Ujjain News: उज्जैन में स्ट्रीट डॉग के साथ निर्दयता, डंडों से अधमरा होने तक पीटा, डॉग लवर्स ने किया रेस्क्यूUjjain News: उज्जैन में स्ट्रीट डॉग को अधमरा होने तक पीटा गया। मामले में श्वान को पीटने वालों के खिलाफ पुलिस को शिकायत की गई है।दो लोगों ने की श्वान के साथ मारपीटHighLights स्ट्रीट डॉग को अधमरा होने तक पीटा उज्जैन के आदर्श नगर का मामला दो लोगों ने डंडे से की पिटाईUjjain News: नईदुनिया प्रतिनिधि, उज्जैन। नागझिरी थाना क्षेत्र के आदर्श नगर में एक आवारा श्वान को दो लोगों द्वारा डंडे से पीटने का मामला सामने आया है। युवकों ने श्वान को पीटकर अधमरा कर दिया। सीसीटीवी कैमरे का फुटेज इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हुआ है। इसके बाद पुलिस को शिकायत की गई है।देवास रोड स्थित आदर्श नगर में गुरुवार को आवारा श्वान को आम वाली गली में भगवान व राहुल मकवाना ने लाठी से जमकर पीट दिया। दोनों युवकों ने पहले श्वान को घेर लिया। इसके बाद उसे लाठी से अधमरा होने तक पीटते रहे। पूरा घटनाक्रम गली में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दर्ज हो गया था।वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हुआ है। जिसके बाद आवारा श्वान के लिए काम करने वाली संस्था डागटाइजेशन ने डाग को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। मामले में श्वान को पीटने वालों के खिलाफ पुलिस को शिकायत की गई है।
Source: Dainik Jagran March 01, 2024 07:59 UTC