वीडियो के आखिर में मंत्री चौहान ने कहा- मैं नागर सिंह चौहान, विधायक आलीराजपुर।वन एवं पर्यावरण विभाग छिनने से नाराज चल रहे मंत्री नागर सिंह चौहान ने अब खुद को विधायक बताया है। मंगलवार को उन्होंने दिल्ली में बीजेपी हाईकमान से मुलाकात की। इसके बाद वीडियो जारी कर कहा, 'मैं नागर सिंह चौहान, विधायक आलीराजपुर।. दिल्ली से लौटने के बाद आधी रात मंत्री नागर सिंह चौहान मुख्यमंत्री निवास पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की। सीएम हाउस में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद भी मौजूद थे।सोमवार को इस्तीफा देने की कही थी बातवन एवं पर्यावरण विभाग छीनकर हाल ही में मंत्री बने रामनिवास रावत को देने पर नागर सिंह चौहान ने सोमवार सुबह मंत्री पद से इस्तीफा देने की बात कही थी। उन्होंने कहा था, 'सांसद पत्नी अनीता नागर सिंह से भी इस्तीफा दिलवाऊंगा।' उनके इस बयान पर पार्टी हाईकमान ने उन्हें दिल्ली बुलाया था। चौहान के पास अब अनुसूचित जाति कल्याण मंत्रालय ही बचा है। वीडियो में दोहराया- नागर सिंह चौहान, विधायकइससे पहले वीडियो में उन्होंने कहा कि आज भारत माता के वीर सपूत चंद्रशेखर आजाद की जन्म जयंती है। मैं पहली बार उनकी धरती को नमन करने नहीं आ पा रहा हूं। इसका खेद है।' 'युवाओं से अपील है कि हम सभी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद से प्रेरणा लेकर भारत मां की सेवा में जीवन अर्पित करें।' वीडियो के आखिर में उन्होंने दोहराया, 'नागर सिंह चौहान, विधायक आलीराजपुर।'पार्टी हाईकमान के दिल्ली तलब करने पर नागर सिंह चौहान सोमवार शाम बारिश के बीच भोपाल से रवाना हुए थे।कांग्रेस से आए नेता को मेरा विभाग देना गलतसोमवार को नागर सिंह ने मीडिया से कहा था, 'मुझसे कोई विभाग छीनना था तो सीएम बता सकते थे। लेकिन कांग्रेस से आए हुए नेता को मेरा विभाग दे देना गलत है। यह फैसला अचानक हुआ, इस कारण मैं दुखी हूं। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से बात करूंगा। मैं बीते 25 सालों से पार्टी के लिए काम कर रहा हूं। ऐसा अपमान बर्दाश्त नहीं करूंगा।'रतलाम से सांसद हैं नागर की पत्नी अनीता सिंहमंत्री नागर सिंह चौहान की पत्नी अनीता सिंह चौहान रतलाम से पहली बार की सांसद हैं। अनीता ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के वरिष्ठ आदिवासी नेता कांतिलाल भूरिया को करीब दो लाख वोटों से हराया था।दल बदलकर मंत्री बनने वाले रावत 5वें नेतारामनिवास रावत ने 8 जुलाई को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली थी।रामनिवास रावत भाजपा सरकार में मंत्री बनने वाले 5वें ऐसे नेता हैं, जो कांग्रेस छोड़कर आए हैं। उनसे पहले तुलसीराम सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, प्रद्युम्न सिंह तोमर और एदल सिंह कंसाना मंत्री बन चुके हैं। रावत चंबल में कांग्रेस का बड़ा चेहरा रहे हैं और पूर्व में नेता प्रतिपक्ष भी रह चुके हैं।रामनिवास रावत को शपथ ग्रहण करने के 13 दिन बाद वन और पर्यावरण विभाग दिया गया। 8 जुलाई को उन्होंने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली थी।ये खबर भी पढ़ें...मंत्री नागर सिंह चौहान दिल्ली तलब: भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने बुलायामध्यप्रदेश में वन और पर्यावरण विभाग छिनने से नाराज मंत्री नागर सिंह चौहान ने इस्तीफा देने की बात कही। इस बयान के बाद उन्हें दिल्ली तलब किया गया है। बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने उन्हें बुलाया है। दैनिक भास्कर से चर्चा के दौरान मंत्री नागर सिंह ने दिल्ली बुलाए जाने की बात स्वीकार की है। पूरी खबर पढ़ें...
Source: Dainik Bhaskar July 23, 2024 21:47 UTC