Israel Palestine War: ‘जरूरत पड़ी, तो इजरायल में घुसेंगे’... जंग में अब तुर्किये की एंट्री, फिर किया फिलिस्तीन का समर्थनइजरायल और फिलिस्तीन के बीच तनातनी बनी हुई है। इस बीच, तुर्किये की ओर से पहले भी ऐसे बयान दिए जा चुके हैं। इजरायल के हर कदम पर संयुक्त राष्ट्र के साथ ही अमेरिका की भी नजर है।तुर्किये के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन (फाइल फोटो)HighLights हमास के आतंकियों ने किया था इजरायल पर बड़ा हमला इसके बाद से छिड़ी है इजरायल - फिलिस्तीन के बीच जंग पिछले साल 8 अक्टूबर को संघर्ष विराम पर बनी थी सहमतिएजेंसी, अंकारा। इजरायल और फिलिस्तीन की बीच तनाव काम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस संकट पर तुर्किये के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन ने बड़ा बयान दिया है। तैयप एर्दोगन का कहना है कि जरूरत पड़ी, तो उनकी सेना भी इजरायल में प्रवेस करेगी। बात यहीं नहीं रुकी। इजराइल की ओर भी तत्काल जवाब दिया गया कि एर्दोगन अब सद्दाम हुसैन के नक्शेकदम पर चल रहे हैं। उनका हश्र भी सद्दाम हुसैन जैसा हो सकता है। पढ़िए पूरी बयानबाजी।तुर्किये के रक्षा उद्योग पर बोल रहे थे एर्दोगन एर्दोगन ने यह बात उस समय कही, जब वे अपने देश के रक्षा उद्योग पर बोल रहे थे। अपने संबोधन में एर्दोगन ने इस बात पर जोर दिया कि तुर्किये को अपने हाथ और मजबूत करने होंगे, ताकि इजरायल को सबक सिखाया जा सके।उन्होंने कहा, इजरायल मनमानी कर रहा है। फिलिस्तीन के साथ जैसे चाहें सलूक किया जा रहा है। इसे रोकना होगा। जरूरत पड़ी, तो हम इजरायल में घुसेंगे। कोई कारण नहीं कि हम ऐसा नहीं कर सकते। इसके लिए हमें मजबूत होना होगा। एर्दोगन को इजरायल का जवाब, बढ़ी टेंशन एर्दोगन का बयान सामने आने के चंद घंटों बाद ही इजरायल की प्रतिक्रिया आ गई। इजरायल के विदेश मंत्री इजरायल काट्ज ने एक्स पर लिखा, एर्दोगन इजरायल पर हमले की धमकी देकर सद्दाम हुसैन के नक्शेकदम पर चल रहे हैं, लेकिन नहीं भूलना चाहिए कि उनकी हालत भी इराक के पूर्व राष्ट्रपति जैसी हो सकती है।
Source: Dainik Jagran July 29, 2024 11:34 UTC