मेलबर्न से नई दिल्ली की फ्लाइट में भारतीय युवती की मौके पर मौत, चार साल में पहली बार माता-पिता से आ रही थी मिलने

शेफ बनने का सपना देखने वाली मनप्रीत कौर 20 जून को मेलबर्न से दिल्ली के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार विमान में सवार हुई थी। मनप्रीत की विमान ही मौत हो गई। उस दौरान फ्लाइट जमीन पर ही था।पीटीआई, नई दिल्ली। मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) से नई दिल्ली जा रही क्वांटास की फ्लाइट में एक भारतीय युवती की मौत हो गई। वह 24 वर्ष की थी। मीडिया रिपोर्ट में सामने आया है कि उसे कोई बीमारी थी। वह अपने माता-पिता से मिलने आ रही थी, जिनसे वह ऑस्ट्रेलिया जाने के बाद से कभी नहीं मिली थी।एयरपोर्ट पहुंचने से पहले थोड़ी तबीयत हुई खराबयुवती ने एयरपोर्ट पहुंचने से पहले अस्वस्थ महसूस किया था। लेकिन वह बिना किसी परेशानी के विमान में सवार हो गई थी।मार्च 2020 में ऑस्ट्रेलिया पढ़ने पहुंचीमनप्रीत के दोस्त गुरदीप ग्रेवाल ने बताया कि वह मार्च 2020 में ऑस्ट्रेलिया आने के बाद पहली बार अपने माता-पिता से मिलने भारत जा रही थी। युवती जब विमान में सीटबेल्ट लगा रही थी तभी फर्श पर गिर गई। फ्लाइट में ही इस दौरान उसकी मौके पर मौत हो गई।उड़ान भरने वाला था विमानमेलबर्न में उस दौरान विमान गेट से जुड़ा खड़ा था। केबिन क्रू और इमरजेंसी (आपातकालीन) सेवा उनकी मदद के लिए दौड़ी, लेकिन उशकी मौत हो गई थी। उड़ान शुरू होने से ठीक पहले ही यह घटना हुी थी।इस बीमारी से मौत की संभावनाऐसा माना जा रहा है कि मनप्रीत कौर की मौत तपेदिक से हुई है। यह एक संक्रामक बीमारी है, जो ज्यादातर फेफड़ों को प्रभावित करती है। मनप्रीत के रूममेट कुलदीप ने कहा कि उसने ऑस्ट्रेलिया पोस्ट में काम किया था और पढ़ाई करते हुए शेफ बनने का सपना देखा था।ये भी पढ़ें- Delhi Airport Incident: टर्मिनल-2 और 3 पर यात्रियों की लंबी कतारें, दिल्ली एयरपोर्ट पर मंडरा सकते हैं परेशानी के बादलदोस्त ने क्या कहादोस्त ने बताया कि वह बहुत ही दयालु और ईमानदार थी। उसे विक्टोरिया में अपने दोस्तों के साथ घूमना बहुत पसंद था। मनप्रीत के परिवार के लिए GoFundMe पेज बनाया गया है। हमारी प्यारी दोस्त मनप्रीत हमें बहुत जल्दी छोड़कर चली गई, जिससे हमारे जीवन में एक खालीपन आ गया है, जिसे कभी नहीं भरा जा सकता। उसने यह पेज पर लिखा है।क्वांटास के प्रवक्ता ने news.com.au पोर्टल को बताया कि उनकी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं।

July 01, 2024 23:22 UTC


Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में आई गिरावट, खरीदारी से पहले जानें आज कितना हुआ सस्ता

MCX पर चांदी की कीमत (Silver Rate Today)आज यानी सोमवार को MCX पर चांदी की कीमत (Today Silver Rate ) भी घट गई है. दिल्ली में आज सोने की कीमत (Gold Rate in Delhi Today)दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 66,140 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 72,140 रुपये प्रति 10 ग्राम है. मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत 65,990 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 71,990 रुपये प्रति 10 ग्राम है. कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत 65,990 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 73,110 रुपये प्रति 10 ग्राम है. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 66,590 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 71,990 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

Source:NDTV

July 01, 2024 21:17 UTC


'नए आपराधिक कानून को किया गया मनमाने ढंग से लागू, यह एक तुगलकी फरमान', संजय सिंह का केंद्र सरकार पर हमला

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। सोमवार यानी एक जुलाई से देशभर में तीन नए आपराधिक कानून लागू हो गए हैं, जिसके कारण अब कानून की कई धाराओं में परिवर्तन किया गया है। हालांकि देशभर में इन नए कानूनों का काफी विरोध हो रहा है। पूरा विपक्ष इसे आनन-फानन में लाया गया कानून बता रहा है। वहीं आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद ने भी नए कानून को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है।संजय सिंह ने कहा, "जो लोग इन आपराधिक कानूनों से प्रभावित हो सकते हैं, BJP सरकार ने उन लोगों से बात किए बिना ही मनमाने ढंग से इन कानूनों को बनाया है। ये एक 'तुगलकी फरमान' है जो आज से पूरे देश में लागू हो रहा है।" उन्होंने कहा कि इस सरकार का रवैया शुरू के ही बिना आम सहमति बनाए किसी भी कानून को लागू करने का रहा है।

July 01, 2024 19:30 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...