AAP नेता आतिशी को राउज एवेन्यू कोर्ट से मिली जमानत, माफी मांगने के लिए दिया गया था कानूनी नोटिस

Delhi Today News AAP सरकार में मंत्री आतिशी मंगलवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुई। राउज एवन्यू कोर्ट ने 20 हजार के मुचलके पर उन्हें जमानत दी है। बीजेपी नेता प्रवीण शंकर द्वारा दाखिल मानहानि के मामले में यह सुनवाई हुई है। आतिशी सुबह ही कोर्ट पहुंच गई थीं। इसके बाद कोर्ट में सुनवाई हुई। पढ़िए पूरा मामला क्या है? जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। AAP News बीजेपी नेता प्रवीण शंकर कपूर द्वारा आप नेता आतिशी के खिलाफ दाखिल मानहानि मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने आप नेता आतिशी को 20 हजार के मुचलके पर जमानत दी। बता दें कि दिल्ली सरकार में मंत्री और आप नेता आतिशी मंगलवार सुबह ही राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुई।

July 23, 2024 12:05 UTC


मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: कांवड़ रूट में दुकानों पर नाम लिखने के फैसले पर रोक; NEET के एक सवाल की जांच होगी; बिहार को विशेष दर्जा नहीं

Hindi NewsNationalDainik Bhaskar News Headlines; Budget 2024 Expectations | UP Kanwar Yatraमॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: कांवड़ रूट में दुकानों पर नाम लिखने के फैसले पर रोक; NEET के एक सवाल की जांच होगी; बिहार को विशेष दर्जा नहीं16 घंटे पहले लेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटरकॉपी लिंकनमस्कार,कल की बड़ी खबर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की रही, जिसमें कहा गया है कि कांवड़ यात्रा मार्ग में पड़ने वाले दुकानों पर नाम लिखना जरूरी नहीं है। एक खबर बजट से एक दिन पहले पेश हुए इकोनॉमिक सर्वे की रही, जिसके मुताबिक देश के सिर्फ 51% युवा ही रोजगार योग्य हैं।लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर...वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी। वह सातवीं बार बजट पेश करने वाली पहली महिला वित्त मंत्री होंगी। विमेंस एशिया कप में दिन का पहला मुकाबला पाकिस्तान और UAE के बीच खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला भारत और नेपाल के बीच खेला जाएगा। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू जंग शुरू होने के बाद पहली बार विदेश दौरे पर अमेरिका जाएंगे। अमेरिकी संसद को संबोधित करेंगे।अब कल की बड़ी खबरें...1. NEET के विवादित सवाल की जांच होगी, SC ने कहा- IIT दिल्ली के डायरेक्टर एक्सपर्ट पैनल बनाएंNEET में गड़बड़ी को लेकर दाखिल 40 से भी ज्यादा याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। अदालत ने एग्‍जाम में फिजिक्स के 2 सही ऑप्शन वाले क्वेश्चन नंबर 19 की पड़ताल का आदेश दिया। कोर्ट ने कहा कि 2 सही ऑप्‍शन देने से 44 स्‍टूडेंट्स को बोनस मार्क्‍स मिले और 4.2 लाख कैंडिडेट्स को नुकसान हुआ है। हम IIT दिल्ली के डायरेक्टर से अनुरोध करते हैं कि 3 एक्सपर्ट्स की टीम बनाएं और इस विषय पर रिपोर्ट दें। एक सही ऑप्शन चुनकर 12 बजे तक रजिस्ट्रार को राय भेजें। आज मामले की फिर सुनवाई होगीपूरी खबर यहां पढ़ें...4. संसद में NEET मामले पर राहुल-धर्मेंद्र प्रधान में बहस, राहुल बोले- देश का एग्जामिनेशन सिस्टम फ्रॉडसंसद के मानसून सत्र के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष से सहयोग की अपील की। मोदी ने कहा, ‘संसद के पहले सत्र में प्रधानमंत्री का गला घोंटने का प्रयास किया गया।’ उधर, लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने NEET मुद्दे पर नारेबाजी की। प्रश्नकाल के दौरान शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बीच तीखी बहस हुई। राहुल ने कहा कि देश का एग्जामिनेशन सिस्टम फ्रॉड है। इस पर धर्मेंद्र प्रधान ने कहा- सिर्फ चिल्लाने से झूठ सच नहीं हो जाता।राहुल बोले- शिक्षा मंत्री जवाब नहीं दे रहे: राहुल गांधी ने संसद के बाहर कहा- शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को जवाब देना चाहिए था। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट और PM मोदी के बारे में बात की, लेकिन वह यह नहीं बता पा रहे हैं कि वह इस पर क्या कर रहे हैं। NEET युवाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण मुद्दा है। हमने हमेशा संसद में चर्चा की मांग की है, लेकिन सरकार इसमें दिलचस्पी नहीं ले रही है। हम इस मुद्दे को उठाते रहेंगे और सरकार पर दबाव बनाते रहेंगे।पूरी खबर यहां पढ़ें...5. बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग खारिज, सरकार ने कहा- मानक के तहत ऐसा संभव नहींकेंद्र सरकार ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग खारिज कर दी है। जदयू सांसद रामप्रीत मंडल के सवाल पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा राष्ट्रीय विकास परिषद यानी NDC के पैमानों के मुताबिक दिया जाता है। NDC के मानकों के तहत बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दे पाना संभव नहीं है। RJD चीफ लालू यादव ने कहा कि अब नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए।12 साल पहले भी मांग खारिज हो चुकी: वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा, '2012 में UPA सरकार ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की जरूरतों की स्टडी के लिए इंटर मिनिस्टीरियल ग्रुप (IMG) बनाया था। IMG ने 30 मार्च 2012 को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। इसमें कहा गया था कि NDC के मानकों के आधार पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना संभव नहीं है।विशेष राज्यों को 90% अनुदान, सस्ता कर्ज मिलता है: विशेष राज्य का दर्जा पाने वाले राज्यों को केंद्र सरकार से मिलने वाली राशि में से 90% अनुदान और 10% रकम बिना ब्याज के कर्ज के तौर पर मिलती है। सामान्य राज्यों को केंद्र सरकार की तरफ से 30% राशि अनुदान के रूप में और 70% राशि कर्ज के रूप में दी जाती है। विशेष राज्यों को एक्साइज, कस्टम, कॉर्पोरेट, इनकम टैक्स में भी रियायत मिलती है। केंद्रीय बजट में प्लान्ड खर्च का 30% हिस्सा विशेष राज्यों को मिलता है।पूरी खबर यहां पढ़ें...6. सावन का पहला सोमवार: उज्जैन में महाकाल की सवारी निकली, काशी विश्वनाथ में 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन कियाउज्जैन में सावन के पहले सोमवार को बाबा महाकाल की पहली शाही सवारी निकली। महाकाल ने श्रद्धालुओं को मनमहेश स्वरूप में दर्शन दिए। दोपहर 3 बजे तक 2.15 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने महाकाल के दर्शन किए। उधर, वाराणसी में काशी विश्ननाथ मंदिर में शाम 8 बजे तक 2.69 लाख श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया।सोमवार से शुरू और सोमवार को ही खत्म होगा सावन: इस साल सावन माह सोमवार (22 जुलाई) से शुरू हो रहा है और सोमवार (19 अगस्त) को ही खत्म होगा। तिथियां घटने से सावन महीना 29 दिन का रहेगा। 19 अगस्त को सावन की पूर्णिमा पर रक्षाबंधन मनाया जाएगा। इस महीने का पहला सोमवार 22 जुलाई को, दूसरा 29 को, तीसरा 5 अगस्त को, चौथा 12 को और पांचवां 19 अगस्त को रहेगा।पूरी खबर यहां पढ़ें...7.

July 23, 2024 03:28 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...