मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: राहुल गांधी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष; स्पीकर का चुनाव आज; केजरीवाल को जमानत नहीं; UP-राजस्थान में मानसून की एंट्री - News Summed Up

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: राहुल गांधी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष; स्पीकर का चुनाव आज; केजरीवाल को जमानत नहीं; UP-राजस्थान में मानसून की एंट्री


Hindi NewsNationalDainik Bhaskar News Headlines; Lok Sabha Speaker Election | Asaduddin Owaisi Controversy। Rahul Gandhi Appointed Leader Of Oppositionमॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: राहुल गांधी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष; स्पीकर का चुनाव आज; केजरीवाल को जमानत नहीं; UP-राजस्थान में मानसून की एंट्री17 घंटे पहले लेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटरकॉपी लिंकनमस्कार,कल की बड़ी खबर 18वीं लोकसभा के पहले सत्र की रही, स्पीकर पद के लिए NDA और विपक्ष दोनों ने अपने कैंडिडेट उतारे हैं। एक खबर दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल से जुड़ी रही, जिनसे तिहाड़ जेल में CBI ने पूछताछ की।लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज का प्रमुख इवेंट, जिस पर रहेगी नजर...राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में UP की सुल्तानपुर कोर्ट में सुनवाई होगी। उन पर गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है।अब कल की बड़ी खबरें...1. राहुल गांधी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगे, आज लोकसभा स्पीकर का चुनावकांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर I.N.D.I.A के नेताओं की बैठक हुई, जिसमें उन्हें विपक्ष का नेता चुना गया।राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता चुने गए हैं। I.N.D.I.A की बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इसकी जानकारी दी। वहीं 18वीं लोकसभा के स्पीकर पद के लिए आज सुबह 11 बजे चुनाव होगा। कांग्रेस ने डिप्टी स्पीकर पद की मांग की, इस पर भाजपा ने जवाब नहीं दिया। जिससे नाराज विपक्ष ने NDA के स्पीकर कैंडिडेट ओम बिरला के खिलाफ कांग्रेस के के. सुरेश को उतारा है। हालांकि, TMC सांसद अभिषेक बनर्जी ने के. सुरेश को प्रत्याशी बनाने के फैसले को एकतरफा बताया।ओवैसी के जय फिलिस्तीन बोलने पर विवाद: सांसदों के तौर पर शपथ के दौरान हैदराबाद से AIMIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने जय भीम, जय मीम और जय फिलिस्तीन का नारा लगाया। बरेली से BJP सांसद छत्रपाल गंगवार ने जय हिन्दू राष्ट्र का नारा लगाया। हेमा मालिनी ने शपथ की शुरुआत राधे-राधे से की। राहुल और अखिलेश ने जय हिन्द, जय संविधान कहा। हालांकि, प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने कहा कि शपथ के अलावा कोई भी बात रिकॉर्ड में नहीं जाएगी।पूरी खबर यहां पढ़ें...2. केजरीवाल को दिल्ली हाईकोर्ट से जमानत नहीं मिली, ट्रायल कोर्ट का फैसला पलटादिल्ली हाईकोर्ट ने CM अरविंद केजरीवाल को जमानत देने से इनकार कर दिया। अदालत ने कहा, 'दलीलों पर सही ढंग से बहस नहीं हुई थी, इसलिए राउज एवेन्यू कोर्ट के फैसले को रद्द करते हैं। फैसले को देखकर ऐसा लगता है कि केजरीवाल को जमानत देते समय विवेक का इस्तेमाल नहीं किया गया। अदालत को ED को बहस करने के लिए पर्याप्त अवसर देना चाहिए था।' केजरीवाल की जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।आज CBI केजरीवाल को अरेस्ट कर सकती है: CBI ने तिहाड़ जेल में बंद केजरीवाल से शराब नीति से जुड़े करप्शन केस में पूछताछ की और स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया। CBI को ट्रायल कोर्ट में केजरीवाल की पेशी की इजाजत भी मिल गई है। केजरीवाल को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। CBI सूत्रों के मुताबिक, पेशी के दौरान उन्हें आधिकारिक तौर पर गिरफ्तार किया जा सकता है। ED ने केजरीवाल को 21 मार्च को मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया था। वे 3 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में हैं।पूरी खबर यहां पढ़ें...3.


Source: Dainik Bhaskar June 26, 2024 06:25 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...