मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: हिमाचल में कांग्रेस सरकार पर अब भी संकट; अय्यर-किशन BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर; तमिलनाडु सरकार के ऐड में चीन

Hindi NewsNationalDainik Bhaskar News Headlines; BJP Candidate List | Himachal Pradesh Congress MLA Crisis | Kisan Andolanमॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: हिमाचल में कांग्रेस सरकार पर अब भी संकट; अय्यर-किशन BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर; तमिलनाडु सरकार के ऐड में चीन2 दिन पहले लेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटरकॉपी लिंकनमस्कार,कल की बड़ी खबर हिमाचल प्रदेश में चल रहे सियासी उथल-पुथल की रही। यहां कांग्रेस सरकार पर अभी संकट कम होता नहीं दिख रहा है। एक खबर BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की रही, जिसमें 30 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर...CBI ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को अवैध खनन मामले में पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया है। मामला हमीरपुर में 2012-2016 के बीच का है। अखिलेश इस मामले में बतौर गवाह पेश होंगे। विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में दिल्ली और बेंगलुरु के बीच मुकाबला होगा। यह मैच बेंगलुरु में खेला जाएगा।अब कल की बड़ी खबरें...1. आज भाजपा की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की मीटिंग, PM मोदी- अमित शाह भी शामिल होंगे2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर आज दिल्ली में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की पहली बैठक होगी। इसमें 100 से 120 लोकसभा कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी हो सकती है। मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत सीनियर लीडर्स शामिल होंगे।BJP की कोर कमेटी की मीटिंग भी होगी: CEC की मीटिंग के अलावा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा कोर ग्रुप कमेटी की बैठक करेंगे। जिसमें अमित शाह, बीएल संतोष, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और पार्टी पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। बैठक में 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की हारी हुई सीटों पर चर्चा होने की संभावना है। पूरी खबर यहां पढ़ें...3. MP, बिहार-झारखंड में ओले-आंधी की आशंका, 1 से 2 मार्च को भी नहीं बदलेगा मौसममौसम विभाग ने आज मध्य प्रदेश, बिहार-झारखंड में ओले और आंधी की आशंका जताई है। मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत 46 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं बिहार के पटना समेत 10 जिलों में बारिश हो सकती है। झारखंड के पलामू, गढ़वा समेत कई जिलों में भी बारिश का यलो अलर्ट है।पश्चिमी हिमालय में बर्फबारी की संभावना: पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में आज और मैदानी इलाकों में 1 मार्च से 3 मार्च के बीच वेस्टर्न डिस्टरबेंस शुरू होने वाला है। इसके चलते पश्चिमी हिमालय में बारिश और बर्फबारी हो सकती है।पूरी खबर यहां पढ़ें...4. अय्यर-किशन BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर, सिराज, राहुल, गिल ग्रेड A में शामिलरणजी छोड़कर इंडियन प्रीमियर लीग-2024 की तैयारी कर रहे श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को BCCI ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया है। नए कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक मोहम्मद सिराज, केएल राहुल और शुभमन गिल को ग्रेड A में प्रमोट किया गया है। जबकि ऋषभ पंत और अक्षर पटेल को डिमोट कर ग्रेड B में रखा गया है। वहीं यशस्वी जायसवाल को ग्रेड B में जगह मिली है।रोहित, कोहली, जडेजा और बुमराह A+ में बरकरार: विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को A+ ग्रेड में बरकरार रखा गया है। बोर्ड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में 30 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। ग्रेड A+ में चार, ग्रेड A में छह, B में पांच और C में 15 खिलाड़ी हैं। यह कॉन्ट्रैक्ट 1 अक्टूबर 2023 से 30 सितंबर 2024 तक चलेगा।पूरी खबर यहां पढ़ें...5. तमिलनाडु सरकार के ऐड में चीन का रॉकेट, मंत्री ने पब्लिश करवाया; मोदी बोले- DMK को भारत की तरक्की बर्दाश्त नहींDMK सरकार के इस विज्ञापन को लेकर विवाद हुआ है। जिस पर भाजपा ने राज्य सरकार पर चीन प्रेम का आरोप लगाया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु दौरे के दूसरे दिन कुलाशेखरपट्‌टीनम में ISRO के नए लॉन्च कॉम्प्लेक्स की नींव रखी। इस प्रोजेक्ट को लेकर राज्य की DMK सरकार में पशुपालन मंत्री अनिता राधाकृष्णन ने लोकल अखबारों में एक ऐड जारी किया। इ, विज्ञापन में चीन का झंडा लगा रॉकेट नजर आ रहा है। मोदी ने तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में रैली को संबोधित करते हुए कहा- DMK सरकार भारत की तरक्की बर्दाश्त नहीं कर पा रही है। वे ISRO लॉन्च पैड का श्रेय लेने के लिए विज्ञापन में भी चीन का स्टिकर चिपका रहे हैं।पूरी खबर यहां पढ़ें...7.

February 29, 2024 23:24 UTC


MP Board Class 5th and 8th Exam Date and Time: 6 मार्च से शुरू होगी बोर्ड परीक्षा, डेटशीट जारी

MP Board Class 5th and 8th Exam Date and Time: 6 मार्च से शुरू होगी बोर्ड परीक्षा, डेटशीट जारीMP Board Class 5th and 8th Exam Date and Time: राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा आयोजित कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षा 6 मार्च से शुरू होने जा रही है। जिले में पांचवीं और आठवीं की परीक्षा में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को मिलाकर 45,485 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जबकि सरकारी स्कूलों में कक्षा 5वीं में 15,815 कक्षा 8वीं में 15,385, कुल 31190 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस परीक्षा को लेकर विभागीय स्तर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। बताया गया है कि राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा आयोजित कक्षा 5वीं और 8वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू होकर 14 मार्च को समाप्त होंगी।राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा जारी आदेश के तहत कक्षा 5वीं की परीक्षा 6 मार्च से 13 मार्च तक होगी। परीक्षा में पहला पेपर 6 मार्च को प्रथम भाषा हिन्दी, 7 अंग्रेजी, मराठी, उर्दू का होगा।कक्षा 8वीं का परीक्षा कार्यक्रमराज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा जारी आदेश के तहत कक्षा 8वीं की परीक्षा 8 मार्च से 14 मार्च तक होगी। परीक्षा में पहला पेपर 6 मार्च को प्रथम भाषा हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू और मराठी का होगा। 7 मार्च को गणित अथवा दृष्टिबाधितों के लिए संगीत का पेपर होगा। 11 मार्च सोमवार को द्वितीय भाषा अग्रेजी अथवा हिंदी का होगा। 12 मार्च को विज्ञान, 13 मार्च को तृतीय भाषा संस्कृत, हिंदी, उर्दू, मराठी, पंजाबी, मूकबधिरों के लिए चित्रकला की परीक्षा होगी। 14 मार्च आखिरी पेपर सामाजिक विज्ञान है.

February 29, 2024 18:13 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */