Bhopal News: बिलखिरिया में एंबुलेंस और कार में टक्कर, चार घायल, एंबुलेंस चालक को गेट तोड़कर निकालना पड़ा - News Summed Up

Bhopal News: बिलखिरिया में एंबुलेंस और कार में टक्कर, चार घायल, एंबुलेंस चालक को गेट तोड़कर निकालना पड़ा


भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। बिलखिरिया इलाके में गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात करीब साढ़े 12 बजे एक एंबुलेंस और कार में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोर से हुई एंबुलेस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसका चालक सीट पर ही फंसकर रह गया। आसपास के ग्रामीणों ने जब हादसा देखा तो वह मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। एंबुलेस चालक को बाहर निकालने के लिए वाहन का गेट तोड़ना पड़ा। इस हादसे में चार लोग घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।यह है घटनाक्रमबिलखिरिया थाने के एएसआइ हेमंत सिंह ने बताया कि शाहजहांनाबाद निवासी 55 वर्षीय अथर अली चालक हैं और इन दिनों निजी एंबुलेंस चलाते हैं। गुरुवार को वह एक मरीज को लेकर रायसेन गए थे। रात में वह रायसेन से वापस लौट रहे थे। रात में करीब साढ़े 12 बजे जब वह बिलखिरिया गांव के पास से गुजर रहे थे, तभी भोपाल की तरफ से आ रही एक कार से टक्कर हो गई। कार में एक परिवार के तीन लोग सवार थे, जो फलदान समारोह से लौटकर रायसेन की तरफ जा रहे थे। हादसा ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान हुआ।कार की टक्कर से एम्बुलेंस के ड्राइवर का पैर गेट में फंस गया। वहीं तीन अन्य लोग घायल हो गए। घटना के बाद बिलखारिया गांव के लोगों ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस में फंसे ड्राइवर को गेट तोड़कर निकाला। इसमें करीब 15 मिनट का समय लगा। एंबुलेंस के चालक को गंभीर चोट लगी है,उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया कराया गया है। जबकि दूसरी कार में तीनों लोगों को मामूली चोटें आई हैं। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल एंबुलेंस चालक के बयान दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है।रात में युवक ने दिखाया साहसबिलखिरिया गांव के रहने वाले बृजेश जैन निजी काम करते हैं। रात में वह भोपाल से काम करके लौट रहे थे। उन्होंने हादसा देखा तो वह रुक गए और गांव से और लोगों को बुलाकर एंबुलेंस में फंसे चालक को करीब 15 मिनट में बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। बृजेश जैन ने बताया कि चालक को काफी खून निकल रहा था। उसे तड़पते देखा तो उसकी मदद की।


Source: Dainik Jagran March 01, 2024 06:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */