Ujjain News: उज्जैन में स्ट्रीट डॉग के साथ निर्दयता, डंडों से अधमरा होने तक पीटा, डॉग लवर्स ने किया रेस्‍क्‍यू

Ujjain News: उज्जैन में स्ट्रीट डॉग के साथ निर्दयता, डंडों से अधमरा होने तक पीटा, डॉग लवर्स ने किया रेस्‍क्‍यूUjjain News: उज्जैन में स्ट्रीट डॉग को अधमरा होने तक पीटा गया। मामले में श्वान को पीटने वालों के खिलाफ पुलिस को शिकायत की गई है।दो लोगों ने की श्‍वान के साथ मारपीटHighLights स्ट्रीट डॉग को अधमरा होने तक पीटा उज्जैन के आदर्श नगर का मामला दो लोगों ने डंडे से की पिटाईUjjain News: नईदुनिया प्रतिनिधि, उज्जैन। नागझिरी थाना क्षेत्र के आदर्श नगर में एक आवारा श्वान को दो लोगों द्वारा डंडे से पीटने का मामला सामने आया है। युवकों ने श्वान को पीटकर अधमरा कर दिया। सीसीटीवी कैमरे का फुटेज इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हुआ है। इसके बाद पुलिस को शिकायत की गई है।देवास रोड स्थित आदर्श नगर में गुरुवार को आवारा श्वान को आम वाली गली में भगवान व राहुल मकवाना ने लाठी से जमकर पीट दिया। दोनों युवकों ने पहले श्वान को घेर लिया। इसके बाद उसे लाठी से अधमरा होने तक पीटते रहे। पूरा घटनाक्रम गली में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दर्ज हो गया था।वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हुआ है। जिसके बाद आवारा श्वान के लिए काम करने वाली संस्था डागटाइजेशन ने डाग को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। मामले में श्वान को पीटने वालों के खिलाफ पुलिस को शिकायत की गई है।

March 01, 2024 07:59 UTC


Bhopal News: बिलखिरिया में एंबुलेंस और कार में टक्कर, चार घायल, एंबुलेंस चालक को गेट तोड़कर निकालना पड़ा

भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। बिलखिरिया इलाके में गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात करीब साढ़े 12 बजे एक एंबुलेंस और कार में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोर से हुई एंबुलेस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसका चालक सीट पर ही फंसकर रह गया। आसपास के ग्रामीणों ने जब हादसा देखा तो वह मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। एंबुलेस चालक को बाहर निकालने के लिए वाहन का गेट तोड़ना पड़ा। इस हादसे में चार लोग घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।यह है घटनाक्रमबिलखिरिया थाने के एएसआइ हेमंत सिंह ने बताया कि शाहजहांनाबाद निवासी 55 वर्षीय अथर अली चालक हैं और इन दिनों निजी एंबुलेंस चलाते हैं। गुरुवार को वह एक मरीज को लेकर रायसेन गए थे। रात में वह रायसेन से वापस लौट रहे थे। रात में करीब साढ़े 12 बजे जब वह बिलखिरिया गांव के पास से गुजर रहे थे, तभी भोपाल की तरफ से आ रही एक कार से टक्कर हो गई। कार में एक परिवार के तीन लोग सवार थे, जो फलदान समारोह से लौटकर रायसेन की तरफ जा रहे थे। हादसा ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान हुआ।कार की टक्कर से एम्बुलेंस के ड्राइवर का पैर गेट में फंस गया। वहीं तीन अन्य लोग घायल हो गए। घटना के बाद बिलखारिया गांव के लोगों ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस में फंसे ड्राइवर को गेट तोड़कर निकाला। इसमें करीब 15 मिनट का समय लगा। एंबुलेंस के चालक को गंभीर चोट लगी है,उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया कराया गया है। जबकि दूसरी कार में तीनों लोगों को मामूली चोटें आई हैं। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल एंबुलेंस चालक के बयान दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है।रात में युवक ने दिखाया साहसबिलखिरिया गांव के रहने वाले बृजेश जैन निजी काम करते हैं। रात में वह भोपाल से काम करके लौट रहे थे। उन्होंने हादसा देखा तो वह रुक गए और गांव से और लोगों को बुलाकर एंबुलेंस में फंसे चालक को करीब 15 मिनट में बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। बृजेश जैन ने बताया कि चालक को काफी खून निकल रहा था। उसे तड़पते देखा तो उसकी मदद की।

March 01, 2024 06:52 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */