NEET-UG Paper Leak: जंतर-मंतर पर छात्रों का अनिश्चिकालीन धरना जारी, इस मांग पर अड़े; कल हिरासत में लिए गए थे कई छात्र

गुरुवार को सुबह छात्र जंतर-मंतर पर जुट गए हैं। बुधवार को छात्रों ने धरना शुरू किया था, लेकिन शाम को दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था। इसके बाद जेएनयूएसयू अध्यक्ष धनंजय ने प्रदर्शन का आह्वान किया है।जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) के नेतृत्व में विभिन्न छात्र संगठनों की ओर से नीट-यूजी दोबारा कराए जाने को लेकर जंतर-मंतर धरना जारी रखा है।सैकड़ों छात्रों ने विरोध प्रदर्शन में लिया था भागबुधवार को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) और दिल्ली विश्वविद्यालय के क्रांतिकारी युवा संगठन सहित विभिन्न संगठनों से जुड़े सैकड़ों छात्रों ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया था।उन्होंने नीट-यूजी परीक्षा के लिए दोबारा परीक्षा लेने और परीक्षाओं के केंद्रीकरण को समाप्त करने की भी मांग की है। जेएनयूएसयू ने पीएचडी में प्रवेश के लिए एनटीए की ओर से आयोजित परीक्षा को समाप्त करने की मांग की गई है।बता दें कि परीक्षाओं की "अखंडता" से समझौता किए जाने के इनपुट के बाद यूजीसी-नेट और नेट पीजी सहित एजेंसी द्वारा आयोजित कई परीक्षाएं रद्द कर दी गईं।एनटीए के महानिदेशक सुबोध सिंह को हटा दियाशिक्षा मंत्रालय ने एनटीए के महानिदेशक सुबोध सिंह को हटा दिया है और मेडिकल प्रवेश परीक्षा में कथित अनियमितताओं की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है।यह भी पढ़ें- Delhi News: दिल्ली सरकार की आय में हुआ बड़ा मुनाफा, तेज हुई विकास की रफ्तार; आखिर क्या हैं बढ़ोतरी के बड़े कारण? एनटीए के कामकाज की समीक्षा करने और परीक्षा सुधारों की सिफारिश करने के लिए पूर्व इसरो प्रमुख के राधाकृष्णन की अध्यक्षता में सात सदस्यीय समिति का भी गठन किया गया है।यह भी पढ़ें- Delhi News: AAP नेताओं ने संसद परिसर में किया विरोध-प्रदर्शन, केजरीवाल को रिहा करने की मांग; बोले- ED-CBI का दुरुपयोग करो बंद

June 27, 2024 13:49 UTC


शादी समारोह में लोगों को कुचलने दौड़ाई कार, VIDEO: सीहोर में शराब पीने पर आपत्ति के बाद भिड़े दोनों पक्ष; मारपीट-पथराव में 8 घायल - Doraha News

शादी समारोह में लोगों को कुचलने दौड़ाई कार, VIDEO:बारात में आए कुछ युवकों ने वधु पक्ष के लोगों को कुचलने की कोशिश की।सीहोर में शादी समारोह के दौरान वर और वधु पक्ष के बीच विवाद हो गया। मारपीट के बाद पथराव और गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। वर पक्ष के लोगों ने वधु पक्ष के सदस्यों को कार से कुचलने की कोशिश की। इसका वीडियो भी सामने आया है।. वीडियो में दिख रहा है कि खाली मैदान में दो कारें कुछ लोगों के पीछे दौड़ रही हैं। वे जान बचाने के लिए भाग रहे हैं। कुछ लोग गाड़ियों पर पत्थर फेंकते भी दिख रहे हैं। विवाद में दोनों तरफ के 8 लोग घायल हुए हैं।दोराहा थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम को हुए इस विवाद के बाद देर रात दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। इसके चलते किसी ने पुलिस में शिकायत नहीं की है।पथराव करने वालों के पीछे दौड़ाईं गाड़ियांसीहोर में दौलतपुरा ग्राम पंचायत के मन्यासा गांव में रहने वाले शब्बीर बेलदार के बेटे की शादी बुगली निवासी इसराइन बेलदार की बेटी से तय हुई थी। मंगलवार को बारात बुगली पहुंची। यहां दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। बहस से शुरू होकर बात मारपीट तक पहुंच गई। लड़की वालों ने लड़के पक्ष के लोगों पर पथराव कर दिया।इसी दौरान बारात में आए कुछ युवक दो कारों में सवार हो गए। उन्होंने अपनी गाड़ियां पथराव कर रहे लोगों के पीछे दौड़ा दी। उन्हें कुचलने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने फिल्मी अंदाज में लोगों को कुचलने की इस कोशिश का वीडियो बना लिया। उन्होंने दोराहा थाना पुलिस को फोन लगाकर सूचना दी।बारात में आए युवक दो कारों में सवार हुए और वधु पक्ष के लोगों के पीछे दौड़ाने लगे।वधु पक्ष बोला- लड़के वालों ने शराब पीकर हंगामा कियावधु पक्ष के लोगों ने कहा, 'बारात में शामिल युवकों ने शराब पी रखी थी। हमने आपत्ति जताई तो वे बदतमीजी करने लगे। उन्होंने मारपीट शुरू कर दी।'थाना प्रभारी ने कहा- शिकायत आने पर कार्रवाई करेंगेदोराहा थाना प्रभारी राजेश सिन्हा ने कहा- सूचना मिलते ही टीम को मौके पर भेजा। समझौता होने की वजह से किसी भी पक्ष ने केस दर्ज नहीं कराया है। शिकायत आने पर कार्रवाई की जाएगी।ये खबर भी पढ़ें...रेत माफिया ने की अफसरों को कुचलने की कोशिशग्वालियर में रेत माफिया ने खनिज विभाग के अफसरों को डंपर से कुचलकर मारने की कोशिश की। लोहे की रॉड से अधिकारियों को मारने दौड़े। फिर गोली मारने की धमकी देकर सड़क पर ही रेत पलट दी और डंपर लेकर भाग निकले। घटना बुधवार सुबह मुरार इलाके की है। पुलिस का कहना है कि डंपर पर लिखा रजिस्ट्रेशन नंबर फर्जी है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। पढ़ें पूरी खबर...

June 27, 2024 08:52 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */