As the stage is set for Joe Biden and Donald Trump's first debate ahead of US Presidential elections in November, former State Secretary Hillary Clinton stated that the incumbent President is starting from a "disadvantage" in facing the GOP leader. Biden, as per Clinton, begins at a “disadvantage” since he is unable to devote the same amount of time for preparation as she did eight years ago. (Getty)In an op-ed published in NY times, Clinton targeted Trump by blasting the former president over his past debates. Clinton calls Trump ‘convicted criminal out for revenge’Biden, as per Clinton, begins at a “disadvantage” since he is unable to devote the same amount of time for preparation as she did eight years ago. Biden and Trump are scheduled to engage in a live debate at 9 p.m. EST on Thursday at CNN's studios in Atlanta.
Source:Hindustan Times
June 27, 2024 02:23 UTC
Julian Assange, the 52-year-old founder of WikiLeaks, finally walked to freedom in the early hours of Wednesday after a 12-year ordeal. Assange, who had been fighting US efforts to extradite him from the UK where he was holed up in the Ecuadorian embassy during 2012-19 and in prison afterwards, had leaked over 7,00,000 classified documents and videos linked to alleged US war crimes. These included the US military’s operating manual for its infamous detention camp in Guantanamo Bay and a classified US video of a July 2007 helicopter attack in Baghdad that killed a dozen civilians, including two journalists. The trove of leaked classified documents was aimed at exposing the US’s involvement in what Assange described as “compelling evidence of war crimes”. For his whistleblowing and alleged role in breaching US security, Assange faced 18 charges and a maximum of 175 years in prison.
Source:Indian Express
June 27, 2024 00:52 UTC
Hindi NewsNationalDainik Bhaskar News Headlines; Lok Sabha Speaker Om Birla | Arvind Kejriwal CBI Remandमॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: केजरीवाल को CBI रिमांड; इंजमाम बोले- इंडिया ने बॉल टेम्परिंग की; गलत तरीके से सिम खरीदी तो 50 लाख जुर्माना39 मिनट पहले लेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटरकॉपी लिंकनमस्कार,कल की बड़ी खबर दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल की रही, उन्हें CBI ने गिरफ्तार किया है। एक खबर खबर नए टेलिकॉम कानून से जुड़ी रही।लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर...राज्यसभा का 264वां सत्र शुरू होगा। यह सत्र 3 जुलाई तक चलेगा। भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल वेस्टइंडीज के गयाना में खेला जाएगा।अब कल की बड़ी खबरें...1. केजरीवाल को 3 दिन की CBI रिमांड, रोजाना 30-30 मिनट पत्नी और वकील से मिल सकेंगेसुनवाई के दौरान ही कोर्ट रूम में केजरीवाल की तबीयत बिगड़ गई थी। उनका शुगर लेवल गिरने के कारण कुछ देर के लिए उन्हें अलग रूम में शिफ्ट किया गया।CBI ने शराब नीति केस में करप्शन के आरोप में दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया। ट्रायल कोर्ट ने उन्हें 3 दिन की CBI कस्टडी में भेजा है। कोर्ट ने उन्हें इजाजत दी है कि वे रोजाना अपनी पत्नी से और तीस मिनट अपने वकील से मिल सकेंगे। इससे पहले सुनवाई के दौरान केजरीवाल ने कहा, 'मीडिया में खबर चलाई जा रही है कि मैंने सिसोदिया पर शराब नीति में करप्शन के आरोप लगाए हैं। यह गलत है। मैंने कहा था कि कोई दोषी नहीं हैं। सिसोदिया भी दोषी नहीं हैं।'21 मार्च को अरेस्ट हुए थे: ED ने केजरीवाल को 21 मार्च को मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया था। वे 3 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में हैं। केजरीवाल 10 मई से 2 जून यानी 21 दिन के लिए पैरोल पर थे। नए मामले में गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल जमानत याचिका वापस ले ली है। अब वे नई याचिका लगाएंगे।पूरी खबर यहां पढ़ें...2. बिरला लगातार दूसरी बार लोकसभा स्पीकर बने, पहले भाषण में इमरजेंसी का जिक्र कियास्पीकर चुने जाने के बाद ओम बिरला को नेता सदन PM मोदी और नेता विपक्ष राहुल गांधी आसंदी तक छोड़ने गए।राजस्थान की कोटा-बूंदी से सांसद ओम बिरला लगातार दूसरी बार लोकसभा के स्पीकर चुने गए हैं। सदन में ध्वनिमत से बिरला के नाम का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया गया। उन्होंने कांग्रेस के 'के सुरेश' को हराया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने स्पीकर चुने जाने के बाद बिरला को चेयर तक छोड़ा। बिरला ने पहले भाषण में आपातकाल को काला धब्बा बताया और 2 मिनट का मौन रखवाया। सत्ता पक्ष ने मौन रखा, लेकिन विपक्ष ने हंगामा किया।लोकसभा स्पीकर और राज्यसभा सभापति दोनों राजस्थान से: बिरला भाजपा के पहले ऐसे सांसद हैं, जो लगातार दूसरी बार स्पीकर बने। वे राजस्थान के कोटा से तीसरी बार जीत कर आए हैं। खास बात यह है कि देश के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ भी राजस्थान से आते हैं।पूरी खबर यहां पढ़ें...3. NEET पेपर लीक में CBI रिमांड पर चिंटू और मुकेश, प्रोफेसर ने चिंटू के मोबाइल पर पेपर भेजा थापहली तस्वीर हजारीबाग के ओएसिस स्कूल की है। जहां CBI की टीम जांच के लिए पहुंची। दूसरी तस्वीर 23 जून की है। जब कोर्ट में पेश करने से पहले आरोपियों को मेडिकल जांच के लिए लाया गया।NEET पेपर लीक मामले में CBI दो आरोपियों से पूछताछ करेगी। इसमें चिंटू कुमार और मुकेश कुमार शामिल हैं। पटना CBI कोर्ट के स्पेशल जज हर्षवर्धन सिंह ने दोनों को 27 जून से 4 जुलाई तक CBI रिमांड पर भेज दिया है। दोनों को 22 जून को बिहार के नालंदा से गिरफ्तार किया था। एक प्रोफेसर ने चिंटू के मोबाइल पर प्रश्न पत्र भेजा था। इसके बाद चिंटू के कहने पर पिंटू ने प्रिंट निकाल कर पटना के लर्न एंड प्ले स्कूल के हॉस्टल में ठहराए गए करीब 20-25 अभ्यर्थियों को रटने के लिए दिया था।कोलकाता से एक आरोपी गिरफ्तार: कोलकाता पुलिस ने 25 जून की देर रात एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आरोप है कि इसने स्टूडेंट के पेरेंट्स से मेरिट लिस्ट में नाम जोड़ने और कॉलेज में मेडिकल सीट देने के लिए 5 से 12 लाख रुपए तक की रकम वसूली है। NEET से जुड़े पेपर लीक मामले में अब तक 5 राज्यों में 27 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।पूरी खबर यहां पढ़ें...4. पेरिस ओलिंपिक के लिए भारतीय हॉकी टीम घोषित, 5 खिलाड़ी डेब्यू करेंगेपेरिस ओलिंपिक के लिए 16 सदस्यीय भारतीय पुरुष हॉकी टीम घोषित की गई है। हरमनप्रीत सिंह को कप्तान और मिडफील्डर हार्दिक सिंह को उपकप्तान बनाया गया है। टीम इंडिया 26 जुलाई से 11 अगस्त तक होने वाले पेरिस ओलिंपिक में हिस्सा लेगी। हरमनप्रीत अपना तीसरा जबकि श्रीजेश और मनप्रीत अपना चौथा ओलिंपिक खेलेंगे। टीम में 5 युवा खिलाडियों को भी जगह दी गई है, जो ओलिंपिक डेब्यू करेंगे।भारतीय टीम को टूर्नामेंट के पूल B में: टीम इंडिया के साथ पूल B में बेल्जियम, अर्जेंटीना, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड है। जबकि पूल A में नीदरलैंड, स्पेन, जर्मनी, फ्रांस, ग्रेट ब्रिटेन और साउथ अफ्रीका हैं। ग्रुप स्टेज में टीमें एक-दूसरे से एक बार मुकाबला करेंगी। हर पूल से टॉप-4 टीमें क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेंगी। ओलिंपिक हॉकी मेडल राउंड मैच 8 अगस्त को तय किए गए हैं।पूरी खबर यहां पढ़ें...7.
Source:Dainik Bhaskar
June 26, 2024 23:40 UTC
WikiLeaks founder Julian Assange landed in Australia on Wednesday and was reunited with his wife Stella after pleading guilty to violating US espionage laws. This plea deal brought an end to his 14-year legal battle, finally setting him free. Julian Assange disembarked from a private jet at Canberra airport, greeted the waiting media with a wave, and then passionately kissed his wife, lifting her off the ground.
Source:India Today
June 26, 2024 23:24 UTC
Afghanistan can be knocked out of T20 World Cup 2024 even without playing semi-final against South Africa, here’s howAfghanistan will face South Africa in the first semi-final match of the T20 World Cup 2024 at the Brian Lara Cricket Academy in Trinidad and Tobago tomorrow (June 27). Afghanistan will lock horns with South Africa in the first semi-final match of the T20 World Cup 2024 at the Brian Lara Cricket Academy in Trinidad and Tobago tomorrow (June 27). The match marks a special occasion for the Rashid Khan-led side as this will be their first-ever semi-final match in the T20 World Cup history. On the other hand, South Africa that are on an unbeaten run would be hoping to continue their winning momentum in the tournament. Whereas, South Africa will pave their way to the summit clash due to their higher ranking during the Super 8 stage.
Source:dna
June 26, 2024 20:25 UTC
Congratulating Om Birla for being elected speaker of the Lok Sabha for a second term, Leader of Opposition Rahul Gandhi on Wednesday said he hoped the Opposition would be allowed to raise the voice of people in the House. He also said the Opposition wanted the House to function "often and well" and added that it was very important that cooperation happens with trust. This House represents the voice of people of India... Of course the government has political power, but the opposition also represents the voice of India's people," the Congress leader said. Pointing out that this time the opposition represents significantly more voices of the Indian people than last time, Gandhi stressed that it was very important that the voice of opposition is allowed to be represented in the House. "I am confident that you will allow us to represent our voice, allow us to speak, to represent voice of people of India."
Source:India Today
June 26, 2024 18:18 UTC
भोपाल : उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि नशा व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से अवनति की ओर ले जाता है। उन्होंने सभी नागरिकों से ‘अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस’ के अवसर पर ‘नशा मुक्त’ स्वच्छ, सुरक्षित व समृद्ध समाज के निर्माण में सहभागी बनने की अपील की है।उल्लेखनीय है कि उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल नशामुक्ति के लिए समाज को जागरूक करने का कार्य करते रहे हैं। विंध्य क्षेत्र में युवाओं में नशीले पदार्थ की लत के प्रति चिंतित होकर हॉल ही में उन्होंने लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की।उन्होंने श्री आदित्यनाथ से उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों से मध्यप्रदेश एवं मुख्यतः विंध्य क्षेत्र के जिलों में विक्रय हो रहे मादक पदार्थ (कोडिन फॉस्फेट (कोरेक्स) जिससे युवाओं में नशे की लत बढ़ रही है,) की रोकथाम एवं ऐसा करने वालों पर एनडीपीएस ऐक्ट के तहत सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
Source:Dainik Bhaskar
June 26, 2024 17:03 UTC
भोपाल : मध्यप्रदेश में महिला एवं बालिका सशक्तिकरण के लिये नीति तैयार करने के लिये भोपाल में महिला बाल विकास विभाग द्वारा दो दिवसीय राज्य स्तरीय कंसल्टेशन कार्यशाला का आयोजन 27 एवं 28 जून 2024 को किया जा रहा है। महिला बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया 27 जून को भोपाल के होटल पलाश रेसिडेंसी में प्रात: 10 बजे कार्यशाला का शुभारंभ करेंगी। कार्यशाला में लगभग 45 से ज्यादा विभागों के प्रतिनिधि सहभागिता करेंगे।नीति निर्माण के लिये दो दिवसीय राज्य स्तरीय कंसल्टेशन वर्कशॉप गुरूवार सेकार्यशाला के पहले दिन गुरूवार को महिला एवं बालिकाओं के सशक्तिकरण के प्रमुख प्राथमिकता विषय पर आयुक्त महिला बाल विकास श्रीमती सुफिया फारूकी वली अपने विचार व्यक्त करेंगी। लैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण-वैश्विक मुद्दों पर यूएनएफपीए के चीफ जयदीप बिस्वास महिलाओं और बालिकाओं के नीति निर्देशों पर प्रमुख सचिव संजय शुक्ला, लिंग परिवर्तनकारी परिप्रेक्ष्य पर सुश्री शोभना बोचले, थीम बेस्ड ग्रुप वर्क एक्सरसाइज पर सुश्री मल्लिका बसु अपने विचार रखेंगी।कार्यशाला के पहले दिन गुरूवार को महिला एवं बालिकाओं के लिये सशक्तिकरण की योजनाएँ, लिंग आधारित भेदभाव, हेल्थ एण्ड न्यूट्रिशन, महिलाओं और बालिकाओं के लिए उच्च शिक्षा, कौशल विकास आदि विषयों पर ग्रुप-डिस्कशन भी होगें।कार्यशाला के दूसरे दिन शुक्रवार नीति निर्धारण पर डॉ. मनोहर अगनानी पूर्व आइएएस, यूएनएफपीए राजस्थान कि सुश्री त्रिशां पारीक, यूनीसेफ की सुश्री पूजा सिंह तथा यून वूमन कि सुश्री कान्ता सिंह पेनल डिस्कशन में शामिल होगें। इसके अतिरिक्त विभिन्न सत्रों में विषय विशेषज्ञों के साथ महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, कानून, आजीविका और कौशल विकास के अवसर, जेंडर और पंचायत आदि विषयों पर चर्चा होगी।
Source:Dainik Bhaskar
June 26, 2024 16:44 UTC
Meet Indian origin CEO whose salary is more than Google CEO Sundar Pichai, Microsoft boss Satya NadellaIn 2018, Nikesh Arora became Palo Alto Networks' CEO. A report from C-Suite Comp lists Nikesh Arora, the CEO and chairman of Palo Alto Networks, as the tenth highest-earning CEO in the United States. Sundar Pichai, the American-Indian CEO of Google, was not included on either list. Conversely, Palo Alto Networks' Nikesh Arora was on both lists. In 2018, Nikesh Arora became Palo Alto Networks' CEO.
Source:dna
June 26, 2024 13:56 UTC
Shriram Asset Management Company will launch Shriram Nifty 1D Rate Liquid ETF (Growth), which will track the Nifty 1D Rate Index. The Shriram Nifty 1D Rate Liquid ETF (Growth) offers investorseasy cash management with high liquidity, relatively low interest rate risk and credit risk. They can earn higher returns by investing their idle cash in this ETF seamlessly through their demat account. The ETF will also be made eligible as collateral for margin trading, giving greater convenience to active equity investors. Kartik Jain, MD & CEO, Shriram AMC, said the ETF offers an effective cash management vehicle that combines the advantages of better returns, higher liquidity and relatively lower risk.
Source:The Hindu
June 26, 2024 13:38 UTC
BJP’s ‘Jai Hindu Rashtra’ Counter To Owaisi’s ‘Jai Palestine' In Lok SabhaAIMIM MP Asaduddin Owaisi chanted ‘Jai Palestine’ after concluding his MP oath on June 25. BJP MP Chhatrapal Singh Gangwar also took oath as a member of the 18th Lok Sabha and concluded his oath in his way, He concluded his oath by saying the words, "Jai Hindu Rashtra, Jai Bharat." Meanwhile, the Opposition leaders raised objections to his oath. The opposition tried to create a ruckus and said this was completely unconstitutional
Source:dna
June 26, 2024 13:02 UTC
नई दिल्ली: Akhilesh and Dimple in Lok Sabha सोमवार से 18वीं लोकसभा की शुरुआत हो गई है। पहले दिन सांसदों ने लोकसभा के सदस्यता की शपथ ली है। इस दौरान सबकी नजर अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव पर टिकी हुई थी। क्योंकि मौजूदा लोकसभा में यूपी से एक साथ सांसद पहुंचने वाले पहले दंपती है। जो जीतकर संसद पहुंची है। सदन में अखिलेश यादव जहां सबसे पहली पंक्ति में बैठे थे, वहीं डिंपल यादव दूसरी कतार में ठीक उनके पीछे बैठी थीं।Read More: Lok Sabha Speaker Chunav: स्पीकर पद के लिए विपक्ष ने खड़ा किया कैंडिडेट, फिर भी नहीं मांगा मत विभाजन, जयराम रमेश ने बताई इसकी असली वजहAkhilesh and Dimple in Lok Sabha इस दौरान दोनों की कई खुबसूरत तस्वीरें भी सामने आई है। जिसमें कई बार दोनों एक साथ नजर आए। साथ ही अखिलेश यादव के भाई और डिंपल यादव के देवर धर्मेंद्र यादव भी साथ-साथ देखे गए।Read More: Weight Loss Tips: तेजी से घटेगी पेट की चर्बी, घर में आसानी से बनाएं ये नेचुरल चूर्ण, यहां देखें तरीकाआपको बता दें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के विधानसभा इस्तीफे के बाद देश की संसदीय राजनीति में नया इतिहास जुड़ गया है। 2024 में सदन में पति-पत्नी की इकलौती जोड़ी के रूप में डिंपल और अखिलेश संसद में नजर आए। हालांकि, इससे पहले भी संसद में पति-पत्नी की जोड़ी पहुंची।Read More: Akhilesh Yadav: केजरीवाल के समर्थन में उतरे अखिलेश यादव, बोले- CBI का गलत इस्तेमाल कर रही बीजेपी…कन्नौज से सांसद हैं अखिलेश, डिंपल मैनपुरी से2019 के चुनाव में अखिलेश यादव आजमगढ़ से लोकसभा सदस्य बनने में कामयाब हुए थे, लेकिन डिंपल यादव को कन्नौज में पराजय झेलनी पड़ी थी। इस बार मैनपुरी संसदीय क्षेत्र से बड़ी जीत हासिल कर संसद पहुंची डिंपल यादव और अखिलेश की जोड़ी सदन की कार्रवाई के दौरान चर्चा का केंद्र रही।
Source:NDTV
June 26, 2024 12:53 UTC
Hindi NewsLocalRajasthanAlwarMonsoor Clouds Started Raining: VIDEOमानसून के बादल बरसने लगे, VIDEO: किसानों ने बुवाई शुरू की, इस बार अच्छी बारिश का अनुमानअलवर 10 घंटे पहलेकॉपी लिंकअलवर शहर मे बारिश ।अलवर शहर से प्रतापगढ़ तक बुधवार दोपहर को अच्छी बारिश हुई। कुछ जगहों कम तो कहीं खूब बादल बरसे। हालांकि अभी मानसून ने दस्तक दी है। बारिश की बहुत जरूरत है। इस बार गर्मी प्रचंड रही। जिसके कारण जिले में पानी का संकट भी अधिक रहा। अब सबसे अधिक मानसून से उम्म
Source:Dainik Bhaskar
June 26, 2024 12:38 UTC
ओम बिरला के नाम पर विपक्ष का विरोध न करना मोदी सरकार के लिए भी किसी सरप्राइज से कम नहीं रहा. ये भी पढ़ें-लोकसभा अध्यक्ष चुने गए ओम बिरलाः पीएम मोदी ने की काम की तारीफ तो राहुल गांधी बोले- आपको बधाईदूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बने ओम बिरलापीएम मोदी ने दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बनने पर ओम बिरला को बधाई दी. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अध्यक्ष पद के लिए ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा था, जिसका रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अनुमोदन किया. इसके बाद कार्यवाहक अध्यक्ष महताब ने बिरला को लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की. विपक्ष ने ओम बिरला के सामने के सुरेश को उम्मीदवार बनाया था.
Source:NDTV
June 26, 2024 11:59 UTC
CBI Arrests Delhi CM Arvind Kejriwal In Alleged Excise Scam CaseCBI formally arrests Delhi CM Arvind Kejriwal in the excise ‘scam’ case. Earlier, CBI had sought a special court’s permission in Delhi to make the arrest. The court allowed the agency to arrest the Delhi CM, after which CBI arrested CM Kejriwal. Saxena recommended a CBI probe into the alleged irregularities in Delhi liquor policy. Subsequently, the ED filed a case on August 22, 2022, taking cognisance of the CBI FIR that was lodged on August 17, 2022.
Source:dna
June 26, 2024 11:51 UTC