Video: रेस्टोरेंट में चोरी करने पहुंचा शख्स, हाथ लगी निराशा और 20 रुपये रखकर वापस चला गया! जानिए पूरा वाकया

Video सोशल मीडिया में चोरी की एक अनोखी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स चोरी करने के इरादे से एक रेस्टोरेंट में घुसता है लेकिन उसे वहां ले जाने के लिए कुछ नहीं मिलता है। इसके बाद वह झुंझलाहट में 20 रुपये का नोट टेबल पर रखकर वहां से चला जाता है। घटना तेलंगाना के महेश्वरम की बताई जा रही है। जानिए पूरा वाकया।डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आपने आज तक चोरी की तमाम तरह की घटनाएं सुनी होंगी, लेकिन ऐसा शायद ही सुना हो कि चोर खुद पैसे रखकर चला आया। सोशल मीडिया में एक ऐसी ही अनोखी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। घटना तेलंगाना के महेश्वरम की बताई जा रही है। दरअसल वायरल वीडियो में सीसीटीवी फुटेज के कुछ अंश हैं, जिसमें एक नकाबपोश चोर रेस्टोरेंट में दाखिल होता है। वह बहुत देर तक इधर-उधर कुछ ढूंढता है, लेकिन उसे कुछ नहीं मिलता। वह निराश हाव-भाव से फ्रिज से पानी निकालकर पीता है। इसके बाद वह कैमरे की तरफ झुंझलाहट से देखता है और पानी पीकर जाने लगता है।20 रुपये रखकर लौटा चोर तुरंत फिर वापस आता है और कैमरे की तरफ 20 रुपये का नोट दिखाकर टेबल पर रख देता है और इशारा करता है कि ये पानी के हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने घटना का वीडियो शेयर किया है। साथ ही उसने पोस्ट में लिखा, 'नकाबपोश चोर ने सीसीटीवी पर अपनी निराशा दिखाई, क्योंकि महेश्वरम में जिस भोजनालय को उसने लूटने की कोशिश की, उसमें उसे कोई रकम नहीं मिली। उसने फ्रिज से पानी की बोतल के लिए 20 रुपये का नोट छोड़ा और बाहर चला गया। Masked thief shows his disappointment on CCTV as he didn't find any amount in an eatery he tried to loot at Maheshwaram. Leave Rs 20 note for a water bottle he picked from the fridge & walks out#Hyderabad #CCTV @TOIHyderabad pic.twitter.com/fegJ3oBtDZ

July 27, 2024 19:04 UTC


दिल्ली : बारिश के बाद कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरा पानी, डूबने से 3 स्‍टूडेंट्स की मौत, मजिस्‍ट्रेट जांच के आदेश

दिल्ली में शनिवार को हुई भारी बारिश के बाद राजेंद्र नगर स्थित राव IAS अकादमी के बेसमेंट में पानी भर गया. शुरु में हम गए तो बेसमेंट पानी से पूरी तरह से भरा हुआ था और बाहर से भी पानी आ रहा था. बच्‍चों ने बताया कि पानी को भरने में 5 मिनट से ज्‍यादा का वक्‍त नहीं लगा. राजेंद्र नगर में एक कोचिंग इंस्टीट्यूट की बेसमेंट में पानी भरने के की खबर है. ये भी पढ़ें :* दिल्ली की बजइंतजामी के बेसमेंट में डूब गए 3 होनहारों के IAS के सपने* "अगर समय रहते...": दिल्ली बेसमेंट हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई 3 स्‍टूडेंट्स की की मौत की असल वजह* बेसमेंट में अचानक भरने लगा पानी, कुछ समझ न पाए छात्र; दिल्ली के कोचिंग सेंटर में कैसे गई तीस स्‍टूडेंट्स की जान; जानिए हुआ क्या

Source:NDTV

July 27, 2024 18:58 UTC


चलती ट्रेन की बोगियों के बीच गिरकर युवक की मौत,VIDEO: प्लेटफॉर्म पर इंतजार करता दिखा, आते ही चढ़ने की हड़बड़ी में गई जान - Muzaffarpur News

चलती ट्रेन की बोगियों के बीच गिरकर युवक की मौत,VIDEO:मुजफ्फरपुर‎ जंक्शन पर शुक्रवार को ट्रेन से कटकर एक शख्स की मौत हो गई। इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें शख्स प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर ट्रेन के आने का इंतजार करते दिख रहा है। जैसे ही अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती ‎एक्सप्रेस वहां पहुंची, युवक दो. रेलवे इसे सुसाइड बता रहा है। इसके साथ ही हादसे की जांच भी की जा रही है, लेकिन सीसीटीवी फुटेज से ये समझ आ रहा है कि शख्स पहले स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करता है। वो ट्रेन में चढ़ना चाहता है तभी पहला गेट निकल जाता है। वो अगले गेट के आने का वेट करता है, गलती से वो 2 कोच के बीच के गैप को कोच का गेट समझ लेता है और अंदर जाने की कोशिश करता है। पलक झपकते ही वो दोनों कोच के बीच गिर जाता है।इन 2 तस्वीरों से समझिए कैसे हुआ हादसाशख्स 2 कोचों के बीच के गैप को गेट समझता है।थोड़ी देर में शख्स 2 कोच के बीच में गिर जाता है।युवक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। वह 30 साल का था। इधर, इस घटना के बाद जंक्शन पर अफरातफरी की स्थिति बन गई। सूचना पर आरपीएफ और ‎जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची। ‎रेल पुलिस ने शव को ट्रैक से‎ हटाया। वहीं, घटना की वजह से‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎ ट्रेन भी 20 मिनट से अधिक ‎समय तक रुकी रही।युवक पहले ट्रेन के आने का वेट कर रहा था, जैसे ही ट्रेन चली वो अंदर घुसने की कोशिश कर रहा था।मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर इस घटना के बाद अफरातफरी मची गई।दरअसल, शाम 4:13 बजे गाड़ी‎ संख्या-19165 अहमदाबाद-दरभंगा‎ साबरमती एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर ‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर ‎आई। इसी बीच युवक चलती ट्रेन‎ की दो बोगियों के बीच में कूद गया।‎वहीं, आरपीएफ इंस्पेक्टर भरत प्रसाद‎ ने बताया कि युवक ने ट्रेन से कटकर ‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎आत्महत्या कर ली है। ‎शव की पहचान नहीं हो सकी है। ‎उसके पास से भी कुछ बरामद नहीं‎ हुआ है। रेलवे के सीसीटीवी में पूरी ‎घटना कैद हो गई है।‎

July 27, 2024 18:24 UTC


Doda Terror Attack: जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस ने तीन आतंकियों के स्‍केच जारी किए, पता बताने पर 5 लाख का इनाम

जागरण संवाददाता, जम्‍मू। Doda Terror Attack: जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस ने डोडा में सक्रिय तीन आतंकवादियों के स्‍केच जारी किए हैं। साथ ही उन्‍हें पकड़ने में मदद करने वाले को 5 लाख रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की है। जानकारी देने वाले की पहचना गुप्‍त रखी जाएगी।उरार बागी इलाके में हुई घटनाओं में शामिल हैं तीनोंतीनों आतंकी डोडा और डेसा क्षेत्र के ऊपरी इलाकों में घूम रहे हैं। वहीं ये आतंकी डेसा के उरार बागी इलाके में हाल की आतंकी घटनाओं में शामिल थे। जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस ने आम जनता से इन आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में पुलिस को जानकारी देने की अपील की है। लोगों को जानकारी देने के लिए पुलिस अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी दिए गए हैं।

July 27, 2024 14:42 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...