व्यापार मंडल के पैनल में पहली बार महिलाओं को दिलाएंगे अधिमान : भास्कर

{"_id":"6684138535c018d5b00ca153","slug":"for-the-first-time-women-will-be-given-preference-in-the-panel-of-trade-body-bhaskar-mandi-news-c-90-1-ssml1025-130031-2024-07-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"व्यापार मंडल के पैनल में पहली बार महिलाओं को दिलाएंगे अधिमान : भास्कर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}यह वीडियो/विज्ञापन हटाएंविज्ञापनविज्ञापनजोगिंद्रनगर में व्यापार मंडल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष बोले- छोटे कारोबारियों को आत्मनिर्भर बनाने के होंगे प्रयाससंवाद न्यूज एजेंसीजोगिंद्रनगर (मंडी)। व्यापार मंडल जोगिंद्रनगर के नव निर्वाचित अध्यक्ष भास्कर गुप्ता ने कहा कि पैनल में पहली बार महिलाओं को अधिमान दिलाया जाएगा। इन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के प्रयास भी व्यापार मंडल के माध्यम से किए जाएंगे। प्रदेश और केंद्र सरकार की कौशल विकास योजना के तहत छोटे कारोबारियों को रोजगार दिलाने और व्यवसाय बढ़ाने के लिए आर्थिक सहायता भी दिलाई जाएगी।मंगलवार को शहरी कारोबारियों का आभार जताने के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि जोगिंद्रनगर के व्यापार को आगे ले जाने और कारोबारियों के हितों की रक्षा के साथ इनके व्यवसाय के सुरक्षा प्रबंधों को भी चाक चौबद व्यापार मंडल की देखरेख में किया जाएगा। बताया कि सीसीटीवी कैमरों का पहरा व्यापार मंडल के अधीन आने वाले क्षेत्र में बढ़ाने पर भी कार्य किए जाएंगे। इसके अलावा बाहरी राज्य से बिना बिल और दस्तावेज से कारोबार करने वाले कारोबारियों पर भी नकेल कसी जाएगी। वहीं सामूहिक इंश्योरेंस के तहत कारोबारियों को लाभान्वित करने के भी प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने व्यापार मंडल की प्राथमिकताओं को साझा करते हुए बताया कि वे जल्द ही अपनी कार्यकारिणी का गठन कर व्यापारियों से जुड़े मसलों और प्रस्तावित योजनाओं को धरातल में उतारने के लिए कार्य करेंगे। इस दौरान शहर में एक रोड शो निकाल कर कारोबारी मतदाताओं से मुलाकात की। व्यापार मंडल जोगिंद्रनगर के निष्पक्ष और पारदर्शी चुनावों में स्थानीय कारोबारियों का भरपूर सहयोग मिलने पर चुनाव समिति के संयोजक ओम मरवाह, सह संयोजक कृष्ण शर्मा ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बधाई दी। इसी के साथ नई कार्यकारिणी में अनुभवी और ईमानदार छवि के कारोबारियों को अधिमान दिलाने का भी आह्वान किया।

July 02, 2024 17:49 UTC


जयपुर में लो फ्लोर बस ने महिला को कुचला,मौत; VIDEO: पति और बेटे के साथ बाइक पर जा रही थी; लोगों ने ड्राइवर को पीटा - Jaipur News

जयपुर में लो फ्लोर बस ने महिला को कुचला,मौत; VIDEO:जयपुर में लो फ्लोर बस ने एक महिला को कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसका पति और डेढ़ साल का बेटा घायल है। घटनास्थल पर मौजूद गुस्साए लोगों ने ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।. मामला शहर के खोह नागोरियान थाना इलाके के गोनेर रोड का है। महिला आज दोपहर एक बजे पति और बेटे के साथ बाइक पर जा रही थी।गुस्साए लोगों ने ड्राइवर की पिटाई कर दी। इसके बाद पुलिस ने हिरासत में लिया।महिला का सिर बस के नीचे आया, घसीटते हुए ले गईथाने के एएसआई अमर सिंह ने बताया- रिजवाना (28) का घर गोनेर रोड के बाबाजी गेट के पास है। दोपहर 1 बजे वह पति निसार आलम (32) और डेढ़ साल के बेटे अलसफा के साथ बाइक पर घर जा रही थी।इस दौरान पीछे से स्पीड में आ रही लो फ्लोर बस ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही तीनों नीचे गिरे। रिजवाना बीच सड़क पर गिरी। उसका सिर बस के पहियों के नीचे आ गया। बस उसे घसीटते हुए ले गई। मौके पर ही रिजवाना की मौत हो गई।हादसे के बाद बस ड्राइवर भागने की कोशिश कर रहा था। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर मुकेश को डिटेन कर लिया। रिजवाना का शव एसएमएस हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।अलसफा के पैर में फ्रैक्चर है। निसार के सिर में चोट लगी है। दोनों एसएमएस हॉस्पिटल में एडमिट हैं। बस गोनेर से वाटिका जा रही थी। निसार वेल्डिंग का काम करता है।फोटो पांच दिन पहले ट्रांसपोर्ट नगर स्थित टनल के पास हुए हादसे का है। लो-फ्लोर बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी थी।JCTSL प्रबंधन पर लग रहे मेंटेनेंस में लापरवाही के आरोपरवाही बरत रहा है।पांच दिन पहले ट्रांसपोर्ट नगर स्थित टनल के पास एक लो फ्लोर बस का स्टीयरिंग फेल हो गया था। हादसे में बस ने एक बाइक सवार के दोनों पैरों को कुचल दिया था। इसके बाद बस रेलिंग से टकरा कर रुक गई थी। बस में सवार 6 लोगों को चोट आई थी। इन हादसों के बाद भी जेसीटीएसएल मैनेजमेंट एक्शन नहीं ले रहा है।

July 02, 2024 12:09 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...