नाराज मंत्री नागर सिंह हाथ जोड़कर बोले-मैं विधायक: दिल्ली से लौटकर आधी रात में सीएम हाउस पहुंचे; कहा था- मैं और पत्नी इस्तीफा देंगे - Bhopal News

वीडियो के आखिर में मंत्री चौहान ने कहा- मैं नागर सिंह चौहान, विधायक आलीराजपुर।वन एवं पर्यावरण विभाग छिनने से नाराज चल रहे मंत्री नागर सिंह चौहान ने अब खुद को विधायक बताया है। मंगलवार को उन्होंने दिल्ली में बीजेपी हाईकमान से मुलाकात की। इसके बाद वीडियो जारी कर कहा, 'मैं नागर सिंह चौहान, विधायक आलीराजपुर।. दिल्ली से लौटने के बाद आधी रात मंत्री नागर सिंह चौहान मुख्यमंत्री निवास पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की। सीएम हाउस में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद भी मौजूद थे।सोमवार को इस्तीफा देने की कही थी बातवन एवं पर्यावरण विभाग छीनकर हाल ही में मंत्री बने रामनिवास रावत को देने पर नागर सिंह चौहान ने सोमवार सुबह मंत्री पद से इस्तीफा देने की बात कही थी। उन्होंने कहा था, 'सांसद पत्नी अनीता नागर सिंह से भी इस्तीफा दिलवाऊंगा।' उनके इस बयान पर पार्टी हाईकमान ने उन्हें दिल्ली बुलाया था। चौहान के पास अब अनुसूचित जाति कल्याण मंत्रालय ही बचा है। ​​​​​​वीडियो में दोहराया- नागर सिंह चौहान, विधायकइससे पहले वीडियो में उन्होंने कहा कि आज भारत माता के वीर सपूत चंद्रशेखर आजाद की जन्म जयंती है। मैं पहली बार उनकी धरती को नमन करने नहीं आ पा रहा हूं। इसका खेद है।' 'युवाओं से अपील है कि हम सभी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद से प्रेरणा लेकर भारत मां की सेवा में जीवन अर्पित करें।' वीडियो के आखिर में उन्होंने दोहराया, 'नागर सिंह चौहान, विधायक आलीराजपुर।'पार्टी हाईकमान के दिल्ली तलब करने पर नागर सिंह चौहान सोमवार शाम बारिश के बीच भोपाल से रवाना हुए थे।कांग्रेस से आए नेता को मेरा विभाग देना गलतसोमवार को नागर सिंह ने मीडिया से कहा था, 'मुझसे कोई विभाग छीनना था तो सीएम बता सकते थे। लेकिन कांग्रेस से आए हुए नेता को मेरा विभाग दे देना गलत है। यह फैसला अचानक हुआ, इस कारण मैं दुखी हूं। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से बात करूंगा। मैं बीते 25 सालों से पार्टी के लिए काम कर रहा हूं। ऐसा अपमान बर्दाश्त नहीं करूंगा।'रतलाम से सांसद हैं नागर की पत्नी अनीता सिंहमंत्री नागर सिंह चौहान की पत्नी अनीता सिंह चौहान रतलाम से पहली बार की सांसद हैं। अनीता ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के वरिष्ठ आदिवासी नेता कांतिलाल भूरिया को करीब दो लाख वोटों से हराया था।दल बदलकर मंत्री बनने वाले रावत 5वें नेतारामनिवास रावत ने 8 जुलाई को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली थी।रामनिवास रावत भाजपा सरकार में मंत्री बनने वाले 5वें ऐसे नेता हैं, जो कांग्रेस छोड़कर आए हैं। उनसे पहले तुलसीराम सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, प्रद्युम्न सिंह तोमर और एदल सिंह कंसाना मंत्री बन चुके हैं। रावत चंबल में कांग्रेस का बड़ा चेहरा रहे हैं और पूर्व में नेता प्रतिपक्ष भी रह चुके हैं।रामनिवास रावत को शपथ ग्रहण करने के 13 दिन बाद वन और पर्यावरण विभाग दिया गया। 8 जुलाई को उन्होंने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली थी।ये खबर भी पढ़ें...मंत्री नागर सिंह चौहान दिल्ली तलब: भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने बुलायामध्यप्रदेश में वन और पर्यावरण विभाग छिनने से नाराज मंत्री नागर सिंह चौहान ने इस्तीफा देने की बात कही। इस बयान के बाद उन्हें दिल्ली तलब किया गया है। बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने उन्हें बुलाया है। दैनिक भास्कर से चर्चा के दौरान मंत्री नागर सिंह ने दिल्ली बुलाए जाने की बात स्वीकार की है। पूरी खबर पढ़ें...

July 23, 2024 21:47 UTC


पलवल में जेब से 12 हजार निकाले,VIDEO: मेडिकल स्टोर पर दवाई लेने आया था, युवक ने भीड़ का फायदा उठाकर हाथ साफ किया - Palwal News

गले में परना डालकर खड़ा पैसे निकालने वाला युवक।हरियाणा के पलवल में मेडिकल स्टोर से दवाई ले रहे एक युवक की जेब से साढ़े 12 हजार रुपए चोरी करने का मामला सामने आया है। वहीं ताऊ देवीलाल पार्क के बाहर से बाइक चोरी हो गई। कैंप थाना पुलिस ने शिकायतों पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिए हैं। अभी तक पुलिस च. कैंप थाना प्रभारी दिनेश कुमार के अनुसार, नंगला लोहागढ़ गांव निवासी प्रेम सिंह ने दी शिकायत में कहा कि वह न्यू कॉलोनी स्थित पवन मेडिकल स्टोर पर दवाई लेने के लिए गया था। उसकी जेब में 13 हजार रुपए थे।उनमें से 500 रुपए निकालकर उसने स्टोर संचालक को दे दिए। बाकी रुपए जेब में रखे लिए। 350 रुपए की दवाई लेकर बकाया 150 रुपए जब वह जेब में रखने के लिए हाथ डाला तो जेब से साढ़े 12 हजार गायब थे। उसने आस पास खड़े लोगों से पूछा, लेकिन उन्होंने जानकारी होने से मना कर दिया। जब CCTV चेक किया तो एक युवक जेब से पैसे निकालता दिखा।सिर पर परना बांधकर कुर्सी पर बैठा आरोपी।वहीं कौंडल गांव निवासी दिपांशु ने शिकायत देकर कहा कि उसने अपनी बाइक ताऊ देवीलाल टाउन पार्क के पास खड़ी की थी। थोड़ी देर बाद वह बाहर आया तो उसके बाइक वहां नहीं थी। उसने इधर-उधर तलाश की, लेकिन बाइक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली।

July 23, 2024 20:18 UTC


हॉस्पिटल में काम करने वाली लड़की का बनाया अश्लील वीडियो: स्टाफ के लोगों ने किया ब्लैकमेल, परेशान व डिप्रेशन में रहने पर परिजनों को हुई जानकारी - Kasganj News

कासगंज में एक निजी हॉस्पिटल के संचालक पर स्टाफ के साथ मिलकर हॉस्पिटल में काम करने वाली एक लड़की का अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया है। पीड़ित लड़की के मां बाप ने हॉस्पिटल संचालक पर हॉस्पिटल के स्टाफ की मदद से अपनी लड़की का अश्लील वीडियो बनाकर लड़की को ब. कभी रात में कभी दिन में हॉस्पिटल में ड्युटीलड़की के मां का आरोप है कि उन्होंने अपनी लड़की को नर्सिंग कोर्स कि जानकारी के लिए जिले के गंजडुंडवारा में स्थित लाईफ लाइन हास्पिटल पर जनरल नॉलेज के लिए काम पर रखवाया था। लड़की कभी रात में कभी दिन में हॉस्पिटल में ड्युटी करती थी। ड्यूटी के दौरान किसी वक्त खुशी के शरीर पर गर्दन के नीचे पीछे से आकर कोई खुजली का पाउडर डाल दिया गया। जिससे खुजली होने पर खुशी जब हॉस्पिटल के लेबर रूम में अपने कपड़े बदलने के लिए गई थी।तभी मेरी बेटी का एक हास्पिटल में मौजूद मनीष व संजय ने हॉस्पिटल के अन्य कर्मी शाहरुख के साथ मिलकर मेरी बेटी की नग्न स्थिति में वीडियो बना लिया। जिसको दिखाकर आरोपी मनीष व संजय लड़की को आए दिन ब्लैकमेल करने लगे। इन तीनों लोगों ने मिलकर मेरी बेटी की कब और किस तारीख में वीडियो बनाई गई है। इसकी जानकारी न मुझे है और न मेरी बेटी को है। बीते 4 और 5 जून को मनीष और संजय ओर शाहरुख ने मेरी बेटी का नग्न वीडियो उसे दिखाकर उसका यौन शोषण करना शुरू कर दिया।आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांगआरोपी संजय ने कहा कि मैडम यह सब हास्पिटल में चलता रहता है। आप इतनी परेशान क्यों हैं। आप बेटी को लेकर हास्पिटल आ जाना मैं माफी मंगवा दूंगा। वहीं पीड़ित लड़की की मां ने मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिले की डीएम मेधा रुपम से शिकायत की है। डीएम ने पीड़ित को मामले में जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। वहीं पीड़ित लड़की की मां ने कहा की अगर मुझे न्याय नहीं मिला। कानूनी कार्रवाई नहीं हुई तो मैं उच्च अधिकारियों से मिलकर इसकी शिकायत करूंगी।

July 23, 2024 18:56 UTC


इटावा में बुजुर्ग को लाठी-डंडों से पीटा, VIDEO: इधर-उधर बचने को भागता रहा वृद्ध, दो युवक करते रहे पिटाई - Etawah News

इटावा के भरथना कोतवाली क्षेत्र में बालूगंज में वृद्ध को दो युवकों ने लाठी डंडे से जमकर पीटा। मारपीट की घटना का वीडियो वहां मौजूद किसी ने व्यक्ति ने बनाकर वायरल कर दिया। हालांकि वृद्ध की ओर पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई। इसकी पीछे ऐसी वजह बत. जानकारी के मुताबिक भरथना कोतवाली के कस्बा स्थित बालू गंज में तीन दिन पूर्व एक मानसिक पीड़ा से ग्रस्त वृद्ध को दुकान के बाहर दो युवकों ने किसी बात को लेकर लाठी डंडे से बेहरमी से पीटा। हालांकि दैनिक भास्कर इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। युवकों द्वारा मारपीट क्यों की जा रही इस बात की जानकारी नहीं मिल रही है।वृद्ध के साथ लाठी डंडों से पिटाई होने पर मानसिक ग्रस्त वृद्ध अपनी जान बचाने को इधर उधर भागता रहा और दोनों युवक उस पर लाठी बरसाते रहे। वृद्ध को बेहरमी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर राहगीर ने बनाकर वायरल कर दिया। पास में खड़े लोग देखते रहे। किसी ने वृद्ध को बचाने की हिम्मत नहीं जुटा पाई। राहगीरों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

July 23, 2024 18:48 UTC


बानसूर में सावन के महीने में झमाझम बारिश,VIDEO: आमजन को उमस भरी गर्मी से मिली राहत, किसानों को मिलेगा फायदा - Bansur News

बानसूर क्षेत्र में आज सावन महीने की पहली बारिश हुई है। क्षेत्र में पिछले क़रीब 10 दिनों से बारिश नही होने से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। आज दोपहर एक बजे से झमाझम बारिश का दौर जारी है। रुक रुक कर बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्. पिछले 10 दिनों से बारिश नही होने से किसानों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई थी। किसानों ने बताया कि बाजरे की फसल की बुआई के बाद बारिश नही होने से फसल को नुकसान की संभावना बनी हुई थीं। वही आज़ झमाझम बारिश से बाजरे की फसल को अच्छा फायदा मिलेगा।रामपुर कस्बे के मुख्य बस स्टैंड पर बारिश का पानी भरने से स्कूली बच्चों को पानी से होकर निकलना पड़ता है।इस दौरान आज हुई बारिश से रामपुर बस स्टैंड पर पानी भर गया। जिसको लेकर स्कूली बच्चो और ग्रामीणों को पानी से होकर निकलना पड़ा। सरपंच मुकेश जिलोवा ने बताया कि बस स्टैण्ड पर नाले पर अतिक्रमण होने के चलते पानी भर जाता है। जिसको लेकर जिला कलेक्टर और एसडीएम को कई बार शिकायत की गई। मगर अभी तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया। उन्होंने बताया कि मुख्य बस स्टैंड पर महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल के मुख्य गेट के सामने और स्कूल में बारिश का पानी भर जाता है। जिससे स्कूल आने वाले बच्चों को पानी से होकर निकलना पड़ता है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि मुख्य बस स्टैंड और नाले से अतिक्रमण को हटाया जाए।

July 23, 2024 18:22 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...