जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। सोमवार यानी एक जुलाई से देशभर में तीन नए आपराधिक कानून लागू हो गए हैं, जिसके कारण अब कानून की कई धाराओं में परिवर्तन किया गया है। हालांकि देशभर में इन नए कानूनों का काफी विरोध हो रहा है। पूरा विपक्ष इसे आनन-फानन में लाया गया कानून बता रहा है। वहीं आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद ने भी नए कानून को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है।संजय सिंह ने कहा, "जो लोग इन आपराधिक कानूनों से प्रभावित हो सकते हैं, BJP सरकार ने उन लोगों से बात किए बिना ही मनमाने ढंग से इन कानूनों को बनाया है। ये एक 'तुगलकी फरमान' है जो आज से पूरे देश में लागू हो रहा है।" उन्होंने कहा कि इस सरकार का रवैया शुरू के ही बिना आम सहमति बनाए किसी भी कानून को लागू करने का रहा है।
Source: Dainik Jagran July 01, 2024 19:30 UTC