शराब से भरी कैंटर पलटी, बोतल लूटने लगे लोग, VIDEO: घायल को नहीं पहुंचाया अस्पताल, हादसे से करीब 15 लाख का हुआ नुकसान - Bijnor News

बिजनौर के मंडावली इलाके में शराब से भरी एक कैंटर अनियंत्रित होकर पहले तो एक डंपर से टकराई और बाद में एक पेड़ से जाकर टकरा गई। हादसे में कैंटर का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। गाड़ी में भरी शराब की बोतल सड़क पर बिखर गई। वहां से गुजर रहे स्थानीय लोगों. घायल चालक सुनील का कहना है कि वह काशीपुर से टिहरी चंबा शराब लेकर जा रहा था। जटपुरा के पास एक डंपर ने उसे टक्कर मार दी। इसके बाद गाड़ी साइड में जाकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में लगभग 15 लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मंडावली पुलिस ने बताया कि रात लगभग 1:00 बजे सूचना को प्राप्त हुई कि एक गाय को बचाने के चक्कर में वाहन से पेड़ से जा टकराया।सड़क पर बिखरी शराब की बोतल को उठाते ग्रामीण।कैंटरमें शराब की बोतल भरी हुई थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। हादसे में गाड़ी में भरी अधिकांश शराब की बोतल टूट कर सड़क पर गिर गई। सड़क पर गिरी बोतलों को गांव वालों की मदद से इकट्ठा कराया गया। कैंटर गाड़ी की सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई। तहरीर प्रात्प हो गई है। आबकारी विभाग को सूचना दे दी गई है। कार्रवाई की जा रही है।

May 26, 2024 18:40 UTC


तहसील के बाबू का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल: जमीन की नकल के लिए पैसे मांगने का आरोप, तहसीलदार ने कारण बताओ नोटिस जारी किया - Shivpuri News

शिवपुरी जिले के बदरवास तहसील के एक बाबू का रिश्वत लेते हुए शुक्रवार (26 अप्रैल) से एक वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में बाबू किसान से खाते की नकल के नाम रिश्वत लेते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद तहसीलदार ने बाबू को कारण बताओ नोटिस. जानकारी के मुताबिक वीडियो बदरवास तहसील का बताया गया है। वीडियो में तहसील में पदस्थ ग्रेड-3 बाबू जीतेंद्र शर्मा जमीन की नकल को लेकर किसान को सही रास्ता बताते हुए सही पैसे देने की बात कर रहे हैं। वीडियो में किसान बाबू जीतेंद्र शर्मा को जमीन की नकल के एवज में 1 हजार रूपए देने को हाथ में लिए खड़ा है। लेकिन बाबू जीतेंद्र शर्मा उससे अधिक पैसे बढ़ाकर देने की बात कर रहे हैं।इसके बाद किसान ने कुछ पैसे अपने बटुआ से निकालकर बाबू को देने का प्रयास करता है। जहां बाबू किसान के पैसे घी खाकर की बात कहे हुए जेब में रख लेता है और कमरे से बाहर निकल जाता है। रिश्वत के पैसे के वीडियो किसी व्यक्ति ने बनाकर वायरल कर दिया।किसान से तहसील के बाबू ने रिश्वत ली।तहसीलदार ने कारण बताओ नोटिस जारी कियाइस मामले में तहसीलदार प्रदीप भार्गव ने कहा है कि वीडियो कब का है। इसका पता फिलहाल नहीं लग सका है। इस मामले को लेकर किसी ने शिकायत भी दर्ज नहीं कराई थी। ग्रेड-3 बाबू जीतेंद्र शर्मा का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो को आधार मानकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कल यानी सोमवार को बाबू की ओर से अपना जबाब पेश किया जाएगा। जबाब संतुष्टि पूर्वक न मिलने पर आगे की कार्रवाई के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा।

May 26, 2024 18:12 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */