नसीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव रजोपुरा में सास और बहू में जमकर मारपीट हुई। दोनों में घर के बाहर मारपीट होता देख लोगों ने इसका वीडियो बना लिया।. रजोपुरा निवासी 65 वर्षीय कमलादेवी व उसकी 35 वर्षीय पुत्रवधू सचनी देवी के बीच गृहस्थी के काम को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद सास बहू दोनों आमने-सामने आ गई। दोनों में जमीन पर डालकर मारपीट हुई। वीडियो में सास और बहू एक दूसरे के बाल पड़कर जमीन पर गिराकर मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। इंस्पेक्टर नसीरपुर शेर सिंह का कहना है कि रजोपुरा गांव में सास बहू में झगड़ा हुआ है। यह सामान्य है। किसी युवक ने वीडियो बना कर वायरल कर दिया। अभी तक किसी भी पक्ष के द्वारा कोई भी तहरीर थाने में नहीं दी गई है।
Source:Dainik Bhaskar
July 22, 2024 15:41 UTC
प्रयागराज पुलिस ने डेढ़ महीने से फरार चल रहे 400 करोड़ की ठगी के आरोपी अभिषेक द्विवेदी को गिरफ्तार कर लिया। अभी उसकी पत्नी निहारिका फरार है। शनिवार रात हरियाणा के पानीपत से गिरफ्तार निहारिका वेंचर्स के एमडी और उसके साथी ने कई राज खोले हैं।. गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में निवेशक शिवकुटी थाने पहुंच गए। पुलिस आरोपी को लेकर कोर्ट पहुंची तो निवेशक वहां भी पहुंच गए। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया।पुलिस की माने तो इन्वेस्टमेंट कंपनी चला रहे पति-पत्नी ने प्रयागराज के कई बड़े वकीलों और डॉक्टरों के करीब 15-15 करोड़ रुपए इन्वेस्ट करवा रखे हैं।एक लाख पर 7 हजार रुपए महीना देता था ब्याजएक लाख पर सात हजार रुपए प्रतिमाह देने का वादा कर अभिषेक प्रयागराज समेत कई शहरों के कारोबारियों, वकीलों, डॉक्टरों, अधिकारियों को कंपनी से जोड़कर उन्हें लाभ देने लगा था।फरार होने से पहले अभिषेक ने लोगों को करोड़ों रुपए के चेक दिए थे। हालांकि बहुत सारे चेक बाउंस हो गए। रसूखदार लोगों के करोड़ों रुपए डूबने से खलबली मची है। मामला हाईकोर्ट में भी पहुंच गया है।निहारिका वेंचर्स के एमडी अभिषेक द्विवेदी (बाएं से तीसरा व्यक्ति) और टीकम चंद्र को प्रयागराज पुलिस ने पानीपत से गिरफ्तार किया है।अब जानिए आरोपी तक कैसे पहुंची पुलिस...बस्ती की महिला ने कथित बाबा से मिलवायापुलिस ने बताया- अभिषेक पर निवेशकों का दबाव पड़ने लगा तो वह फैजाबाद भाग गया। वहां से छह जून को केस दर्ज होने की जानकारी हुई तो वह बस्ती में राजनीतिक दल से जुड़ी महिला ज्योति पांडेय के घर पहुंचा। तो वह एक कथित बाबा के पास लेकर पहुंची।वहां बाबा ने उसे टीकम चंद्र जायसवाल से संपर्क कराया। इसके बाद अभिषेक को लेकर टीकम चंद्र कई शहरों में घुमता रहा। कुछ दिन उसने अभिषेक को अपने घर लोनी गाजियाबाद में भी रखा। यहां पर अभिषेक उसी के फोन से कभी-कभी अपने करीबियों से बातचीत करता था। उसने अपने पास फोन नहीं रखा था।जांच में जुटी टीम ने नोएडा में की छापेमारीजांच में जुटी पुलिस टीम को सूचना मिली की अभिषेक नोएडा में छिपा है। पुलिस टीम ने वहां छापेमारी की। लेकिन उससे पहले ही टीकम चंद्र ने अभिषेक को हरियाणा के पानीपत में फ्लैट दिलाकर शिफ्ट करा दिया।सूचना पर पुलिस ने शनिवार देर रात अभिषेक को पानीपत के हैरिटेज लॉन गली नंबर दो करनाल रोड से दबोच लिया। एमडी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब आरोपी निहारिका की तलाश में जुटी है।यह तस्वीर कंपनी के एमडी अभिषेक द्विवेदी की है।बलिया के टीकम चंद्र का नोएडा, गाजियाबाद में मकानएसीपी श्वेताभ पांडेय ने बताया कि अभिषेक के साथ गिरफ्तार टीकम चंद्र मूल रूप से बलिया के उभांव थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वह लोनी, गाजियाबाद और दिल्ली के जनकपुरी में रहता है। नोएडा में भी उसने एक फ्लैट खरीद रखा है। वह रियल एस्टेट के कारोबार से जुड़ा है। वह बस्ती निवासी बाबा का काफी करीबी रहा।वह अभिषेक को भगाने के साथ ही उसे सुरक्षा भी देता रहा। ज्योति, बाबा और टीकम चंद्र अभिषेक से हर कदम पर रकम वसूलते रहे। तीनों अभिषेक से लाखों रुपए वसूल चुके हैं।यह अभिषेक की पत्नी निहारिका की तस्वीर है। जिसे पुलिस तलाश रही है।अब बताते हैं अभिषेक और उसकी पत्नी निहारिका के फ्रॉड के बारे में...कंपनी खोल रियल एस्टेट और शेयर के नाम ठगाशिवकुटी थाना क्षेत्र के गोविंदपुर के रहने वाले अभिषेक द्विवेदी ने पत्नी के नाम पर निहारिका वेंचर्स कंपनी खोली थी। सिविल लाइंस समेत दूसरे शहरों में आफिस बनाया। इसमें रियल स्टेट व शेयर बाजार में अच्छा लाभ का लालच देकर लोगों से करीब 400 करोड़ रुपए ठग लिए।रियल स्टेट में रुपए लगाने वालों से कहा गया था कि उन्हें अयोध्या के बक्शी रोड व प्रयागराज के रीवा रोड स्थित गौहनिया में जमीन दी जाएगी। छह जून को एमडी अभिषेक द्विवेदी को उसके पिता डॉ. ओम प्रकाश द्विवेदी ने अपनी संपत्ति से बेदखल कर दिया। जब यह बात लोगों को पता चली तो शिवकुटी थाने में मुकदमा दर्ज करवा दिया।पुलिस ने डॉ. ओम प्रकाश द्विवेदी को 7 जून को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अभिषेक व निहारिका फरार हो गए थे। 2 जुलाई को पुलिस ने निहारिका की मां को भी पकड़कर जेल भेजा गया दिया। शिवकुटी पुलिस व एसओजी लगातार दोनों की तलाश रही थी।अपनी संपत्ति चोरी-छिपे बेच न दे, पुलिस अलर्टएमडी अभिषेक द्विवेदी और उसकी पत्नी निहारिका पर शिकंजा कसने के बाद से पुलिस अलर्ट हो गई है। अभिषेक और निहारिका की करोड़ों की संपत्ति का पुलिस ने पता लगाया है। यह संपत्ति ठगी के रुपए से बनाई गई।ऐसे में फरारी के दौरान एमडी और उसकी पत्नी ने अपनी चल-अचल संपत्ति चोरी-छिपे बेचना न बेच दे, इसे लेकर पुलिस अलर्ट है। प्रयागराज कमिश्नरेट पुलिस ने प्रयागराज के अलावा लखनऊ, दिल्ली, नोएडा, कौशांबी, प्रतापगढ़ जिलों के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को सूचनाएं भेजी हैं।प्रयागराज, लखनऊ, दिल्ली, नोएडा में 14 खाते फ्रीज400 करोड़ की ठगी के मामले में निहारिका वेंचर्स लिमिटेड, एमडी अभिषेक और फरार निहारिका के नामों से खुले 14 खातों को पुलिस ने फ्रीज करा दिया है। ये अकाउंट प्रयागराज, लखनऊ, नोएडा और दिल्ली में हैं।पानीपत में कर रहा था ऐशप्रयागराज पुलिस की तीन टीमें अभिषेक की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही थीं। लोकेशन के बाद ठगी के आरोपी अभिषेक और उसे पनाह देने वाले टीकम चंद्र जायसवाल को भी गया है। अभिषेक पनीपत में एक मकान में फरारी काट रहा था। किराए पर लिए गए मकान में ऐश-ओ-आराम की सारी चीजें मौजूद थीं।दिनभर कार से घूमता था, रात में घर पहुंचता थापूछताछ में अभिषेक ने बताया कि फरारी के दौरान पानीपत के मकान में रात में ही पहुंचता था। वह कोशिश करता था कि दिन भर लग्जरी कार में घूमता रहे। वह दूसरे के नामों वाली आईडी का सिम इस्तेमाल कर रहा था।हमें बचाइए सब सही कर देंगेअभिषेक की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में निवेशक थाने पहुंच गए। पुलिस आरोपियों को लेकर न्यायालय पहुंची तो निवेशक वहां भी डटे रहे। कोर्ट ने आरोपियों को जेल
Source:Dainik Bhaskar
July 22, 2024 15:33 UTC
फाजिल्का में तेज रफ्तार कार नहर में गिरी:नहर में गिरने से कार के उड़के परखच्चेफाजिल्का में बेकाबू होकर एक तेज रफ्तार कार नहर में गिर गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं कार सवार दो लोगों को चोटें आई हैंl हादसा जलालाबाद में मुक्तसर रोड पर हिसानवाला गांव के पास हुआ है।. देर रात हुआ हादसास्थानीय लोगों ने बताया कि देर रात यहां से दो कारें तेज रफ्तार से आ रही थीl जिसके बाद यह कार मुक्तसर रोड ड्रीमविला पैलेस से हिसानवाला गांव को जाती लिंक रोड पर चली गई। जहां पर एक कार का संतुलन बिगड़ गया। हादसे का शिकार होकर नहर में गिर गईlनहर में गिरने से कार के उडे परखच्चेघायलों को दूसरी कार से ले गए साथीहादसे में कार का काफी नुकसान हो गया हैl गाड़ी में दो लोग सवार थे l जिन्हें चोटें आई हैं, मौके पर उनके दूसरे साथी उन्हें दूसरी कार से ले गएl हालांकि यह लोग कहां के है, कौन है, इसकी कोई जानकारी नहीं मिल हैl फिलहाल शिकायत पुलिस मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर ही है।
Source:Dainik Bhaskar
July 22, 2024 15:08 UTC
US President Joe Biden announced on Sunday that he was withdrawing from the presidential race against challenger Donald Trump, following a dismal debate performance and flagging polling numbers. US President Joe Biden on Sunday dropped out of the US Presidential race against challenger Donald Trump. The stepping down of the Democratic party's flag bearer at the last minute is unprecedented in modern US electoral history, and a high-risk move. Biden overwhelmingly won the primary votes, and the party's roughly 3,900 delegates heading to the convention in Chicago this August are beholden to him. A natural -- but not automatic -- pick to take Biden's place would be his running mate on the 2020 ticket, Vice President Kamala Harris.
Source:Hindustan Times
July 22, 2024 15:05 UTC
आरोपी पति को गिरफ्तार कर ले जाती पुलिसफाजिल्का पुलिस ने हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पत्नी की हत्या करने के बाद फरार हो गया थाl जिसे अरनीवाला से गिरफ्तार किया गया हैl. कुल्हाड़ी से किया था बारडीएसपी एआर शर्मा ने बताया कि फाजिल्का जिले के हौज खास गांव में खेत में काम कर रही महिला पालोबाई पर कुल्हाड़ी से बार कर उसके पति सुखदेव सिंह ने हत्या कर दी थी l इसके बाद मामला पुलिस के पास ,पहुंचा तो पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई कर अरनीवाला से मृतक महिला के आरोपी पति सुखदेव सिंह को गिरफ्तार किया है lमहिला के चरित्र पर करता था शकपुलिस ने महिला के लड़के गुरमेल सिंह के बयानों के आधार पर आरोपी पति पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया था। गिरफ्तार हुआ अरोपी पति शराब पीने का आदी हैl जो अक्सर घर पर लड़ाई झगड़ा करता था और पत्नी से मारपीट करता थाl आरोपी ने महिला के चरित्र पर शक के चलते कुल्हाड़ी से उसकी हत्या कर दी l
Source:Dainik Bhaskar
July 22, 2024 14:43 UTC
पंचकूला के शिव मंदिरों में उमड़ी भीड़:शिव मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़पंचकूला में सावन के पहले सोमवार को मंदिरों में भक्तों का जन सैलाब उमडा। शहर के मंदिरों में भक्तों ने बम-बम भोले और हर-हर महादेव के नारों के साथ शिवलिंग के दर्शन कर जलाभिषेक किया। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस बल और सेवा दल के करीब 150 से ज्यादा. श्री प्राचीन शिव मंदिर सकेतड़ी में शिवलिंग का भव्य शृंगार किया गया। जलाभिषेक के लिए शिव भक्तों की लंबी कतार लगी रही। बम-बम भोले की गूंज से पूरा देव भूमि शिव मय हो गया।रात में निकली कांवड़ियों की टोलीदेर रात पंचकूला की हर गली हर नुक्कड़ से कांवड़ियों की टोली निकली। ये टोलियां सावन के पहले सोमवार को जलाभिषेक के लिए प्राचीन शिव मंदिर सकेतड़ी महादेवपुर पहुंचीं।पांडव कालीन इस मंदिर में रविवार की रात से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। सोमवार को करीब डेढ़ लाख श्रद्धालु माथा टेकने की संभावना है। भक्त सुबह से ही मंदिर में जलाभिषेक के लिए लाइन में खड़े हैं।मंदिर में जलाभिषेक करती महिलाएंभक्तों को बांटने बनाई 35 क्विंटल दूध से खीरसावन के पहले सोमवार पर शिवलिंग पर लोग दूध चढ़ाएंगे। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए फल और दूध की छबील लगाई जाएगी। मंदिर में माल पूड़े, सब्जी के साथ 35 क्विंटल दूध की खीर बनाकर भक्तों में वितरण किया जा रहा है।शहर के अन्य मंदिरों में भी भीड़शहर के सेक्टर-9 और 19 स्थित प्राचीन शिव मंदिरों में भी आयोजन हो रहे है। इसके अलावा सेक्टर-15 स्थित रधुनाथ मंदिर, सेक्टर-17 स्थित गौरी शंकर मंदिर सहित शहर के अन्य मंदिरों में भी भगवान शिव की विधि विधान से पूजा की जा रही है।
Source:Dainik Bhaskar
July 22, 2024 14:20 UTC
Harris could become first Black woman, first person of South Asian descent to be presidentBiden announced Sunday that he was stepping aside after a disastrous debate performance catalyzed fears that the 81-year-old was too frail for a second term. Harris is the first woman, Black person or person of South Asian descent to serve as vice president. She later became Biden's running mate, but she struggled to find her footing after taking office as vice president. Nixon resigned in 1974 during the Watergate scandal and was replaced by Vice President Gerald Ford. In office, Harris quickly became part of the Democratic resistance to Trump and gained recognition for her pointed questioning of his nominees.
Source:Hindustan Times
July 22, 2024 13:20 UTC
US President Joe Biden, who dropped out of the 2024 White House race, endorsed Vice President Kamala Harris as the presidential nominee for the Democratic party. President Joe Biden walks with Vice President Kamala Harris (AP)“My fellow Democrats, I have decided not to accept the nomination and to focus all my energies on my duties as President for the remainder of my term. My very first decision as the party nominee in 2020 was to pick Kamala Harris as my Vice President. If she is made the Democratic presidential nominee and goes on to win the polls, Harris will become the first woman, second black person to be President of America. The 81-year-old President also expressed his gratitude towards people and thanked his Vice President, Kamala Harris, for being an “extraordinary partner” in all the work during his tenure.
Source:Hindustan Times
July 22, 2024 11:32 UTC
NEW DELHI: The pre-budget Economic Survey highlights the need for measures to boost talent and productivity through private sector investment, experts said on Monday. Finance Minister Nirmala Sitharaman tabled the Economic Survey for 2023-24 in Parliament. Rumki Majumdar, Economist, Deloitte India said the Survey has highlighted measures to boost talent and productivity through private sector investment in skills (in addition to what the government is initiating), physical and digital connectivity and building state capacity and capabilities. Aditi Nayar, Chief Economist and Head - Research & Outreach, ICRA said the Survey stresses that in the medium term, growth needs to be supported by the private corporate sector as well as the state governments. The realisation of both these paradigms is crucial to ensure an optimal growth-inflation mix over the medium term."
Source:Indian Express
July 22, 2024 11:27 UTC
The taxation on crypto should also be at par with other businesses, the TDS should be reduced from 1% to 0.01 %, and set off of losses should be allowed. The government and other stakeholders to promote awareness about the benefits and risks of crypto, and align stakeholders on comprehensive regulations around Web3 technology. Read more at:https://economictimes.indiatimes.com/markets/cryptocurrency/budget-2024-will-india-see-a-reduction-in-tds-and-other-taxes-that-currently-exist-in-crypto/articleshow/111899067.cms?utm_source=contentofinterest&utm_medium=text&utm_campaign=cppst
Source:Economic Times
July 22, 2024 11:00 UTC
KOCHI: As many as 68 food outlets in 14 circles (assembly constituencies) of Ernakulam district have been fined, and six hotels closed down by the Food Safety Department following a two-day special drive. “As many as 387 food outlets were inspected by 14 squads. Meanwhile, Veena urged employees of establishments engaged in cooking, distribution, and sale of food to get health cards. Adharsh said they have been conducting routine inspections as food poisoning cases have been reported in several parts, especially in Kakkanad and Thrikkakara, where more food outlets are operating. ‘Health card mandatory’Health Minister Veena George urged employees of establishments engaged in cooking, distribution, and sale of food to get health cards.
Source:Indian Express
July 22, 2024 10:26 UTC