Sunita Williams in Space: अंतरिक्ष से सुनीता विलयम्स की वापसी पर ISRO चीफ ने दी खुशखबरी, सुरक्षा को लेकर कही ये बात

Sunita Williams in Space: भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स अपने साथी यात्री के साथ अंतरिक्ष यात्रा पर गई हैं और उन्हें 14 को वापस आना था। हालांकि बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान में कई समस्याएं आ चुकी हैं। इस वजह से उनकी वापसी में कई बार देर चुकी है। इसको लेकर अब इसरो चीफ एस सोमनाथ ने गुड न्यूज दी है। उन्होंने कहा है कि सुनीता विलियम्स की वापसी कोई चिंता की बात नहीं है।इसरो चीफ ने भरोसा दिलाया है कि अंतरिक्ष स्टेशन लोगों के लिए लंबे समय तक रहने के लिए एक सुरक्षित स्थान पर रखा है। सुनीता विलियम्स महीनों तक अंतरिक्ष में रह सकती है। NDTV को दिए इंटरव्यू में इसरो चीफ ने कहा कि यह केवल सुनीता विलियम्स या किसी अन्य अंतरिक्ष यात्री की बात नहीं है। इसकी वजह यह है कि उन्हें किसी न किसी दिन तो वापस आना ही है।ISS के पास है सारी क्षमताएंइसरो चीफ एस सोमनाथ ने कहा कि पूरा मुद्दा बोइंग स्टारलाइनर नामक एक क्रू मॉड्यूल के परीक्षण, वहां जाने और फिर सुरक्षित वापस आने की क्षमता के बारे में है। स्पेश एजेंसी के पास उन्हें घर वापस लाने के लिए पर्याप्त क्षमताएं है। यह कोई मुद्दा नहीं है। ISS लोगों के लिए लंबे समय तक रहने के लिए एक सुरक्षित स्थान है।सुनीता विलियम्स के साहस की तारीफइसरो चीफ ने इस बात पर जोर दिया कि अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी के बारे में चिंता करने के बजाए एक नए क्रू मॉड्यूल के परीक्षण और अंतरिक्ष में यात्रा करने की इसकी क्षमता पर विचार किया जाना चाहिए। उन्होंने विलियम्स की नए अंतरिक्ष यान की पहली उड़ान भरने के साहस के लिए भी तारीफ की है।अभी कुछ दिन काम के लिए रुकेंगे अंतरिक्ष यात्रीएस सोमनाथ ने कहा कि हम सभी को उन पर गर्व है, उनके नाम कई मिशन हैं। नए अंतरिक्ष यान की पहली उड़ान पर यात्रा करना एक साहसी बात है। वह खुद डिजाइन टीम की हिस्सा हैं और उन्होंने अपने अनुभव से इनपुट का इस्तेमाल किया है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के दो IAS अभी और अधिक समय तक रुकेंगे, क्योंकि वे वहां अपनी यात्रा के दौरान बोइंग के नए अंतरिक्ष कैप्सूल में आई समस्याओं का समाधान कर रहे हैं।नासा ने अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी की शुक्रवार को कोई तारीख नहीं बताई है। हालांकि नासा के वाणिज्यिक चालक दल कार्यक्रम प्रबंधक स्टीव स्टिच ने कहा है कि हमें वापस लौटने की कोई जल्दी नहीं है।

Source:NDTV

June 30, 2024 09:05 UTC


बरसाना मंदिर में पं. प्रदीप मिश्रा से बदसलूकी, धक्का-मुक्की: नाक रगड़ने के लिए मजबूर किया; लोग राधा-रानी के विवाह पर बयान देने से नाराज थे - Mathura News

पंडित प्रदीप मिश्रा शनिवार को बरसाना के राधा- रानी मंदिर पहुंचे थे। तभी लोगों ने उनके साथ बदसलूकी की।कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा से शनिवार, 29 जून को बरसाना मंदिर में बदसलूकी की गई। धक्का-मुक्की करते हुए उनके अंगवस्त्र खींचे गए। नाक रगड़ने के लिए मजबूर किया गया। लोग चिल्ला रहे थे कि नाक रगड़वाओ, कान पकड़वाओ...।. प्रदीप मिश्रा दोपहर को बरसाना पहुंचे थे। उन्होंने राधा-रानी के जन्म और विवाह से जुड़े अपने बयान पर माफी मांगी। मंदिर में उन पर इस बात के लिए दबाव बनाया गया कि नाक रगड़कर माफी मांगी जाए। इस घटनाक्रम के दौरान पंडित मिश्रा असहज दिखे।आखिरकार उन्होंने मंदिर में नाक रगड़कर माफी मांगी। दंडवत प्रणाम किया। इसके बाद मंदिर से बाहर निकले। हाथ जोड़कर ब्रजवासियों का अभिनंदन किया। हालांकि, मंदिर के रिसीवर प्रवीण गोस्वामी ने कहा- बदसलूकी की बात बिल्कुल गलत है। मंदिर में भीड़ थी, वह अचानक आए थे। उन्होंने राधा-रानी से माफी मांगी, यही ब्रजवासी चाह रहे थे।बरसाना मंदिर में पंडित प्रदीप मिश्रा के अंगवस्त्र खींचे गए।दैनिक भास्कर से बातचीत में उन्होंने कहा, 'मैं ब्रजवासियों के प्रेम की वजह से यहां आया हूं। लाडली जी ने खुद ही इशारा कर मुझे यहां बुलाया। मेरी वाणी से किसी को ठेस पहुंची है, तो उसके लिए माफी मांगता हूं।'उन्होंने कहा, 'ब्रजवासियों के चरणों में दंडवत माफी मांगता हूं। मैं लाडली जी और बरसाना सरकार से क्षमा चाहता हूं। सभी से निवेदन है कि किसी के लिए कोई अपशब्द न कहें। राधे-राधे कहें, महादेव कहें। मैं सभी महंत, धर्माचार्य और आचार्य से माफी मांगता हूं।'पंडित प्रदीप मिश्रा ने 9 जून को कहा था- राधा जी बरसाना की नहीं, रावल की थींपंडित प्रदीप मिश्रा ने 9 जून को ओंकारेश्वर में विवादित बयान दिया था। कथा के पहले दिन प्रवचन के दौरान उन्होंने कहा था, 'राधा-रानी का नाम भगवान श्रीकृष्ण की 108 पटरानियों और 1600 रानियों में नहीं हैं। राधा के पति का नाम अनय घोष, उनकी सास का नाम जटिला और ननद का नाम कुटिला था। राधा जी का विवाह छाता में हुआ था।'उन्होंने कहा था, 'राधा जी बरसाना की नहीं, रावल की रहने वाली थीं। बरसाना में तो राधा जी के पिता की कचहरी थी, जहां वह साल भर में एक बार आती थीं।' पंडित प्रदीप मिश्रा का ये प्रवचन वायरल हुआ तो संत, ब्रजधाम में लोगों ने विरोध किया। सबसे तल्ख टिप्पणी प्रेमानंद महाराज की तरफ से आई थी। उन्होंने कहा, 'लाडली जी के बारे में तुम्हें पता ही क्या है? तुम जानते ही क्या हो? अगर तुम किसी संत के चरण रज का पान करके बात करते तो तुम्हारे मुख से कभी ऐसी वाणी नहीं निकलती।'

June 30, 2024 00:43 UTC


मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप जीता; बरसाना मंदिर में पं. प्रदीप मिश्रा से नाक रगड़वाकर माफी मंगवाई; लद्दाख में 5 जवानों की मौत

Hindi NewsNationalDainik Bhaskar News Headlines; India Vs SA T20 World Cup Final | Ladakh Tank Tragedyमॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप जीता; बरसाना मंदिर में पं. बरसाना मंदिर में पं. प्रदीप मिश्रा से बदसलूकी, नाक रगड़कर माफी मांगने के लिए मजबूर कियापंडित प्रदीप मिश्रा बरसाना के राधा- रानी मंदिर पहुंचे थे। धक्का-मुक्की करते हुए उनके अंगवस्त्र खींचे गए। लोग चिल्ला रहे थे कि नाक रगड़वाओ, कान पकड़वाओ...।राधा रानी पर दिए बयान के बाद विवादों में आए कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा बरसाना पहुंचे। वह 5 मिनट तक मंदिर में रहे। राधा-रानी को दंडवत प्रणाम किया और नाक रगड़कर माफी मांगी। हालांकि, मंदिर के रिसीवर प्रवीण गोस्वामी ने कहा, 'बदसलूकी की बात बिल्कुल गलत है। मंदिर में भीड़ थी, वह अचानक आए थे। उन्होंने राधा-रानी से माफी मांगी, यही ब्रजवासी चाह रहे थे।'दरअसल, प्रदीप मिश्रा ने 9 जून को प्रवचन में कहा था, 'राधा जी का विवाह मथुरा के छाता में हुआ था। राधा जी बरसाना की नहीं, रावल की रहने वाली थीं।' इसको लेकर तमाम साधु-संत नाराज थे और उनसे माफी मांगने को कहा था। मिश्रा के बयान पर सबसे तल्ख टिप्पणी प्रेमानंद महाराज की तरफ से आई थी। उन्होंने 10 जून कहा था, 'लाडली जी के बारे में तुम्हें पता ही क्या है? तुम जानते ही क्या हो? अगर तुम किसी संत के चरण रज का पान करके बात करते तो तुम्हारे मुख से कभी ऐसी वाणी नहीं निकलती।'पंडित प्रदीप मिश्रा ने क्या कहा: पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा ' मेरी वाणी से किसी को ठेस पहुंची है, तो उसके लिए माफी मांगता हूं। ब्रजवासियों के चरणों में दंडवत माफी मांगता हूं। मैं लाडली जी और बरसाना सरकार से क्षमा चाहता हूं। मैं सभी महंत, धर्माचार्य और आचार्य से माफी मांगता हूं।'पूरी खबर यहां पढ़ें...6.

June 29, 2024 23:35 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...