बानसूर में सावन के महीने में झमाझम बारिश,VIDEO: आमजन को उमस भरी गर्मी से मिली राहत, किसानों को मिलेगा फायदा - Bansur News

बानसूर क्षेत्र में आज सावन महीने की पहली बारिश हुई है। क्षेत्र में पिछले क़रीब 10 दिनों से बारिश नही होने से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। आज दोपहर एक बजे से झमाझम बारिश का दौर जारी है। रुक रुक कर बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्. पिछले 10 दिनों से बारिश नही होने से किसानों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई थी। किसानों ने बताया कि बाजरे की फसल की बुआई के बाद बारिश नही होने से फसल को नुकसान की संभावना बनी हुई थीं। वही आज़ झमाझम बारिश से बाजरे की फसल को अच्छा फायदा मिलेगा।रामपुर कस्बे के मुख्य बस स्टैंड पर बारिश का पानी भरने से स्कूली बच्चों को पानी से होकर निकलना पड़ता है।इस दौरान आज हुई बारिश से रामपुर बस स्टैंड पर पानी भर गया। जिसको लेकर स्कूली बच्चो और ग्रामीणों को पानी से होकर निकलना पड़ा। सरपंच मुकेश जिलोवा ने बताया कि बस स्टैण्ड पर नाले पर अतिक्रमण होने के चलते पानी भर जाता है। जिसको लेकर जिला कलेक्टर और एसडीएम को कई बार शिकायत की गई। मगर अभी तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया। उन्होंने बताया कि मुख्य बस स्टैंड पर महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल के मुख्य गेट के सामने और स्कूल में बारिश का पानी भर जाता है। जिससे स्कूल आने वाले बच्चों को पानी से होकर निकलना पड़ता है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि मुख्य बस स्टैंड और नाले से अतिक्रमण को हटाया जाए।

July 23, 2024 18:22 UTC


AAP नेता आतिशी को राउज एवेन्यू कोर्ट से मिली जमानत, माफी मांगने के लिए दिया गया था कानूनी नोटिस

Delhi Today News AAP सरकार में मंत्री आतिशी मंगलवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुई। राउज एवन्यू कोर्ट ने 20 हजार के मुचलके पर उन्हें जमानत दी है। बीजेपी नेता प्रवीण शंकर द्वारा दाखिल मानहानि के मामले में यह सुनवाई हुई है। आतिशी सुबह ही कोर्ट पहुंच गई थीं। इसके बाद कोर्ट में सुनवाई हुई। पढ़िए पूरा मामला क्या है? जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। AAP News बीजेपी नेता प्रवीण शंकर कपूर द्वारा आप नेता आतिशी के खिलाफ दाखिल मानहानि मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने आप नेता आतिशी को 20 हजार के मुचलके पर जमानत दी। बता दें कि दिल्ली सरकार में मंत्री और आप नेता आतिशी मंगलवार सुबह ही राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुई।

July 23, 2024 12:05 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */