Pointing at “the gap between class standard and learning level” having widened since Covid, the Economic Survey states that “improving learning outcomes and undoing the Covid-induced learning loss is more urgent than ever.”It refers to data from the National Achievement Survey (NAS) 2021 to point out a drop in student performance. Advertisement Of the schemes “driving” the NEP 2020 goals, the survey included the PM-SHRI scheme. With vocational education receiving “focused attention” under NEP, exposure of skill education to upper primary students has been approved for 1,08,418 schools for FY 2024-25. On higher education front, the survey refers to an “acceleration in total enrolment coupled with rising enrolment equity over the past eight years.” Total enrolment in higher education was at 4.33 crore in FY 2021-22, up from 3.42 crore in FY 2014-15, according to All India Survey on Higher Education report for 2021-22. Live Updates | Click here for Union Budget 2024 announcements by FM Nirmala Sitharaman | New Income Tax changes announced - check here
Source:Indian Express
July 23, 2024 01:46 UTC
Vice President Kamala Harris on Monday lauded Joe Biden's legacy, saying that it is "unmatched in modern history", as she spoke at her first public appearance since the President exited the 2024 presidential race and endorsed her. In her first official remarks, 59-year-old Harris, who is of African and Indian origin, said Biden's accomplishments over the past three years are "unmatched in modern history". He would talk about the kind of father and the kind of man that Joe Biden is. Our President Joe Biden fights for the American people, and we are deeply, deeply grateful for his service to our nation,” Harris said. "Our president, Joe Biden, wanted to be here today.
Source:The Telegraph
July 23, 2024 01:29 UTC
नेपाल के तीन बैराजों से करीब दो लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से उत्तर प्रदेश के मऊ बलिया और आजमगढ़ में सरयू नदी उफान पर है। उत्तराखंड में भारी वर्षा के कारण चारधाम यात्रा मार्ग पर परेशानियां बढ़ गई है। हालांकि गंगोत्री हाईवे अवरुद्ध होने से फंसे दो हजार कांवड़ियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है लेकिन पांच सौ से अधिक अब भी फंसे हुए हैं।जागरण टीम, नई दिल्ली। नेपाल के तीन बैराजों से करीब दो लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से उत्तर प्रदेश के मऊ, बलिया और आजमगढ़ में सरयू नदी उफान पर है। मऊ में सरयू खतरे के निशान बिंदु 69.90 से 20 सेमी से ऊपर बह रही है। बलिया में नदी का जलस्तर सोमवार सुबह खतरे के निशान 64.10 मीटर पर पहुंच गया। आजमगढ़ में पानी खतरे के निशान बिंदु को पार कर गया है और प्रति घंटा दो सेमी की गति से बढ़ रहा है।पांच सौ से अधिक कांवड़िए फंसे उधर, उत्तराखंड में भारी वर्षा के कारण चारधाम यात्रा मार्ग पर परेशानियां बढ़ गई है। हालांकि, गंगोत्री हाईवे अवरुद्ध होने से फंसे दो हजार कांवड़ियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, लेकिन पांच सौ से अधिक अब भी फंसे हुए हैं। कुमाऊं में भारी वर्षा से नदी-नाले उफान पर हैं। पिथौरागढ़ में चीन सीमा को जोड़ने वाले दो मार्ग अवरुद्ध हैं। मुनस्यारी में एक मकान मलबे की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हुआ है। काली, गोरी, रामगंगा, मंदाकिनी नदियां उफान पर हैं।
Source:Dainik Jagran
July 22, 2024 20:48 UTC
Another crucial step in achieving crispy pakodas is to let the batter rest for 20-25 minutes. This ingredient introduces air into the batter, making the pakodas light and fluffy while retaining their crisp exterior. By following these expert tips, you can enjoy perfectly crispy pakodas that complement your hot. By following these expert tips, you can enjoy perfectly crispy pakodas that complement your hot cup of chai, making rainy days even more delightful. This not only enhances the flavors but also adds a delightful contrast to the crispy pakodas.
Source:Indian Express
July 22, 2024 20:16 UTC
CEO of PhonePe Sameer Nigam recently had to withdraw his remarks about the Karnataka reservation bill in response to criticism. The dispute brings to light the delicate nature of India’s reservation laws and the obligations of business executives to deal with these matters. First Response and Impacts:Many people found Sameer Nigam’s early remarks against the Karnataka reservation law to be rude and disrespectful. A few politicians demanded that PhonePe and Nigam take more significant steps to show their dedication to diversity and inclusion. This episode serves as a reminder to business executives that they should consider the possible effects of their public remarks on their stakeholders and brand.
Source:Mint
July 22, 2024 19:32 UTC
Budget 2024 expectations: In the Budget, the Finance Minister is expected to take steps to provide economic boost to sustain India’s growth momentum4 sectors, 19 stocks to focus on as investors prepare for Budget announcements tomorrow. Finance Minister Nirmala Sitharaman is going to present the full Budget of the Narendra Modi 3.0 government for the fiscal year 2024-25 on July 23. In the Budget, the Finance Minister is expected to take steps to provide economic boost to sustain India’s growth momentum. In first Union Budget post Lok Sabha elections, there is expectation that Finance Minister will provide relief on the income tax front to put more money in the hands of the common man and even the middle class. The Modi government is expected to continue its focus on capital expenditure to drive GDP growth, with special emphasis on infrastructure development.
Source:Mint
July 22, 2024 19:18 UTC
वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है, जो रविवार रात सामने आया।मेरठ के ऐतिहासिक नौचंदी मेले में अश्लीलता का एक वीडियो सामने आया है। मेले में कपल ने सभी के सामने किस किया और वीडियो बनवाया। दोस्तों के चैलेंज के बाद इन दोनों ने ऐसा किया। हिंदूवादी संगठनों ने पब्लिक प्लेस में ऐसी अश्लीलता का विरोध जताया है। हिंदूवाद. इस पूरे मामले में मेला प्रभारी ने पुलिस से सच छिपाया। पुलिस ने पहले मेला प्रभारी से इस वीडियो की सच्चाई पूछी तो मेला प्रभारी ने कह दिया ये नौचंदी मेले की वीडियो नहीं है। लेकिन जब पुलिस ने खुद मौके पर जाकर जांच की तो वीडियो मेरठ का ही निकला।एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि वीडियो की जांच की गई तो वो मेरठ नौचंदी मेले का निकला है। वीडियो में दिख रहे युवक-युवती की तलाश की जा रही है, वहीं पूरे मामले में सुसंगत धाराओं में मुकदमा लिखा जा रहा है। मेला प्रभारी द्वारा बरती लापरवाही और तथ्य छिपाने पर एक्शन लिया जाएगा।मेले में सरेआम किस कियावीडियो शनिवार का बताया जा रहा है, जो रविवार रात सामने आया। सात सेकेंड के वीडियो में आसपास कुछ युवक हंसी-मजाक कर रहे हैं। करीब 20 साल के युवक-युवती सभी के सामने किस करते हैं। मेले में आए लोग, फैमिली, महिलाएं और बच्चे इस तरह का दृश्य देखकर शर्म से नजरें झुकाकर निकल जाते हैं।किसी ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, फिर वीडियो वायरल हो गया।दोस्तों ने दिया था किसिंग चैलेंजबताया जा रहा है कि कपल को इनके दोस्तों ने सरेआम किस करने का चैलेंज दिया था। दोस्तों के चैलेंज को बीच मेले में स्वीकार करते हुए सबके सामने उन्होंने किस किया। कुछ लड़कों ने इसका वीडियो बना लिया। बाद में इसे वायरल कर दिया है।महिलाओं की सुरक्षा पर सवाललड़के हूटिंग करते और सीटी बजाते दिख रहे हैं। अहम बात यह है कि नौचंदी मेले में हमेशा ही महिलाओं की सुरक्षा एक बड़ा सवाल होती है। महिलाओं के साथ यहां अक्सर लूट और अभद्रता होती है। प्रेमी-प्रेमिका मेले में अश्लील हरकत कर माहौल खराब कर रहे, तब पुलिस कहां थी।सोशल मीडिया पर यूजर्स ने जताया विरोधये भी पढ़ें:-नौचंदी मेले में मुस्लिम शायर शबीना अदीब के आने पर रोक, 20 साल पुरानी नज्म पर विवादमेरठ में गंगा-जमुनी तहजीब के प्रतीक नौचंदी मेले में मुस्लिम शायर शबीना अदीब के आने पर प्रशासन ने रोक लगा दी। शनिवार को पटेल मंडप में 'ऑल इंडिया मुशायरा' में शबीना अदीब को आना था, लेकिन भाजपा समर्थकों ने उनकी नज्म 'लहू रोता है हिंदुस्तान' पर विरोध जताया। इसके बाद अपर नगर आयुक्त ने कार्यक्रम से 24 घंटे पहले शबीना अदीब को फोन कर कार्यक्रम में आने से मना कर दिया। पढ़ें पूरी खबर...
Source:Dainik Bhaskar
July 22, 2024 18:23 UTC
New polls indicate that Kamala Harris's chances of winning against Donald Trump in the upcoming election are stronger than those of Joe Biden. The Vice President has garnered strong backing from top Democratic donors who once pulled out after Biden’s debate disaster. Vice President Kamala Harris has accepted an invitation from CBS News to debate former President Donald Trump’s vice presidential pick this summer. A nationwide Fox News survey done after the debate found Donald Trump in the lead with just one point more than Joe Biden and Kamala Harris among people who voted. Kamala Harris vs Donald Trump: PollMany believe that Donald Trump has only hurt his own chances by relentlessly attacking Biden’s cognitive health and calling for his resignation, as Harris’s prospects seem to be improving.
Source:Hindustan Times
July 22, 2024 17:23 UTC
भीड़ के बीच महिला की चेन खींचते हुए पीछे से एक महिला चोरग्वालियर में मंदिर पर दर्शन करने आई महिला के गले से एक महिला चोर सोने की चेन खींचकर ले गई। घटना अचलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में बाहर सोमवार सुबह की है। चेन चोरी की यह पूरी घटना मंदिर के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। दर्शन के वक्त धक्का-मुक्की के. घटना का पता उस समय चला जब महिला ने अपने गले पर हाथ लगाया तो उसकी चेन गायब थी। महिला ने शोर मचाया लेकिन उससे पहले ही महिला चोर वहां से फरार हो गई। पुलिस का कहना है कि यदि महिला शिकायत करने थाना आती है तो तो कार्रवाई की जाएगी। फिलहल चेन चोरी का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।बता दें कि महिला के गले से चोरी हुई सोने की चेन की यह वारदात ग्वालियर के इंदरगंज थाना क्षेत्र स्थित अचलेश्वर महादेव मंदिर के बाहर की है। जहां एक महिला सावन के पहले सोमवार की सुबह के समय दर्शन करने पहुंची थी। क्योंकि सावन का पहला सोमवार था इसलिए मंदिर के अंदर काफी भीड़ हो रही थी और दर्शन करने आए श्रद्धालु लाइन में लगकर दर्शन करने इंतजार कर रहे थे। जिस कारण महिला बाहर से ही भीड़ में अचलनाथ महादेव के दर्शन कर रही थी तभी पीछे से आई महिला चोर ने महिला के गले पर हाथ डाला और चेन तोड़ कर ले गई। दर्शन करने के बाद जब महिला बाहर निकली तो गले पर हाथ पड़ते ही पता लगा कि उसकी चेनी चोरी है। महिला ने हंगामा मचाया तो वहां मौजूद लोग एकत्रित हुए, लेकिन तब तक चोरी करने वाली महिला भाग निकली।यह था महिला चोर का हुलियाCCTV फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि भीड़ भाड़ में जब महिला अखिलेश्वर महादेव मंदिर के बाहर खड़े होकर दर्शन कर रही थी तभी धक्का मुक्की करती हुई महिला चोर पीछे से आई और गले पर हाथ डालकर महिला की चेन तोड़ती है और उसे वहां से लेकर फरार हो जाती है। CCTV फुटेज में चेन चोरी करने वाली महिला चोर ग्रीन कलर की साड़ी पहनी हुई है और उसकी उम्र करीब 35 से 40 साल की थी।महिला चोर को पकड़ने की कही बातपुलिस का कहना है कि मंदिर पर दर्शन करने आई एक महिला के साथ चेन चोरी की घटना हुई है, घटना का एक CCTV फुटेज भी सामने आया जिसमें एक महिला चोर चेन चोरी कर ले जाती हुई दिखाई दे रही है उसकी तलाश की जा रही है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Source:Dainik Bhaskar
July 22, 2024 17:19 UTC
Hindi NewsNationalDainik Bhaskar News Headlines; UP Kanwar Yatra | Bangladesh Reservationमॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: बाइडेन राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ेंगे; इकोनॉमिक सर्वे आज, बजट कल; केंद्रीय मंत्री बोले- कांवड़ रूट पर पहचान लिखने का फैसला वापस हो20 घंटे पहले लेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटरकॉपी लिंकनमस्कार,कल की बड़ी खबर अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी रही, जो बाइडेन ने डेमोक्रेटिक पार्टी के कैंडिडेट के तौर पर अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली है। एक खबर कांवड़ यात्रा को लेकर यूपी सरकार के आदेश से जुड़ी रही, NDA सरकार के मंत्री ने इस आदेश को वापस लेने की बात कही है।लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर...आज से बजट सत्र शुरू हाेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इकोनॉमिक सर्वे पेश करेंगी। हर साल बजट से पहले इकोनॉमिक सर्वे पेश होता है। इसमें देश के आर्थिक विकास का लेखा-जोखा होता है। इकोनॉमिक सर्वे से बीते वित्त वर्ष के रोजगार, GDP, मुद्रास्फीति और बजट घाटे के बारे में जानकारी मिलती है। यह भी पता चलता है कि देश को किन क्षेत्रों में फायदा और नुकसान हुआ है। NEET-UG में गड़बड़ी को लेकर दाखिल 40 से ज्यादा याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।अब कल की बड़ी खबरें...1. केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी बोले- क्या धर्म पूछकर हाथ मिलाएंगे, यूपी सरकार नेमप्लेट वाला फैसला वापस लेयूपी के मुजफ्फरनगर में मीडिया से बात करते RLD चीफ जयंत चौधरी।RLD चीफ और केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने यूपी में कांवड़ यात्रा मार्ग पर मौजूद दुकानों पर दुकानदारों के नाम लिखवाने के फैसले को वापस लेने की मांग की है। जयंत ने कहा, ‘अब कहां-कहां लिखें, अपना नाम। क्या अपने कुर्ते पर भी लिख लें कि नाम देखकर हाथ मिलाओगे मुझसे। मैकडॉनल्ड्स और हमारे यहां खतौली में बर्गर किंग है, अब ये लोग क्या नाम लिखेंगे। बहुत से ब्रांड हैं और बड़ी कंपनियां हैं, जो इस नाम से संचालित होती हैं, क्या अब कुर्ते पर भी नाम लिखवाया जाएगा।’किस आदेश पर विवाद है: दरअसल, यूपी सरकार ने 19 जुलाई को आदेश दिया था कि कांवड़ यात्रा के रूट की दुकानों, होटलों और ढाबों में मालिक अपना और स्टाफ का नाम लिखवाएं, ताकि कांवड़ियों में कन्फ्यूजन न हो। सरकार का कहना है कि कांवड़ यात्रियों की शुचिता बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया है। इसके अलावा, हलाल सर्टिफिकेशन वाले प्रोडक्ट बेचने वालों पर भी कार्रवाई होगी।पूरी खबर यहां पढ़ें...4. हरियाणा के नूंह में बृजमंडल यात्रा से पहले मोबाइल इंटरनेट बंद, पैरामिलिट्री तैनातहरियाणा के नूंह में सोमवार को बृजमंडल यात्रा निकाली जाएगी। प्रशासन ने रविवार शाम 6 बजे से सोमवार शाम 6 बजे तक 24 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट बंद कर दिया गया है। एक साथ बहुत सारे यानी बल्क SMS भेजने पर भी रोक लगाई गई है। डोंगल इंटरनेट भी नहीं चलेगा। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स और कमांडोज भी तैनात किए गए हैं।इंटरनेट बैन क्यों लगाया गया: पिछले साल नूंह में ही बृजमंडल यात्रा के दौरान जमकर हिंसा हुई थी। जिसमें 7 लोगों की मौत हुई और 150 से ज्यादा गाड़ियां फूंक दी गई थी। इस बार ऐसी घटना न हो, इसके लिए सरकार और प्रशासन ने पुख्ता बंदोबस्त किए हैं। प्रशासन और बृजमंडल शोभा यात्रा कमेटी मिलकर यात्रा निकालेंगे। इसमें किसी को भी हथियार, यहां तक कि डंडे लाने की परमिशन भी नहीं होगी।पूरी खबर यहां पढ़ें...5. केरल में निपाह वायरस से संक्रमित 14 साल के लड़के की मौत, एंटीबॉडी देने में देर हुई थीकेरल के मलप्पुरम में निपाह वायरस से पीड़ित 14 साल के लड़के की मौत हो गई। पीड़ित को दिल का दौरा पड़ने के बाद वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था, लेकिन उसकी मौत हो गई। केरल की हेल्थ मिनिस्टर वीना जॉर्ज ने बताया कि संक्रमित लड़के को ऑस्ट्रेलिया से मिली मोनोक्लोनल एंटीबॉडी दी गई थी। प्रोटोकॉल के मुताबिक संक्रमित होने के 5 दिन के अंदर इसे दिया जाता है। इस मामले में संक्रमित लड़के को एंटीबॉडी देने में देर हो गई थी।निपाह के लिए कोई वैक्सीन नहीं: 2018 के बाद से 5वीं बार केरल में निपाह का संक्रमण फैला है। इसके बाद 2019, 2021 और 2023 में भी इसके केस मिले थे। इसके लिए अभी तक कोई वैक्सीन नहीं बनी है। निपाह संक्रमित चमगादड़ों, सूअरों या लोगों के शरीर से निकले लिक्विड के संपर्क में आने से फैलता है। निपाह से संक्रमित लोगों में से 75% मामलों में संक्रमित व्यक्ति की मौत हो जाती है।पूरी खबर यहां पढ़ें...7. MP में दो महिलाओं को जिंदा गाड़ने की कोशिश, पुलिस बोली- दोनों पर मुरम पलट दी गईग्रामीणों ने फावड़े से मुरूम हटाकर उसमें दबी महिलाओं को बाहर निकाला।मध्यप्रदेश के रीवा में जमीन के झगड़े में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष की दो महिलाओं को जिंदा गाड़ने की कोशिश की। आरोपियों ने डंपर से महिलाओं पर मुरम डाल दी। इससे एक महिला कमर तक और दूसरी गले तक मुरम के ढेर में दब गई। बाद में फावड़े से मुरम हटाकर दोनों को बाहर निकाला गया। एक महिला बेहोश हो गई। पुलिस के मुताबिक, महिलाएं विरोध कर रही थीं। डंपर से मुरम पलट दी, जिसमें दो महिलाएं दब गईं।रास्ता बनाने को लेकर झगड़ा था: दोनों पक्षों के बीच जमीन पर रास्ता बनाने को लेकर विवाद है। दोनों के घर आसपास हैं। एक पक्ष ने रास्ता बनाने का प्रयास किया। इसके लिए हाईवा में मुरम भरकर लाई गई थी। दो महिलाओं ने जब रास्ता बनाने का विरोध किया तो ड्राइवर ने तेजी से मुरम पलट दी।खबर यहां पढ़ें...8.
Source:Dainik Bhaskar
July 22, 2024 17:07 UTC
Brazilian singer Ayres Sasaki dies after he hugs wet fan during live concertSasaki died almost instantly after he hugged a drenched concertgoer during his performance on stage at the Solar Hotel in Salinopolis, Brazil. Brazilian singer Ayres Sasaki is no more. Sasaki, 35, died of electrocution during a live performance on July 13 in Salinopolis Para, Brazil, People reported, citing Brazilian news site Istoe Gente. Sasaki died almost instantly after he hugged a drenched concertgoer during his performance on stage at the Solar Hotel in Salinopolis, Brazil. The Solar Hotel released a statement on Sunday, July 14, clarifying the facility is cooperating with the authorities in the investigation.
Source:dna
July 22, 2024 16:40 UTC
Target: ₹160CMP: ₹124.50Fedbank Financial Services’ (Fedfina) Q1-FY25 PAT of ₹70 crore grew by 30 per cent y-o-y and 3.8 per cent q-o-q. Credit costs on AUM were higher at 111 bps, up 49 bps q-o-q due to seasonality (challenging collection environment), delinquencies in the mortgage segment and one offs (impact of 12bps). If this was a late lifecycle NBFC with a steady-state RoE of 15-16 per cent, we would have used a target multiple of 1.8x. Accordingly, our target multiple is 2x which when applied to Q4-FY26 BVPS leads to a target price of ₹160 (rounded off). Most upside risks in this business relate to an even higher-than-estimated AUM growth trajectory.
Source:The Hindu
July 22, 2024 16:28 UTC
You are likely to hide severe illness symptoms to avoid disrupting your daily routine. This phenomenon is a pervasive social behaviour that potentially poses a risk to public health. Not only for regular colds or flu but also for serious ailments, people are more prone to hide the symptoms. ALSO READ: Inflammation can be dangerous: 5 ways to avoid itReasonsThe researchers were able to pinpoint the root causes of this social behaviour. Financial pressure or work commitment also drives people to hide their illness, daunted by the repercussions of canceling their urgent priorities.
Source:Hindustan Times
July 22, 2024 15:59 UTC