शिवपुरी जिले के बदरवास तहसील के एक बाबू का रिश्वत लेते हुए शुक्रवार (26 अप्रैल) से एक वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में बाबू किसान से खाते की नकल के नाम रिश्वत लेते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद तहसीलदार ने बाबू को कारण बताओ नोटिस. जानकारी के मुताबिक वीडियो बदरवास तहसील का बताया गया है। वीडियो में तहसील में पदस्थ ग्रेड-3 बाबू जीतेंद्र शर्मा जमीन की नकल को लेकर किसान को सही रास्ता बताते हुए सही पैसे देने की बात कर रहे हैं। वीडियो में किसान बाबू जीतेंद्र शर्मा को जमीन की नकल के एवज में 1 हजार रूपए देने को हाथ में लिए खड़ा है। लेकिन बाबू जीतेंद्र शर्मा उससे अधिक पैसे बढ़ाकर देने की बात कर रहे हैं।इसके बाद किसान ने कुछ पैसे अपने बटुआ से निकालकर बाबू को देने का प्रयास करता है। जहां बाबू किसान के पैसे घी खाकर की बात कहे हुए जेब में रख लेता है और कमरे से बाहर निकल जाता है। रिश्वत के पैसे के वीडियो किसी व्यक्ति ने बनाकर वायरल कर दिया।किसान से तहसील के बाबू ने रिश्वत ली।तहसीलदार ने कारण बताओ नोटिस जारी कियाइस मामले में तहसीलदार प्रदीप भार्गव ने कहा है कि वीडियो कब का है। इसका पता फिलहाल नहीं लग सका है। इस मामले को लेकर किसी ने शिकायत भी दर्ज नहीं कराई थी। ग्रेड-3 बाबू जीतेंद्र शर्मा का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो को आधार मानकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कल यानी सोमवार को बाबू की ओर से अपना जबाब पेश किया जाएगा। जबाब संतुष्टि पूर्वक न मिलने पर आगे की कार्रवाई के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा।
Source: Dainik Bhaskar May 26, 2024 18:12 UTC