को बचाने के चक्कर में वाहन से पेड़ से जा टकराया।सड़क पर बिखरी शराब की बोतल को उठाते ग्रामीण।कैंटरमें शराब की बोतल भरी हुई थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। हादसे में गाड़ी में भरी अधिकांश शराब की बोतल टूट कर सड़क पर गिर गई। सड़क पर गिरी बोतलों को गांव वालों की मदद से इकट्ठा कराया गया। कैंटर गाड़ी की सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई। तहरीर प्रात्प हो गई है। आबकारी विभाग को सूचना दे दी गई है। कार्रवाई की जा रही है।

May 26, 2024 18:40 UTC


तहसील के बाबू का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल: जमीन की नकल के लिए पैसे मांगने का आरोप, तहसीलदार ने कारण बताओ नोटिस जारी किया - Shivpuri News

शिवपुरी जिले के बदरवास तहसील के एक बाबू का रिश्वत लेते हुए शुक्रवार (26 अप्रैल) से एक वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में बाबू किसान से खाते की नकल के नाम रिश्वत लेते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद तहसीलदार ने बाबू को कारण बताओ नोटिस. जानकारी के मुताबिक वीडियो बदरवास तहसील का बताया गया है। वीडियो में तहसील में पदस्थ ग्रेड-3 बाबू जीतेंद्र शर्मा जमीन की नकल को लेकर किसान को सही रास्ता बताते हुए सही पैसे देने की बात कर रहे हैं। वीडियो में किसान बाबू जीतेंद्र शर्मा को जमीन की नकल के एवज में 1 हजार रूपए देने को हाथ में लिए खड़ा है। लेकिन बाबू जीतेंद्र शर्मा उससे अधिक पैसे बढ़ाकर देने की बात कर रहे हैं।इसके बाद किसान ने कुछ पैसे अपने बटुआ से निकालकर बाबू को देने का प्रयास करता है। जहां बाबू किसान के पैसे घी खाकर की बात कहे हुए जेब में रख लेता है और कमरे से बाहर निकल जाता है। रिश्वत के पैसे के वीडियो किसी व्यक्ति ने बनाकर वायरल कर दिया।किसान से तहसील के बाबू ने रिश्वत ली।तहसीलदार ने कारण बताओ नोटिस जारी कियाइस मामले में तहसीलदार प्रदीप भार्गव ने कहा है कि वीडियो कब का है। इसका पता फिलहाल नहीं लग सका है। इस मामले को लेकर किसी ने शिकायत भी दर्ज नहीं कराई थी। ग्रेड-3 बाबू जीतेंद्र शर्मा का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो को आधार मानकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कल यानी सोमवार को बाबू की ओर से अपना जबाब पेश किया जाएगा। जबाब संतुष्टि पूर्वक न मिलने पर आगे की कार्रवाई के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा।

May 26, 2024 18:12 UTC


हरियाणा में ट्रेवलर टकराने का लाइव VIDEO सामने आया: ट्रक से टकराते ही परखच्चे उड़े; वैष्णो देवी जाते समय हादसा, 7 की हो चुकी मौत - Karnal News

CCTV में कैद तस्वीरों में कैद मिनी बस और ट्राले की भिड़ंत।हरियाणा के अंबाला में बीते गुरुवार की रात को हुए एक भीषण सड़क हादसे का अब एक CCTV फुटेज सामने आया है। 18 सेकेंड के फुटेज में दिख रहा है कि एक ट्रॉला सड़क पर खड़ा है। उसके नजदीक से दूसरा ट्रॉला निकल जाता है, लेकिन 10वें सेकेंड पर एक मिनी बस ट्रॉले को प. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रॉला भी आगे खिसक जाता है। हादसे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिस तरह से मिनी बस ट्रॉले से टकराई है, उससे प्रतीत हो रहा था कि बस में सवार कोई भी व्यक्ति जिंदा नहीं बचा होगा। हालांकि, जब राहगीर मिनी बस के पास पहुंचे तो उसमें 26 लोग थे। उनमें से 19 लोग जिंदा थे, जबकि एक बच्ची सहित 7 लोग दम तोड़ चुके थे।घायलों में 7 वर्षीय रिया और 15 वर्षीय उपासना अब भी अंबाला के आदेश अस्पताल में उपचाराधीन है और जिंदगी व मौत से जूझ रही हैं। इस हादसे पर PM नरेंद्र मोदी और CM नायब सैनी ने भी दुख जता चुके हैं। जबकि, पूर्व गृह मंत्री अनिल विज अस्पताल में घायलों से मुलाकात भी कर चुके हैं।टक्कर लगने के बाद ट्रॉला भी आगे खिसक गया।विस्तार से समझिए कब और कैसे हादसा हुआयह घटना अंबाला में गुरुवार देर रात करीब 2 बजे हुई थी। दुर्घटना में घायल हुए लोगों ने बताया था कि ये लोग उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के रहने वाले हैं। सभी एक ट्रेवलर में सवार होकर जम्मू में माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जा रहे थे। इसी दौरान अंबाला-दिल्ली के मोहड़ा में हाईवे पर इनका वाहन एक ट्रॉले से टकरा गया। ट्रेवलर में बच्चे और महिलाएं भी सवार थीं।इनकी हो चुकी मौतइस हादसे में 7 लोगों की मौत हुई है। इनमें 6 माह की एक बच्ची भी शामिल है। मरने वालों में सोनीपत के जखोली निवासी विनोद (52) भी हैं। इनके अलावा यूपी के बुलंदशहर ककौड़ निवासी मनोज (42), गुड्डी, यूपी हसनपुर निवासी मेहर चंद, यूपी के ककौड़ निवासी सतबीर (46), 6 माह की दीप्ति की मौत हो गई है। एक अन्य व्यक्ति भी मृत मिला है।ये 19 लोग हुए घायलबुलंदशहर के टकोर निवासी शिवानी (23), इनका 4 वर्षीय बेटा आदर्श, UP में धनकौर के पास जमालपुर निवासी राधिका, धीरज, बुलंदशहर निवासी राजेंद्र (50), कविता (37), वंश (15), सुमित (20), सोनीपत के जखोली निवासी सरोज (50), दिल्ली के मंगोलपुरी निवासी नवीन (15), लालता प्रसाद (50) और अनुराधा (42) व अन्य घायल थे।हादसे के बाद के PHOTOS...पुलिस को दी गई शिकायतट्रॉले को बुक करने वाले राजेंद्र ने पुलिस को बताया कि ट्रेवलर उस ट्रक को क्रॉस करने लगा तो ट्रक ड्राइवर ने बिना इंडिकेटर दिए अपने ट्रक को एक दम दाहिनी तरफ मोड़कर ट्रेवलर में बाईं साइड में मार दिया। हादसे में ट्रेवलर हाईवे पर ही पलट गया और सवारियां नीचे दब गई। पड़ाव थाना पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को इस मामले में हिरासत में भी लिया।हालांकि, CCTV फुटेज के सामने आने पर पता चलता है कि ट्रक तो पहले से खड़ा है। ट्रेवलर आकर पीछे से टकराया है। बुलंदशहर की राजेश्वरी ट्रेवल एजेंसी के दीपक कुमार ने बताया था कि राजेंद्र कुमार ने उनके यहां से ट्रेवलर बुक किया था। इसे उनका ड्राइवर सागर सिंह निवासी बुलंदशहर चला रहा था। दीपक का कहना था कि एक्सीडेंट की उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन उनका ड्राइवर फरार है। अब पुलिस इस एंगल से जांच कर रही है।ये खबर भी पढ़ें...हरियाणा में श्रद्धालुओं से भरा ट्रेवलर ट्राले से टकराया:6 महीने की बच्ची समेत 7 की मौत; वैष्णो देवी जा रहे थे, PM ने शोक जतायाहरियाणा के अंबाला में गुरुवार देर रात करीब 2 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं, करीब 19 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।पूरी खबर पढ़ें...

May 26, 2024 11:06 UTC


Bhopal News: सकल जैन समाज ने की मुनि विनम्र सागर की अगवानी, शोभा यात्रा निकली

Bhopal News: सकल जैन समाज ने की मुनि विनम्र सागर की अगवानी, शोभा यात्रा निकलीशोभायात्रा अयोध्यानगर बायपास से निकलकर अहिंसा विहार जिनालय पहुंची। जिनालय में आज से कल्प द्रुम महामंडल विधान शुरू।नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। आचार्यश्री विद्यासागर महाराज, आचार्य समय सागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनिश्री विनम्र सागर महाराज एवं मुनि निश्वार्थ सागर, मुनि निसर्ग सागर, छुल्लक हीरक सागर का शनिवार को शहर में आगमन हुआ। इस मौके पर सकल जैन समाज के श्रद्धालुओं ने उनकी भव्य अगवानी की। साथ ही अयोध्या नगर बायपास से शोभायात्रा निकली जो विभिन्न मार्गों से होते हुए अहिंसा विहार जिनालय पहुंची। यहां रविवार यानी आज से कल्प द्रुम महामंडल विधान शुरू हुआ, जिसमें भव्य 24 समवशरण की रचना होगी।आयोजन समिति के प्रवक्ता अंशुल जैन ने बताया जिनालय में शोभायात्रा के पहुंचने के बाद अनुष्ठान के प्रमुख पात्रों का चयन हुआ। इस अवसर पर मुनि विनम्र सागर महाराज ने कहा कि राजधानी में भव्य सहस्त्रापुर जिनालय बनने वाला है। इसके लिए संपूर्ण जैन समाज तन-मन-धन से समर्पित होकर योगदान दे। उन्होंने कहा जिनालय भारतीय संस्कृति और संस्कारों की बुनियाद हैं, जो आने वाली पीढ़ी तक हमारी संस्कृति को अक्षुण्ण रखते हुए देश के भविष्य का निर्माण करते हैं।इस अवसर पर पंचायत कमेटी ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज जैन बांगा, अहिंसा विहार जैन मंदिर के अध्यक्ष प्रमोद चंदेरी, संदीप जैन, नीलेश जैन, विनीत जैन, भेल जैन समाज से मनोज जैन, नरेंद्र पिंडरई, अरविंद पंत, नरेंद्र टोंग्या, राकेश जैन मिनाल, सुरेन्द्र जैन लेक सिटी आदि मौजूद थे।

May 26, 2024 10:03 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...