हरदोई में व्यापारी के गले से लूटी चेन, VIDEO: बाइक से आए दो बदमाश, एक ने झपट्‌टा मारा, दूसरा स्टार्ट बाइक में बिठाकर भागा - Hardoi News

हरदोई में व्यापारी के गले से लूटी चेन, VIDEO:बदमाशों का पीछा करते हुए पीड़ित जमीन पर गिर गया।हरदोई में बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के कोथावां कस्बे में तड़के सुबह दो अज्ञात बदमाशों ने चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद मोटरसाइकिल से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो पूरी घ. कोथावां निवासी सुरेश कुमार अवस्थी पुत्र बाबूराम खाद के कारोबारी हैं। वह सुबह 5 बजे कोथावां स्थित निजी मकान से अपने पिता के घर आए थे और गैराज में दाखिल होकर घर की तरफ जा रहे थे। दो बाइक पर सवार बदमाश पीछा करके उनके घर के पास आ गए, जिसमें एक बदमाश ने घर के अन्दर घुसकर झपट्टा मारा और चेन लूटकर भाग निकला।घर वालों ने आवाज सुनकर लुटेरे को दौड़ाया तब तक पहले से स्टार्ट खड़ी मोटरसाइकिल पर बैठ कर दोनों बदमाश सण्डीला की तरफ भाग निकले। घटनाक्रम की जानकारी परिजनों ने कोथावां चौकी इंचार्ज को दी। चौकी प्रभारी विजय कुमार ने घटनास्थल की जांच की। वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश कर रही है।बाइक से दोनों बदमाश भाग गए।फुटेज से पहचान कर रही पुलिसपीड़ित ने कोतवाली बेनीगंज में तहरीर देकर मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि चेन स्नेचिंग की घटना की जानकारी मिली थी। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखकर लुटेरों की पहचान की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

June 22, 2024 19:15 UTC


EXCLUSIVE: "हमारा लूटन निर्दोष है, उसे फंसाया जा रहा है...", NDTV से बोले NEET पेपर लीक के आरोपी संजीव मुखिया के घर वाले

NEET पेपर लीक मामले में हर बीतते दिन के साथ नए-नए खुलासे हो रहे हैं. कहा जा रहा है कि ये सॉल्वर गैंग का सरगना और इस पेपर लीक का मास्टरमाइंड है. बिहार समेत कई अन्य राज्यों में भी संजीव की गिरफ्तार के लिए छापेमारी की जा रही है. "राजनीति के तहत संजीव को फंसाया जा रहा है"संजीव की मां का आरोप है कि राजनीति से प्रेरित होकर स्थानीय विधायक एवं विधायक के पुत्र के द्वारा संजीव को फंसाया जा रहा है. अब विधानसभा का चुनाव करीब आ रहे हैं और इस बात का डर स्थानीय विधायक को था कि अगर ये फिर से चुनाव में खड़े हो गए तो वो हार सकता है.

Source:NDTV

June 22, 2024 14:53 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */