भारत को समझने के लिए यहां की कृषि को समझें: जर्मन राजदूत डॉ. फिलिप एकरमैन - News Summed Up

भारत को समझने के लिए यहां की कृषि को समझें: जर्मन राजदूत डॉ. फिलिप एकरमैन


जहां उन्होंने कहा कि अगर भारत को समझना है, तो सबसे पहले इसकी कृषि की महत्वपूर्ण भूमिका को समझें. भारत को समझने के लिए यहां की कृषि को समझना होगाकेजे चौपाल में अपने संबोधन में डॉ. एकरमैन ने भारत और जर्मनी के कृषि परिदृश्यों की तुलना करते हुए कहा कि जर्मनी की केवल 2% आबादी ही कृषि में लगी हुई है, लेकिन इस क्षेत्र का महत्वपूर्ण प्रभाव है और उच्च दक्षता के लिए उन्नत तकनीक का लाभ उठाता है. फिलिप एकरमैन ने कृषक समुदाय के प्रति समर्पण के लिए कृषि जागरण की सराहना की, कृषि के सकारात्मक और गतिशील पहलुओं को उजागर करने के इसके प्रयासों की सराहना की और कृषक समुदाय को सशक्त बनाने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका पर बल दिया. इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का समापन धन्यवाद प्रस्ताव तथा इस अवसर को यादगार बनाने के लिए एक समूह फोटोग्राफ के साथ हुआ.


Source: Dainik Jagran July 24, 2024 16:28 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...