सीबीएसई-आरबीएसई के होनहार विद्यार्थियों को भास्कर करेगा सम्मानित: 04 से 06 जुलाई के बीच जेएलएन मार्ग स्थित महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में होगा कार्यक्रम; दैनिक भास्कर व विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी मिलक

शिक्षा ही वह धन है जिससे कोई भी समाज और देश उपलब्धियों की नई ऊंचाइयां प्राप्त करता है, और विद्यार्थी ही आशा की वह किरण होते हैं जो देश की प्रगति और उन्नति का सबल आधार बनते हैं । ऐसे ही प्रतिभावान विद्यार्थी जिन्होंने शिक्षा की हर सीढ़ी को लगन और मेहन. 4 से 6 जुलाई तक होने वाले तीन दिवसीय सम्मान समारोह में शिक्षा जगत की अनेक महत्वपूर्ण हस्तियां शामिल होंगी, जिनसे साक्षात रूबरू होकर छात्र करियर काउंसलिंग ले सकेंगे। 12वीं के बाद करियर की राह को चुनने में प्रायः स्टूडेंट उलझा हुआ अनुभव करते हैं ऐसे में उन्हें इस करियर आधारित कार्यक्रम में दिग्गजों के माध्यम से करियर के अनेक बेहतरीन ऑप्शन और भविष्य की उज्जवल दिशाएं प्राप्त होंगी। इसी प्रकार 10वीं के बाद बच्चों में एक नई परिपक्वता का उदय होता है , वे जीवन की सफलता के बारे में अब गंभीरता से सोचना शुरू करते हैं। ये समय ऐसा होता है जब छात्रों की मन स्थिति में परिवर्तन होता है। भविष्य में कुछ बनने के सपने उन्हें रोमांचित करते हैं। सफलता उन्हें आकर्षित करती है। यह वह समय है जब पेरेंट्स और टीचर को उन्हें सही मार्गदर्शन देना चाहिए। जिससे उनका भविष्य सही आकार ले सके। दैनिक भास्कर द्वारा चयनित स्टूडेंट्स को समारोह की दिनांक, समय एवं स्थान का मैसेज कर सूचित किया जा रहा है।ये यूनिवर्सिटीज़, कोचिंग व कॉलेजेस कार्यक्रम में होंगे शामिलमुख्य प्रायोजक - विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटीपावर्ड बाय - आकाश इंस्टीट्यूटको-स्पॉन्सर - निम्स यूनिवर्सिटीनॉलेज पार्टनर - द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडियाएसोसिएट स्पॉन्सर - स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एवं पोद्दार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्युशंसअधिक जानकारी के लिए दिए गए नंबरों पर संपर्क करें-गोपेश 9782961305 संतोष 98286 45907स्टूडेंट्स के लिए ऐतिहासिक होगा भास्कर का प्रतिभा सम्मान समारोह- ओंकार बगड़ियाविवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी के सीईओ एवं डायरेक्टर, ओंकार बगड़िया ने बताया- दैनिक भास्कर द्वारा 4 से 6 जुलाई के बीच आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह एक बहुत ही सार्थक प्रयास है। स्टूडेंट्स व पैरेंट्स भास्कर के इस अभिनव प्रयास को काफी पसन्द कर रहे है। प्रतिभा सम्मान समारोह में राजस्थान बोर्ड व सेंट्रल बोर्ड की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को दैनिक भास्कर द्वारा सम्मानित करना मेधावी छात्रों के लिए ही नही अपितु उनके अभिभावकों के लिए भी अविस्मर्णीय अवसर होगा।राजस्थान के प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित करेगा भास्कर- डॉ आनंद पोद्दारपोद्दार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन, डॉ आनंद पोद्दार ने कहा- दैनिक भास्कर द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में ऐसे युवा प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित किया जायेगा जिन्होंने राजस्थान बोर्ड व सेंट्रल बोर्ड परीक्षाओं में सफलता का परचम लहराया है। दैनिक भास्कर का यह मंच इन प्रतिभाओं को न केवल सम्मानित करेगा बल्कि समाज लाखों छात्रों के लिए एक प्रेरक संदेश भी देगा।स्टूडेंट्स एवं पेरेंट्स के लिए अविस्मर्णीय होगा भास्कर का प्रतिभा सम्मान समारोह- अखिलेश दीक्षितआकाश इंस्टीट्यूट के रीजनल डायरेक्टर,राजस्थान, अखिलेश दीक्षित ने कहा- दैनिक भास्कर द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह राजस्थान की युवा प्रतिभाओं को सम्मानित करने का एक आदर्श प्लेटफॉर्म सिद्ध होगा। जहां राजस्थान में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले स्टूडेंट्स को उनके पैरेंट्स के समक्ष शिक्षा जगत और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सम्मानित होना स्टूडेंट्स और पेरेंट्स दोनों के लिए ही अविस्मर्णीय पल होगा।,

July 03, 2024 00:26 UTC


मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: हाथरस में सत्संग के बाद भगदड़, 122 की मौत; राहुल का नाम लिए बिना मोदी बोले- बालक बुद्धि तुमसे ना हो पाएगा

Hindi NewsNationalDainik Bhaskar News Headlines; Hathras Satsang Tragedy | PM Modi BJP VS Rahul Gandhiमॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: हाथरस में सत्संग के बाद भगदड़, 122 की मौत; राहुल का नाम लिए बिना मोदी बोले- बालक बुद्धि तुमसे ना हो पाएगा16 घंटे पहले लेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटरकॉपी लिंकनमस्कार,कल की बड़ी खबर UP के हाथरस की रही जहां 20 हजार लोग एक सत्संग में पहुंचे थे। सत्संग खत्म होने बाद भगदड़ मची और 122 लोगों की मौत हो गई। एक खबर लोकसभा और राज्यसभा में हुए हंगामे से जुड़ी रही।लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर...प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे। कजाकिस्तान में SCO (शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन) समिट की शुरुआत होगी। इसमें विदेश मंत्री एस. जयशंकर हिस्सा लेंगे। वहीं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी मौजूद रहेंगे।अब कल की बड़ी खबरें...1. हाथरस में सत्संग के बाद भगदड़, 122 की मौत; 22 आयोजकों पर FIR, बाबा फरारतस्वीरें हाथरस के सिकंदराराऊ CHC की हैं। यहां लाशों को ओढ़ाने के लिए चादर तक नहीं थी, घायल जमीन पर तड़प रहे थे। उनका इलाज करने के लिए डॉक्टर नहीं थे।UP के हाथरस में भोले बाबा (सूरज पाल) के सत्संग के बाद भगदड़ मच गई। इसमें 122 लोगों की मौत हो गई। 150 से अधिक घायल हैं। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। हादसा हाथरस जिले से 47 किमी दूर फुलरई गांव में हुआ। सत्संग में 20 हजार से अधिक लोग पहुंचे थे। 27 शवों को एटा मेडिकल कॉलेज भेजा गया। यहां लाशों का ढेर देखकर ड्यूटी पर तैनात सिपाही रजनेश (30) को हार्ट अटैक आ गया। उनकी मौके पर मौत हो गई। घटना को लेकर 22 आयोजकों पर FIR दर्ज की गई है।कैसे हुआ हादसा: चश्मदीदों के मुताबिक, सत्संग के बाद श्रद्धालु बाबा के काफिले के पीछे उनकी चरण रज लेने के लिए दौड़े। भीड़ को काबू में करने के लिए पानी की बौछारें फेंकी गई। लोग भागने लगे, तभी एक-दूसरे पर गिरते गए और कुचलने से इतनी मौतें हुईं।बाबा हर सत्संग में अपनी पत्नी के साथ नजर आता है।कौन है भोले बाबा: बाबा का असली नाम सूरज पाल उर्फ नारायण हरि साकार है। एटा का रहने वाला सूरज पाल करीब 25 साल से सत्संग कर रहा है। पश्चिमी UP के अलावा राजस्थान, हरियाणा में भी इसके अनुयायी हैं। हादसे के बाद से ही बाबा फरार है। रात करीब 11:30 बजे पुलिस उसके मैनपुरी स्थित राम कुटीर चैरिटेबल ट्रस्ट पहुंची, लेकिन बाबा यहां नहीं मिला।समागम में बांटा जाता है पानी: भोले बाबा के सत्संग में अनुयायियों को पानी बांटा जाता है। अनुयायियों का मानना है कि यह पानी पीने से उनकी समस्याएं खत्म हो जाती हैं। एटा में बहादुर नगर गांव स्थित बाबा के आश्रम में दरबार लगता है। यहां आश्रम के बाहर एक हैंडपंप भी है। दरबार के दौरान इस हैंडपंप का पानी पीने के लिए भी लंबी लाइन लगती है।पूरी खबर यहां पढ़ें...2. टीम इंडिया टी-20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे रवाना, 3 खिलाड़ी बारबाडोस से लौटकर शामिल होंगेटीम इंडिया के प्लेयर्स 2 जुलाई सुबह मुंबई से जिम्बॉब्बे के लिए रवाना हुए। इस सीरीज के लिए हेड कोच बनाए गए वीवीएस लक्ष्मण भी टीम के साथ थे।टीम इंडिया पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए मुंबई से जिम्बाब्वे रवाना हुई है। पहला मुकाबला 6 जुलाई को हरारे में खेला जाएगा। पांचवां और आखिरी मुकाबला 14 जुलाई को होगा। शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम में यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे और संजू सैमसन शामिल हैं, हालांकि ये खिलाड़ी बारबाडोस में तूफान की वजह से फंसे हैं। इसलिए ये खिलाड़ी भारत आने के बाद जिम्बाब्वे जाएंगे।टीम में 3 नए खिलाड़ी शामिल: BCCI ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले 2 टी-20 के लिए 3 नए प्लेयर्स को रिप्लेसमेंट के तौर पर भेजा है। ओपनर साई सुदर्शन , विकेटकीपर जितेश शर्मा और पेसर हर्षित राणा को संजू सैमसन, शिवम दुबे और यशश्वी जायसवाल के रिप्लेसमेंट के लिए चुना गया है।पूरी खबर यहां पढ़ें...5. पुलिस का दावा- सलमान की हत्या के लिए सुपारी दी गई थी, पाकिस्तान से हथियार आने थेएक्टर सलमान खान के घर हुई फायरिंग की जांच कर रही नवी मुंबई पुलिस ने नया खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक, लॉरेंस गैंग ने सलमान को मारने के लिए 25 लाख रुपए की सुपारी दी थी। इस मामले में गिरफ्तार किए गए लॉरेंस गैंग के 5 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। ये आरोपी सलमान पर हमला करने के लिए पाकिस्तान से AK-47 राइफल, AK-92 राइफल और M-16 राइफल खरीदने की तैयारी कर रहे थे।24 अप्रैल को 4 आरोपी गिरफ्तार हुए थे: 14 अप्रैल को सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग हुई थी। पुलिस ने 24 अप्रैल को लॉरेंस गैंग के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जो पनवेल में सलमान की कार पर अटैक करने की प्लानिंग कर रहे थे। पांचवां आरोपी 3 जून को हरियाणा से पकड़ा गया। इस मामले में लॉरेंस, उसके भाई अनमोल, गोल्डी बराड़ समेत 18 लोगों के खिलाफ FIR की गई।पूरी खबर यहां पढ़ें...6.

July 02, 2024 23:22 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...