Vegetables Farming: मार्च-अप्रैल के महीने में उगाएं ये टॉप 5 सब्जियां, कम लागत में मिलेगी अच्छी उपज

दरअसल, आज हम देश के किसानों के लिए मार्च-अप्रैल के महीने में उगने वाली टॉप 5 सब्जियों की जानकारी लेकर आए हैं, जो कम समय में अच्छा उत्पादन देती हैं. Top 5 Vegetables of March-April Month: जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि मार्च का महीना शुरु हो चुका है. ऐसे में देश के किसान अपने खेत में सीजन के अनुसार फसलों की खेती करते हैं. ऐसे में देश के किसान धनिया की खेती (Coriander Cultivation) मार्च-अप्रैल के महीने में सरलता से कर सकते हैं. खीरा गर्मी के सीजन में अच्छी तरह ग्रो करता है, इसलिए गार्डन में बिना किसी परेशानी के मार्च-अप्रैल में लगाया जा सकता हैबैंगन की फसल (Brinjal Crop)बैंगन के पौधे (Brinjal Plants) को लगाने के लिए लम्बे गर्म मौसम की जरुरत होती है साथ ही बैंगन की फसल के लिए लगभग 13-21 डिग्री सेल्सियस रात का तापमान अच्छा होता है.

March 02, 2024 07:11 UTC


Gautam Gambhir: 'मैच' शुरू होने से पहले मैदान से हटे गौतम गंभीर, राजनीति से संन्यास का किया एलान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने राजनीति से संन्यास लेने का एलान किया है। यानी कि वो अब इस बार का लोकसभा चुनाव भी नहीं लड़ेंगे। उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को चिट्ठी लिखी है। साथ ही गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा है।सोशल मीडिया पर किया ये पोस्टउन्होंने सोशल साइट एक्स पर लिखा, मैंने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुझे अपने राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करने का अनुरोध किया है, ताकि मैं अपनी आगामी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित कर सकूं। उन्होंने आगे लिखा कि मैं पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे लोगों की सेवा करने का मौका दिया। जय हिंद।मार्च 2019 में भाजपा से जुड़ेगौतम गंभीर ने 3 दिसंबर 2018 को क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इसके बाद उन्होंने उनके राजनीति का दामन थामने के कयास लगने लगे थे और वो 22 मार्च 2019 को भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा में शामिल होने के बाद पार्टी ने उनपर भरोसा जताया और उन्हें पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से टिकट दिया था।2019 में बने सांसदगौतम गंभीर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र(East Delhi Lok Sabha Seat) से भाजपा के उम्मीदवार थे। उन्होंने आप की उम्मीदवार आतिशी मर्लेना और कांग्रेस उम्मीदवार अरविंदर सिंह लवली को 391222 वोटों से हराया। गंभीर को सात लाख के करीब वोट मिले, जबकि नंबर दो पर रहने वाले कांग्रेस प्रत्याशी अरविंदर सिंह लवली को 3 लाख के करीब मत हासिल हुए थे। वहीं, आप उम्मीदवार आतिशी को 2 लाख से ज्यादा वोटों के साथ संतोष करना पड़ा था।लगाए जा रहे थे टिकट कटने के कयासलोकसभा प्रत्याशियों के नाम तय करने के लिए केंद्रीय चुनाव समिति की पहली बैठक होने के बाद प्रत्याशियों के नाम को लेकर दिन भर कयास लगते रहे। प्रदेश भाजपा कार्यालय से लेकर अन्य स्थानों पर नेता और कार्यकर्ता संभावित नामों पर चर्चा करते रहे। सात में से चार सांसदों के टिकट कटने की बात कही जा रही है। इनमें एक गौतम गंभीर का भी नाम शामिल बताया जा रहा था।गौतम गंभीर के अलावा केंद्रीय राज्य मंत्री व नई दिल्ली की सांसद मीनाक्षी लेखी, पूर्व केंद्रीय मंत्री व चांदनी चौक के सांसद डॉ. हर्षवर्धन का भी टिकट कट सकता है। उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी, पश्चिमी दिल्ली प्रवेश वर्मा और दक्षिणी दिल्ली से रमेश बिधूड़ी को तीसरी बार चुनाव मैदान में उतारे जाने की संभावना है।

March 02, 2024 06:32 UTC


Kunal Pandya: लखनऊ सुपर जायंट्स ने क्रुणाल पांड्या को हटाया, अचानक लिया बड़ा फैसला जानिए वजह

Kunal Pandya: लखनऊ सुपर जायंट्स ने क्रुणाल पांड्या को हटाया, अचानक लिया बड़ा फैसला जानिए वजहजायंट्स ने घोषणा की है कि निकोलस पूरन आईपीएल 2024 के लिए उपकप्तान होंगे। पूरन क्रुणाल पांड्या को पीछे छोड़ते हुए केएल राहुल की सहायता करेंगे। टीम ने गुरुवार को एक्स पर आधिकारिक घोषणा की।आईपीएल के पिछले दो सीजन के दौरान जब भी केएल राहुल उपलब्ध नहीं रहते थे तो कुणाल टीम की उपकप्तानी करते थे। कृणाल ने छह मैचों में टीम की कप्तानी की है, जिसमें से तीन में जीत हासिल की है।आईपीएल के लिए कर दी नए उपकप्तान की घोषणानिकोलस पूरन ने कप्तान के रूप में पिछले 18 महीने शानदार प्रदर्शन किए हैं। उन्होंने मेजर लीग क्रिकेट के उद्घाटन सत्र में एमआई न्यूयॉर्क को जीत दिलाई।सिएटल ओर्कास के खिलाफ फाइनल में पूरन ने सिर्फ 55 गेंदों पर 10 चौकों और 13 छक्कों की मदद से 137 रन बनाए। यूएई में हुई इंटरनेशनल लोग टी20 के दूसरे सीजन में पूरन ने एमआई अमीरात को खिताब दिलाया।उन्होंने दुबई कैपिटल्स के खिलाफ फाइनल में अहम भूमिका निभाई, जिसमें 27 गेंदों पर 57 रन बनाए।

March 02, 2024 03:35 UTC


मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: PM बोले- मोदी को दुश्मन नंबर 1 मानती हैं ममता; बेंगलुरु के कैफे में IED ब्लास्ट; कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 25 रुपए महंगा

नेशनल: MP, UP, पंजाब-हरियाणा में बारिश: हिमाचल में बर्फबारी, राजस्थान में बिजली गिरने से छह लोगों की मौत (पढ़ें पूरी खबर)6. जस्टिन बीबर के नाम 39 वर्ल्ड रिकॉर्ड: पागलखाने में रहीं मां, भारत में हुए कॉन्सर्ट में साथ लाए थे पर्सनल सोफा-फ्रिज2. पंथ- यहां चढ़ावे में चढ़ता हवाई जहाज: विदेशों से मन्नत मांगने आते हैं लोग; फल और बादाम का लंगर3. ईरानी सुप्रीम लीडर खुद को बताते हैं पैगंबर का दूत: खामेनेई ने कहा था- भारत सरकार मुस्लिमों का नरसंहार बंद करे; 5 सबसे विवादित किस्से4. स्पॉटलाइट- पाकिस्तान पर इंडिया की ‘वॉटर स्ट्राइक’: पड़ोसी ने लगाया पानी के आतंकवाद का इल्जाम, भारत ने क्यों लिया ये फैसला7.

March 02, 2024 01:45 UTC


आजमगढ़ में चोर की रस्सी में बांधकर पिटाई, वीडियो वायरल: महिला ने लगाया पायल और चार हजार की चोरी का आरोप, दर्ज हुआ मुकदमा, जांच में जुटी पुलिस - Azamgarh News

Hindi NewsLocalUttar pradeshAzamgarhThief Tied In Rope And Beaten In Azamgarh, Video Goes Viralआजमगढ़ में चोर की रस्सी में बांधकर पिटाई, वीडियो वायरल: महिला ने लगाया पायल और चार हजार की चोरी का आरोप, दर्ज हुआ मुकदमा, जांच में जुटी पुलिसआजमगढ़ 1 दिन पहलेकॉपी लिंकआजमगढ़ में चोर की रस्सी में बांधकर पिटाई, वीडियो वायरल।आजमगढ़ जिले के अहिरौला थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में एक चोर एक मकान में चोरी करते पकड़ा गया । ग्रामीणों ने चोर को पकड़कर उसका पैर रस्सी से बांध दिया और पिटाई की। चोर को रस्सी में बांधने का वीडियो किसी ने बना लिया। इसके साथ ही सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इस मामले में अहिरौला थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। महिला का कहना है कि दो लोगों ने घटना को अंजाम दिया जिसमें से एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया।महिला ने लगाया चोरी का आरोप

March 01, 2024 20:05 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */