Petrol Diesel Price : 5 जुलाई को देश के कई राज्यों में घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें ताजा रेट

आज देश के कई राज्यों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Rate Today) घट गए हैं. चलिए जान लेते हैं कि देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का ताजा रेट (Petrol and Diesel Rate Today in India) क्या है...देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के भाव (Petrol-Diesel Price)दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर है. इसके अलावा गोवा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, ओडिशा, पुडुचेरी, पंजाब, राजस्थान और तेलंगाना में पेट्रोल डीजल की कीमतो में कटौती की गई है. इन राज्यों में पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा (Petrol-Diesel Rate)महाराष्ट्र में पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया है. इसके अलावा असम और तामिलनाडु में भी पेट्रोल डीजल की कीमतों में इजाफा किया गया है.

Source:NDTV

July 05, 2024 06:12 UTC


Stock Market Today: शेयर बाजार हर दिन बना रहा नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स-निफ्टी ने फिर छुआ नया शिखर

आज यानी 4 जुलाई को बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए. सेंसेक्स ने 334.99 अंक की बढ़त के साथ 80,321.79 के स्तर पर खुला. इन शेयरों में सबसे अधिक उछालशरुआती कारोबार में निफ्टी 50 इंडेक्स में 34 शेयर बढ़त पर खुले, जबकि 14 शेयरों में गिरावट आई. बीते दिन सेंसेक्स पहली बार ऐतिहासिक 80,000 अंक के पारबीते दिन बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स पहली बार ऐतिहासिक 80,000 अंक के स्तर को पार कर 80,074.30 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था. इससे पहले सेंसेक्स ने 25 जून को पहली बार 78,000 का स्तर और 27 जून को 79,000 का स्तर पार किया था.

Source:NDTV

July 04, 2024 15:53 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */